Grihshobha Inspire : इंदिरा गांधी को अपनी प्रेरणा मानती हैं कैंसर सर्वाइवर एक्‍ट्रेस रोजलिन खान

Grihshobha Inspire : वूमंस डे 2025 के खास मौके पर यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि सशक्‍त महिलाओं की परिभाषा गढ़ने वाली पत्रिका गृहशोभा की ओर से 20 मार्च को ‘Grihshobha Inspire Awards’ इवेंट का नई दिल्‍ली में आयोजन हो रहा है. यहां उन महिलाओं को सम्‍मानित किया जाएगा, जिनके उल्‍लेखनीय योगदान लाखों लड़कियों और महिलाओं को Inspire कर रहे हैं. एक सर्वे के माध्‍यम से हमने सैकड़ों महिलाओं से बातचीत कर यह जानने की कोशिश की है कि वे ‘किस महिला से इंस्‍पायर होती हैं’?, ‘सरकार से महिलाओं को लेकर उनकी क्‍या उम्‍मीदें हैं’ और ‘एक आम महिला को इंस्‍पायरिंंग वुमन बनने की राह में क्‍या बाधाएं आती हैं ’?

स्टेज 4 की कैंसर सर्वाइवर अभिनेत्री और यूट्यूबर रोजलिन खान के लिए कई महिलाएं इन्स्पाइयरिंग वुमन हैं. वह कहती है कि पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से मैं काफी प्रेरित रही हूं. उनकी लाइफ में बहुत चुनौती थी और इन चुनौतियों से लड़ कर वह एक पावरफुल महिला के रूप में सबके सामने आईं. लोगों ने उनकी कई गलतियों को गिनाया लेकिन वह मजबूती से खड़ी रहीं . दरअसल, बाहर से जो दिखता है, रियल लाइफ में वह बिलकुल अलग होता है, जो ढेरों लोगों को पता नहीं चलता. उन्‍होंने कई ऐसे काम किए जिसकी वजह से देश उनको याद करता है. फिल्म इंडस्ट्री की बात करें, तो मैं अभिनेत्री और मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा से बहुत अधिक इंस्‍पायर्ड हूं, क्योंकि जब बॉलीवुड ने उन्हें अचानक बाहर निकाल दिया तो उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और इंटरनेशनल लेवल पर अपनी पहचान बनाई. वह एक मजबूत महिला हैं, यही वजह है कि उन्‍होंने अपने काम की बदौलत इंटरनेशल लेवल पर अपनी पहचान कायम की.

कोई भी महिला किसी को इंस्‍पायर करने के लिए रास्ता नहीं चुनती और ना ही इसके लिए कोई कोर्स करना पड़ता है. ये खुद ब खुद होता है, जिंदगी में कई ऐसी कठिन परिस्थितियां आती है जब महिलाओं को बाधाओं को तोड़ना पड़ता है.जब वह अपने मकसद में कामयाब होती है, तो उसके बाद लोग उनकी काबिलियत को लोग सराहने लगते हैं. अगर आपमें कुछ करने का जज्‍बा होता है, तो मंजिल मिल ही जाती है. कई बार लोग आपको आगे बढ़ने नहीं देते, आपत्ति जताते है, ऐसे में उस महिला को अधिक मजबूती से टिके रहना पड़ता है, जो बहुत कठिन होता है. पर कुछ महिलाएं हार मानने में यकीन नहीं रखती है और इसलिए वह समाज के लिए प्रेरणा बन जाती हैं.

‘गृहशोभा इंस्‍पायर अवार्ड्स’ इवेंट में रजिस्‍टर करने के लिए लिंक क्लिक करें – grihshobha.in/inspire/register

Grihshobha Inspire : भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से इंस्पायर्ड है श्रूति टंडन

Grihshobha Inspire : वूमंस डे 2025 के खास मौके पर यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि  सशक्‍त महिलाओं की परिभाषा गढ़ने वाली पत्रिका गृहशोभा की ओर से 20 मार्च को ‘Grihshobha Inspire Awards’ इवेंट का नई दिल्‍ली में आयोजन हो रहा है. यहां उन महिलाओं को सम्‍मानित किया जाएगा, जिनके उल्‍लेखनीय योगदान लाखों लड़कियों और महिलाओं को Inspire कर रहे हैं. एक सर्वे के माध्‍यम से हमने सैकड़ों महिलाओं से बातचीत कर यह जानने की कोशिश की है कि वे ‘किस महिला से इंस्‍पायर होती हैं’ ?, ‘सरकार से महिलाओं को लेकर उनकी उम्‍मीदें क्‍या है’ और ‘एक आम महिला को इंस्‍पायरिंंग वुमन बनने की राह में क्‍या बाधा है’?  एक चर्चित कंपनी में कंसल्‍टेंट श्रूति टंडन की इंस्‍प‍िरेशन हैं, भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, ‘इंस्पायरिंग वुमन’ को लेकर उनकी सोच यहां दी जा रही है.

इंदिरा गांधी ही क्‍यों

श्रूति टंडन का मानना है कि लोगों को ऐसा महसूस हो सकता है कि इंदिरा गांधी, देश के पहले प्रधानमंत्री की बेटी थी इसलिए उनके लिए पीएम बनना बहुत आसान रहा होगा. पर मेरा मानना है कि महिलाओं के लिए चुनौतियां हमेशा से रही है, चाहे वो पारिवारिक हो या सामाजिक. श्रूति बताती है कि जिस समय मिसेज गांधी प्रधानमंत्री बनी, उस समय उनके सामने भी ढेरों चुनौती रही होगी. भारत जैसे विशाल देश की पीएम एक महिला हो, इसे एक्‍सेप्‍ट करने में लोगों को काफी समय लगा होगा, तभी तो उन दिनों उनको भी पुरुषों से भरे राजनीति में अपनी जगह बनाने के लिए काफी मजबूत रुख अपनाना पड़ा . उन्‍हें भी गूंगी गुडिया कहा गया लेकिन बाद में उनके भाषणों को सुनने के लिए लंबी भीड़ उमड़ने लगी. मेरा मानना है कि महिला किसी भी वर्ग की हो उसे अगर समाज में जगह बनानी है, तो संघर्ष करना ही पड़ेगा.

खुद से लड़ना होगा

जहां तक परिवार और समाज के रोकटोक की बात है, तो श्रूति ऐसा नहीं मानती. उनका कहना है कि महिलाओं की लड़ाई खुद से होती है. अपनी क्षमता को लेकर अगर उनके मन में संदेह रहेगा, तो कोई भी उनकी मदद नहीं कर सकता है. उन्‍हें अपने अंदर का बैरियर तोड़ना होगा. महिलाओं को कई तरह के विषयों पर परामर्श देने का काम कर रही श्रूति बताती हैं कि बहुत सारी महिलाएं खुद की जिंदगी को लेकर स्‍पष्‍ट सोच नहीं रखती हैं. कुछ अधेड़ उम्र की महिलाएं काम करना चाहती हैं, कुछ महिलाएं बच्‍चों की खातिर जौब से ब्रेक लेती हैं और दोबारा नौकरी करना चाहती हैं, कुछ अपना रोजगार शुरू करना चाहती हैं पर यही सोचती रहती हैं कि इससे उनकी फैमिली तो डिस्‍टर्ब नहीं होगी, ये सभी महिलाओं की चाहत है लेकिन वह पहला कदम उठाने को लेकर खुद पर संदेह कर रही होती है. जब महिलाएं खुद पर भरोसा करेंगी तभी लोग उन पर भरोसा करेंगे.

नीतियों को प्रभावशाली बनाना होगा

आज सरकार की तरफ से मदद तो दी जा रही है लेकिन बहुत कम लोगों तक यह पहुंच पा रही है. गर्वनमेंट को चाहिए कि वह अधिक से अधिक जरूरतमंद लड़कियों तक अपनी मदद पहुंचाएं, उनको स्किल्‍स सिखाएं, उनकी आर्थिक मदद करें. अब बहुत सारी लड़कियां आगे आ रही है इसलिए उनकी संख्‍या के अनुपात को देखते हुए मदद की जानी चाहिए. हर लड़की तक सरकारी मदद पहुंचनी जरूरी है.

‘गृहशोभा इंस्‍पायर अवार्ड्स’ इवेंट में रजिस्‍टर करने के लिए लिंक क्लिक करें
https://www.grihshobha.in/inspire/register

Akshay Kumar की Bell Bottom में इंदिरा गांधी बनीं लारा दत्ता, पहचान नहीं पा रहे फैंस

बीते दिन बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘बेल बॉटम’ का ट्रेलर लौंच हुआ है, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वहीं इस फिल्म से जुड़े एक्टर्स सोशलमीडिया पर ट्रैंड कर रहे हैं. इसी बीच एक्ट्रेस लारा दत्ता का फिल्म ‘बेल बॉटम’ में किरदार सुर्खियां बटोर रहा है, जिसे देखकर फैंस उन्हें पहचान भी नही पा रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर….

ट्रेलर में दिखी लारा दत्ता की झलक

‘बेल बॉटम’ के ट्रेलर में दिखी लारा दत्ता की झलक फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. दरअसल, बेल बॉटम में लारा दत्ता पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के लुक में नज़र आ रही हैं, जिसमें उनका लुक और मेकअप ट्रांसफोर्मेशन फैंस के बीच छा गया है. सोशलमीडिया पर उनके इस लुक को फैंस की काफी तारीफें मिल रही हैं.

ये भी पढ़ें- 20 लाख का लोन चुकाने के लिए अनुपमा बेचेगी गहने तो पाखी को सबक सिखाएंगे बापूजी

फैंस ने की तारीफ

 

View this post on Instagram

 

A post shared by muvyz.com (@muvyz)

हूबहू इंदिरा गांधी के अंदाज में लारा दत्ता काले बालों और उनके लुक में नजर आ रही हैं. वहीं कुछ फैंस मेकअप आर्टिस्ट को नेशनल अवौर्ड देने की बात कहते नजर आ रहे हैं. सोशलमीडिया पर लोग उनकी फिल्म में फोटो को ट्रैंड करते नजर आ रहे हैं.

बता दें, बेल बॉटम एक्टर अक्षय कुमार की एक्शन-ड्रामा फिल्म है, इसकी कहानी एक रहस्यमय प्लेन हाइजैक की है, जिसमें अक्षय कुमार के अलावा एक्ट्रेस वाणी कपूर, हुमा कुरैशी, लारा दत्ता, जैकी भगनानी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. वहीं कहा जा रहा है कि ये फिल्म 3डी में भी रिलीज की जाएगी. दरअसल, कोरोना में ये पहली मल्टी स्टारर बिग बजट फिल्म होगी, जो रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: 1 साल बाद हुई सम्राट की वापसी, क्या हमेशा के लिए अलग हो जाएंगे विराट और सई?

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें