79 साल के Kabir Bedi अपनी चौथी बीवी परवीन दोसांझ के साथ, खींचा फैंस का ध्यान

Kabir Bedi : आज के समय में जहां लोग एक शादी करने में भी हिचकिचा रहे हैं, वही कबीर बेदी हाल ही में अपनी 30 साल छोटी चौथी बीवी परवीन दोसांझ के साथ आशुतोष गोवारिकर के बेटे की शादी में नजर आए तो सबकी निगाहें कबीर बेदी और उनकी बीवी पर टिक गई. क्योंकि जहां कबीर बेदी 79 उम्र में भी मरून और गोल्डन शेरवानी के साथ टकाटक नजर आए , वहीं उनकी चौथी पत्नी जो कि 49 वर्षीय है साधारण से सफेद सलवार कुर्ते में बेहद खूबसूरत नजर आई.

कबीर बेदी की चौथी पत्नी ने खूबसूरत स्माइल और घुंघराले बालों के साथ सबको अपनी तरफ आकर्षित कर लिया. वही कबीर बेदी भी अपनी चौथी बीवी के साथ एकदम खुश होकर फोटो खींचाते नजर आए. ऐक्टर की तीन शादियां टूट चुकी है और उनकी चौथी शादी 2016 में हुई थी. पेशे से एक्टर और वाइस आर्टिस्ट कबीर बेदी ने हिंदी फिल्मों से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, बौलीवुड से हौलीवुड यूरोप तक में वह प्रसिद्ध हो गए थे.

अब चौथी शादी कर चुके कबीर ने एक नई मिसाल प्रस्तुत कर दी हैं. उनकी पहली बीवी प्रोतिमा बेदी थी जो उड़िया डांसर थी प्रतिमा बेदी एक्ट्रेस पूजा बेदी की मां है. कबीर बेदी के जवान बेटे ने मौत को गले लगा लिया था सुसाइड कर लिया था उसके बाद दो शादियां और हुई जो चल नहीं पाई. कबीर बेदी ने चौथी शादी 2016 में परवीन दोसांझ से की जो अभी तक बरकरार है . बहरहाल कई बड़ी चुनौतियों का सामना करते हुए जीवन में बहुत सारे उतार चढ़ाव को झेलने के बाद चौथी शादी करके जिंदगी को एक बार फिर संवारना आसान नहीं होता जो कबीर बेदी ने कर दिखाया.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें