IIFA 2025 : एक्ट्रेस श्रेया चौधरी ने बंदिश बैंडिंटस सीजन 2 के लिए जीता आईफा अवार्ड

IIFA 2025 :  श्रेया चौधरी ने “बंदिश बैंडिट्स सीजन 2” के लिए IIFA डिजिटल अवार्ड्स 2025 में जीता बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड, जिस वजह से वह बेहद खुश है. श्रेया ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा ये अवार्ड पाकर मैं बेहद खुश हूं इसके बाद ‘यह पहचान मुझे और बेहतरीन काम दिलाएगी’.

युवा अभिनेत्री श्रेया चौधरी इन दिनों अपनी शानदार अदाकारी को लेकर चर्चा में हैं. “बंदिश बैंडिट्स सीजन 2” में उनके दमदार अभिनय ने सभी का दिल जीत लिया, और आज IIFA डिजिटल अवार्ड्स 2025 में उन्होंने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (मुख्य भूमिका) – वेब सीरीज का पुरस्कार अपने नाम कर लिया.

श्रेया चौधरी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मैं इस पहचान के लिए बेहद आभारी और विनम्र महसूस कर रही हूं. इससे मुझे और भी अच्छे किरदार निभाने का मौका मिलेगा, जिससे मैं इस इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना सकूं . ‘बंदिश बैंडिट्स सीजन 2′ मेरे लिए एक अद्भुत अनुभव रहा है.”

संगीत, भावनाओं और कहानी को खूबसूरती से जोड़ने वाली इस सीरीज का हिस्सा बनना मेरे लिए हमेशा खास रहेगा.’तमन्ना’ के किरदार से मेरा एक गहरा जुड़ाव है और यह हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा . मैं इस शो के निर्माताओं – अमृतपाल सिंह बिंद्रा, आनंद तिवारी और साहिरा नायर का दिल से धन्यवाद करना चाहती हूं. यह अवार्ड मेरे मेहनत और समर्पण की बहुत बड़ी पुष्टि है. मैंने हमेशा अपनी एक्टिंग के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. मेरे लिए अभिनय केवल एक पेशा नहीं बल्कि एक आध्यात्मिक और शुद्ध जुड़ाव है, और मैं चाहती हूं कि मैं इस कला में और निखरती रहूं.”

यह श्रेया चौधरी का “बंदिश बैंडिट्स सीजन 2” के लिए दूसरा बेस्ट एक्टर अवार्ड है.उनकी शानदार अदाकारी लगातार दर्शकों का दिल जीत रही है. हाल ही में, श्रेया चौधरी ने बोमन ईरानी द्वारा निर्देशित फिल्म “द मेहता बौयज़” में अविनाश तिवारी के साथ स्क्रीन शेयर की, और उनके अभिनय को दर्शकों से खूब सराहना मिली.

बंदिश बैंडिट्स फेम Shreya Chaudhry को 19 साल की उम्र में हुई स्लिप डिस्क, जानें ऐक्ट्रैस का वेट लौस जर्नी

Shreya Chaudhry : आज हर कोई श्रेया चौधरी का दीवाना है. बंदिश बैंडिट्स जैसी शानदार वेब सीरीज में उनकी बेहतरीन अदाकारी से लेकर उनकी गजब की खूबसूरती और फिटनेस तक, श्रेया लगातार सुर्खियों में हैं. लेकिन आज जिस श्रेया को लोग इतना पसंद कर रहे हैं, उनके लिए फिटनेस का यह सफर कभी आसान नहीं था. 19 साल की छोटी उम्र में स्लिप डिस्क होने से लेकर 30 किलो वजन बढ़ने तक, उनका संघर्ष प्रेरणादायक है.

हाल ही में, श्रेया ने अपने बचपन के आदर्श, ऋतिक रोशन को श्रेय दिया था, जिन्होंने उन्हें फिटनेस पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित किया. अब, एक दिल को छू लेने वाले पोस्ट में, श्रेया ने खुलासा किया कि उनके फिटनेस संघर्ष की असली वजहें क्या थीं.

श्रेया ने लिखा, “जब मैंने सोशल मीडिया पर अपने फिटनेस और स्वास्थ्य संघर्ष के बारे में बात की, तो मुझे नहीं पता था कि मुझे इतनी सारी शुभकामनाएं और प्यार मिलेगा. मैंने यह पोस्ट इसलिए कि क्योंकि मैं खुद को सशक्त और सुरक्षित महसूस कर रही थी. लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया और प्रोत्साहन ने मुझे कुछ ऐसा साझा करने के लिए प्रेरित किया, जो मैंने कभी खुलकर नहीं कहा. मैं चाहती हूं कि मेरे जैसी स्थिति में जो लोग हैं, उन्हें लगे कि वे आत्मविश्वास और मानसिक शक्ति से किसी भी मुश्किल को पार कर सकते हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “जब मैं 19 साल की थी, मैं बहुत सारी परेशानियों से गुजर रही थी. मैं मानसिक रूप से सही स्थिति में नहीं थी. इस दौरान मेरा वजन काफी बढ़ गया, जिससे मेरे फिटनेस और स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ा. मैंने शारीरिक गतिविधि बंद कर दी थी, जिससे स्थिति और खराब हो गई और फिर, उसी उम्र में मुझे स्लिप डिस्क हो गया. मैं हमेशा से महत्वाकांक्षी थी. मैं करियर पर फोकस करने वाली लड़की बनना चाहती थी. लेकिन यह मेरे सपनों को हासिल करने में एक बड़ी बाधा बन गई. यह मेरे लिए एक बड़ा अलार्म था। मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि मैंने खुद को इतना नजरअंदाज किया.

एक दिन, बिस्तर पर लेटे हुए, मैंने खुद से कहा कि मुझे खुद का ख्याल रखना होगा. अपने लिए, अपने परिवार के लिए और अपनी महत्वाकांक्षाओं के लिए। मैं अपने सपनों को पूरा करना चाहती थी और मुझे पता था कि मैं चीजों को बदल सकती हूं. मुझे महीनों लगे, लेकिन मैंने अपनी फिटनेस और भलाई पर ध्यान केंद्रित किया. 21 साल की उम्र तक, मेरा शरीर और मन एक नई स्थिति में थे. मैंने धीरेधीरे 30 किलो वजन घटाया और स्लिप डिस्क की समस्या भी कभी दोबारा नहीं हुई. इससे मुझे एक नया आत्मविश्वास मिला, और मैंने खुद को और फिट करने पर ध्यान केंद्रित किया.

श्रेया ने आगे कहा, “आज मैं अपनी फिटनेस के शिखर पर हूं.जो लड़की कभी स्लिप डिस्क से जूझ रही थी, वह अब बौक्सिंग करती है और घंटों शूटिंग के दौरान खड़ी रह सकती है. खुद का ख्याल रखने से मुझे अभिनेत्री बनने का मौका मिला और अपने सपने को पूरा करने की ताकत मिली. जीवन हमें हमेशा चुनौतियां देता रहेगा, लेकिन हमें उन पर जीत पाकर आगे बढ़ना चाहिए जीवन एक उपहार है, और हमें इसे पूरी तरह जीने की कोशिश करनी चाहिए.”

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें