Raksha Bandhan Special: फेस्टिवल में ट्राय करें ये ट्रेंडी झुमके

ज्वैलरी महिलाओं की खूबसूरती निखारने का एक उम्दा जरिया है. दीवाली करीब है और इस त्यौहार में तो महिलाएं गहने खरीदती भी हैं और पहनती भी हैं. ऐसे में लेटैस्ट डिजाइन की जानकारी होना जरूरी है. आइए जानते हैं, कुछ ऐसे फैशनेबल और ट्रैंडी ज्वैलरी डिज़ाइन्स के बारे में जिन्हें पहनने के बाद आप बेहद खूबसूरत नजर आएंगी.

1. झुमकों का लेटेस्ट डिजाइन

महिलाओं व लड़कियां दोनोंहीईयरिंग्स बड़ी चव से पहनती है. कई बार शादी फंक्शन में महिलाएं ज्यादा ज्वैलरी पहनने के बजाय सिर्फ ईयरिंग्स पहनना पसंद करती हैं.ईयरिंग्स से न सिर्फ लुक पूरा होता है बल्कि चेहरे की खूबसूरती भी बढ़ जाती है. इस त्योहारी सीजन में आप भीईयरिंग्स खरीदने की सोच रही हैं तो इन ट्रैंडी डिज़ाइन्स पर जरूर नजर डाले.

ये भी पढ़ें- DIWALI 2019: सिल्क की साड़ियों की इन खूबियों को जानकर हैरान रह जाएंगे

2. लेयर्स झुमका

आज कल 3 लेयर्स झुमका ट्रैंड में है. इसमें एक के बाद एक तीन झुमकियां आपस में जुड़ी हुई होती हैं, जो देखने में बहुत एट्रेक्टिव लगती है. सेलिब्रिटीज भी इस ब्यूटीफूल डिजाइन को बेहद पसंद कर रही है. पिछले दिनों शिल्पा शेट्टी ने भी एक रियेलिटी शो में थ्री लेयर झुमके पहने थे, जिसमें शिल्पा बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. फेस्टिव सीजन के लिए थ्री लेयर ईयररिंग एक पर्फेक्ट ऑप्शन हैं और यह आपके ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगा देगा.फिर देर किस बात की 3 लेयर झुमके से बनाएं अपने लुक को खास.

3. झुमका विद कवरिंग ईयर

earings

झुमकों के फैशन में कई ऑप्शन देखने को मिल रहे है.आज कल ओवरसाइज़ झुमका फैशन में छाया हुआ हैजिसे न केवल ब्राइड्स बल्कि गर्ल्स पार्टीवियर के साथ फॉलो कर रही हैं. झुमके के साथ एक तो ट्रैडिशनल लुक मिलता है, दूसरा यह बोल्ड लुक भी देता है.इस झुमके में कई डिज़ाइन्स देखने को मिल जाएंगे.

4. बाली झुमका

बाली झुमके का डिजाइन बेहद खूबसूरती से डिजाइन किया गया होता है. यह 2 लेयर्स में जुड़ा होता है. ऊपर से गोल बाली की तरहऔर इस लेयर में झुमका अटेच होता है. इस झुमके को आप ट्रेडीशनल कपड़ो के साथ ही पहन सकती है.

ये भी पढ़ें- FESTIVAL 2019: खास दिन के लिए ट्राय करें 7 ये मेहंदी डिजाइन्स

5. मीनाकारी झुमका विद जेम स्टोन्स

मीनाकारी झुमका ज़्यादातर महिलाओं को पसंद आता है, क्योंकि यह होता ही इतना खूबसूरत है. इन झुमकोंका डिजाइन होता तो सिंपल है लेकिन इस पर किए गए मीना और स्टोन्स के वजह से इसकी खूबसूरती और बढ़ जाती है. इसकी सबसे खास बात यह है की आप इसे किसी भी ड्रेस के साथ मैच कर सकती हैं और किसी भी पार्टी में पहन सकती हैं.

Diwali Special: फैस्टिव सीजन में ट्राय करें आमना शरीफ का ज्वैलरी क्लेक्शन

सीरियल कहीं तो होगा से अपने करियर की शुरूआत करने वाली एक्ट्रेस आमना शरीफ बीते दिनों कोमोलिका के रोल में फैंस को काफी पसंद आई थीं. वहीं उनका लुक और ज्वैलरी भी फैंस को काफी पसंद आया था. लेकिन क्या आप जानते हैं आमना कपड़ों के अलावा इंडियन ज्वैलरी की काफी शौकीन हैं. झुमके से लेकर बालियों का कलेक्शन आमाना के पास मौजूद हैं, जिसको वह सोशलमीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. इसलिए आज हम आपको आमना शरीफ के कुछ ज्वैलरी क्लेक्शन दिखाने वाले हैं, जिसे आप इस फैस्टिव सीजन ट्राय कर सकते हैं. ये आपके फेस्टिव लुक को कम्पलीट करने में मदद करेंगे. तो आइए आपको दिखाते हैं आमना शरीफ के ज्वैलरी क्लेक्शन की झलक…

1. मिरर झुमके करें ट्राय

अगर आप फेस्टिव सीजन में कोई सिंपल सूट या ड्रैस पहन रही हैं तो आमना शरीफ के ये मिरर वाले सिल्वर झुमके आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. सिंपल लुक के साथ आमना के ये झुमके आपके लुक को कम्पलीट करने में मदद करेंगे.

 

View this post on Instagram

 

Ruhaniyat ✨ Love the outfit ❤ @inshacreationsnx @jhaanjhariya @sayedsaba

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial) on

ये भी पढ़ें- Diwali Special: इस फैस्टिव सीजन ट्राय करें न्यूली मैरिड काजल अग्रवाल के 5 लुक्स

2. गोल्डन झुमके करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

Dreamer….💙 @drzya_ridhisuri @sayedsaba

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial) on

अगर आप कोई सिंपल सूट कैरी कर रही हैं, जिस पर गोल्डन वर्क का काम किया गया है तो उसके साथ आप आमना की तरह गोल्डन कलर के इयरिंग्स कैरी कर सकती हैं. इन इयरिंग्स के साथ आपका सिंपल लुक भी खूबसूरत बना जाएगा.

3. मोतियों वाले चोकर के साथ लुक करें कम्लीट

 

View this post on Instagram

 

Be someone’s moon in between the stars 🌛✨ @gopivaiddesigns @satyanifinejewels @tyaanijewellery @sayedsaba

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial) on

अगर आप इस फैस्टिव सीजन या वेडिंग सीजन में लहंगा पहनने वाली हैं और उसके साथ ज्वैलरी क्लेक्शन की प्लानिंग कर रही हैं तो आमना का ये कम्पलीट लुक ट्राय करना ना भूलें. मोतियों वाले चोकर नेकलेस के साथ हैवी इयरिंग्स आपके लुक को कमप्लीट करने में मदद करेगा.

4. कलरफुल झुमके करें ट्राय 

अगर आप मल्टीकलर ड्रैस या सूट के साथ कलरफुल ज्वैलरी का औप्शन तलाश रही हैं तो आमना के ये लुक के साथ कैरी की गई ज्वैलरी ट्राय कर सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

Tu bin bataye, mujhe Ie chal kahin… Jahan tu muskuraye, meri manzil wahin 🤍 @drzya_ridhisuri

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial) on

ये भी पढ़ें- FESTIVE SPECIAL: हिना से लेकर श्रद्धा आर्या समेत इन टीवी हसीनाओं के लुक से सजाएं अपना लुक

झुमका हो या इयररिंग्स, हर ज्वैलरी की शौकीन हैं ‘दिल बेचारा’ की एक्ट्रेस संजना

 बौलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ (Dil Bechara) जल्द ही डिजीटल प्लैटफौर्म पर रिलीज होने वाली है. हालांकि फैंस सुशांत की आखिरी फिल्म को थियेटर में देखने की मांग कर रहे हैं. बावजूद इसके वह फिल्म के गानों और कास्ट को काफी पसंद कर रहे हैं. बीते दिनों ‘दिल बेचारा’ (Dil Bechara) की एक्ट्रेस संजना सांघी (Sanjana Sanghi) ने फिल्म के कुछ अनदेखे सीन्स फैंस के साथ शेयर किए थे, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. लेकिन आज हम संजना सांघी (Sanjana Sanghi) की फिल्म दिल बेचारा की नहीं बल्कि उनके फैशन की बात करेंगे.

सिंपल रहने वाली संजना सांघी (Sanjana Sanghi) को ज्वैलरी से बेहद प्यार है, जिसका अंदाजा उनके सोशलमीडिया अकाउंट से लगाया जा सकता है. झुमको से लेकर औक्साइड ज्वैलरी की शौकीन संजना सांघी (Sanjana Sanghi) अक्सर अपनी फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. आज हम आपको उनके कुछ ज्वैलरी और झुमकों के कलेक्शन दिखाएंगे, जिसे आप घर पर या बाहर ट्राय कर सकती हैं.

1. झुमका का फैशन है अलग

इंडियन हो या वेस्टर्न लुक हर किसी के साथ झुमका जचता है. संजना सांघी भी अपने वेस्टर्न लुक के साथ इंडियन झुमकों को कैरी करना बेहद पसंद करती हैं, जिसका अंदाजा इस वीडियो से लगाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-दुल्हन बनीं Qubool hai फेम एक्ट्रेस सुरभि ज्योति, आप भी कर सकती हैं ट्राय

2. मिरर वाले हैवी झुमके

 

View this post on Instagram

 

#ArTakesHar 💫🔆 | @zariinjewelry @monikanidhii @bornaliicaldeira |

A post shared by Sanjana Sanghi | Kizie Basu (@sanjanasanghi96) on

अगर आप अपने सिंपल सूट को खूबसूरत लुक देना चाहती हैं तो हैवी सूट के साथ मिरर वाले हैवी झुमके ट्राय करें ये आपके लुक पर चार चांद लगा देंगे.

3. कुंदन के इयरिंग्स भी हैं ट्रैंडी

 

View this post on Instagram

 

Happiest Diwali, from us over enthusiastic and ecstatic madcaps to the rest of the world! ♥️🎉 💫

A post shared by Sanjana Sanghi | Kizie Basu (@sanjanasanghi96) on

अगर आप किसी वेडिंग या फैमिली फंक्शन में खूबसूरत ज्वैलरी ट्राय करना चाहती हैं तो कुंदन की ज्वैलरी आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. ये आपके लुक को खूबसूरत और ट्रैंडी बनाएगा.

4. कलरफुल इयरिंगस करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

Today, I moved out of my first ever home that I could call my own in Mumbai, to move on. And I’ve been scared knowing that day is approaching, but of course equally excited about a new space. My time here, 1.5 years, reminded me of a feeling I’ve grown up with, which I spoke about at my TEDx talk in Ahmedabad (which you guys will get to get to watch soon online), of how our physical spaces have such a deep impact on us. This home, involved many firsts for me, it was the first time I lived and worked by myself, away from my family and friends back home in Delhi, and in that process literally unravelled sides to myself I was entirely unaware of. It was excruciatingly hard initially, but now looking back, equally rewarding, because nothing good comes easy, I guess? Every corner has warm memories and such precious moments attached to it, but it’s no more my space. It’s been my companion through deep character prep, tough meetings, fittings, look tests, dinners, lunches, parties, and an endless list of other things. Here’s to moving on, but also to hoping I don’t miss it too much, and my little world around it. 🏠 🌍

A post shared by Sanjana Sanghi | Kizie Basu (@sanjanasanghi96) on

अगर आप कलरफुल इयरिंग्स ट्राय करना चाहते हैं तो संजना सांघी के ये मोर कौम्बिनेशन कलर वाले इयरिंग्स आपके लिए परफेक्ट रहेंगे.

ये भी पढ़ें- Monsoon Special: जानें ड्रेस के साथ कौन से लेटेस्ट Earring करें कैरी, देखें फोटोज

5. वेस्टर्न लुक के साथ ऐसे इयरिंग्स करें कैरी

अगर आप अपने वेस्टर्न लुक के लिए इयरिंग्स ढूंढ रही हैं तो संजना सांघी के ये सिंपल लेकिन ट्रैंडी इयरिंग्स आपके लिए परफेक्ट औप्शन है, जो आपके लुक को स्टाइलिश बनाएगा.

6. खूबसूरत हैं ये इयरिंग्स 

अगर आप भी वाइट कलर के किसी कुर्ते के साथ इयरिंग्स का कौम्बिनेशन करना चाहती हैं तो संजना सांघी के ये झुमके आपके लिए परफेक्ट औप्शन हैं.

दुल्हन की खूबसूरती पर चार-चांद लगाएंगे ये नथ के डिजाइन

शादी वो मौका होता है जब एक दुल्हन सबसे खूबसूरत दिखना चाहती है. इसके लिए होने वाली दुल्हन अपनी शादी की तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती. उसके लहंगे से लेकर मेकअप और जूलरी कैसी होगी इसकी तैयारी वो महीनों पहले ही करना शुरू कर देती है. करे भी क्यों न ! ये पल ज़िन्दगी में सिर्फ एक बार ही आता है. दुल्हन के आउटफिट और मेकअप के अलावा जूलरी ही है जो उसकी खूबसूरती को बढ़ाती है और इसमें चार- चांद लगाती है दुल्हन की नथ. आप मानें- या न मानें मगर एक नथ से दुल्हन का पूरा लुक ही बदल जाता है. इसके लिए आपको ये पता होना ज़रूरी है कि आपके फेस पर छोटी या बड़ी किस तरह की नथ ज्यादा सुन्दर लगेगी.

नथ आपके पूरे लुक को बना भी सकती है और बिगाड़ भी सकती है. जूलरी चाहे कैसी भी हो, नथ की डिजाइन दुल्हन की खूबसूरती को चार- गुना बढ़ा देती है. ऐसे में अगर नथ मोतियों सी सुन्दर हो तो फिर क्या कहने.

कौन कहता है कि लाल जोड़े पर सिल्वर नथ नहीं अच्छी लगेगी. 

दुल्हन की सिल्वर नथ देखेंगे तो आपको भी यकीन हो जायेगा कि शादी के दिन पहनने के लिए सिल्वर जूलरी भी बुरी नहीं होती.

ये भी पढ़ें- डस्की स्किन के लिए ट्राय करें ये फैशन टिप्स

अपनी शादी में महारानियों सी दिखना चाहती हैं तो सिल्वर नथ आपके लिए परफेक्ट रहेगी. इसका लाइट वेट न सिर्फ आपको आराम देगा बल्कि खूबसूरत भी लगेगा.

कुंदन है बेस्ट

कुंदन की चमक दुल्हन की खूबसूरती को बढ़ा देती है. ऐसे में अगर आप कुंदन की जूलरी नहीं ले पायी हैं तो निराश होने की ज़रूरत बिलकुल भी नहीं हैं. जूलरी चाहे जैसी भी हो उसपर आप सिर्फ कुंदन की नथ पहन कर ही अपने लुक को कम्पलीट कर सकती हैं.

अगर आप एक राजस्थानी दुल्हन हैं या फिर आप अपने लुक में राजस्थानी अंदाज़ चाहती हैं तो राजस्थानी लुक  की नथ आपके लिए परफेक्ट रहेगी.

ये है ट्रेंडी

अगर आपको बड़ी नथ का शौक नहीं है तो इस तरह की छोटी सी नथ भी आप ले सकती हैं. इसमें लगी छोटी- छोटी मोतियों वाली दोनों लड़ें इसकी खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा रही हैं.

ये भी पढ़ें- 59 की उम्र में भी इतनी बोल्ड हैं आयुष्मान की ‘मम्मी’

हैवी जूलरी पहनने का शौक रखती हैं तो आपकी नथ भी जूलरी को मैच करती हुई होनी चाहिए. नथ की डिजाइन हैवी हो गर दिखने में उतनी ही रौयल भी .

 

View this post on Instagram

 

#jewellerygoals #jewellery #bridalshower #nosering #nathdesigns #bridaljewellerydesigns

A post shared by womenswear (@best_of_fashion11) on


गोल्ड लहंगे पर सिल्वर जूलरी भी एक यूनीक स्टाइल है. ऐसे में अगर दुल्हन की नथ में पंख फैलाए मोर का डिजाइन बना हो, तो बाकी जूलरी पर किसकी नजर जाएगी… है ना ये नथ दिखने में काफी स्टाइलिश.

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें