20 सालों बाद रिलीज हुई ‘नाम’, इस फिल्म के प्रमोशन के लिए Ajay Devgn ने मदद करने से किया इनकार

चढ़ते सूरज को हर कोई सलाम करता है लेकिन मजा तो तब है जब गिरते को संभालने के लिए हाथ आगे बढ़े. लेकिन ज्यादातर ऐसा होता नहीं है क्योंकि हर कोई तभी आपके साथ होता है जब आपका कदम जीत की तरफ होता है.

ऐसा ही कुछ हाल ही में अजय देवगन अभिनीत अनी बज्मी निर्देशित फिल्म नाम की रिलीज के दौरान देखने को मिला. नाम फिल्म का निर्माण 2004 में अच्छी खासी स्टार कास्ट जैसे की अजय देवगन (Ajay Devgn), भूमिका चावला, समीरा रेड्डी, राहुल देव, राजपाल यादव विजय राज संगीतकार हिमेश रेशमिया निर्देशक अनीज़ बज़्मी के निर्देशन में हुआ. फिल्म अगर उसी दौरान रिलीज होती तो पूरी तरह मसाला फिल्म होने के चलते यह फिल्म हिट भी हो सकती थी. लेकिन किन्हीं खास वजह से नाम फिल्म उस दौरान रिलीज नहीं हो पाई. 2022 में भी मेकर्स द्वारा एक बार फिर कोशिश की गई की किसी तरह फिल्म रिलीज हो जाए लेकिन आखिरकार फाइनली 2024 में निर्माता रूनगटा एंटरटेनमेंट के अंतर्गत इस फिल्म को 22 नवम्बर 2024 को रिलीज किया गया.

लेकिन क्योंकि यह फिल्म 20 साल पुरानी थी और आज के समय में फिल्म के ऐक्टर या डायरेक्टर को इस फिल्म से कोई खास फायदा नहीं मिलने वाला था. लिहाजा एक्टर अजय देवगन डायरेक्टर अनीज़ बज्मी जो कि आज के समय में प्रसिद्ध हस्ती है और हिट फिल्में दे रहे हैं .लिहाजा उन्होंने पुरानी फिल्म को किसी भी तरह का सपोर्ट देने से या प्रमोशन करने से इनकार कर दिया. इसके बाद फिल्म रिलीज तो हुई लेकिन फिल्म का रिस्पांस ठंडा रहा. क्योंकि एक तो फिल्म 20 साल पुरानी थी और दूसरा इस फिल्म को कोई पब्लिसिटी भी नहीं मिली थी. लिहाजा नाम फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन बेहद निराशा जनक रहा. और एक ही दिन में नाम का नौमिनेशन मिटने की नौबत आ गई. वहीं दूसरी तरफ अगर ऐक्टर और डायरेक्टर ने इस पुरानी फिल्म का थोड़ा बहुत प्रमोशन किया होता . तो शायद उनके फैन कम से कम फिल्म देखने तो आ ही जाते.

”सिंघम अगेन” के बाद अजय देवगन की अवेटेड एक्शन थ्रिलर फिल्म “नाम” का ट्रेलर हुआ रिलीज

अपने गंभीर किरदारों के लिए जाने जाने वाले ऐक्शन ऐक्टर अजय देवगन ने “नाम” में एक अलग अवतार में वापसी की है, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने का वादा करता है. रूंगटा एंटरटेनमेंट और स्नीगधा मूवीज प्राइवेट लिमिटेड ने आधिकारिक रूप से “नाम” का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया है, जिसमें अजय देवगन मुख्य भूमिका में हैं और इसे अनीस बज्मी ने निर्देशित किया है.

एक्शन, थ्रिलर फिल्म-

यह एक्शन थ्रिलर 22 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में आने वाली है. “नाम” एक ऐसा सिनेमाई अनुभव लेकर आ रही है जो धमाकेदार एक्शन और एक दमदार कथा को मिलाकर दर्शकों को सीट से बांधकर रखने का वादा करती है.

अजय देवगन की नए अवतार में वापसी

“सिंघम अगेन” की ब्लौकबस्टर सफलता के बाद देवगन की बड़े पर्दे पर वापसी का इंतजार कर रहे प्रशंसकों के बीच “नाम” के ट्रेलर ने देशभर में उत्साह पैदा कर दिया है. अपने गंभीर किरदारों के लिए जाने वाले अजय देवगन ने “नाम” में एक नए अवतार में वापसी की है, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने का वादा करता है. बज्मी के निर्देशन में बनी यह फिल्म सस्पेंस, थ्रिल और एक्शन के अनोखे संयोजन के साथ उनके खास अंदाज को प्रस्तुत करती है.

अनोखा सस्पेंस और स्टाइल

हाल ही में जारी किए गए ट्रेलर में एक ऐसे संसार की झलक देखने को मिलती है जो कच्चा और वास्तविक है, जो “नाम” की उच्चदांव वाली कहानी को सामने लाती है. दमदार संवादों और तेजतर्रार ऐक्शन दृश्यों के साथ यह ट्रेलर एक चमकदार और स्टाइलिश थ्रिलर की ओर इशारा करता है जो दर्शकों को अनुमान लगाते रहने पर मजबूर कर देगा. बज्मी का निर्देशन एक अनोखे सस्पेंस और शैली का अहसास कराता है, जबकि देवगन का शानदार प्रदर्शन एक्शन प्रेमियों के लिए एक सिनेमाई अनुभव बनने का आश्वासन देता है.

शानदार संगीत

फिल्म का संगीत, जिसे हिमेश रेशमिया और साजिद-वाजिद की जोड़ी ने तैयार किया है, जो इसके रोमांचक माहौल को और बढ़ा देता है और इसका साउंडट्रैक क्रेडिट्स के बाद भी दर्शकों के दिलों में गूंजता रहेगा.

बेमिसाल स्क्रीन प्रजेंस

“नाम एक्शन, ड्रामा और सस्पेंस का एक संपूर्ण मिश्रण है,” अनिल रूंगटा, निर्माता, ने कहा. “अजय देवगन की बेमिसाल स्क्रीन प्रजेंस और अनीस बज्मी की कहानी कहने की कला के साथ, हम सिनेमा प्रेमियों के लिए एक नया अनुभव लाने के लिए उत्साहित हैं. हमें विश्वास है कि ‘नाम’ न केवल मनोरंजन करेगा बल्कि दर्शकों पर एक स्थायी प्रभाव छोड़ेगा.”

“नाम” का प्रीमियर 22 नवंबर 2024 को पूरे देश में सिनेमाघरों में होगा. फिल्म का ट्रेलर पहले से ही दर्शकों में उत्साह जगा चुका है, जिससे यह तय है कि यह वर्ष की एक महत्वपूर्ण रिलीज साबित होगी.

हाई-एनर्जी वाली फिल्म

अजय देवगन के प्रशंसकों और बज्मी के निर्देशन के फॉलोअर्स के लिए, “नाम” एक हाई-एनर्जी देखने का अनुभव बनने का वादा करती है. यह फिल्म तेज एक्शन, एक स्ट्रांग खलनायकी और इंटरेस्टिंग मोड़ से भरपूर है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें