इंडोर पॉल्यूशन के कारणों से निपटे ऐसे

कई बार जब आप रास्ते में प्रदूषण के कारण परेशान होते हैं तो सोचते होंगे की घर जाकर आप को इस प्रदूषण से थोड़ी राहत मिलेगी परंतु हो सकता है कि प्रदूषण का सबसे मुख्य स्त्रोत आप का घर ही हो. जब आप बाहर से घर आते हैं तो आप के साथ कई सारे कीटाणु भी आते हैं जोकि फिर बाद में आप के घर को गंदा करते हैं. इसके साथ साथ डस्टिंग करने से होने वाली धूल मिट्टी से भी बहुत प्रदूषण हो जाता है. इसे है इंडोर पॉल्यूशन कहा जाता है. आइए जानते हैं इसके क्या क्या कारण होते हैं और हम इस प्रदूषण से बचने के लिए क्या क्या कर सकते हैं.

इंडोर पॉल्यूशन के स्त्रोत

कारपेट :

कारपेट इंडोर पॉल्यूशन का सबसे मुख्य स्रोत होता है. इस पर बहुत सी धूल मिट्टी जमी होती है. हम जब बाहर से अंदर आते हैं तो हमारे चप्पल व जूतों पर लगी गन्दगी भी कारपेट पर ही चिपकती है. इसलिए सबसे ज्यादा गंदा कारपेट होता है. आप को समय समय पर कारपेट को साफ करते रहना चाहिए.

मोमबत्ती :

मोमबत्ती पैराफिन वैक्स से बनाई जाती है जिस में ब्लीच का प्रयोग होता है. यह पेट्रोलियम का एक बाई प्रोडक्ट होता है जोकि बहुत ही खतरनाक होता है. इसे जलाने पर बेंजीन निकलती है. अतः इसके जलाने से बहुत अधिक प्रदूषण होगा है जिसका असर हमारे रेस्पिरेटरी सिस्टम पर पड़ता है.

हाउस पेंट :

अधिकतर पेंट में लेड पाई जाती है. लेड एक प्रकार का जहर होता है. इसे यदि हर रोज प्रयोग किया जाए तो यह हमारी सेहत के लिए बहुत ही खतरनाक होता है. इस का प्रयोग करने से बहुत से फ्यूम्स निकलते हैं जो हमारे वातावरण के लिए भी हानिकारक होते हैं.

सिगरेट :

यह तो आप जानते ही होंगे कि सिगरेट हमारे शरीर के लिए कितनी खतरनाक होती है. यह हमारे अंदरुनी शरीर के लिए जितनी हानिकारक होती है उतनी ही हमारे बाहरी वातावरण के लिए भी होती है. सिगरेट को जलाने पर जो धुआ निकलता है वह बहुत ही खतरनाक व जहरीला होता है.

ये भी पढ़ें- Interview Tips: ये हैं खुद को प्रैजेंट करने का बेस्ट तरीका

इंडोर पॉल्यूशन से हम कैसे बच सकते हैं?

धूम्रपान करें :

जैसा कि हम जानते हैं कि धूम्रपान करना केवल हमारे लिए ही नहीं बल्कि हमारे वातावरण के लिए भी बहुत खतरनाक होता है. इसलिए आप को धूम्रपान करना बंद कर देना चाहिए.

एक अच्छा वेंटिलेशन :

अपने घर में एक अच्छा वेंटिलेशन कराएं ताकि आप के घर के अंदर बाहर की ताजा व शुद्ध हवा और सूर्य की रोशनी आ सके. हो सके तो केवल बड़ी खिड़कियां बनवाइए.

अच्छी गुणवत्ता वाली चिमनियों का प्रयोग करें :

ऐसी चिमनियों का प्रयोग करें जो घर से सारे पॉलूटेंट को खत्म कर सके. आप चाहें तो बिजली वाली चिमनियों खरीद सकते हैं. इनसे वातावरण को भी कोई खतरा नहीं होता है.

महक वाली चीजों का प्रयोग करें :

उन चीज़ों का प्रयोग बिल्कुल न के बराबर ही करें जिन में बहुत अधिक खुशबू आती हैं. ऐसी चीजों में अगरबत्तियां, परफ्यूम, दीटर्जेंट, साबुन आदि शामिल है. यह चीजें भी वातावरण के लिए एक बहुत बड़ा खतरा हैं.

लेड फ़्री पेंट कराएं :

आप केवल उसी पेंट का प्रयोग करें जिस में लेड का प्रयोग न हुआ हो. हमारी यह छोटी छोटी पहल भी एक बहुत बड़ा अंतर दिखा सकती हैं. अतः इन बातो का पालन अवश्य करें.

ये भी पढ़ें- करीने से सजाकर छोटे से रसोई घर को दिखाएं स्पेसफुल

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें