Wedding Season: एथनिक वियर के साथ हो जाएं तैयार

देश में शादियों का सीजन शुरू हो गया है और इस बार यह शादी सीजन बहुत खास होने वाला है क्योंकि पिछले डेढ़ साल में कोविड के चलते शादिया बहुत कम हुई या सिमित लोगो की उपस्तिथि में हुई. भारत की शादियों में ड्रेसिंग एक दिलचस्प माइनफील्ड की खोज जैसा दिखता है-और हर कोई हमेशा कुछ नया और अलग ढूंढ़ने की कोशिश करता हैं. हम वास्तव में ऐसे आउटफिट चाहते हैं जो जो शादी में होने वाले हर प्रोग्राम के हिसाब से थीम में बैठे और आपको सुन्दर व आकर्षक भी दिखने में मदद करे.

यदि आप सोच रहे हैं कि इस खुशी के मौसम में क्या पहनना है, तो जयपुरकुर्ती डॉट कॉम के चेयरमैन और एमडी अनुज मुंद्रा के कुछ सुझावों पर एक नज़र डालें, ताकि आप इस शादी के मौसम में भीड़ से थोड़ा अलग व एलिगेंट दिख सकें –

सिल्क और फेस्टिवल एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. अगर आप भी ऐसा ही महसूस करते हैं, तो इस सीजन में शरारा और घरारे जरूर ट्राई करें. अगर आप इस बार सबकी तरह साड़ी और लहंगा नहीं पहनना चाहते है तो स्पार्कलिंग कपड़े सबसे अच्छा विकल्प है. आपको आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए, चारों ओर बुने हुए सेक्विन के साथ शरारा और घरारा सेट और साथ में हैवी-वर्क डिजाइनर दुपट्टा हैप्पी लुक को पूरा करने के लिए बेस्ट है.

ये भी पढ़ें- Anupama: अनजाने में पूरा हुआ काव्या का प्लान, वनराज ने किया बा को शाह हाउस से बाहर

अगर क्या पहनना है ये समझ ही आया तो अंडरकरंट और बेसिक टोन के लिए जाएं जो हमेशा पहनने के लिए बेस्ट हैं और ला मोड एक्सप्रेशन प्रदान करता हैं. सेलिब्रेशन के समय के लिए पैंट के साथ हल्का शेड का कुर्ता सबसे बेहतरीन विकल्प है. इसे ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स के साथ कॉम्बिनेशन में पहना जा सकता हैं.

अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति हैं जो मानते हैं कि कम डिज़ाइन ज्यादा सुन्दर लगती है, तो पलाज़ो सेट आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है. उन लोगों के लिए जिन्हें एक बेसिक और सिंपल लुक रखना चाहते है, पलाज़ो सेट उनके लिए सही पसंद है और यह आवश्यकता को पूरा करेगा.

बॉटनिकल प्रिंट लगातार आपको फन और लाइवली लुक देते हैं. सिंपल गो-टू-लुक से लेकर फेट्सिब्वे सेलिब्रेशन तक, फ़्लुटरी बॉटनिकल सलवार सूट में आसान और एलिगेंट तालमेल होता है. फ्लावर आउटफिट को प्रो लुक देने के लिए झुमका और ट्रेडिशनल स्टड के साथ अपने करें.

शादी के इस सीजन में अनारकली जरूर पहनें. अनारकली हमेशा से पसंदीदा पहनावा है, जो इस मौसम में सुन्दर, एलिगेंट और क्लासी दिखेगा.

ये भी पढ़ें- YRKKH: Abhimanyu को लेकर Akshara पर इल्जाम लगाएगी Arohi, देखें वीडियो

शादी के सीजन में सबसे ज़रूरी कपडे होते है और यही अधिक समय भी लेते है इस लिए मॉडर्न ट्रेंड के हिसाब से कपड़े पसंद करना आपकी चिंता को आसानी से खत्म कर देगा. शादी के मौसम में उत्सव की पोशाक सबसे बुनियादी चिंता है और हम समग्र रूप से आपकी अलमारी पर जोर देने के लिए तैयार हैं. शानदार कंटेम्परेरी ड्रेसेस से लेकर बेसिक स्टाइलिश कुर्ते तक सिर्फ इस पसंद की बेसिक शुरुवात है, एलेगेंट लुक बेस्ट एथिक वियर के कॉम्बिनेशन के साथ ही आता है. सबसे महत्वपूर्ण बात, याद रखें कि इस शादी के मौसम में एलेगन्स और ‘लेस इज़ मोर’ आपके फैशन मंत्र होने चाहिए.

मां की 33 साल पुरानी साड़ी पहनकर दुल्हन बनीं थीं Yami Gautam, फोटोज वायरल

 बीते दिनों कोरोनावायरस के कहर के बीच बौलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने उरी फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर से शादी की थी, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे. फैंस ने जहां यामी को शादी की बधाई दी थी तो वहीं उनके सिंपल लुक की तारीफें भी की थीं. लेकिन क्या आपको पता है यामी का शादी का लुक बेहद खास था. यह कोई करोड़ों की साड़ी नहीं बल्कि यामी की मां की 33 साल पुरानी साड़ी थी. आइए आपको दिखाते हैं यामी के शादी के हर फंक्शन के खास लुक्स की झलक…

मां की साड़ी को बनाया शादी का लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yami Gautam (@yamigautam)

जहां एक्ट्रेसेस अपनी शादी के लिए महंगे-महंगे लहंगे पहने नजर आती हैं तो वहीं एक्ट्रेस यामी गौतम की शादी का हर लुक बेहद सिंपल लेकिन खास था. दरअसल, यामी ने अपने ब्राइडल लुक के लिए अपनी मां अंजलि की 33 साल पुरानी ट्रेडीशनल सिल्क साड़ी पहनी थी, जिसके साथ मैचिंग ज्वैलरी और उनकी नानी का तोहफे में दिया हुआ मैचिंग रेड दुपट्‌टा कैरी किया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yami Gautam (@yamigautam)

ये भी पढ़ें- लहंगा पहनकर Rubina Dilaik ने दिखाईं अदाएं, फैंस हुए फिदा

शादी के बाद कुछ यूं था लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bells Bollywood (@bellsbollywood)

शादी के बाद भी यामी गौतम हरे रंग की सिल्क की साड़ी में नजर आईं, जिसके साथ चेन पैटर्न वाले इयरिंग्स और हाथों में लाल चूड़ा यामी के लुक को बेहद खूबसूरत बना रहा था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yami Gautam (@yamigautam)

हल्दी में भी था सिंपल लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yami Gautam (@yamigautam)

हल्दी के लिए यामी गौतम का लुक बेहद सिंपल था. पीले कलर के सूट में रेड कलर का प्रिंटेड दुपट्टा एक्ट्रेस यामी गौतम के लुक पर चार चांद लगा रहा था. वहीं इस लुक के साथ यामी ने फ्लोरल ज्वैलरी कैरी की थी.

मेहंदी में था डिफरेंट लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Surilie Gautam (@s_u_r_i_l_i_e)

जहां दुल्हन मेहंदी में हरे कलर को पहनना पसंद करती हैं तो वहीं यामी गौतम ने औरेंज कलर का हल्की कढ़ाई वाला सूट चुना था. इसके साथ हैवी झुमके बेहद खूबसूरत लग रहे थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yami Gautam (@yamigautam)

ये भी पढ़ें- हौट अवतार में Asha Negi ने बिखेरे जलवे, वायरल हुईं फोटोज

दूसरी शादी के लिए ज्वाला गुट्टा ने चुना था शाही जोड़ा, फोटोज हुई वायरल

कोरोना के बढ़ते कहर के बीच कई सितारे शादी के बंधन में बंधन में बधे हैं, जिनमें साउथ फिल्मों के एक्टर विष्णु विशाल (Vishnu Vishal) और पौपुलर बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला गुट्टा (Jwala Gutta) की जोड़ी भी शामिल है. हालांकि कोरोना के चलते कम लोगों के बीच हुई इस शादी की फोटोज इन दिनों सोशलमीडिया पर छाई हुई हैं. वहीं ज्वाला गुट्टा (Jwala Gutta) नौर्थ इंडियन लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. आइए आपको दिखाते हैं बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला गुट्टा (Jwala Gutta) के वेडिंग आउटफिट्स की खास झलक…

नौर्थ इंडियन लुक था खास

बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने साउथ और नॉर्थ इंडियन रीति रिवाज के साथ शादी की थी. जहां साउथ इंडियन लुक में वह बेहद खूबसूरत लुक में नजर आईं तो वहीं नार्थ इंडियन रीति-रिवाज से हुई शादी के लिए उन्होंने शाही जोड़ा पहनना पसंद किया. ज्वाला गुट्टा ने शादी के शाही जोड़े के लिए डिजाइनर रिंपल और हरप्रीत का चुनाव किया था. सिल्क के लहंगे पर टुले डिजाइन के साथ रेशम की कढ़ाई की गई थी. वहीं गुलाब से लेकर चेरी ब्लॉसम और बर्ड्स की लेयर डिजाइन से बने लहंगे पर क्रिस्टल और सिकुइन का पैटर्न दिया गया था. इसी पैटर्न के साथ ब्लाउज और दुपट्टे को भी डिजाइन किया गया था. वहीं दुपट्टे के किनारी पर क्रिस्टल और सिकुइन का वर्क किया गया था, जो बेहद खूबसूरत लग रहा था.

badminton

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड हसीनाओं को टक्कर देती हैं साउथ की हसीना Samantha Akkineni, देखें फोटोज

साउथ इंडियन दुल्हन बनीं ज्वाला

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Basanth Harika JAin (@basanthjain)

साउथ एक्टर विष्णु विशाल (Vishnu Vishal) से शादी करने वाली ज्वाला गुट्टा शादी में साउथ इंडियन लुक में तैयार हुई थीं.  साउथ इंडियन साड़ी से लेकर ज्वैलरी तक हर अंदाज में ज्वाला का लुक देखने लायक था. वहीं साउथ एक्टर विष्णु विशाल (Vishnu Vishal) भी वाइट कुर्ते और धोती में बेहद हैंडसम लग रहे थे.

ज्वाला गुट्टा की मेहंदी की रस्म थी खास

सोशल मीडिया पर छाई फोटोज में ज्वाला गुट्टा (Jwala Gutta) की मेहंदी की फोटोज धमाल मचा रही हैं. सिंपल औरेंज कलर की साड़ी में नजर आईं तो वहीं मेंहदी रचने के बाद वह ब्लू कलर के लहंगे में जलवे बिखेरती दिखीं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

ये भी पढ़ें- ट्रोलिंग के बाद Rubina Dilaik ने कराया नया फोटोशूट, Photos Viral

हल्दी में मस्ती करती दिखीं ज्वाला

हल्दी की फंक्शन में पीले रंग की साड़ी पहन कर जहां ज्वाला बेहद खूबसूरत लग रही थीं तो वहीं मस्ती के मूड में भी नजर आ रही थीं. वहीं हल्दी की बाद वह पीले रंग के लहंगे में नजर आ रही थीं.

दुल्हन बनीं सुगंधा मिश्रा का हर फंक्शन में था अलग अंदाज, फोटोज वायरल

टीवी की पौपुलर कॉमेडियन और सिंगर सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) ने हाल ही में शादी की हैं. वहीं सोशलमीडिया पर उनकी शादी की फोटोज सुर्खियों में है. 26 अप्रैल को डौक्टर संकेत भोसले के साथ सुगंधा मिश्रा ने सात फेरे लिए हैं. इस दौरान उनका लुक किसी राजकुमारी से कम नही लग रहा था. वहीं हल्दी से लेकर शादी तक सुगंधा मिश्रा के एक से बढ़कर लुक फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं सुगंधा मिश्रा के वेडिंग फंक्शन के लुक्स…

हल्दी में था कुछ ऐसा लुक

दरअसल, हाल ही में सुगंधा मिश्रा ने अपने हल्दी सेलिब्रेशन की एक वीडियो शेयर की हैं, जिसमें ये कपल डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं हल्दी सेरेमनी में सुगंधा पीले रंग की साड़ी के साथ फ्लावर वाली ज्वैलरी पहने नजर आ रही हैं, जिसमें उनका लुक काफी खूबसूरत लग रहा है.

ये भी पढ़ें- Jwala Gutta ने की दूसरी शादी, मेहंदी से लेकर हल्दी तक कुछ ऐसा था अंदाज

मेहंदी में परी लग रही थीं सुगंधा

ग्रीन कलर के लहंगे में जहां सुगंधा मिश्रा परी लग रही थीं. तो वहीं अपनी मेहंदी लगने के बाद सुगंधा खुशी के मारे झूमती हुई भी नजर आ रही थी.

सगाई में था खास लुक

औफशोल्डर यैलो कलर् के ब्लाउज के साथ पिंक कलर की हैवी लहंगे में सुगंधा का लुक बेहद स्टाइलिश लग रहा था. वहीं दूल्हे संकेत ने भी मैचिंग कलर का आउटफिट पहना हुआ था.

शादी का लहंगा था खास

सुगंधा मिश्रा ने अपनी शादी के खास दिन के लिए गुलाबी और क्रीम कलर के लहंगे का चुनाव किया था. जिसके गुलाबी रंग की मैचिंग चुन्नी और क्रीम कलर की ज्वैलरी उनके लुक पर चार चांद लगा रहा था. इस लुक में सुगंधा के पति संकेत भोसले नजरे नहीं हटा पा रहे थे.

ये भी पढ़ें- ट्रोलिंग के बाद Rubina Dilaik ने कराया नया फोटोशूट, Photos Viral

भाई की शादी में कातिलाना अंदाज में नजर आईं एक्ट्रेस Hansika Motwani, देखें फोटोज

चाइल्ड एक्ट्रेस से लेकर साउथ की फिल्मों में नाम कमाने वाली एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी इन दिनों अपने भाई की शादी का लुत्फ उठा रही हैं. इस बीच सोशलमीडिया के जरिए वह अपने फैंस के लिए फोटोज शेयर कर रही हैं. वहीं उनके फैंस भी हंसिका के एक से बढ़कर एक लुक्स की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. इसीलिए आज हम आपको हंसिका मोटवानी के भाई की शादी के कुछ लुक्स दिखाएंगे, जिसे आप भी ट्राय कर सकती हैं.

हल्दी में थी खास लुक

शादी की हर एक रस्म में हंसिका मोटवानी एक अलग ही अवतार में नजर आ रही हैं. शादी की सभी रस्मों में हंसिका मोटवानी ने कुल मिलाकर 5 लुक्स बदले हैं, जिनमें पहला लुक  शरारा था. हल्दी की रस्म के लिए हंसिका मोटवानी ने पीले रंग की बजाय ब्राउन कलर का शरारा पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hansika Motwani (@ihansika)

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में ‘सई’ को टक्कर देती हैं ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ की ‘पाखी’, देखें फोटोज

मेहंदी में दिखा अलग अंदाज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hansika Motwani (@ihansika)

भाई की मेहंदी की रस्म में हंसिका मोटवानी ने पिंक कलर का औप्शन चुना था. पिंकल कलर को चुनते हुए हंसिका ने शानदार मिरर वर्क लहंगा ट्राय किया था. वहीं इसके साथ मैचिंग ज्वैलरी उनके लुक को चार चांद लगा रहा था.

संगीत में खास था लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hansika Motwani (@ihansika)

संगीत सेरेमनी के दौरान हंसिका मोटवानी व्हाइट ग्रे कलर की ड्रेस पहने नजर आईं, जो उनके लुक को स्टाइलिश के साथ-साथ कम्फरटेबल बना रहा था, जिसके कारण वह भाई के संगीत सेरेमनी में जमकर एंजाय करती दिखीं.

शादी में कुछ यूं था अंदाज

भाई की शादी के समय हंसिका मोटवानी ने गोल्डन कलर का आउटफिट कैरी किया था. वहीं इस पूरे लुक को राजस्थानी टच दिया गया था, जो बेहद खूबसूरत लग रहा था.

ये भी पढ़ें- Summer Tips: इन 6 फेब्रिक से मिलेगी गरमी से राहत

व्हाइट कलर में कमाल था हंसिका का लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hansika Motwani (@ihansika)

शादी से ठीक पहले हंसिका मोटवानी व्हाइट कलर के इस आउटफिट में नजर आईं थीं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इसके साथ मैचिंग ज्वैलरी उनके लुक को स्टाइलिश बना रहा था.

शादी सीजन के लिए परफेक्ट हैं एक्ट्रेसेस के ये लोहड़ी लुक्स, देखें PHOTOS

बीते दिनों सेलेब्स जमकर फेस्टिवल सेलिब्रेट करते नजर आए. वहीं सेलेब्स ने अपने फैंस को भी लोहड़ी की बधाईयां दी, जिनमें बौलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ से लेकर ये है मोहब्बतें की इशिता का नाम भी शामिल है. लेकिन इन सेलेब्स के लुक्स ने फैंस के बीच खलबली मचा दी है. आइए आपको दिखाते हैं सेलेब्स के लोहड़ी स्पेशल लुक्स की झलक, जिन्हें आप वेडिंग सीजन हो या फैमिली गैदरिंग में ट्राय कर सकते हैं.

नेहा कक्कड़ का लुक था खास

न्यू वेडिंग कपल नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने अपने दोस्तों के साथ जहां लोहड़ी सेलिब्रेट की तो वहीं अपने फैंस को लोहड़ी की शुभकामनाएं भी दीं. हालांकि लोहड़ी सेलिब्रेशन में नेहा का लुक बेहद खास था. नेहा ने सूट की जगह रफ्फल पैटर्न वाला टौप पहना तो वहीं पिंक कलर की प्लेन लौंग स्कर्ट के साथ लुक को खास बनाया. इस लुक को आप किसी भी वेडिंग सेलिब्रेशन में ट्राय कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: फैशन में रुबीना दिलाइक को भी टक्कर देती हैं सोनाली फोगाट

 इशिता का लुक था खास

सीरियल ये है मोहब्बतें की इशिता यानी पौपुलर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी भी अपने फैंस को लोहड़ी की बधाइयां देती नजर आईं. वहीं इस ओकेजन पर दिव्यांका ने लुक फैंस के साथ शेयर किए. पिंक कलर के चैक पैटर्न वाले सूट के साथ सिंपल दुपट्टे में दिव्यांका बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

‘कुमकुम भाग्य’ एक्ट्रेस का लुक था खास

सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ की पूजा बनर्जी ने फैंस को लोहड़ी की बधाइयां देते हुए एक फोटो शेयर की, जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही थीं. लाइट ग्रीन कलर के हैवी कढ़ाई वाले शरारा में पूजा का लुक वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट औप्शन लग रहा था.

ये भी पढ़ें- जब आलिया ने पहनी दीपिका जैसी ड्रैस, देखें कौन लगा बेहतर

विन्नी अरोड़ा धूपर

सीरियल कुमकुम भाग्य के एक्टर धीरज धूपर की वाइफ और एक्ट्रेस विन्नी अरोड़ा धूपर ने भी फैंस को लोहड़ी की शुभकामनाएं दीं, जिसमें वह  विन्नी ने लिखा, ‘लोहड़ी दियां लाख लाख वदाइयां’. इसी के साथ लुक की बात करें तो विन्नी फ्लावर प्रिंटेड शरारा में फैंस का दिल जीतती नजर आईं.

मेहंदी से लेकर शादी के रिसेप्शन तक छाया गौहर खान का जलवा, देखें फोटोज

कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस 7 की विनर रह चुकीं एक्ट्रेस गौहर खान ने बीते दिनों 11 साल छोटे मंगेतर औऱ कोरियोग्राफर जैद दरबार संग शादी कर ली हैं, जिसकी फोटोज इन दिनों सोशलमीडिया पर तहलका मचा रही हैं. वहीं शादी से जुड़े हर फंक्शन में गौहर का लुक लड़कियों को बेहद पसंद आ रहा है. इसीलिए आज हम आपके लिए गौहर खान के शादी के फंक्शन के हर लुक आपके लिए लेकर आए हैं, जिसे आप अपनी शादी के लिए ट्राय कर सकती हैं. आइए आपको दिखाते हैं गौहर खान के लुक्स…

1. रस्मों की शुरुआत में कुछ यूं था गौहर का लुक

निकाह से पहले गौहर और जैद की चिक्सा का रस्म हुई, जिसकी फोटोज और वीडियो दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी. वहीं लुक की बात करें तो गौहर यैलो कलर के प्रिंटेड कारीगरी वाले लहंगे में नजर आईं, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग ज्वैलरी पहनी थीं. गौहर का ये लुक किसी भी वैडिंग फंक्शन के लिए परफेक्ट लुक में से एक है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GAUAHAR KHAN (@gauaharkhan)

ये भी पढ़ें- TV की बहुओं को पीछे छोड़ हैली शाह बनी मोस्ट स्टाइलिस्ट एक्ट्रेस, देखें फोटोज

2. मेहंदी लुक था सबसे अलग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GAUAHAR KHAN (@gauaharkhan)

अक्सर हर कोई मेहंदी सेरेमनी के लिए हरा रंग तलाश करता है, लेकिन गौहर ने अपनी मेहंदी सेरेमनी के लिए पीले रंग का चुनाव किया. मिरर वर्क वाले ब्लाउज के साथ गौहर का सिंपल लहंगा बेहद खूबसूरत लग रहा था. वहीं इसके साथ फ्लावर ज्वैलरी काफी खूबसूरत लग रही थी.

3. संगीत सेरेमनी के लिए शरारा था खास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

संगीत सेरेमनी की बात करें तो गौहर का लुक इसमें भी खास था. फुलकारी वाली कारगरी वाला शरारा का औप्शन गौहर ने चुना था, जिसके साथ मैचिंग ज्वैलरी उनके लुक पर चार चांद लगा रही थी. वहीं फैंस को भी उनका ये लुक खास पसंद आया था.

4.  शादी के लुक में छाया गौहर का जादू

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GAUAHAR KHAN (@gauaharkhan)

अपने निकाह के लुक के लिए गौहर ने गोल्डन और क्रीम कलर का चुनाव किया था, जिसमें उनका लुक बेहद खूबसूरत लग रहा था. इसके साथ हैवी ज्वैलरी उनके निकाह लुक को कम्पलीट कर रही थीं. शरारा कौम्बिनेशन वाला गौहर का ये लुक किसी भी दुल्हन के लिए परफेक्ट औप्शन है.

ये भी पढ़ें- International Iconic Awards 2020 में छाया TV एक्ट्रेसेस का जलवा, Photos Viral

5. रिसेप्शन में महारानी बनकर पहुंची थीं गौहर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GAUAHAR KHAN (@gauaharkhan)

शादी के बाद रिसेप्शन सेलिब्रेशन की बात करें तो गौहर खान ने डार्क रेड और गोल्डन कलर के लहंगे में धासूं एंट्री मारी थी. वहीं इस लुक के साथ उनकी मैचिंग ज्वैलरी उनके लुक को महारानी जैसा फील करा रही थी.

वैडिंग सीजन में ग्लैमरस लुक

वैडिंग में सजीधजी लडकियां हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं. लेकिन ऐसा तभी होता है जब वे बला की खूबसूरत और ग्लैमरस लुक देती हैं. इसलिए गर्ल्स ध्यान रखें कि आप का मेकअप और ड्रैसिंग सैंस ऐसा हो कि देखने वाले आप की क्यूटनैस व ड्रैसिंग स्टाइल को सराहे बिना न रह सकें.
सो, ये 5 टिप्स फौलो करना न भूलें-

यूनीक हो ड्रैस :

आप को देखते साफ लगना चाहिए कि आप यंग कालेजगोइंग गर्ल हैं, न कि आंटीजी. कई बार ड्रैसिंग के कारण लड़कियां बड़ी उम्र की दिखने लगती हैं. गर्ल्स को भारीभरकम कुछ पहनने के बजाय सिंपल, ब्राइट, यूनीक ड्रैस का चुनाव करना चाहिए. इस उम्र में क्यूटनैस वैसे ही होती है, इसलिए सिंपल में आप वैसे ही प्रीटी लगेंगी. वैस्टर्न पहनने का मन है, तो मिडी, फ्रौक या गाउन पहनें. क्लासिक दिखना चाहती हैं, तो शरारा, लहंगा, अनारकली सूट ट्राई कर सकती हैं.
साड़ी पहनने का मन है, तो यूनीक स्टाइल से पहनें.

ये भी पढ़ें- TV की बहुओं को पीछे छोड़ हैली शाह बनी मोस्ट स्टाइलिस्ट एक्ट्रेस, देखें फोटोज

एक्सेसरीज का चुनाव :

एक्सेसरीज और ज्वैलरी का चुनाव सोचसम झ कर करें. एक हाथ में ब्रैसलेट तो दूसरे हाथ में घड़ी पहनें. कानों में बड़ेबड़े झुमके हों, तो गले में कुछ न भी पहना हो, चलता है.
ज्वैलरी आप की ड्रैस से मिक्स एंड मैच करे.

बालों का स्टाइल :

हेयर स्टाइल पूरी लुक बदल देता है. फंकी एंड सिंपल हेयर स्टाइल आप को परफैक्ट बना सकता है. खुले बाल हर ड्रैस के साथ जंचते हैं. स्टाइलिश सा हाफ बाल या हाफ चोटी क्लासी लगती है.

ओवर मेकअप हरगिज नहीं :

मेकअप को ज्यादा आर्टिफिशियल न बनाएं. फाउंडेशन का उपयोग ओवर मेकअप का लुक देता है. चेहरे पर दागधब्बे और पिंपल्स हैं, तो बीबी या सीसी क्रीम का इस्तेमाल ठीक रहेगा. मेकअप ट्रिक्स बड़े होने पर ही अच्छे लगते हैं, जैसे स्मोकी साइज और बोल्ड लिप्स गर्ल्स पर अच्छे नहीं लगते और इंप्रैशन भी अच्छा नहीं जाता.

ये भी पढ़ें- वैडिंग फैशन के नए ट्रैंड्स

आकर्षक बनाएं अपने बैस्ट फीचर्स :

आप के बैस्ट फीचर्स कौन से हैं, यह बात आप अच्छी तरह जानती हैं. जैसे अगर आप को पता है कि आप की आंखें ज्यादा खूबसूरत हैं तो मेकअप करते समय आंखों को ज्यादा शार्प रखें. लिप्स ज्यादा क्यूट हैं, तो लिपस्टिक शेड्स का चुनाव सोचसम झ कर करें. डार्क लिपस्टिक बिलकुल न लगाएं. गड़बडि़यों से बचे रहना चाहती हैं, तो इन टिप्स को जरूर फौलो करें, जिस से कि आप पार्टी में सब से ग्लैमरस और खूबसूरत दिखें.

डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने रैम्प पर ‘रूहानियत’ का बिखेरा जलवा

जब भी फैशन की बात होती है तो मन में सबसे पहले मनीष मल्होत्रा का नाम आता है. बचपन से कुछ अलग फैशन के क्षेत्र में करने की इच्छा रखने वाले मनीष ने पारंपरिक रंगों, क्राफ्टमेनशिप, टेक्सचर, कढ़ाई और ग्लैमरस पहनावे के साथ अपनी एक अलग छवि बनाई है. वे केवल परिधान के लिए ही नहीं, बल्कि हर व्यक्ति को एक अलग पहचान देने के लिए जाने जाते है. बॉलीवुड की सारी हीरोइनें उसकी पोशाक पहनने के लिए लालायित रहती है. अभिनेत्री जूही चावला से लेकर श्रीदेवी, करीना कपूर, करिश्मा कपूर आदि सभी ने मनीष की पोशाक की कारीगरी को सराहा है. कॉलेज में पढाई करते हुए मनीष ने कई छोटे-छोटे मॉडल एसाइनमेंट किये. पढाई पूरी करने के बाद वे इस क्षेत्र में उतरे और एक के बाद एक फैशन शो करते गए. पहला ब्रेक उन्हें डेविड धवन ने फिल्म ‘स्वर्ग’ में जूही चावला के परिधान के लिए दिया था. इसके बाद उन्हें पीछे मुड़कर देखना नहीं पड़ा. उनके इस काम में उनकी माँ ने हमेशा उन्हें प्रेरित किया. साल 2005 में उन्होंने अपनी ब्रांड लेवल मनीष मल्होत्रा को लॉन्च किया, जिसकी अभी 15 साल पूरे हुए है. 

man

ये भी पढ़ें- Festive Special: कभी राजस्थानी तो कभी साउथ इंडियन, हर ब्राइडल लुक में कमाल लगती है रश्मि देसाई

लक्मे फैशन वीक 2020 के अवसर पर उन्होंने शबाना आज़मी के पिता द्वारा स्थापित एनजीओ मिजवां फाउंडेशन के साथ मिलकर ‘रूहानियत’ के अंतर्गत क्लासिक और परम्परिक फैशन रैम्प पर उतारें. इसमें शो स्टॉपर कार्तिक आर्यन रहे. मनीष को इसकी प्रेरणा मुग़ल काल की कारीगरी से मिला. जिसके लिए उन्होंने जयपुर, उदयपुर, लखनऊ, अवध आदि स्थानों पर गए और वहां के कारीगरों से सारे वस्त्र तैयार करवाएं है. 

wedding-collec

पहली बार वर्चुअल शोकेस के बारें मनीष का कहना है कि ये मेरे लिए पहली बार अवश्य है, पर इसमें और बाकी रैंप शो की तैयारी में कोई अंतर नहीं है. ये अनुभव नया है और ख़ुशी इस बात से है कि इसके द्वारा भी हम अपने क्लाइंट तक और सुदूर प्रान्त में पहुंचने में समर्थ है. मैंने इसका काम पेंडेमिक से पहले शुरू किया था, लेकिन सभी काम समय पर हुआ है, ये मेरे लिए अच्छी बात है. अभी ग्राहक चूजी हो चुके है और वैल्यू फॉर मनी को खोजते है, इसलिए सस्टेनेबल फैशन का बाज़ार अभी जोरों पर है और सभी डिज़ाइनर्स उसपर अधिक काम कर रहे है. रूहानियत शो के द्वारा मैंने सारे कारीगरों और क्राफ्ट्समेन को एक ट्रिब्यूट दिया है, क्योंकि इन लोगों ने इस लुप्तप्राय कला को जीवित रखा है, जिसे मैंने लोगों तक पहुँचाया है. मेरा ये शो वाईब्रेंट ऑफ़ पंजाब और नजाकत ऑफ़ अवध का सम्मिलित रूप है. मेरी जिंदगी में हमेशा दो ही चीजें काफी महत्व रखती है, फैशन और फिल्म, जो मुझे एक ख़ुशी का एहसास करवाती है.  

kartik

इसके आगे उनका कहना है कि मैं गांव मिजवां से पिछले 10 सालों से जुड़ा हूँ और मुझे ख़ुशी होती है कि इस गांव के लोगों ने धीरे-धीरे तरक्की की है और ये लोग मेरे लेबल के साथ अच्छी तरह से जुड़ चुके है और वे मेरे पसंद को समझने लगे है. डिज़ाइनर तभी सफल होता है, जब उसके बनाये डिजाईन को कारीगर अच्छी तरह से कपड़ों पर उतार सकें. 

ये भी पढ़ें- Festive Special: नई दुल्हनों के लिए परफेक्ट है बिग बौस 14 की पवित्रा के ये 5 लुक्स

आज कॉम्पिटिशन बहुत है – रेनू ददलानी

क्लासिक और ट्रेडिशनल डिजाईन को सालों से अपने पोशाको में शामिल करने वाली डिज़ाइनर रेनू ददलानी दिल्ली की है. उन्होंने हमेशा कुछ अलग और चुनौतीपूर्ण डिजाईन को बनाने की कोशिश की है, जिसमें साथ दिया उनके परिवार वालों ने. उनके हिसाब से पारंपरिक एथनिक ड्रेस कभी पुराने नहीं होते, इसे एक जेनरेशन से दूसरा जेनरेशन आराम से पहन सकता है. डिज़ाइनर रेनू ददलानी के नाम से प्रसिद्ध उनकी ब्रांड हर जगह पौपुलर है. कोरोना संक्रमण में डिज़ाइनर्स समस्या ग्रस्त है, लेकिन रेनू के पोशाक किसी भी खास अवसर पर पहनने लायक और विश्वसनीय होने की वजह से उनके व्यवसाय पर अधिक प्रभाव नहीं पड़ा है. उनकी खासियत चिकनकारी, पारसी गारा और कश्मीरी कढ़ाई जैसे जमवार, तिला अदि है, जिसमें साड़ी, लहंगा, कुर्ती आदि हर तरह के पोशाक मिलते है. पिछले 20 सालों से वह इस क्षेत्र में है. रेनू से उनकी लम्बी जर्नी के बारें में बात हुई, पेश है कुछ अंश.

सवाल-आपको इस फील्ड में आने की प्रेरणा कहां से मिली?

मुझे हमेशा से डिज़ाइनर आबू जानी के कपडे पसंद थे. पहले मैं गारमेंट की फील्ड में नहीं थी, लेकिन जब मैंने निर्णय लिया, तो हैण्डक्राफ्ट लक्जरी में ही काम करने को सोची. गाँव के कारीगरों को लेकर काम करना शुरू किया और उनके काम को फैशन में शालीनता का रूप दिया. इसके लिए मैंने कोई कौम्प्रमाइज नहीं किया. मैंने क्राफ्ट के बारें में पूरी अध्ययन कर फिर काम करना शुरू किया था. जैसे चिकनकारी के स्टिचेस कई तरीके के होते है, जिसे आम इंसान नहीं समझ पाता. इसे मैंने स्टडी से जाना और पहचाना. मेरी कामयाबी के पीछे मेरे कारीगर है, जिन्हें मेरी सोच को कपडे पर बखूबी उतारना आता है. 

festive-saree

ये भी पढ़ें- Festive Special: कभी राजस्थानी तो कभी साउथ इंडियन, हर ब्राइडल लुक में कमाल लगती है रश्मि देसाई

सवाल- कारीगरों का सहयोग आपके साथ कैसा रहता है? 

उनका सहयोग सालों से रहा है. कारीगर केवल काम ही नहीं करते थे, बल्कि वे इस कला को जीते है. लखनऊ, श्रीनगर, कोलकाता आदि जगहों पर सूदूर गांव में रहकर भी वे अपने काम को लेकर बहुत ही जोशीले होते है, क्योंकि उससे ही उनकी रोजी रोटी भी चलती है. मेरी ब्रांड ने इन्हें उनकी कारीगरी की पहचान करवाकर, उन्हें एक अलग अच्छी जिंदगी दी है. साथ ही इस हैण्डक्राफ्ट को विश्व में भी फ़ैलाने के बारें में सोचा है, क्योंकि विश्वसनीय चिकनकारी, जामवार, पारसी गारा के कपडे मिलना आज बहुत मुश्किल है. 

सवाल- आपने दो दशकों से काम किया है, फैशन वर्ल्ड में कितने बदलाव आये है? 

अभी लोग हैण्ड क्राफ्ट के बारें में अधिक जागरूक हो चुके है. लोग कम खरीदते है. पर ऐसी चीजे खरीदते है, जिसका फैशन कभी न जाएँ. मेरे सभी पोशाक लेगेसी के रूप में है, जो एक जेनरेशन से दूसरे जेनरेशन को दिया जा सकता है. इसका मूल्य दिन प्रतिदिन बढ़ता जाता है. 

सवाल- इस बार फैशन में कौन से रंग है?

उत्सव में मिंट ग्रीन, वेडिंग में पेस्टल और अर्दी कलर्स. ब्राइडल पोशाक में गरारा, शरारा और लहंगा. 

lehnga-suit

सवाल- आपने एक लम्बी जर्नी तय की है, कितना मुश्किल था, क्या-क्या समस्याएं आई?

शुरू-शुरू में बहुत मुश्किल था, क्योंकि मैं कढ़ाई के बारें में पूरी जानकारी रखना चाहती थी. इसके लिए मैंने बहुत ट्रेवल किया, कारीगरों से मिली. सभी कारीगर रिमोट गाँव में रहते है. मैंने इसके बारें में पढ़ी. कपडे बनाने की ये प्रक्रिया आसान नहीं. डाईंग, प्रींटिंग, सैंपलिंग, कढ़ाई करना आदि बहुत सारे काम होते है. अंतिम एक प्रौडक्ट बनने में 6 महीने से दो साल तक लगते है. इसके लिए सही देख-रेख बहुत जरुरी होता है, ताकि जो डिजाईन मैने सोचा है, वह 6 महीने बाद वैसा ही बनकर आयेगा, इसकी गारंटी नहीं होती. मैं खुशनसीब हूँ कि मेरे कारीगर हमेशा अपना सबसे अच्छा काम कर देते है, जो हमें चाहिए. 20 साल से वे सभी कारीगर आजतक जुड़े है और वे जानते है कि मुझे क्या चाहिए, इसलिए अधिक समस्या नहीं होती. हर बार अलग डिजाईन देना बहुत कठिन होता है, पर मैं देती हूँ. यही वजह है कि मेरे ग्राहक मुझसे हमेशा जुड़े रहते है. हर बार हम नया और बेहतर चीज उन्हें दिया जाता है. क्वालिटी और काम में किसी भी प्रकार की कमी मैं नहीं करती. आज कॉम्पिटिशन बहुत है, इसलिए अच्छा काम देना जरुरी है. 

सवाल- आपने अपने काम की शुरुआत कितने बजट से किया?

मैंने सूती चिकनकारी सूट से, जिसके लिए 50 हज़ार रूपये लगे थे, काम शुरू किया था. अभी 100 कारीगर मेरे साथ है और ये सभी एक परिवार की तरह मेरे साथ जुड़े हुए है. इसके अलावा मेरे साथ टीम में कई लोग बहुत एक्टिव है, जिसकी वजह से मुझे अधिक ट्रेवल नहीं करना पड़ता और काम हो जाता है. 

सवाल- फैशन को लक्जरी में माना जाता है और अभी कोरोना संक्रमण की वजह से डिज़ाइनर्स के आगे एक बड़ी चुनौती है, इस बारें में आपकी सोच क्या है?

कोविड 19 सबके लिए चुनौती है, लेकिन मेरे पोशाक के लिए ये समय सकारात्मक है, क्योंकि पहले लोग बाज़ार जाकर सामान खरीदते है, अब वे ऑनलाइन शौपिंग कर रहे है. ऑनलाइन स्टडी कर उन्हें पता चलता है कि हैण्ड क्राफ्ट का फैशन कभी नहीं जायेगा. आजकल लोग कम, थॉटफुल शौपिंग और वैल्यू फॉर मनी को अधिक देखते है. सस्टेनेबिलिटी जो आज कही जाती है, उसे मैंने आज से 20 साल पहले से ही ध्यान दिया था और ग्राहकों में जागरूकता फैलाई थी. 

long-suit

ये भी पढ़ें- Festive Special: नई दुल्हनों के लिए परफेक्ट है बिग बौस 14 की पवित्रा के ये 5 लुक्स

सवाल- फैशन को अपडेट कैसे करती है?

मैं साल में 2 से 3 बार अपडेट करती हूँ. इसमें डिजाईन, फैब्रिक्स, कलर्स, मोटिफ्स आदि के साथ बदलाव करते है. कढ़ाई तो बदला नहीं जा सकता, इन सब चीजो का बदलाव कर उनमें नया लुक लाते है. इसमें कारीगरों का ख़ास हाथ होता है, क्योंकि वे मेरी डिजाईन को उसी रूप में कपड़ो पर उकेरते है. 

सवाल- आपकी ब्रांड महिला सशक्तिकरण पर कितना काम करती है?

सारा काम वुमन इम्पावरमेंट पर ही होता है. 90 प्रतिशत सशक्त कारीगर महिलाएं ही है. चिकनकारी में सारी महिलाएं है. कोविड 19 के समय में मेरा काम चलता रहा. उनको घर से काम करने की सहूलियत दी है. उनको पूरे पैसे दिए जाते है.  ये कारीगर लखनऊ, श्रीनगर और कोलकाता के रिमोट गाँवों में रहते है. 

सवाल- आगे की योजनायें क्या है?

मेरी योजना है कि मैं अपनी ब्रांड को और अधिक लोगों तक पहुँचाऊ और लोगों को हैण्डक्राफ्ट के बारें में जागरूकता फैलाऊ, ताकि ये कला अदृश्य न हो जाय. 

सवाल- आपके काम में परिवार का सहयोग कितना रहा?

इस बारें में मैं बहुत लकी हूँ. परिवार के सहयोग के बिना कोई महिला काम नहीं कर सकती. मेरे पति ने, जब बच्चे छोटे थे, तब से लेकर आजतक सहयोग कर रहे है. उनके खुद का व्यवसाय होने के बावजूद वे सुबह से शाम तक मेरे सवाल-र्शनी में रहते थे. वित्तीय से लेकर, मानसिक, हर समय उन्होंने मेरा साथ दिया है. बच्चों ने भी मुझे बहुत सहयोग दिया है. वे अलग क्षेत्र में है, पर मेरी दो बहुएं है, वे मेरे व्यवसाय को आगे सम्हाल लेगी. 

saree

सवाल- क्या महिलाओं के लिए कोई सन्देश देना चाहती है?

सभी कामकाजी महिलाएं, जो इस समय घर और ऑफिस दोनों को सम्हाल रही है. उनके लिए ये समय कठिन अवश्य है, लेकिन महिलाओं को आत्मनिर्भर होना बहुत जरुरी है, जिससे उनका आत्मसम्मान बनी रहे. 

ये भी पढ़ें- Festive Special: पार्टी के लिए परफेक्ट है करिश्मा कपूर के ये आउटफिट

designer

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें