GHKKPM: सेट पर ‘पाखी’ को मनाते दिखे ‘विराट’, किया ये काम

सीरियल ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ के कपल सई और विराट के बीच आए दिन झगड़ा होता रहता है. हालांकि ये रील लाइफ के झगड़े की जगह इस बार रियल लाइफ कपल यानी नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा के बीच लड़ाई देखने को मिली है. दरअसल, एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने सीरियल के सेट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके पति नील उन्हें मनाते हुए नजर आ रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं मजेदार वीडियो की झलक….

पति से गुस्सा हुईं एक्ट्रेस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

हाल ही में ऐश्वर्या शर्मा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस गुस्से में नजर आ रही हैं तो वहीं उनके पति यानी नील भट्ट डांस करके उन्हें मनाने की कोशिश करते दिख रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में ऐश्वर्या शर्मा ने लिखा कि जब मैं नील भट्ट पर गुस्सा होती हूं. वहीं इस वीडियो पर एक्टर नील ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा है कि हाहाहा मान जाना चाहिए था ना कितने प्यार से मना रहा था. दोनों की इस मजेदार वीडियो देखकर फैंस भी रिएक्शन दे रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

#reels बनाती हैं ऐश्वर्या

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा सेट पर कई reels शेयर करती रहती हैं. वह पति नील भट्ट हो या भवानी के रोल में नजर आने वाली किशोरी सहाने, सेट पर हर सेलेब्स के साथ फनी रिल्स शेयर करती रहती हैं. फैंस को एक्ट्रेस का ये अंदाज काफी पसंद आता है, जिसके चलते उनकी फैन फौलोइंग भी बढती नजर आ रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

सीरियल में आएगा नया ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ghkkpm (@ghkkpm_2)

अपकमिंग अपडेट की बात करें तो सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में इन दिनों सम्राट और पाखी के बीच लड़ाई देखने को मिल रही है. दरअसल, सम्राट अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने की कोशिश करेगा. लेकिन पाखी उससे दूर होती जाएगी. वहीं सई को शिवानी बुआ के लवर राजीव के बारे में पता चल जाएगा. हालांकि वह विराट को नहीं बताएगी. लेकिन वह उसका पीछा करते हुए राजीव को गिरफ्तार कर लेगा.

GHKKPM: सई को छोड़ पाखी संग भागे विराट, वीडियो वायरल

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में इन दिनों फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां सई चौह्वाण परिवार और विराट को छोड़कर चली गई है तो वहीं पाखी इस बात से बेहद खुश नजर आ रही है. इसी बीच सीरियल के सेट से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विराट (Neil Bhatt), सई (Ayesha Singh) की चिंता करने की बजाय पाखी (Aishwarya Sharma Bhatt) संग मस्ती करते नजर आ रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो…

विराट-पाखी का वीडियो हुआ वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

पाखी के रोल में नजर आने वाली ऐश्वर्या शर्मा अक्सर अपनी #Reels से फैंस का दिल जीतती हैं. इसी बीच सीरियल के सेट से ऐश्वर्या शर्मा भट्ट ने विराट यानी अपने औफ स्क्रीन पति नील भट्ट के संग एक वीडियो (Aishwarya Sharma Bhatt Insta) शेयर किया है, जिसमें वह मस्ती करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, वीडियो में नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा को साथ चलने के लिए कहते नजर आ रहे हैं. हालांकि नील भंडारा खत्म होने की बात कर रहे हैं. रियल लाइफ कपल की इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं सोशलमीडिया पर मजेदार रिएक्श देते नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

ये भी पढ़ें- Anupamaa के सामने आएगा मालविका का अतीत, वनराज को होगी अनुज से जलन

सई-विराट की कहानी में आएगा नया मोड़

सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो सई घर छोड़कर अपनी पढ़ाई में लग गई है. वहीं विराट श्रुति का ख्याल रखता हुआ नजर आ रहा है. वहीं आने वाले एपिसोड में सई-विराट की गलतफहमी और भी ज्यादा बढ़ने वाली है. दरअसल, सई एक मेडिकल इंटर्न के रूप में श्रुति से मिलने वाली है. जहां श्रुति की फाइल में वह उसका नाम श्रीमती एस चव्हाण लिखा हुआ देखेगी. हालांकि वह शक नही करेगी और वह उससे पूछेगी कि उसका पति क्या करता है और वे कितने समय से शादीशुदा हैं, जिसका जवाब देते हुए श्रुति कहेगी कि वह प्रशासनिक सेवा में काम करता है और उनकी शादी को 1.5 साल हो चुके हैं. इसी बीच पुलकित कहेगा कि उन्हें जल्द ही उसका इलाज करने की जरूरत है ताकि वह हेल्दी लाइफ बिता सके. वहीं इस दौरान विराट कमरे में आएगा और सई और पुलकित को पता लगेगा कि विराट ही श्रुति का पति है, जिसे देखकर वह हैरान रह जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Imlie के आदित्य ने छोड़ा सीरियल, अब क्या करेगी मालिनी

Raatan lambiyan गाने पर Anupama और Anuj का रोमांटिक वीडियो वायरल, Chemistry ने जीता दिला

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguli) और सुधांशू पांडे स्टारर टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) की कहानी और भी ट्विस्ट एंड टर्न्स से भरने वाली है. जहां वनराज और बा, अनुज कपाड़िया (Gaurav Khanna)  को अनुपमा की जिंदगी से दूर करने का प्लान बनाएंगे तो वहीं किंजल की मां राखी दवे, अनुपमा के खिलाफ साजिश करेगी. इसी बीच सोशलमीडिया पर वायरल एक वीडियो में अनुपमा और अनुज दुनिया की चालों से बेखबर रोमांस करते नजर आ रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

अनुपमा का पल्लू पकड़े नजर आए अनुज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

जल्द ही अनुपमा अपने सपनों की उड़ान भरने वाली है, जिसके चलते वह बेहद खुश है. वहीं वीडियो में अनुपमा यानी रुपाली गांगुली (Rupali Gaguli) सज-धजकर घूमती नजर आ रही हैं. वहीं इस दौरान अनुपमा के कपड़ों से मैचिंग कपड़े पहनकर अनुज यानी गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) अनुपमा का पल्लू पकड़े नजर आ रहे हैं. इस दौरान बैकग्राउंड में फिल्म ‘शेरशाह’ का रोमांटिक सॉन्ग ‘ये रातां लंबियां लबियां रे…’ बज रहा है. अनुज-अनुपमा की ये औफस्क्रीन कैमेस्ट्री देखकर फैंस जहां दोनों की तारीफें कर रहे हैं तो वहीं सीरियल में भी ऐसा ही रोमांस दिखाने की बात करते नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamastar (@anupamaastar)

ये भी पढ़ें- नही रहे Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के नट्टू काका, 77 साल की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा

अनुपमा की कहानी में आएंगे नए ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by indian serial (@india_tv_series)

औफस्क्रीन कैमेस्ट्री से अलग सीरियल में अनुज, अनुपमा से प्यार का इजहार ना कर पाने का पछतावा करता नजर आ रहा है. दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा, वनराज के तानों से तंग होगी. लेकिन अनुज उसे भूमि पूजन का कार्ड दिखाकर खुश कर देगा. वहीं दोनों इस पूजा में साथ में बैठेंगे, जिसे देखकर वनराज का खून खौल उठेगा. दूसरी तरफ समर गुंडों के बीच फंसकर मुसीबत में पड़ जाएगा. हालांकि वनराज और अनुज दोनों उसकी मदद करने की कोशिश करेंगे. अब देखना होगा कि अनुपमा की जिंदगी में और कौनसे नए ट्विस्ट दर्शकों को देखने को मिलेंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by shubhangiaofficial (@shubhangis_fan)

ये भी पढ़ें- अनुज को होगा Anupama से दिल की बात ना कहने का पछतावा, करेगा ये फैसला

सागर किनारे Anuj- Anupama का रोमांस! वनराज-काव्या भी पहुंचे मुंबई

सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) इन दिनों फैंस के बीच छाया हुआ है. जहां अनुज (Gaurav Khanna) के कारण अनुपमा (Rupali Ganguly) की जिंदगी में नया बदलाव आ गया है तो वहीं वनराज (Sudhanshu Panday) का बदलता व्यवहार काव्या (Madalsa Sharma) को परेशान कर रहा है. इसी बीच अनुपमा और अनुज कपाड़िया का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह समंदर किनारे रोमांटिक गाना गाते नजर आ रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर….

रोमांटिक वीडियो किया शेयर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

अब तक आपने देखा कि बा की नाराजगी के बावजूद अनुपमा, अनुज के साथ मुंबई के लिए रवाना होती है, जिसके कारण वनराज काफी परेशान होता है. वहीं इससे बेफिक्र अनुज कपाड़िया पूरी कोशिश करता है कि अनुपमा का ख्याल रखते हुए अपनी दोस्ती का फर्ज निभाए. इसी बीच दोनों साथ में मुंबई पहुंच गए हैं, जहां दोनों प्यार भरे पल बिताते नजर आ रहे हैं. दरअसल, अनुपमा के किरदार में नजर आने वाली रुपाली गांगुली ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अनुज कपाड़िया यानी गौरव खन्ना के साथ नजर आ रही हैं. फैंस को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Roshni Gupta (@roshnigupta54)

ये भी पढ़ें- फिल्मी स्टाइल में अनुज की मदद करेगी Anupama, देखें वीडियो

वनराज-काव्या पहुंचेंगे मुंबई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupamaa (@anupamaa_fan_episode)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज, अनुपमा के अकेले अनुज के साथ जाने से परेशान होगा, जिस पर काव्या सवाल करेगी कि क्या वह आज भी अनुपमा को नहीं भुला पाया है, जिसके जवाब में वनराज कहेगा कि उसे नही पता क्या हो रहा है. वहीं वनराज फैसला करेगा कि वह और काव्या भी मुंबई जाएंगे. जहां पर दोनों की मुलाकात Beach पर अनुपमा (Anupama) और अनुज से होगी. लेकिन वनराज एक बार फिर ताना मारते हुए कहेगा कि यहां पर दोनों काम करने के लिए आए हैं, जिसे सुनकर अनुपमा को गुस्सा आ जाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kichu❤️ (@xmultifandomlk)

नंदिनी पर आएगी मुसीबत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priya (@mitti_my_life)

जहां अनुपमा अपनी जिंदगी के खूबसूरत लम्हें जीएगी तो वहीं शाह हाउस में बड़ा हंगामा होगा. दरअसल, नंदिनी का एक्स बौयफ्रेंड समर को उसकी इंटिमेट फोटोज दिखाएगा. हालांकि समर पर इसका कोई असर नही होगा. लेकिन एक्स रोहन नंदिनी की फोटोज वायरल कर देगा. वहीं यह फोटोज बा-बापूजी को भी भेजेगा. अब देखना होगा अनुपमा की जिंदगी में कौन सी नई मुसीबत आती है.

ये भी पढ़ें- आदित्य के बच्चे की मां बनने का मालिनी करेगी ऐलान, क्या करेगी Imlie

Anupamaa: समर के पीछे पड़ीं काव्या-किंजल और नंदिनी, ऐसे किया परेशान

सीरियल अनुपमा की कहानी में इन दिनों नया मोड़ आता दिख रहा है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं सीरियल के सितारे भी इस बात से बेहद खुश हैं. इसी बीच अनुपमा के सेट से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें समर लड़कियों के बीच घिरे हुए नजर आ रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं वीडियो की झलक…

समर का हुआ ये हाल

टीवी सीरियल अनुपमा में समर का किरदार निभाने वाले पारस कलनावत ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें किंजल यानी निधि शाह, काव्या यानी मदालसा शर्मा और नंदिनी यानी अनघा भोंसले, समर के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. इसी के साथ वह #touchit गाने पर डांस करते हुए भी दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें- वनराज के खिलाफ जाकर अनुज को पार्टनर बनाएगी Anupama, लेकिन नई करेगी दोबारा प्यार

काव्या संग करते हैं मस्ती

सीरियल की कैमेस्ट्री से हटकर औफस्क्रीन कैमेस्ट्री की बात करें तो काव्या यानी मदालसा शर्मा और समर यानी पारस कलनावत की बौंडिंग काफी अच्छी है. दोनों अक्सर सेट पर मजेदार वीडियो बनाते हैं और फैंस के साथ शेयर करते हैं. हाल ही में पारस कलनावत कृष्ण बनकर मदालसा के साथ ठुमके लगाते हुए भी नजर आए थे. फैंस को दोनों की कैमेस्ट्री काफी पसंद आई थी.

अनुपमा की जिंदगी में आया नया पड़ाव

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @fav.anupamaa

सीरियल की बात करें तो अनुज के दिए पार्टनरशिप के प्रपोजल को अनुपमा ने मंजूर कर लियाहै. हालांकि वनराज इस बात से नाखुश है, जिसके चलते वह अनुपमा को चुनौती देता है कि जल्दी वह इसका सपना तोड़ देगा. लेकिन अनुपमा अपने फैसले पर टिकी रहती है और अनुज को अपनी इस डील को केवल डील ही रखने के लिए कहती है.

ये भी पढ़ें- रातों रात Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के एक्टर ने छोड़ा शो, पढ़ें खबर

Shinchan बनीं पाखी तो भवानी ने ऐसे किया बुरा हाल, वीडियो वायरल

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इन दिनों गंभीर माहौल देखने को मिल रहा है, जिसके चलते पाखी और भवानी भी परेशान हैं. लेकिन हाल ही में सीरियल की सीरियस माहौल से हटकर पाखी यानी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा Shinchan  बनकर मस्ती करती नजर आईं. वहीं भवानी भी इस धमाल में उनका साथ देती दिखीं. आइए आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो…

Shinchan  बनीं पाखी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

पत्रलेखा का किरदार अदा करने वाली ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सिनचैन बनकर मस्ती करती नजर आ रहीं हैं तो वहीं इस वीडियो में भवानी यानी किशोरी सहाणे  (Kishori Shahane)  उनका साथ देती नजर आ रही हैं. वहीं वीडियो के अंत में वह पाखी के बाल खींचती भी नजर आ रही हैं. ऐश्वर्या की ये वीडियो देखकर फैंस मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

ये भी पढ़ें- सई को बदनाम करने की साजिश का पर्दाफाश करेगा विराट, खुलेगी पाखी की पोल!

सेट पर छाया Shinchan का बुखार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

बीते दिनों वायरल हुए #baspankapyar गानें को Shinchan  की आवाज देते हुए ऐश्वर्या शर्मा ने भी एक वीडियो बनाई थी, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. वहीं भवानी संग एक और वीडियो में पाखी मस्ती करती नजर आईं थीं, जिसका गाना भी Shinchan  का था. वीडियो देखकर फैंस यही कह रहे हैं कि पाखी यानी ऐश्वर्या शर्मा पर Shinchan  का बुखार चढ़ गया है.

रोका का मनाया सेलिब्रेशन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

हाल ही में ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के पाखी और विराट (Neil Bhatt) यानी ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट ने अपने रोका को 6 महीने पूरे होने पर फैंस के साथ सेलिब्रेट किया है, जिसमें वह एक दूसरे के बारे में जुड़े सवालों का जवाब देते नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

ये भी पढ़ें- अनुपमा से लेकर पाखी तक, टीवी सेलेब्स पर चढ़ा इस बच्चे का बुखार

Anupamaa में खराब हुई वनराज की हालत! बेटे समर से कही भीख मांगने की बात

टीवी के नंबर वन शो अनुपमा में इन दिनों गंभीर माहौल देखने को मिल रहा है. हालांकि शो के सेट पर रूपाली गांगुली से लेकर सुधांशू पांडे तक मस्ती करते नजर आते हैं, जिसे वह अपने फैंस के लिए सोशलमीडिया पर शेयर करते रहते हैं. इसी बीच वनराज यानी सुधांशू पांडे ने समर यानी पारस कलनावत संग एक वीडियो शेयर की है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो…

वनराज की हालत हुई खराब

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

इन दिनों सीरियल अनुपमा में वनराज के कैफे के कारण उसकी हालत खराब नजर आ रही है, जिसके कारण उसका गुस्सा भी देखने को मिल रहा है. वहीं वायरल वीडियो की मानें तो अब वनराज, समर को भीख मांगने की बात करता नजर आ रहा है. दरअसल, समर के रोल में नजर आने वाले एक्टर पारस कलनावत ने इंस्ट्रागाम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके साथ पिता वनराज यानी एक्टर सुधांशु पांडे नजर आ रहे हैं. वीडियो में समर जहां गिटार लेकर गाना गाता नजर आ रहा है तो वहीं वनराज उसका गाना सुनकर भीख मांगने की बात कहता दिख रहा है. दोनों की इस वीडियो पर फैंस मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.

ये भी पढें- वनराज का कैफे बंद करने के लिए राखी ने चली नई चाल, क्या करेगी अनुपमा

शो में हो सकती है री एंट्री

अनुपमा में हाल ही में एक एक्ट्रेस की एंट्री हुई है, जिसके कारण शो में बवाल देखने को मिल रहा है. वहीं खबरे हैं कि डौक्टर अद्वैत के रोल में नजर आ चुके अपूर्वा अग्निहोत्री एक बार फिर शो में नजर आने वाले हैं. वहीं कहा जा रहा है कि शो में वह अनुपमा संग नजदीकियां बढ़ाते नजर आएंगे. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नही हुई है. लेकिन समर यानी पारस कलनावत की एक वीडियो को देखकर फैंस इस बात का अंदाजा लगाते नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa’s Fanpage (@anupamaafp_)

सीरियल के अपकमिंग ट्रैक की बात करें तो वनराज के कैफे में आई फूड क्रिटिक उसे 2 स्टार देने वाली है, जिसके चलते वह काव्या पर भड़कता नजर आएगा और बा के साथ-साथ अनुपमा का साथ देगा.

ये भी पढ़ें- अनुपमा से लेकर पाखी तक, टीवी सेलेब्स पर चढ़ा इस बच्चे का बुखार

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें