भाई की शादी की फोटोज शेयर करने पर ट्रोल हुईं कंगना, लोगों ने पूछा ये सवाल

बौलीवुड की क्वीन कंगना रनौत आए दिन सुर्खियों में छाई रहती हैं. ड्रग्स का मामला हो या किसानों का आंदोलन कंगना का बेबाकी से जवाब देना जहां फैंस को पसंद आता है तो वहीं ट्रोलर्स के निशाने पर वह आ जाती हैं. इसी बीच अपनी फैमिली को लेकर कंगना इन दिनों ट्रोलर्स के गुस्से का शिकार होती नजर आ रही हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला..

कंगना का डांस वीडियो हुआ वायरल

पिछले महीने ही कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के भाई अक्षत की शादी उदयपुर (राजस्थान) में डेस्टिनेशन वेडिंग हुई थी. पूरे फंक्शन के दौरान कंगना ने अपने फैंस के लिए शादी की वीडियो और फोटोज शेयर करती नजर आई थीं, जिसमें फैंस को उनका लुक बेहद पसंद आया था. इसी बीच एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भाई की शादी की कुछ अनसीन फोटोज और वीडियो शेयर कीं, जिनमें कंगना रनौत खुशी में झूमती नजर आ रही हैं. वहीं कंगना  का ये डांस सोशलमीडिया पर शेयर करते ही छा गया है.

ट्रोलर्स ने पूछा ये सवाल

कंगना रनौत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की गई फोटो में कंगना राजस्थान के लोक कलाकारों के साथ डांस करती नजर रही हैं. वहीं इन फोटोज के साथ कंगना ने लिखा, ‘पिछले महीने के कुछ थ्रोबैक्स फोटोज. भाई की शादी से कुछ प्यारी फोटोज.’ हालांकि जहां फैंस इन फोटोज को पसंद कर रहे हैं तो वहीं कुछ ट्रोलर्स नेगेटिव कमेंट करते हुए सवाल भी कर रहे हैं. लोगों ने सवाल करते हुए कहा कि तीन दिन पहले आपके दादाजी की मौत हुई थी और आज आप नाचने की तस्वीरें पोस्ट कर रही हैं. लोगों का कहना है कि दादाजी की मौत को 12 दिन भी नहीं हुए और पोती ने डांस की तस्वीरें शेयर करना शुरू कर दिया.


बता दें, तीन दिन पहले ही कंगना के दादाजी श्री ब्रह्म चंद्र रनौत का निधन हो गया था, जिसके बाद शादी की फोटोज शेयर करना ट्रोलर्स को बिल्कुल पसंद नही आ रहा है. हालांकि कुछ लोगों का गुस्सा किसान आंदोलन को लेकर कंगना के बयानों पर भी है.

कंगना का नया खुलासा- अंकिता ने कहा था सुशांत को बॉलीवुड में बहुत बेइज्जती सहनी पड़ी

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को 1 महीने से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि उन्होंने आत्महत्या क्यों की. हालांकि सुशांत की मौत के बाद कंगना रनौत ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के कुछ लोगों पर निशाना साधा है. अब कंगना ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि सुशांत के निधन के बाद उन्होंने एक्टर की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे से इस मामले पर बात की थी और उन्होंने कुछ बड़ी बातें बताईं.

कंगना ने इंटरव्यू में बात करते हुए कहा, ‘मैंने अपनी दोस्त और को-स्टार अंकिता लोखंडे को सुशांत के निधन के बाद कॉल किया ताकि मैं इस मैटर को अच्छे से समझ सकूं. अंकिता ने मुझे बताया कि कम समय में इतनी पॉप्यूलैरिटी मिलने के बाद भी सुशांत जमीन से जुड़ा इंसान था. हालांकि वह इस मामले में बहुत सेंसिटिव था कि लोग उसे कैसा समझते हैं’.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले पर विद्या बालन ने खोली जुबान, कही ये बड़ी बात

कंगना ने बताया, ‘अंकिता ने मुझे यह भी बताया कि जब वह नया था तब वह ट्विटर पर फैन्स से लड़ता था कि तुमने ऐसा क्यों कहा मेरे बारे में, तुम जैसा मेरे बारे में कह रहे हो, मैं वैसा नहीं हूं. तब अंकिता उसे समझाती थी कि ऐसा तो होगा ही. सभी की अपनी राय होती है, लेकिन तुम्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए. सुशांत को इससे काफी फर्क पड़ता था कि लोग उसके बारे में क्या सोच रहे हैं’.

कंगना ने आगे कहा, ‘अंकिता ने मुझे यह भी बताया कि सुशांत को सिर्फ अपने काम से मतलब था. वह किसी के बारे में कोई गॉसिप नहीं करता था. लेकिन वह चाहता था कि बॉलीवुड में उसे एक्सेप्ट किया जाए. अंकिता ने कहा कि कंगना, सुशांत बिल्कुल आपके जैसा था. वह भी किसी के बारे में गॉसिप नहीं करता था और अपने काम पर फोकस करता था. उसके अंदर वो स्मॉल टाउन वाली पर्सनैलिटी थी. बस उसके अंदर एक आदत थी तो आपसे अलग थी और वो ये कि वह चाहता था कि सब उसे एक्सेप्ट करे’.

ये भी पढें- सुशांत के पिता के पास पहुंचा उनका डॉगी फज, बहन ने शेयर की फोटो तो इमोशनल हुए फैंस

Kangana ने शेयर की आलिया-सोनम की पुरानी फोटो, नेपोटिज्म पर कही ये बड़ी बात

बौलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड से जहां पूरी इंडस्ट्री में नेपोटिज्म सुर्खियों में है तो वहीं बॉलीवुड सेलेब्स नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) के खिलाफ अपनी राय खुलकर रख रहे हैं. हाल ही में आलिया की मम्मी सोनी राजदान ने जहां नेपोटिज्म का सपोर्ट किया था तो वहीं अब कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय दोबारा जाहिर की है. यही नहीं उन्होंने स्टार किड्स को आड़े हाथ लेते हुए कुछ फोटोज शेयर की है, जिसे शेयर करते हुए उन्होंने इंडस्ट्री में होने वाले भेदभाव पर अपनी बात रखी है. आइए आपको दिखाते हैं नेपोटिज्म पर क्या कहती हैं कंगना…

स्टार किड्स की पुरानी फोटोज की शेयर

सुशांत के सुसाइड के बाद उनके डिप्रेशन की वजह नेपोटिज्म को बताते हुए कंगना रनौत (Kangana Ranaut) कई बार बौलीवुड में बड़े बड़े स्टार्स के खिलाफ बोल चुकीं हैं. इसी सिलसिले को आगे बढाते हुए  कंगना रानौत (Kangana Ranaut) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सारा अली खान, आलिया भट्ट, सोनम कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की पुरानी फोटोज पर शेयर करते हुए इन्हें मूवी माफिया का रियलिटी चेक बताया.

ये भी पढ़ें- परवीन बॉबी से सुशांत सिंह राजपूत की तुलना पर भड़की कंगना रनौत, किए कई खुलासे

मूवी माफिया पर लिखी ये बात

एक्ट्रेस कंगना (Kangana Ranaut) ने फोटो के साथ ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘कुछ लोग कहते हैं कि यह बॉडी शेमिंग, नहीं यह नहीं है, यह करण जौहर जैसे मूवी माफिया लोगों के लिए एक रियलिटी चेक है, जो ऑनरिकॉर्ड यह दावा करते है कि बाहरी लोग स्टार किड्स की तरह अच्छे दिखने वाले और प्रतिभाशाली नहीं हैं यह उनकी गलती नहीं है, लोगों को अपने क्रूड ब्रेनवॉशिंग से जागने की आवश्यकता है.


महेश भट्ट को भी कह चुकी हैं ये बात

बीते दिनों मुकेश भट्ट ने सुशांत के निधन के बाद एक इंटरव्यू में कहा था कि, उन्हें पता चलने लगा था कि सुशांत सिंह राजपूत, परवीन बाबी की तरह हरकतें करने लगे थे, जिससे उनके डिप्रेशन का पता चल रहा था. वहीं कंगना ने इस बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि, ‘उन लोगों ने परवीन बाबी के साथ क्या किया यह पूरा जमाना जानता है. ऋतिक और मेरा रिश्ता खत्म होने के बाद महेश भट्ट ने कहा था कि मैं खत्म हो जाऊंगी. उन्होंने यह दावा किया था कि ऋतिक ने जो प्रूव उन्हें दिखाए हैं, उनसे साफ है कि मैं अपने अंत की तरफ बढ़ रही हूं. मैं जानती हूं कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा था ? उस बात को चार साल हो चुके हैं और मेरे साथ कुछ गलत नहीं हुआ है. उन्हें ऐसा क्यों लगा था कि कुछ गलत होने वाला है? उन्हें क्यों लगता था कि मेरा अंत करीब है? और अब उनका भाई इस मुद्दे पर बात कर रहा है और कह रहा है कि सुशांत, परवीन बाबी बन चुके थे. वो कौन होते हैं यह कहने वाले ?’

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड पर भड़की कंगना, बोलीं- ‘सुसाइड नहीं प्लांड मर्डर’

बता दें, सोशलमीडिया पर इन दिनों भाई भतीजावाद को लेकर जंग छिड़ी हुई है, जिसके बाद स्टार्स के नए-नए बयान सामने आ रहे हैं.

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड पर भड़की कंगना, बोलीं- ‘सुसाइड नहीं प्लांड मर्डर’

कंगना रनौत बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में एक हैं. उन्होंने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से लोगों के दिल में खास जगह बना ली है. कंगना रनौत अपनी बेबाक अंदाज के रूप में हमेशा से जानी जाती हैं. मुद्दा कोई भी हो हमेशा वो अपने विचार काफी खुलकर रखती हैं. अब वो अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की अचानक मौत पर,  बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ अपने सोशल एकाउंट वीडियो में जम कर बोली.

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या करने की खबर  को लोग पचा नहीं पा रहे हैं. उनकी अचानक मौत पर  तमाम सिलेब्स ने अपनी- प्रतिक्रिया दी. अब एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इस पर जबदस्त रिऐक्शन दिया है.

कंगना की टीम ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कह रही हैं, ”सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है, लेकिन कुछ जो इस मामले में माहिर है कि किस तरह पैनल नैरेटिव चलाना है. वे बता रहे हैं कि कुछ लोगों का दिमाग कमजोर होता है. वो डिप्रेशन में आ जाते हैं और सुसाइड कर लेते हैं. वह इंजीनियरिंग के एंट्रेंस एग्जाम का रैंक होल्डर है. उसका दिमाग कमजोर कैसे हो सकता है. उनके लास्ट पोस्ट देखिए. वह लोगों से कह रहे हैं कि मेरी फिल्में देखिए. मेरा कोई गॉडफादर नहीं है, मुझे निकाल दिया जाएगा इंडस्ट्री से. अपने इंटरव्यू में वो जाहिर कर रहे हैं कि मुझे क्यों नहीं इंडस्ट्री अपनाती है. तो इस हादसे की कोई बुनियाद नहीं है.

ये भी पढ़ें- सुसाइड के कुछ महीनों पहले अपनी दोस्त से अंकिता के बारे में सुशांत ने कही थी ये बात

कंगना ने कहा, ‘सुशांत ने बड़ी-बड़ी फिल्में की हैं. ‘छिछोरे’ अगर किसी स्टार किड ने की होती तो उन्हें बहुत बड़ा स्टार माना जाता. छिछोरे जैसी हिट फिल्म करने वाले सुशांत की फिल्म को किसी अवार्ड से सम्मानित नहीं किया गया. गली ब्वॉय फिल्म पर निशाना साधते हुए कंगना ने कहा कि गली ब्वॉय को जितनी सराहना मिली, उससे ज्यादा छिछोरी को मिलनी चाहिए थे, पर ऐसा हुआ नहीं.

जब करण के एक करीबी की वेडिंग थी तो उसमें सुशांत को क्यों नहीं बुलाया गया? सुशांत को इज्जत क्यों नहीं दी गई? अपनी पार्टीज में कभी नहीं बुलाया. उन्हें एकदम से डिस्क्रेडिट करके रखा. वह भी उस इंसान पर जो ‘धोनी’ और ‘छिछोरे’ जैसी अच्छी और सक्सेसफुल फिल्में दे चुका है. इंसान तो सोच में पड़ गया होगा कि यार आखिरकार खुद को प्रूव करने के लिए अब और क्या करना होगा?’

कंगना ने आगे ये कहा कि संजय दत्त के ड्रग एडिक्ट होने को लोगों को ग्लैमरस तरीके से पेश किया गया था और लोगों को सुशांत का अकेलापन दिखाई नहीं दिया. कंगना ने कहा संजय दत्त एल्कोहलिक फेज से गुजरते हैं तो वे बाबा हैं, पर जब सुशांत ने किया तो विलेन बनाकर पूरी दुनिया में प्रचार कर दिया. उसे गैर पेशेवर बना दिया.

आपको बता दें कि सुशांत की आखिरी फिल्म छिछोरे पिछले साल रिलीज हुई थी, जिसमें सुशांत ने एक ऐसे पिता का किरदार निभाया था जो अपनी नाकामयाबी से हारकर आत्महत्या करने की कोशिश करता है, फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था और सौ करोड़ से ऊपर का कारोबार भी किया था, पर इस साल आयोजित फिल्मफेयर अवार्ड्स में छिछोरे को एक भी अवार्ड नहीं मिला, जबकी रणवीर सिंह की गली ब्वॉय को काफी अवार्ड मिले थे.

ये भी पढ़ें- क्या सुशांत के Twitter कवर पिक का सुसाइड से है कोई कनेक्शन? जानें यहां

हाल ही में एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कश्मीरी पंडित सरपंच अजय पंडिता की हत्या की  निंदा  वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था. कंगना रनौत ने कश्मीरी पंडित की हत्या पर बॉलीवुड की चुप्पी पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि सेकुलरिज्म का पाठ पढ़ाने वाले अब चुप हो गए हैं. कंगना ने एक प्लेकॉर्ड के जरिए बॉलीवुड की सलेक्टिव अप्रोच पर भी गुस्सा जाहिर किया है.एक्ट्रेस के मुताबिक कुछ सितारे सड़कों पर मोमबत्ती और पेट्रोल बम लेकर निकलते हैं देश को जलाने के लिए, लेकिन ऐसे मुद्दों पर चुप्पी साध लेते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें