क्यों जरूरी है मैडिक्लेम पौलिसी

आजकल विभिन्न बीमारियों के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसीऐसी बीमारियां जिन का पहले नाम भी नहीं सुना था हो रही हैं. कोरोना महामारी ने लोगों के शरीर में कई दूसरी व्याधियों को बढ़ा दिया है. ब्लैक फंगस, व्हाइट फंगस, ब्लड क्लौटिंग जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं जिन के इलाज में लाखों रुपयों का खर्च है. बढ़ती महंगाई के कारण आम आदमी के लिए अस्पताल का खर्च उठाना लगभग नामुमकिन सा हो गया है.

जैसेजैसे हैल्थ सैक्टर में टैक्नोलौजी बढ़ रही है वैसेवैसे बीमारियों पर होने वाले खर्चे भी बढ़ रहे हैं. पहले डाक्टर चैक कर के, नाड़ी देख कर या छोटामोटा टैस्ट करवा कर रोगी का इलाज कर देते थे, मगर अब बुखार भी आ जाए तो तमाम तरह के ब्लडयूरिन टैस्ट लिख देते हैं. गंभीर बीमारियों में तो टैस्ट, ऐक्सरे, एमआरआई, थेरैपी जैसी महंगी चीजों से बीमार और तीमारदार को जू?ाना पड़ता है.

बड़ी बीमारी इंसान की सारी जमापूंजी चट कर जाती है. ऐसे में परिवार का मैडिक्लेम होना बहुत जरूरी है. मैडिक्लेम पौलिसी मुश्किल समय में तनावमुक्त और आर्थिक रूप से सुरक्षित रहने में मदद करती है. यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिस में बीमाधारक का इलाज उन अस्पतालों में किया जाता है जो बीमा कंपनी के नैटवर्क के अंतर्गत आते हैं. इस के तहत, बीमा कंपनी क्लेम का एक हिस्सा या पूरी राशि ही अस्पताल को दे देती है और मरीज व उस के परिवार पर अचानक कोई आर्थिक बो?ा नहीं पड़ता है.

सुरक्षित विकल्प

अप्रत्याशित चिकित्सा की जरूरत सामने खड़ी हो जाए तो उस पर होने वाले खर्चों की बड़ी रकम का मुकाबला करने के लिए मैडिक्लेम आज सब से सुरक्षित विकल्प है. जिस व्यक्ति ने अपना मैडिक्लेम करवा रखा है उसे किसी बीमारी या दुर्घटना के कारण अस्पताल में भरती होने पर अपनी जेब से पैसा देने की आवश्यकता नहीं रह जाती है. वह सारा खर्च मैडिक्लेम देने वाली कंपनी उठाती है.

आप की मैडिक्लेम पौलिसी दुर्घटना, गंभीर बीमारी या सर्जरी आदि की स्थिति में हौस्पिटल का खर्च तो उठाती ही है बल्कि हौस्पिटल से डिस्चार्ज के बाद चलने वाली दवाओं और समयसमय पर होने वाले टैस्ट का खर्चा भी उठती हैं. मैडिक्लेम पौलिसी में सभी स्थितियों को कवर किया जाता है. आज मैडिकल इमरजैंसी के मामले में मैडिक्लेम सर्विस एक वरदान है.

मैडिक्लेम के फायदे

मैडिक्लेम पौलिसी एक स्वास्थ्य बीमा योजना है जिस के अनेक फायदे हैं:

– यह स्मूद कैशलैस हौस्पिटलाइजेशन प्रदान करता है.

– यह आप की चिकित्सा आपात स्थिति के दौरान बड़ी वित्तीय सहायता है.

– यह आप को वित्तीय बो?ा में डूबने से बचाता है.

– विभिन्न कंपनियों के पास मस्डिक्लेम पौलिसी औनलाइन खरीदने की सुविधा है जिस से समय और ऊर्जा की बचत होती है.

– यह आयकर अधिनियम 1961 के तहत टैक्स में छूट भी प्रदान करता है.

– सीनियर सिटीजन मैडिक्लेम पौलिसी के तहत सीनियर सिटीजन को अतिरिक्त लाभ दिया जाता है. अस्पताल में भरती होने से पहले और बाद के मैडिकल खर्चों को कुछ शर्तों के साथ मैडिक्लेम पौलिसियों द्वारा कवर किया जाता है.

– नियमित वार्ड या इंटैंसिव केयर यूनिट आईसीयू का लाभ उठाने के लिए जो भी खर्च होता है, मैडिक्लेम पौलिसियों द्वारा कवर किया जाता है.

विभिन्न मैडिक्लेम पौलिसी चिकित्सा खर्चों की स्थिति में भारत में विभिन्न हैल्थ इंश्योरैंस कंपनियां अनेक प्रकार की पौलिसियां देती हैं. इस में इंडिविजुअल मैडिक्लेम पौलिसी, फैमिली फ्लोटर मैडिक्लेम पौलिसी, सीनियर सिटीजन मैडिक्लेम पौलिसी, क्रिटिकल इलनैस मैडिक्लेम पौलिसी, ओवरसीज मैडिक्लेम पौलिसी, लो कास्ट मैडिक्लेम पौलिसी और गु्रप मैडिक्लेम पौलिसी बड़ी तादात में लोग लेते हैं.

फैमिली हैल्थ प्लान

सब से अच्छा है फैमिली हैल्थ प्लान लेना. उदाहरण के लिए अगर एक परिवार में 5 सदस्य हैं और हर व्यक्ति के लिए अलगअलग 1 लाख रुपए का बीमा है तो ऐसे में परिवार का कोई भी एक सदस्य बीमा कंपनी से अपने लिए 1 लाख रुपए से ज्यादा की मदद प्राप्त नहीं कर सकता. पांचों व्यक्तियों के लिए यह अलगअलग पौलिसी की तरह काम करेगी. लेकिन अगर यही 5 लाख का प्लान फैमिली हैल्थ प्लान के रूप में लिया जाए तो फिर कोई भी सदस्य 5 लाख रुपए तक की मदद पा सकता है.

इसी तरह गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर, किडनी फेल्योर, हार्ट अटैक, सर्जरी, लकवा, स्ट्रोक, और्गन ट्रांसप्लांट, बाईपास सर्जरी या इस तरह की अन्य बीमारियों के लिए क्रिटिकल इलनैस मैडिक्लेम पौलिसी बहुत अच्छा कवर देती है.

सीनियर सिटीजन मैडिक्लेम पौलिसी

सीनियर सिटीजन मैडिक्लेम पौलिसी 60 साल की उम्र पार कर चुके बुजुर्ग लोगों के अस्पताल में भरती होने के खर्चों को कवर करने के लिए डिजाइन की गई है. सीनियर सिटीजन हैल्थ इंश्योरैंस पौलिसी सीनियर सिटीजन की हैल्थ जरूरतों को कवर करते हुए कई बातों का खयाल रखती है.

वहीं ग्रुप मैडिक्लेम भारत के अधिकांश उद्योगों के कर्मचारियों को दी जाती है. बड़े क्लब या संघों के सदस्यों का भी ग्रुप मैडिक्लेम किया जाता है. यह कौरपोरेट जगत में ली जाने वाली पौलिसी है. इस में कर्मचारियों के वेतन से प्रीमियम भुगतान के रूप में एक छोटा सा प्रतिशत काटा जाता है.

मैडिक्लेम जरूर करवाएं

मैडिक्लेम आप को मुश्किल समय में तनावमुक्त और आर्थिक रूप से सुरक्षित रहने में मदद करता है. अब मामूली बीमारियों के इलाज में भी लाखों रुपए खर्च हो रहे हैं. हैल्थ इंश्योरैंस आप की जेब पर पढ़ने वाले भार को कम करने में मदद करता है. लगातार बढ़ते मैडिकल खर्च के इस दौर में मैडिक्लेम पौलिसी जल्द से जल्द ले लेने में ही सम?ादारी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि मैडिकल इमरजैंसी के मामले में 80 फीसदी केस पैसे की दिक्कत की वजह से बिगड़ जाते हैं. किसी दुर्घटना की स्थिति में न सिर्फ इलाज पर आप को पैसे खर्च करने पड़ते हैं, बल्कि आप की कमाने की क्षमता भी घट जाती है. इस हिसाब से दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति पर दोहरी मार पड़ती है.

यदि आप के पास मैडिक्लेम पौलिसी है तो ऐसे समय में आप की हिम्मत नहीं टूटेगी और आप का इलाज भी बेहतर तरीके से होगा. हैल्थ इंश्योरैंस के लिए नियमित अंतराल पर आप थोड़ाथोड़ा प्रीमियम चुका कर खुद के लिए मैडिकल खर्च की व्यवस्था कर सकते हैं. यह आज के दौर में बहुत जरूरी है.

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें