बौयफ्रेंड संग शादी के बंधन में बंधीं ‘बिग बौस’ फेम एक्ट्रेस काम्या पंजाबी, सामने आईं फोटोज

टीवी शो ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ एक्ट्रेस काम्या पंजाबी (kamya panjabi) ने बॉयफ्रेंड शलभ डांग (Shalabh Dang ) से शादी कर ली है. काम्या ने इस दौरान रेड कलर का लहंगा पहना है जिसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही हैं. वहीं शलभ ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी है. काम्या की बेटी और शलभ का बेटा भी शादी मैं मौजूद थे. दोनों की जयमाला का वीडियो भी सामने आया है. दोनों के चेहरे पर शादी की खुशी साफ दिख रही है.

हर फंक्शन में काम्या का लुक था खास

शादी से पहले मेहंदी की कईं फोटोज में ब्लू कलर की लौंग ड्रेस में काम्या का लुक बेहद खूबसूरत था. इससे पहले सोशल मीडिया पर काम्या पंजाबी की सगाई और मेहंदी-संगीत की फोटो और वीडियो छाई हुई थी अब एक्ट्रेस की शादी की वीडियो खूब पसंद की जा रही है. वहीं इस शादी में टीवी के कई सेलेब्स शामिल हुए.

 

View this post on Instagram

 

Just married #kamyapunjabi

A post shared by Bollyhollix (@bollyhollix) on

ये भी पढ़ें- जल्द शादी के बंधन में बंधेंगी ‘बिग बौस’ फेम Kamya Punjabi. बैचलर पार्टी में धमाल करतीं आईं नजर

गुरुद्वारे में की थी सगाई

 

View this post on Instagram

 

#shubhmangalkasha #haldi @theglamweddingofficial @shalabhdang

A post shared by Kamya Panjabi (@panjabikamya) on

हाल ही में काम्या पंजाबी ने बॉयफ्रेंड शलभ डांग से ने गुरुद्वारे में परिवार वालों के बीच सगाई की थी. काम्या और शलभ एक दूसरे को पिछले एक साल से डेट कर रहे थे. जिसके बाद अब उन्होंने शादी करने का फैसला किया है.

दोनों की है दूसरी शादी

काम्या की दूसरी शादी है. काम्या की पहली शादी बिजनेसमैन बंटी नेगी से हुई थी. लेकिन शादी के 10 साल बाद  काम्‍या ने 2013 में अपने पति से तलाक ले लिया था. दोनों की बेटी है आरा जो सौम्या के साथ ही रहती है. वहीं शलभ का भी 10 साल का बेटा है.

 

View this post on Instagram

 

@panjabikamya & @ikavitakaushik Dancing at last Night Mehndi Ceremony.. #shubhmangalkasha#kamyapunjabi#kavitakaushik#theglamwedding

A post shared by The Glam Wedding (@theglamweddingofficial) on

ये भी पढ़ें- मालदीव में पति संग जमकर मस्ती करती नजर आईं Pankhuri Awasthy, देखें फोटोज

काम्या की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वो इन दिनों शो ‘शक्ति’ में काम कर रही हैं. शो में उनका किरदार काफ़ी पसंद किया जाता है. वह इसमें दादी के रोल में नजर आती हैं, जबकि असल जिंदगी में वह एक बेटी की मां हैं.

जल्द शादी के बंधन में बंधेंगी ‘बिग बौस’ फेम Kamya Punjabi. बैचलर पार्टी में धमाल करतीं आईं नजर

कलर्स के पौपुलर रियलिटी शो बिग बौस का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस काम्या पंजाबी (Kamya Panjabi) जल्द ही शादी करने वाली हैं, जिसकी तैयारियां जोर-शोर से हो रही हैं. हाल ही में काम्या पंजाबी की Bachelorette Party की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह बहुत खुश नजर आ रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं काम्या पंजाबी की फोटोज….

गर्लगैंग के साथ मस्ती करती नजर आईं काम्या

एक्ट्रेस काम्या पंजाबी (Kamya Panjabi ) ने हाल ही में अपनी बैचलर पार्टी की फोटोज शेयर की, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर लग रही हैं. इसी के साथ वह अपनी गर्लगैंग के साथ मस्ती करते नजर आईं.


ये भी पढ़ें- BIGG BOSS 13: टास्क के दौरान बेहोश हुईं हिमांशी खुराना, प्रोमो हुआ रिलीज

इस तरह हुई पार्टी की तैयारी

काम्या पंजाबी की बैचलर पार्टी के लिए एक खूबसूरत स्टेज सजाया गया, जिस पर ‘ब्राइड टू बी.. ‘लिखा गया था. इसके साथ काम्या पंजाबी ने पार्टी में धमाकेदार एंट्री मारते हुए एंट्री के दौरान धाकड़ अवतार में नजर आईं.

इस लुक में नजर आईं होने वाली दुल्हन काम्या पंजाबी

 

View this post on Instagram

 

Ganapati Bappa Moryaa ❤️ #ShubhMangalKaSha ❤️ @shalabhdang

A post shared by Kamya Panjabi (@panjabikamya) on


अपनी बैचलर पार्टी को इंजौय करने के लिए काम्या पंजाबी जमकर तैयार हुई थीं. पार्टी में वह सिंपल ब्लैक कलर के टौप के साथ रेड कलर की लौंग स्कर्ट में नजर आईं. इसी के साथ बालों में गजरा भी लगाया. वहीं काम्या ने पार्टी में जाने से पहले दोस्तों के साथ जमकर फोटोज क्लिक करें, जिसमें वो काफी खुश नजर आईं.

ये भी पढ़ें- शुभारंभ: क्या राजा को उसकी जिम्मेदारियाँ समझा पाएगी रानी?

ये हैं काम्या के होने वाले पति

 

View this post on Instagram

 

Jab hone wali biwi ho actor @panjabikamya, to thori nautanki to banti hai ?? shooting for something special ❤️

A post shared by Shalabh Dang (@shalabhdang) on

काम्या इससे पहले बंटी नेगी से शादी की थी, लेकिन शादी के 10 साल बाद दोनों का तलाक हो गया था. दोनों की बेटी है आरा जो काम्या के साथ ही रहती है. हालांकि काम्या के बौयफ्रेंड शलभ डांग दिल्ली बेस्ड हेल्थकेयर प्रौफेशनल हैं, जिनका भी एक 10 साल का बेटा है.

बता दें, काम्या पंजाबी इन दिनों कलर्स के शो शक्ति- अस्तित्व के एहसास की में नजर आ रही हैं, जिसमें लीप के बाद वह हरमन की बेटी हीर की दादी के रोल में नजर आ रही हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें