Fashion Tips: जंक ज्वैलरी का टशन

यह ठीक है कि गहने न सिर्फ हमारी खूबसूरती बढ़ाते हैं, बल्कि हमारे मुश्किल दिनों को भी आसान बनाते हैं पर सुरक्षा कारणों के चलते आजकल सोने, चांदी, हीरे आदि के महंगे गहने पहन कर महिलाएं बाहर निकलने से कतराती हैं. ऐसे में बाजार में आजकल ऐसी ज्वैलरी भी उपलब्ध है, जो न सिर्फ सोनेहीरे जैसी दिखती है, बल्कि आधुनिक और स्टाइलिश भी है. ऐसी ही ज्वैलरी है जंक ज्वैलरी. आइए, जानते हैं इस के बारे में:

कैसीकैसी जंक ज्वैलरी

ब्रास ज्वैलरी है खास

यह ऐसी ज्वैलरी है, जिसे हर महिला पसंद करती है, क्योंकि एक तो सस्ती ऊपर से इस की अट्रैक्टिव डिजाइनें हर किसी को आकर्षित करती हैं. जैसे हाथ का बाजूबंद जहां बाजू की खूबसूरती को बढ़ाता है वहीं खनखन करतीं ब्रास की चूडि़यां व कड़े महिलाओं के शृंगार को पूरा करने का काम करते हैं. नोजपिन व डिफरैंट डिजाइनों की रिंग्स अपनी ड्रैस के हिसाब से चूज कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Sasural Simar Ka 2 की रीमा का ग्लैमरस अवतार, फोटोज ने मचाई खलबली

बीड्स बढ़ाएं खूबसूरती

अलगअलग रंगों के मोती जब किसी भी ज्वैलरी का आकार लेते हैं खासकर जंक ज्वैलरी के साथ तब उस ज्वैलरी की ग्रेस कई गुणा बढ़ जाती है. मनमोहक कलर्स में होने के साथसाथ विभिन्न डिजाइनें व शेप्स इसे खास बनाती हैं. फिर चाहे बात गले की खूबसूरत माला की हो, कानों के कुंडल्स की हो, आंखों को लुभाए बिना नहीं रह पाते हैं. इन से बनी जंक ज्वैलरी को आप किसी भी मौके पर कैरी कर सकती हैं खासकर साड़ी, सूट के साथ यह खूब जंचती है.

वुडन ज्वैलरी दे ट्रैंडी लुक

वुड से बनी ज्वैलरी टिकाऊ होने के साथसाथ नैचुरल लुक देने का भी काम करती है. इस ज्वैलरी की खासीयत यह होती है कि इस का शेड और वुड का टच काफी यूनीक फील देने का काम करता है. स्मूद फिनिशिंग देने के लिए वुडन ज्वैलरी को बीज्वैक्स से पौलिश किया जाता है.

रेसिन

रेसिन एक ऐसी वस्तु है, जिसे अपने मनमुताबिक विभिन्न आकारों में ढाला जा सकता है. ज्वैलरी बनाने के लिए इस में कुछ अन्य धातु मिला कर इसे खास फिनिशिंग देने का काम किया जाता है. सिर्फ फिनिशिंग ही नहीं, बल्कि विभिन्न रंगों में भी रंगा जाता है. इस के लचीलेपन के कारण यह आभूषण निर्माताओं के लिए पसंदीदा सामग्री है.

क्या है खास

पौकेट फ्रैंडली: जंक ज्वैलरी की खासीयत यह है कि यह पौकेट फ्रैंडली है. किसी के लिए भी इसे अफोर्ड करना आसान है. कोई भी मौका हो आप अपनी ड्रैस के साथ मैचिंग जंक ज्वैलरी खरीद सकती हैं. इस से ड्रैस को भी न्यू टच मिल जाता है और बारबार ज्वैलरी के रिपीट होने का भी झंझट नहीं रहता. यह आप को मार्केट में ₹150 से ले कर ₹500, ₹1000, ₹2000 तक में आसानी से मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें- वनराज की दूसरी पत्नी बनकर काव्या ने कराया फोटोशूट, फोटोज वायरल

वैराइटी भी ढेरों: अगर हम गोल्ड या डायमंड की ज्वैलरी खरीदते हैं तो उसे एक लिमिट तक ही खरीद व कभीकभार ही पहन सकते हैं. लेकिन जंक ज्वैलरी में हमारे पास ढेरों औप्शंस होते हैं. हम जब मरजी तब ज्वैलरी खरीद सकते हैं.

खोने का डर नहीं: महंगी ज्वैलरी को भले ही हम विभिन्न अवसरों पर पहन लेते हैं, लेकिन इस के खोने का डर हमेशा मन में बना रहता है. मगर जंक ज्वैलरी को बिना डरे कैरी कर के खुद को स्टाइलिश दिखा सकती हैं.

Holi Special 2020 : ट्रेंड में है बंजारा ज्वैलरी

आभूषण पहनना सभी लड़कियों व महिलाओं को पसंद है खासकर कानों के झुमके. पहले के समय में लड़कियां हर त्योहार और फंक्शन में भारी जेवर पहना करती थीं, लेकिन आज की लड़कियां सिंपल ज्वैलरी पहनना ज्यादा पसंद करती हैं. फैशन तो हमेशा बदलता रहता है, कभी गोल्ड ज्वैलरी, सिल्वर ज्वैलरी तो कभी पर्ल ज्वैलरी. लेकिन, अभी जो ट्रैंडी है वह है बंजारा ज्वैलरी. आज के फैशन ट्रैंड में बंजारा लुक छाया हुआ है. बंजारा लुक आप को देश के हर कोने में देखने को मिलेगा जो आज सभी का फैशन बन गया है. टीवी सीरियल्स में भी अभिनेत्रियां बंजारा लुक में नजर आ रही हैं. अब ‘कसौटी जिंदगी की’ में हिना खान को ही देख लीजिए. उन के फर्स्ट लुक को कोई कैसे भूल सकता है. बंजारा लुक में हिना बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं और उन की बंजारा ज्वैलरी को लोगों ने खूब पसंद किया था. मार्केट में अलगअलग स्टाइल की बंजारा ज्वैलरी फैशन में हैं. आइए जानते हैं इन को आप कब और कैसे ड्रैसेज के साथ मैच कर सकती हैं.

1. कौड़ी से बनी ज्वैलरी में दिखेंगी खूबसूरत

बंजारा ज्वैलरी में सब से ज्यादा ट्रैंडी है कौड़ी से बनी डिजाइन की हुई ज्वैलरी. इस से बनी हुई ज्वैलरी जब आप पहनेंगी तो आप बहुत आकर्षक नजर आएंगी. कौड़ी से बनी हुई नैकलैस, इयररिंग और एंक्लेट को आप हर ड्रैस के साथ मैच कर सकती हैं, चाहे वह एथनिक हो या वैस्टर्न, दोनों पर ये खूब जंचेगी.

ये भी पढ़ें- फेस्टिवल में ट्राय करें दिव्या खोसला कुमार के ये इंडियन आउटफिट

 

View this post on Instagram

 

colourful jumkas for navrathri ?????❤ for price and material details dm??? me fast?????????? .. ._Simplicity is beautiful, adorn these Trendy Women’s Dress Stay Beautiful always!_ . . . . _Make everyone’s head turn toward you by flaunting elegance with these Trendy Cotton Women’s Kurtifor price and material details dm??? me fast?????????? . . Be your own fashion designer!_ . . Easy Returns Available in Case Of Any Issues . . #saree#chiffonsaree #rayonsaree #indianwear #indianearrings#bags#backbags#handpurse#purse#bags #indianstyle#insta#instalove#featureme #followforfollow#instagram #travelingwear#instagram#ib#insta #myswag#apnaswag#jackets#saree#chiffonsaree #rayonsaree #indianwear #indianearrings#junkjwellery#oxidisedjwellery#earrings#shopholics#kurti#kurta#trends#trendywear#dailywea

A post shared by COD AVAILABLE (@shopholic._48) on

नैकलैस को आप लौंग स्कर्ट, कुरती और इंडोवैस्टर्न ड्रैस के साथ ट्राई कर सकती हैं. कौड़ी से बनी इयररिंग्स बेहद स्टाइलिश होती हैं. आप इसे जींसटौप के साथ पहन सकती हैं. लड़कियों को सब से ज्यादा आकर्षित करती है कौड़ी से बनी हुई एंक्लेट. सच में इसे पहनने के बाद पांव की खूबसूरती बढ़ जाती है. आप एंक्लेट को एंकल लैंथ जींस, शौर्ट कुरती या लौंग ड्रैस के साथ पहन सकती हैं. जब भी आप कौड़ी से बनी हुई ज्वैलरी पहनें, तो लाइट शेड की लिपस्टिक का इस्तेमाल करें.

2. मिरर ज्वैलरी

मिरर ज्वैलरी शुरुआत से ही फैशन में है, लेकिन पिछले कुछ महीने से यह ट्रैंडी होती नजर आ रही है. मिरर ज्वैलरी दिखने में जितनी खूबसूरत होती है, पहनने के बाद वह पहनने वाली की भी खूबसूरती को उतना ही बढ़ा देती है. आप इस ज्वैलरी को साड़ी, कुरती, लहंगा, सूट यानी किसी भी इंडियन ड्रैस के साथ पहन सकती हैं.

मिरर ज्वैलरी आप जब भी पहनें ध्यान रहे, आप का मेकअप ज्यादा हैवी न हो. मिरर ज्वैलरी में ज्यादा चमक होती है. अगर आप मेकअप हैवी करेंगी तो आप का चेहरा थोड़ा ओवर दिख सकता है.

3. कौइन डिजाइन ज्वैलरी

कौइन ज्वैलरी सब से यूनीक डिजाइन की होती हैं. कौइन नैकलैस में छोटेछोटे कौइन बने होते हैं, जिन में कुछ न कुछ लिखा या बना होता है. ये अलगअलग डिजाइन से बनाई जाती हैं. किसी में धागों को जोड़ा जाता है, तो किसी में अलग से घुंघरू लगाए जाते हैं.

आप इस ज्वैलरी को सूती साड़ी या प्रिंटेड कुरती के साथ पहन सकती हैं. इस पूरे लुक को आकर्षक बनाने के लिए बड़ी बिंदी और डार्क लिपस्टिक का इस्तेमाल जरूर करें.

4. थ्रेड ज्वैलरी

 

View this post on Instagram

 

*combo for 220 nacklace with big ring tikka and spectrum nose pin hurry up*

A post shared by infinity jwellery (@infinity_jwellery) on

धागों से बनी हुई यह ज्वैलरी पहनने में बहुत हलकी और आरामदायक होती है. इसे बनाने के लिए कई प्रकार के सिल्क थ्रेड का इस्तेमाल किया जाता है. थ्रेड से बनी हुई सभी ज्वैलरी बहुत खूबसूरत लगती हैं, लेकिन इयररिंग्स और चूडि़यां लड़कियों को खूब पसंद आती हैं. इस ज्वैलरी की खास बात यह है कि आप इसे किसी भी फंक्शन व किसी भी ड्रैस के साथ पहन सकती हैं. खुद को और बेहतर दिखाने के लिए आप ज्वैलरी के अनुसार मेकअप कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट हैं कृति सेनन के ये इंडियन लुक

5. सिल्वर बंजारा ज्वैलरी

सिल्वर बंजारा ज्वैलरी जितनी खूबसूरत होती है उतनी ही महंगी भी होती है. इस का डिजाइन बहुत अलग होता है. अगर हम इस के डिजाइन की बात करें तो यह काफी हद तक पुराने समय की ज्वैलरी जैसी होती है. इस के ऊपर ज्यादातर जानवरों, फूलों, और सिक्कों का डिजाइन होता है. इस पर मीनाकारी का काम भी किया जाता है, जिस से इस की खूबसूरती और बढ़ जाती है. नैकलैस, इयररिंग, रिंग, बैंगल्स सभी आप को इस डिजाइन में आसानी से मिल जाएंगी. वैसे तो आप इस ज्वैलरी को किसी भी ड्रैस के साथ पहन सकती हैं लेकिन अगर आप ब्लैक या व्हाइट ड्रैस के साथ इसे पहनेंगी तो आप और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आएंगी. इस लुक को पूरा करने के लिए आंखों में ऊपरनीचे काजल जरूर लगाएं. आप चाहें तो आंखों को स्मोकी लुक भी दे सकती हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें