Bhabi Ji Ghar Par Hai फेम शुभांगी अत्रे ने एक्टिंग करियर के लिए पति को छोड़ा

प्रसिद्ध टीवी सीरियल भाबी जी घर पर है (Bhabi Ji Ghar Par Hai) की भाबी जी अर्थात शुभांगी अत्रे जिन्होंने अपना सशक्त अभिनय दिखाकर सभी का दिल जीत लिया है. नई अंगूरी भाबी शुभांगी अतरे के सीरियल में आने के बाद लोग पुरानी अंगूरी भाबी को भूल ही गए. नई अंगूरी भाभी ने मजेदार अभिनय के साथ सबका दिल जीत लिया. ‘भाबी जी घर पर है’ में सबको हंसने हंसाने वाली अंगूरी भाभी यानी कि शुभांगी असल में अपने शादीशुदा जीवन में खुश नहीं है. क्योंकि शुभांगी अपने पति से अलग हो चुकी है.

शुभांगी के अनुसार कोविड़ के दौरान पति के साथ उनके मतभेद शुरू हुए. कोविड़ में साथ में रहने के बाद पता चला कि हम और हमारे विचार बहुत अलग है और हमारे रिश्ते में काफी मतभेद हो रहे हैं. मैंने अपना रिश्ता बचाने की बहुत कोशिश की. लेकिन हालात बिगड़ते ही गए. मेरे ससुराल वाले मेरे अभिनय करियर के खिलाफ थे उन्होंने मुझे एक्टिंग छोड़ने के लिए कहा उस दौरान मेरे पति ने भी मेरा साथ नहीं दिया . क्योंकि मैं एक्टिंग से बहुत प्यार करती हूं और ससुराल और पति से मुझे कोई प्यार नहीं मिल रहा था, इसलिए मैंने एक्टिंग और पति में से एक्टिंग को चुना.

मेरी 18 साल की बेटी भी है जो की यू एस ए में पढ़ रही है. फिलहाल मैं अपनी जिंदगी में बहुत खुश हूं. मै ना तो किसी रिलेशनशिप में हूं और ना ही मेरा दूसरी शादी करने का इरादा है. क्योंकि ससुराल और पति छोड़ने के बाद जितना सुकून और शांति मुझे मिल रही है वह पहले कभी नहीं मिली. आज के समय में मैं अपनी वह सारी इच्छाएं पूरी कर रही हूं जो पहले कभी पूरी नहीं कर पाई. अभिनय मेरा पैशन है , मैं उसके साथ पूरी जिंदगी जी सकती हूं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें