Grihshobha Inspire : इंफोसिस की कोफाउंडर सुधा मूर्ति से इंस्‍पायर हैं स्‍नेह गुप्‍ता

Grihshobha Inspire : वूमंस डे 2025 के खास मौके पर यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि सशक्‍त महिलाओं की परिभाषा गढ़ने वाली पत्रिका गृहशोभा की ओर से 20 मार्च को ‘Grihshobha Inspire Awards’ इवेंट का नई दिल्‍ली में आयोजन हो रहा है. यहां उन महिलाओं को सम्‍मानित किया जाएगा, जिनके उल्‍लेखनीय योगदान लाखों लड़कियों और महिलाओं को Inspire कर रहे हैं. एक सर्वे के माध्‍यम से हमने सैकड़ों महिलाओं से बातचीत कर यह जानने की कोशिश की है कि वे ‘किस महिला से इंस्‍पायर होती हैं’?, ‘सरकार से महिलाओं को लेकर उनकी क्‍या उम्‍मीदें हैं’ और ‘एक आम महिला को इंस्‍पायरिंंग वुमन बनने की राह में क्‍या बाधाएं आती हैं ’? स्‍नेह गुप्‍ता एक रिटायर्ड टीचर हैं. वह सुधा कृष्‍णमूर्ति से बेहद इंस्‍पायर हैं. पेश है उनसे की गई बातचीत –

क्‍यों सुधा मूर्ति से इंस्‍पायर हैं स्‍नेह गुप्‍ता

उन्‍हें लगता है कि सुधा मूर्ति ने प्रोफेशन के साथसाथ अपने पर्सनल फ्रंट को भी बहुत मजबूती के साथ संभाला है. उनके बच्‍चे इस बात के उदाहरण हैं. साथ ही स्‍नेह यह भी मानती हैं कि आज बहुत सारी आम महिलाएं, किसी भी लड़की को इंस्‍पायर करने को काफी है. उन्‍होंने बताया कि आज कार चलाती हुई महिला को देखकर अंदर तक खुशी महसूस होती हैं, यह लगता है कि आज की समाज में महिलाओं ने मजबूती के साथ अपनी जगह बनाने की कोशिश की है और वह इसमें सफल भी हो रही हैं.

ऑटोरिक्‍शा चालक महिला भी इंस्‍पिरेशन

स्‍नेह कहती हैं कि किसी भी वजह से ऑटोरिक्‍शा चला रही महिलाएं भी आज प्रेरणा बन चुकी हैं. एक जमाने में लड़कियों के पास टीचर, डॉक्‍टर या इंजीनियर बनने का ऑप्‍शन था आज ऐसा नहीं है. मेरी अपनी बेटी ही बैंकर रही है. स्‍नेह इस बात को स्‍वीकारने से गुरेज नहीं करती कि हर लड़की या उनके पेरेंट्स, सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं. कुछ घटनाओं की वजह से वह घर से बाहर निकलने से सहमत हैं.

लोन की सुविधाओं को आसान बनाए सरकार

जहां तक लड़कियों की उन्‍नति में की बात हैं तो सरकार को शिक्षा संबंधी लोन को लेकर मदद करने की जरूरत है क्‍योंकि यह आसानी से नहीं मिलता. फाइनेंशियल अस्टिटेंस मिले तो घर के लोग बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देंगे. सरकार की ओर से कोचिंग जैसी सुविधाएं दी जाए तो भी गर्ल स्‍टूडेंट्स को काफी मदद मिलेगी.

स्‍नेह इस बात से इनकार नहीं करती कि परिवार और समाज को भी लड़कियों को प्रोत्‍साहित करना चाहिए, उनका कहना है कि उनकी मदद के लिए उनके इन लॉज सामने आए. उन्‍होंने स्‍नेह के 8 महीने के बच्‍चे की देखभाल की और स्‍नेह को पढ़ाई कंप्‍लीट कराई.

‘गृहशोभा इंस्‍पायर अवार्ड्स’ इवेंट में रजिस्‍टर करने के लिए लिंक क्लिक करें
https://www.grihshobha.in/inspire/register

Grihshobha Inspire : हिमानी ने कहा, भगत सिंह की मुंहबोली बहन मेरी दादी ही मेरा इंस्पिरेशन

Grihshobha Inspire : वूमंस डे 2025 के खास मौके पर यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि  सशक्‍त महिलाओं की परिभाषा गढ़ने वाली पत्रिका गृहशोभा की ओर से 20 मार्च को ‘Grihshobha Inspire Awards’ इवेंट का नई दिल्‍ली में आयोजन हो रहा है. यहां उन महिलाओं को सम्‍मानित किया जाएगा, जिनके उल्‍लेखनीय योगदान लाखों लड़कियों और महिलाओं को Inspire कर रहे हैं. एक सर्वे के माध्‍यम से हमने सैकड़ों महिलाओं से बातचीत कर यह जानने की कोशिश की है कि वे ‘किस महिला से इंस्‍पायर होती हैं’ ?, ‘सरकार से महिलाओं को लेकर उनकी उम्‍मीदें क्‍या है’ और ‘एक आम महिला को इंस्‍पायरिंंग वुमन बनने की राह में क्‍या बाधा है’?  दिल्‍ली की हिमानी चोपड़ा ने अपने व्‍यूज को कुछ इस तरह शेयर किया –

मेकअप आर्टिस्‍ट बनने की जर्नी
हिमानी चोपड़ा, जब केवल 20 साल की थीं, तो उनकी शादी हो गई.   21 साल की उम्र में उन्‍होंने अपने पहले बेटे को जन्‍म दिया और 30 साल की उम्र आने तक वो दोबारा मां बनी.  हिमानी ने कहा कि 30 साल की उम्र में मुझे यह महसूस हुआ कि मुझे अब अपने लिए कुछ करना चाहिए.  आज मैं एक मेकअप आर्टिस्‍ट हूं, मैंने इस फील्‍ड के कई बड़े लोगों से ट्रेनिंग ली है और आज ट्रेनिंग दे रही हूं.   

खुद को कमतर न समझें 
हिमानी का मानना है कि महिलाओं की राह की सबसे बड़ी बाधा खुद को कमतर समझने की उनकी अपनी सोच ही है.  खुद को काबिल बनाने के लिए उन्‍हें यह सोचना होगा कि वह आम नहीं खास है. मुझे भी ऐसा ही लगा था तभी मैंने अपने स्किल्‍स को डेवलप करना शुरू किया. आज इंस्‍टाग्राम पर मेरे 85 हजार से भी अधिक फौलोअर्स हैं.  कुछ इवेंट्स में मुझे सम्‍मानित भी किया गया है. 

मेरी दादी मेरी मोटिवेशन

हिमानी बताती हैं,  “जिस महिला ने मुझे सबसे अधिक मोटि‍वेट किया, वो मेरी दादी थीं. वह होम्‍योपैथ की डौक्‍टर थीं. उनके 10 बच्‍चे थे. उस जमाने में वह इंग्लिश नावेल पढ़ा करती थीं.  उन्‍होंने अभी सभी बेटियों को पोस्‍ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाया.  मेरे पापा के नानाजी एक क्रांतिकारी थे, उन्‍हें भगत सिंह के साथ जेल भी हुई थी. मेरी दादी भगत सिंह की मुंहबोली बहन थी. शायद क्रांतिकारियों के परिवार से होने की वजह से ही वह बहादुर थी और कठिन परिस्थितियों से हार नहीं मानती थीं”.

समाज की सोच
हो सकता है आज के जमाने में खुद को ग्रुम करने को लेकर सभी महिलाओं के लिए एक जैसी स्थिति नहीं हो,  कुछ महिलाओं की राह में उनका अपना घर ही बाधा बन कर खड़ा हो जाता है . हिमानी ने कहा कि जब मैंने अपना काम करना शुरू किया, तो मेरी मां ने भी मुझे कहा था कि तुम काम करोगी, तो बच्‍चों की देखरेख कौन करेगा?

पहला कदम खुद बढ़ाना होगा  

मेरा मानना है कि आज महिलाओं को कई तरह की फैसिलिटि सरकार की ओर से मिल रही है लेकिन पहला कदम तो उन्‍हें ही बढ़ाना होगा.  मेरे पास आज कई कमजोर आर्थिक स्थिति वाले घरों से आने वाली लड़कियां मेकअप आर्टिस्‍ट बनने की ट्रे‍निंग ले रही हैं, मैं उन्‍हें सिखाती हूं तो इस बात का इत्‍मीनान महसूस करती हूं कि वह अपने पैरों पर खड़ा होकर अपने जीवन को किस तरह से जीना है इसका निर्णय ले सकेंगी.

रजिस्‍टर करने के लिए लिंक क्लिक करें
https://www.grihshobha.in/inspire/register

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें