Winter Special: सर्दियों के नए फैशन ट्रेंड्स

जैसे जैसे मौसम बदलता है तो हमें अपने कपड़ों व पहनने के स्टाइल को भी बदलना पड़ता है. ऐसे में कुछ लोगों को अपने कपड़ों को लेकर बहुत अधिक दुविधा रहती है कि आज कल क्या ट्रेंड में है और उन्हें अपने कपड़े कैसे स्टाइल करने हैं. अतः आज हम आप के लिए सर्दियों या पतझड के मौसम में चलने वाले ट्रेंड्स की कुछ लिस्ट लेकर आए हैं.

यदि आप इन स्टाइल से प्रेरित होकर स्वयं का भी स्टाइल कुछ ऐसा ही बनाएंगे तो सभी आप के फैशन स्टाइल की तारीफें करेंगे. तो आइए जानते हैं उन नए ट्रेंड्स के बारे में.

ब्राइट पॉप कलर्स के सूट

पतझड़ व सर्दियों के मौसम में आप कई रंगो के साथ खेल सकते हैं. आप केवल डार्क रंगो का प्रयोग करने की बजाए तेज व ब्राइट रंगो के जंप सूट या कोई भी फॉर्मल कपड़े पहन सकती हैं. यह लूक आप ऑफिस के साथ साथ अपने दोस्तों के साथ कॉफी पार्टी के दौरान भी पहन कर जा सकती हैं. इनके साथ आप हील्स का प्रयोग कर सकती हैं. हील्स के साथ साथ हल्की फुल्की एसेसरी व एक क्लेच बैग का भी प्रयोग करें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Social Ketchup (@socialketchup)

 

ब्राउन लैदर कोट्स

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Babú Magazine (@babu_mag)

इस लूक में आप स्टाइल को साथ रख कर गहरी सर्दियों को भी मात दे सकती हैं. यह ब्राउन लैदर कोट हर साल ही फैशन में ट्रेंड करता है. आप इसे किसी मैच करने वाले रंग के ट्राउजर के साथ पहन सकते हैं या फिर इसके अंदर ही एक मिनी स्कर्ट डाल सकते हैं. आप इसके साथ नीले, ग्रे व काले रंग का प्रयोग कर सकते हैं. आप इस कोट को कमर से एक बेल्ट की सहायता से बांध कर एक ड्रेस की तरह भी पहन सकते हैं.

नेचुरल टोन

यह पिछले कई सालों से ट्रेंड करता आ रहा है और आगे भी करने वाला है. यदि आप सर्दियों में न्यूट्रल रंगो के कपड़े पहनेंगे तो एक बहुत ही प्यारा व शानदार लूक आएगा. आप लैदर की स्कर्ट के साथ मिट्टी रंग का स्वेटर पहन सकते हैं. या फिर आप सैंड क्लर का जंप सूट भी ट्राई कर सकती हैं. इसमें आप कई रंग ट्राई कर सकती हैं जैसे केमल, सैंड व बफ आदि. इससे आप के वॉर्डरोब को भी एक नया लुक मिलेगा.

बूट्स टक्ड  मोहरे के ट्राउजर्स

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Label Premika by AK (@labelpremika)

नए स्टाइल को मिक्स व मैच करने से ही एक नया ट्रेंड सामने आ जाता है. यदि आप के पास कोई स्ट्रेट लेग ट्राउजर है तो आप उसे अपने बूट्स में टक कर सकती हैं. इससे कोई भी इंसान आप को एक फैशन स्टाइलिस्ट मानने की भूल कर बैठेगा. ऐसा आप पूरे सूट के साथ भी कर सकते हैं.

नेचुरल टोंस विद ब्लू

यदि आप न्यूट्रल रंगो को नीले रंग के साथ मैच करके पहनते हैं तो यह लूक बहुत ही पॉपुलर है. यदि आप के पास कोई ब्राउन सूट है तो आप उसके साथ नीले रंग का बैग कैरी कर सकती हैं. या फिर यदि आप के पास ब्राउन लैदर कोट है तो उसके साथ ब्ल्यू ट्राउजर पहन सकती हैं. आप इस कॉम्बो से बहुत सारे अलग अलग आउटफिट्स पहन सकते हैं जिसमें आप एक दम शानदार दिखने वाली हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें