टीनेएजर्स के ऐसे हों इनरवियर

इनरवियर चाहे पुरुषों के हों या महिलाओं के विशेष महत्त्व रखते हैं. लेकिन जब बात महिलाओं द्वारा इस्तेमाल होने वाले इनरवियर की हो तो बहुत ज्यादा सचेत रहने की जरूरत होती है. पहनावा बुटीक की गुरलीन संधू की सलाह है कि आमतौर पर 13-14 साल की होते ही लड़की को अपने शारीरिक बदलावों के चलते इनरवियर का चुनाव करते समय विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है, क्योंकि यदि उन की फिटिंग और आकार ठीक नहीं होगा तो उन्हें पहनने पर असुविधा होगी. इस की हर मां को जानकारी होनी चाहिए कि उस की बेटी के लिए क्या ठीक रहेगा. शरीर के सही विकास के लिए भी सही फिटिंग के इनरवियर का चुनाव जरूरी है.

सही इनरवियर चुनें ऐसे

इनरवियर में ब्रा और लिंजरी के चुनाव में खास सावधानी बरतनी चाहिए. वैसे यह साधारण बात लगती है लेकिन है नहीं. यह एक जटिल काम है. इस के लिए सब से पहले तो अपनी नाप का सहीसही पता होना जरूरी है. विकसित होेते शरीर के लिए तो उचित नाप का पता होना बहुत आवश्यक है. सही नाप पता होने पर ही सही ब्रा का चुनाव हो पाता है. कहने को तो यह मात्र अंडरवियर ही होता है, लेकिन यदि इस का आकार गलत हो तो इस से कमर में दर्द, मांसपेशियों में खिंचाव हो सकता है, जो अंत में सिरदर्द तक जा पहुंचता है. यदि कपड़ा अनावश्यक रूप से टाइट होगा तो सारे शरीर में दर्द कर सकता है. शारीरिक बदलाव के दौर में विकसित होती लड़कियों को ट्रेनिंग ब्रा की जरूरत होती है. ट्रेनिंग ब्रा परफैक्ट फिटिंग वाली नहीं होती, लेकिन उसे पहनने से शरीर का विकास सही होता है. यह दुबलीपतली लड़कियों के लिए होती है जिन का कप साइज कम होता है. लेकिन शहरी माहौल में पलीबढ़ी लड़कियों का शरीर भराभरा होता है, अत: उन का कप साइज रैग्युलर होता है. उन्हें रैग्युलर ब्रा पहननी चाहिए. लेकिन टीनएजर्स के लिए स्पोर्ट्स ब्रा ही ठीक रहती है क्योंकि इसे पहनने से खेलकूद के दौरान ब्रैस्ट पर ज्यादा दबाव नहीं पड़ता.

अमूमन 50% स्त्रियां गलत साइज की ब्रा पहनती हैं. इस से उम्र के बढ़ने के साथ ब्रा का ढलकना आम बात हो जाती है. लेकिन यदि शुरू से ही कप साइज ठीक रखेंगी तो ब्रैस्ट की शेप काफी उम्र तक ठीक रहेगी.

लिंजरी के प्रकार

स्ट्रैपलेस: अगर आप बस्टियर नहीं पहनना चाहतीं तो स्ट्रैपलेस ब्रा फिगर को उभारने के लिए उचित चुनाव होगा.

बस्टियर: यह ब्रा बस्ट और वेस्ट दोनों को सपोर्ट करती है.

सीमलेस: लाइट कलर्स और लाइट फैब्रिक के साथ सीमलेस ब्रा ठीक रहती है क्योंकि उस की स्टिचिंग नजर नहीं आती.

निपल कवर: बैकलैस ड्रैस के साथ इन का उपयोग अच्छा लगता है. ये ड्रैस के भीतर रखे जा सकते हैं.

पारदर्शी बैकलेस ब्रा: स्किन कलर की होने की वजह से यह नजर नहीं आती. इसे बैकलेस ड्रैस के साथ पहन सकती हैं.

लिंजरी आमतौर पर हौजरी कौटन की बनी होती है, लेकिन पहनने वाली अगर स्पोर्ट्स में हिस्सा लेती है तो उस के लिए सिंथैटिक फाइबर से बनी लिंजरी ठीक रहेगी. ट्रैक ऐक्टिविटीज, वर्कआउट, ऐरौबिक्स करने वाली अंडरगारमैंट का चयन बहुत ध्यान से करें. मोटी लाइनिंग या चौड़ी लाइनिंग वाले अंडरगारमैंट पहनने से बचें क्योंकि ये वर्कआउट के दौरान लोअर से झलकते रहेंगे यदि बस्ट लाइन और टमी एरिया हैवी है तो ऐसी लिंजरी का चुनाव करें, जो भारी हिस्सों को छिपाए. टू पीस लिंजरी और पारदर्शी लिंजरी पहनने से बचें.

जानें क्या है इनरवियर का हैल्थ कनैक्शन

2वर्ष पूर्व एक जापानी रिसर्चर की रिपोर्ट में कहा गया है कि तंग और अनफिटब्रा स्तनों की त्वचा पर प्रैशर डालती है, जिस से हारमोन में मैलाटोनिन बढ़ जाता है और ब्रैस्ट कैंसर होने का खतरा मंडराने लगता है. एशियन इंस्टिट्यूट औफ मैडिकल साइंस की सीनियर गाइनोकोलौजिस्ट

डाक्टर पूजा ठुकराल के अनुसार अनफिट ब्रा ब्रैस्ट पर क्रोनिक प्रैशर बनाती है, जिस से ब्रैस्ट में दर्द रहने की समस्या हो जाती है.

इसी तरह गलत पैंटी के चुनाव से भी बहुत सी स्वास्थ्य संबंधी बीमारियां घेर लेती हैं. फिर भी महिलाएं इनरवियर को हमेशा फैशन से जोड़ कर देखती हैं न कि स्वास्थ्य से. सही फिटिंग और फैब्रिक के इनरवियर का महिलाओं की हैल्थ से गहरा संबंध है.

डाक्टर पूजा ठुकराल कहती हैं, ‘‘वर्तमान समय में फैशन के लिहाज से इनरवियर की सैकड़ों वैराइटीज बाजार में उपलब्ध हैं. महिलाएं अलगअलग ड्रैस के साथ अलगअलग फिटिंग और पैटर्न की ब्रा और पैंटी पहनती हैं. लेकिन ऐसा सिर्फ कुछ देर या विशेष अवसर पर ही किया जाए तो ठीक है. यदि रोजाना सिर्फ फैशन को महत्त्व दे कर डिजाइनर और अनफिट इनरवियर पहने जाएं तो गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं.’’

सही स्पोर्ट की जरूरत

अधिकतर महिलाएं सोचती हैं कि कपड़े से बने इनरवियर का शरीर पर भला क्या गलत प्रभाव पड़ता होगा. लेकिन ये ऐसे प्रभाव होते हैं, जो समय रहते भले न दिखते हों, मगर लौंग टर्म में इन के परिणाम जरूर अपना रंग दिखाते हैं.

विशेषज्ञों के अनुसार इनरवियर चुनते समय उस के सही साइज पर जरूर ध्यान देना चाहिए. खासतौर पर ब्रा चुनते वक्त फिटिंग पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है. इस का मुख्य कारण यह है कि स्तनों में हड्डियां नहीं होतीं, बल्कि बहुत ही महीन टिशूज होते हैं.

यदि सही माप की ब्रा न पहनी जाए तो वे टूट सकते हैं. डाक्टर पूजा ठुकराल कहती हैं, ‘‘ब्रैस्ट फाइबर, टिशू, ग्लैंडयुलर टिशू और फैट से बनी होती है. इसे सही सपोर्ट की जरूरत होती है, जो ब्रा से ही मिलती है. इसलिए ऐसी ब्रा चुनें, जो ब्रैस्ट को सही सपोर्ट दे सके.’’

टाइट फिटिंग है खतरे की घंटी

एक शोध में सामने आया है कि ज्यादातर महिलाएं ब्रा और पैंटी को टाइट फिट बनाने के लिए उस में सिलाई या सेफ्टीपिन का इस्तेमाल करती हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि पहनतेपहनते इनरवियर लूज पड़ जाते हैं. इन्हें फिटिंग का बनाने के चक्कर में महिलाएं इस तरह के जुगाड़ करती हैं. लेकिन वैज्ञानिक तौर पर इस से इनरवियर की फिटिंग सही नहीं, बल्कि खराब हो जाती है.

डाक्टर पूजा ठुकराल कहती हैं, ‘‘टाइट फिटिंग की ब्रा पहनने से गले, कंधों और पीठ में दर्द होने लगता है. साथ ही मांसपेशियों में खिंचाव और अकड़न की भी समस्या हो जाती है. इसी तरह टाइट पैंटी से पेट में दर्द होने लगता है. पैंटी की टाइट लास्टिक से त्वचा पर प्रैशर पौइंट्स बन जाते हैं और उन में दर्द रहता है.’’

पोस्चर बिगाड़ देता है गलत इनरवियर

अधिकतर महिलाएं जो गलत माप की ब्रा पहनती हैं उन की पीठ आगे की ओर झुकी होती है. ऐसा होने की मुख्य वजह होती है पीठ के ऊपरी भाग का लचीलापन कम हो जाना. कई बार टाइट ब्रा पहनते रहने से पीठ के ऊपरी भाग में कसाव के कारण फैट भी जमा हो जाता है और त्वचा में टायर बनने लगते हैं. साथ ही ब्रा बैंड के अत्यधिक टाइट होने पर सांस संबंधी दिक्कतें भी पैदा हो जाती हैं.

इन के अतिरिक्त ज्यादा टाइट पैंटी भी कई तरह की समस्याएं पैदा करती है. ज्यादातर महिलाओं की कमर के हिस्से पर फैट जमा होता है या हिप्स का निचला भाग उभरा हुआ होता है. इस की वजह भी टाइट पैंटी होती है.

एक रिसर्च के मुताबिक आजकल थौंग्स पैंटी का फैशन है. अधिकतर महिलाएं थौंग्स केवल इसलिए पहनती हैं, क्योंकि ट्राउजर या ड्रैस पहनने पर इन की कटलाइन आउटफिट्स के ऊपर उभरी हुई नहीं दिखती. लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार थौंग्स टाइट फिटिंग की होती हैं और अधिकतर नायलोन फैब्रिक में आती हैं. इन्हें ज्यादा देर पहनने पर त्वचा का हवा से संपर्क खत्म हो जाता है, जिस से यूरीनरी टै्रक्ट इन्फैक्शन और वैजाइनल बैक्टीरियल इन्फैक्शन होने का खतरा रहता है.

अधिकतर विशेषज्ञ ब्रीफ्स या फिर बौयशौर्ट्स पहनने की सलाह देते हैं. फिर भी थौंग्स ही आप की पहली पसंद है, तो कोशिश करें कि कौटन फैब्रिक की थौंग्स ही पहनें.

एक स्टडी के मुताबिक मनुष्य के मल में मिलने वाले ई कोली बैक्टीरिया थौंग्स के माध्यम से योनि में चले जाते हैं. यदि ये गर्भाशय में चले जाएं तो महिला पेल्विक इनफ्लैमेटरी डिजीज की चपेट में आ सकती है और यदि मूत्राशय में इन बैक्टीरिया का प्रवेश हो जाए तो मूत्राशय संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है.

फैब्रिक और रंग का भी रखें ध्यान

बदलते ट्रैंड के साथ इनरवियर भी फैशन का हिस्सा बन चुके हैं. अब ये कई तरह के फैब्रिक और रंगों में आने लगे हैं. महिलाओं में अपने इनरवियर को फ्लौंट करने का क्रेज भी बखूबी देखा जा सकता है. इसलिए इनरवियर

भी बहुत स्टाइलिश और डिजाइनर बनाए जाने लगे हैं. इनरवियर की खूबसूरती में कोई कमी न रहे इस के लिए मैन्युफैक्चर्स इस बात का ध्यान नहीं रखते कि कौन सा फैब्रिक त्वचा के सीधे संपर्क में आने पर क्या प्रभाव छोड़ेगा जबकि नायलोन, सिंथैटिक और लाइक्रा जैसे फैब्रिक के बने इनरवियर त्वचा और हवा के बीच संपर्क में रुकावट उत्पन्न करते हैं.

विशेषज्ञों के अनुसार चाहे ब्रा हो या पैंटी, हमेशा कौटन फैब्रिक की ही पहननी चाहिए. यदि नायलोन, लायक्रा या सिंथैटिक फैब्रिक के इनरवियर हों, तो ऐसे इनरवियर में कौटन की लाइनिंग जरूर होनी चाहिए. इस से त्वचा को औक्सीजन मिलती रहती है.

इसी तरह आजकल तरहतरह के रंग फैशन में आ गए हैं. पहले इन रंगों का इस्तेमाल आउटफिट्स में ही होता था, लेकिन अब इनरवियर भी हर रंग में मौजूद हैं. यदि बेसिक कलर वाले इनरवियर आप की पसंद नहीं हैं, तो आप को यह देखना होगा कि कहीं आप के इनरवियर से रंग निकल कर आप की त्वचा पर तो नहीं लग रहा. यदि ऐसा हो रहा है, तो सावधान हो जाएं, क्योंकि रंग कैमिकल्स से बनते हैं, जिस से उन के त्वचा पर लगने से संक्रमण का खतरा रहता है. इसलिए अच्छे ब्रैंड के इनरवियर ही खरीदें.

गलत ब्रा के गलत परिणाम

– यदि ब्रा की स्ट्रैप से आप के कंधों पर लाल रंग के निशान या रैशेज हो रहे हैं, तो तुरंत अपनी ब्रा बदलें, क्योंकि इस से फंगल इन्फैक्शन का डर है.

– यदि ब्रा सही फिटिंग की नहीं है, तो आप की बैक और गले की मांसपेशियों पर इस का असर पड़ेगा. कभीकभी अधिक टाइट ब्रा ब्लड सर्कुलेशन को भी प्रभावित करती है. इस से सिर में दर्द होने लगता है.

– यदि आप गलत फिटिंग की ब्रा पहनती हैं तो इस से सीने के पास की मांसपेशियां और रिब सिकुड़ जाती हैं, जिस से सांस लेने में कठिनाई महसूस होती है.

– आप ने कभी सोचा है कि एक गलत फिटिंग वाली ब्रा आप को चिड़चिड़ा बना सकती है और अपच की समस्या पैदा कर सकती है? दरअसल, गलत ब्रा पहनने से पेट के मध्य में प्रैशर बनता है, जिस से पाचन संबंधी दिक्कतें हो जाती हैं.

– क्या आप अकसर हाथ में दर्द या सूई लगने जैसी झुंझलाहट महसूस करती हैं? यदि हां, तो यह आप द्वारा गलत साइज की ब्रा पहनने का नतीजा है. एक अध्ययन से पता चलता है कि गलत ब्रा पहनने से पैक्टोरल मसल्स में कंप्रैशन आ जाता है, जिस से हाथ की नसों में दर्द होने लगता है.

ये भी पढ़ें- 45 साल की उम्र और एक Miscarriage के बाद प्रैग्नेंट होना

इनरवियर से जुड़ी इन बातों को जानना है जरूरी

कई महिलाएं व लड़कियां कोई भी साधारण ब्रा हर कपड़े के साथ पहन लेती हैं. लेकिन कुछ कपड़ो के लिए स्पेशली ब्रा डिज़ाइन किए जाते है. अगर आप उन परिधानों के साथ सही ब्रा पहनेंगी तो आप ज्यादा बेहतर और पर्फेक्ट दिखेंगी.  आइए, जानते हैं किन परिधानों के साथ पहनें कौन सी ब्रा-

1. पुशअप ब्रा

पुशअप ब्रा अधिकतर वह लड़कियां व महिलाएं पहनना पसंद करती हैं जिनका ब्रैस्ट साइज कम होता है. कई बार जब हम टाइट कपड़े पहनते हैं तो ब्रा लाइन पता चलने लगती है. लेकिन पुशअप ब्रा में ऐसा नहीं होता. पुशअप ब्रा का एक फायदा है कि इसे किसी भी कपड़े के साथ पहना जा सकता है.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: जानें कैसे छुड़ाएं कौफी मग से दाग

2. स्पोटर्स ब्रा

जो लड़कियां जिम जाती है या खेलखूद में ज्यादा आगे रहती है उनको उस वक्त स्पोर्ट्स ब्रा का इस्तेमाल करना चाहिए. यह ब्रैस्ट को पूरा कवर करता है. कई लड़कियां डांस करते वक्त या जिम करते वक्त नॉर्मल ब्रा का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन जब वो एक्सरसाइज या जंप करती है तो बहुत अजीब लगता है. इसलिए स्पोटर्स एक्टिविटी के समय लड़कियों को स्पोटर्स ब्रा का इस्तेमाल करना चाहिए.

 3. स्टिक औन ब्रा

स्टिक ऑन ब्रा शरीर से आसानी से चिपक जाता है. यह 2 कप के साथ आती है. इसमें स्ट्रेप नहीं होता. यदि आप बैकलेस या स्ट्रेपलेस ड्रेसेस पहन रही हैं तो यह ब्रा आपके लिए पर्फेक्ट है.

4. अंदरवायर ब्रा

अंदरवायर ब्रा में एक स्ट्रिप या वायर होता है जो ब्रा के अंदर होता है. इस ब्रा को पहनने के बाद यह ब्रैस्ट के नीचे सेट हो जाता है. ब्लाउज और टॉप के साथ इस ब्रा को पहन सकती हैं.

ये बी पढ़ें- इमेज बिगाड़ सकती है इमोजी

 5. मोल्डेड कप बड़ा

मोल्डेड कप ब्रा एक गोल और सीमलेस शेप तैयार करता है. इसे पहनने के बाद कोई भी लाइंस नहीं दिखती. यह ब्रा हाइनेक और टी-शर्ट के साथ पहनने के लिए बेहतरीन है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें