Summer Special: गर्मियों में पिएं ये 5 रिफ्रेशिंग ड्रिंक्स

  1. सत्तू मिंट शरबत

सामग्री

  • 2 बड़े चम्मच सत्तू
  • थोड़ी सी पुदीनापत्ती बारीक कटी
  • 1 छोटा चम्मच प्याज बारीक कटा
  • 2 छोटे चम्मच नीबू का रस
  • 1 छोटा चम्मच भुना जीरा पाउडर
  • नमक स्वादानुसार.

विधि

एक बाउल में सत्तू व नमक डाल कर 1 गिलास पानी मिलाएं. अब इस में पुदीनापत्ती, नीबू का रस, प्याज व जीरा पाउडर डाल कर मिलाएं. फिर गिलास में भर कर कूल सत्तू मिंट शरबत का लुत्फ उठाएं.

  1. वाटरमैलन चुसकी

सामग्री

  • 1 बाउल तरबूज के टुकड़े
  • थोड़ी सी पुदीनापत्ती
  • 1 बड़ा चम्मच नीबू का रस
  • 1 छोटा चम्मच चीनी पिसी
  • 1 कप बर्फ का चूरा.

विधि

तरबूज को मिक्सर में पुदीनापत्ती के साथ ग्राइंड कर रस निकाल लें. फिर उसे कांच के गिलास में भर कर इस में नीबू का रस व चीनी डाल कर मिक्स करें. ऊपर से बर्फ का चूरा भर ठंडी चुसकी सर्व करें.

  1. लैमन मिंट आइस्ड टी

सामग्री

  • 1 नीबू
  • थोड़ी सी पुदीनापत्ती
  • 5-6 छोटे चम्मच चीनी
  • 1/4 छोटा चम्मच चायपत्ती
  • 11/2 गिलास पानी.

विधि

एक सौसपेन में पानी व चीनी डाल कर आंच पर पकने दें. जब पानी में उबाल आ जाए तो चायपत्ती व पुदीनापत्ती डाल कर 2-3 मिनट और पकने दें. फिर आंच बंद कर थोड़ी देर के लिए ढक कर रख दें. अब इस पानी को छान कर इस में नीबू रस मिलाएं. थोड़ा पानी अलग निकाल कर ठंडा करें और बाकी पानी को आइस ट्रे में भर कर आइस बना लें. कांच के गिलास में पहले तैयार आइस, फिर नीबू स्लाइस और ठंडा लैमन मिंट टी पानी डाल कर सर्व करें.

  1. कूल औरेंज डिलाइट

सामग्री

  • 1 लिटर दूध फुलक्रीम
  • 1 कप औरेंज जूस
  • 1 बड़ा चम्मच काजू व बादाम
  • 1 छोटा चम्मच टूटी फ्रूटी
  • 1/2 छोटा चम्मच इलायची पाउडर
  • औरेंज जेस्ट गार्निशिंग के लिए.

विधि

दूध में काजूबादाम डाल कर दूध के आधा रह जाने तक उबालें. ठंडा होने पर ग्राइंडर में फेंट कर फ्रिज में रखें. ठंडा हो जाए तो इस में इलायची पाउडर, टूटी फ्रूटी, औरेंज जूस मिला कर गिलास में डालें. ऊपर से ठंडा दूध डाल कर औरेंज जेस्ट से गार्निश करें.

  1. स्ट्राबेरी रोज लैमोनेड

सामग्री

  • 4 स्ट्राबेरी
  •  2-3 बड़े चम्मच नीबू रस
  • 1 छोटा चम्मच शहद
  • 4 बड़े चम्मच स्ट्राबेरी स्क्वैश
  • 8-10 बूंदें गुलाबजल
  • 2 छोटे चम्मच रोज स्क्वैश
  • चीनी स्वादानुसार.

विधि

ठंडे पानी में शहद, चीनी, गुलाबजल व नीबू का रस डाल कर मिक्स करें. स्ट्राबेरी धो कर उस का पेस्ट बना लें. अब छलनी से छान कर तैयार मिश्रण में मिला दें. सर्व करने से पहले स्ट्राबेरी व रोज स्क्वैश डालें

गरमियों में ट्राई करें लैमन मिंट आइस टी

अक्सर लोग गरमियों में भी चाय पीना पसंद करते हैं, लेकिन किसी ने यह नही कहा है कि चाय गर्म ही पीयें. आज हम आपको ठंडी चाय यानी लैमन मिंट आइस्ड टी की रेसिपी के बारे में बताएंगें, जिससे आप गरमी में भी टेस्टी चाय का मजा ले सकेंगें..

हमें चाहिए…

1 नीबू

थोड़ी सी पुदीनापत्ती

5-6 छोटे चम्मच चीनी

यह भी पढ़ें- घर पर बनाएं हेल्दी चुकंदर की चटनी

1/4 छोटा चम्मच चायपत्ती

11/2 गिलास पानी.

बनाने का तरीका

-एक सौसपेन में पानी व चीनी डाल कर आंच पर पकने दें. जब पानी में उबाल आ जाए तो चायपत्ती व पुदीनापत्ती डाल कर 2-3 मिनट और पकने दें.

-फिर आंच बंद कर थोड़ी देर के लिए ढक कर रख दें. अब इस पानी को छान कर इस में नीबू रस मिलाएं.

यह भी पढ़ें- घर पर करें ट्राई टेस्टी दही के कबाब

थोड़ा पानी अलग निकाल कर ठंडा करें और बाकी पानी को आइस ट्रे में भर कर आइस बना लें.

कांच के गिलास में पहले तैयार आइस, फिर नीबू स्लाइस और ठंडा लैमन मिंट टी पानी डाल कर सर्व करें.

edited by-rosy

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें