1 साल पहले मेरी शादी हुई, लेकिन मैं अपने हसबैंड को प्यार नहीं करती हूं…

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है, तो ये लेख अंत तक जरूर पढ़ें…

सवाल

मेरी शादी 1 साल पहले हुई. हमारी अरैंज्ड मैरिज थी. लेकिन शादी से पहले हमदोनों एकदूसरे से मिले थे. तभी शादी के लिए हां की थी. लेकिन शादी के बाद भी मैं अपने पति को पसंद नहीं करती और अपने ऐक्स को अब तक नहीं भूल पाई हूं. सोचती हूं कि अब खुद को बदल कर मैं अपनी जिंदगी अपने पार्टनर के साथ बिताऊं, लेकिन ऐक्स बौयफ्रैंड की याद आने लगती है और पति से क्लोज नहीं हो पाती. यहां तक कि सैक्स के दौरान भी इंटिमेट होने में मुझे दिक्कत होती है. आप ही बताएं, मैं एक बौयफ्रैंड को कैसे भूल कर अपने पति के साथ खुशहाल जिंदगी बिताऊं?

जवाब

देखिए अकसर देखा गया है कि कई बार लड़कियां पेरैंट्स के दबाव देने पर अपनी शादी उन की पसंद के लड़के से कर लेती हैं, लेकिन शादी के बाद वे खुश नहीं रह पातीं, इससे अच्छा है कि शादी होने से पहले ही अपने पेरैंट्स को लव मैरिज के लिए मना लें.

खैर, अब तो आप की अरैंज्ड मैरिज हो चुकी है. तो हम आप को यही सलाह देंगे कि आप अपने ऐक्स को भूल कर अपनी शादी संभालने की कोशिश करें. अगर आप का पति लविंग और केयरिंग हैं, तो आप का भी यह फर्ज बनता है कि आप अपने पति की रिस्पैक्ट करें.

जैसाकि आप ने बताया कि आप की शादी को 1 साल हो गए, तो इतना समय बिताने के बाद भी अगर आप अपने बौयफ्रैंड को ही याद करेंगी, तो शादीशुदा जिंदगी पर गहरा असर पड़ेगा. समय रहते आप अपनी नई जिंदगी का स्वागत करें. पति के साथ कहीं बाहर घूमने जाएं. आप खुद पर ध्यान दें.

पतिपत्नी के बीच प्यार बनाए रखने के लिए फिजिकल रिलेशनशिप बहुत जरूरी है. जैसाकि आप ने कहा कि इंटिमेट होते समय भी आप को परेशानी होती है, तो सैक्स करने के दौरान आप कमरे को डैकोरेट करें. परफ्यूम का इस में महत्त्वपूर्ण योगदान है, जो आप को और आप के पति को फ्लैवर पसंद हो, उस परफ्यूम को चुनें. अपना ड्रैसिंग स्टाइल भी चेंज करें, जिस से आप के लुक में बदलाव आए और पति भी आपशकी तरफ आकर्षित हों.

पतिपत्नी के बीच इस तरह बढ़ाएं प्यार

वक्त के साथ हर रिश्ते में बदलाव आता है. इस बदलाव को स्वीकार कर पतिपत्नी को एकदूसरे का साथ देना चाहिए. इस रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए एकदूसरे के लिए मन में रिस्पैक्ट जरूर होना चाहिए ताकि अगर आपसी मनमुटाव भी हो, तो दूर हो जाए.

आप अपने रिश्ते को रोमांटिक बनाने के लिए मूवी नाइट प्लान कर सकते हैं या डिनर पर जा सकते हैं, किसी रोमांटिक जगह पर हैंगआउट कर सकते हैं.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 9650966493 भेजें. 

या हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz   सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें