Kundali Bhagya को Dheeraj Dhoopar ने कहा अलविदा! होगी नई एंट्री

सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) के करण लूथरा यानी एक्टर धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) इन दिनों सुर्खियों में हैं. जहां हाल ही में एक्टर ने अपनी वाइफ के लिए बेबी शॉवर पार्टी रखकर फैंस को तोहफा दिया था तो वहीं अब खबरें हैं कि उन्होंने अपने 5 साल पुराने शो को अलविदा कहने का फैसला लिया है. आइए आपको बता दें पूरी खबर….

धीरज धूपर ने छोड़ा शो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dheeraj Dhoopar (@dheerajdhoopar)

करीब 5 साल पहले ‘कुंडली भाग्य’ से जुड़ने वाले एक्टर धीरज धूपर कपूर ने शो छोड़ने का फैसला किया है. वहीं इस पर सीरियल के एक सोर्स ने बताया है कि धीरज धूपर ने शो से आगे बढ़ने का फैसला कर लिया है और वह अब वेंचर्स एक्सप्लोर करना चाहते हैं, जिसके चलते धीरज ने मेकर्स के साथ बात करके शो छोड़ने का फैसला किया. वहीं मेकर्स ने भी उनके फैसले का सम्मान किया है. हालांकि अभी इसमें एक्टर का कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

शो में होगी नई एंट्री

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shakti Arora (@shaktiarora)

इसके अलावा सीरियल में लीड एक्टर के शो छोड़ने की खबरों के बीच एक नए हीरो की एंट्री होने जा रही हैं. दरअसल, मेकर्स ने ‘कुंडली भाग्य’ के लिए शक्ति अरोड़ा (Shakti Arora) को साइन कर लिया है. लेकिन अभी तक यह पक्का नहीं है कि वह धीरज धूपर की जगह लेंगे. हालांकि मेकर्स सीरियल की नई कहानी पर जोर दे रहे हैं. कई सीरियल्स में काम कर चुके एक्टर शक्ति अरोड़ा के फैंस उनकी एंट्री के लिए काफी एक्साइटेड हैं.

बता दें, हाल ही में धीरज धूपर ने अपनी वाइफ विन्नी धूपर के लिए बेबी शॉवर पार्टी रखी, जिसकी फोटोज और वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल हुई थीं. वहीं कहा जा रहा है कि सीरियल को अलविदा कहने के बाद वह अपनी वाइफ के संग वक्त बिताते नजर आएंगे, जिसके चलते वह बेहद एक्साइटेड हैं. दरअसल, एक्टर का ये 2016 में हुई शादी के बाद ये पहला बच्चा है, जिसके चलते वह बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- REVIEW: दिल को छू लेने वाली गाथा है ‘मेजर’

सुपरमॉडल से कम नहीं है करण और प्रीता की बेटी, Kundali Bhagya में जीत रही है फैंस का दिल

सीरियल कुंडली भाग्य की कहानी में मेकर्स नया ट्विस्ट लाए हैं, जिसके चलते शो में करण लूथरा की बेटी पीहू की एंट्री हुई है. वहीं फैंस को ये नई एंट्री काफी पसंद आती है. लेकिन क्या आपको पता है रियल लाइफ में कुंडली भाग्य में पीहू के किरदार में नजर आने वाली चाइल्ड आर्टिस्ट स्वर्णा पांडे फैशन के मामले में प्रीता यानी श्रद्धा आर्या को टक्कर देती हैं. आइए आपको दिखाते हैं फोटोज…

Modeling करती हैं स्वर्णा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Swarna Pandey (@swarnapandey12)

फैंस को जानकर हैरानी होगी कि करण लूथरा और प्रीता की बेटी पीहू यानी स्वर्णा पांडे एक नन्हीं मॉडल हैं, जिसका सबूत उनके सोशलमीडिया की फोटोज को देखकर लगाया जा सकता है.

5 साल की उम्र में दिखती हैं स्टाइलिश

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Swarna Pandey (@swarnapandey12)


पांच साल की उम्र में स्वर्णा पांडे फैशन क्वीन हैं, जिसका अंदाजा उनके सोशलमीडिया के अकाउंट को देखकर लगाया जा सकता है. एक से बढ़कर एक लुक में स्वर्णा फैंस का दिल जीतती है. नए- नए स्टाइल में स्वर्णा पांडे शो की लीड एक्ट्रेस श्रद्धा पांडे को टक्कर देती नजर आती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Swarna Pandey (@swarnapandey12)

ये भी पढ़ें- टीवी की ‘किंजल’ ने दी बॉलीवुड हिरोइंस को मात, स्टाइलिश लहंगे पहनकर छाई अनुपमा की ‘बहू’

सेट पर भी दिखता है स्टाइलिश अंदाज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Swarna Pandey (@swarnapandey12)

सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ के सेट पर स्वर्णा पांडे खूब मस्ती करती हैं, जिसकी वीडियो और फोटोज वह सोशलमीडिया पर शेयर करती हैं. हाल ही में स्वर्णा पांडे अपने औनस्क्रीन पापा करण और सेट के दूसरे सितारों के साथ सेट पर मस्ती करती दिखीं थीं. इस दौरान स्वर्णा के लुक ने फैंस को काफी एंटरटेन किया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Swarna Pandey (@swarnapandey12)

क्यूटनेस में देती हैं स्टारकिड्स को टक्कर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Swarna Pandey (@swarnapandey12)

सोशलमीडिया फोटोज को देखकर पीहू यानी स्वर्णा पांडे का क्यूट अंदाज फैंस को दिल जीतता है. वहीं फैंस उन्हें स्टारकिड्स से तुलना करते हुए नजर आते हैं. फैंस का मानना है कि स्वर्णा पांडे बार्बी डौल की तरह है, जो सभी का दिल जीतते हैं.

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में ‘नायरा’ से कम नहीं उनकी ‘नानी’

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें