इन 5 Tips से बनाएं आईब्रोज को घना

हर महिला चाहती है कि उस की आईब्रोज घनी व मोटी हों, क्योंकि मोटी आईब्रोज आप के नैननक्श को और उभारने का काम जो करती हैं. लेकिन कुछ महिलाओं को नैचुरली पतली आईब्रोज मिलती हैं व कुछ की आईब्रोज समय के साथसाथ थ्रैडिंग व उस पर प्लकर इस्तेमाल करने के कारण वे पतली होने के साथसाथ अपनी शेप भी खोने लगती हैं, जो उन्हें गवारा नहीं होता.

ऐसे में भले ही आप ग्रोथ बढ़ा कर आईब्रो करती भी हैं तब भी कुछ ज्यादा असर नहीं पड़ता है. अत: जरूरी है आईब्रोज को घना व मोटा बनाने के लिए इन टिप्स को फौलो करने की ताकि आप को इस समस्या से छुटकारा मिल सके.

वैसलीन

वैसलीन न सिर्फ आप की आईलैशेज को खिलाखिला व शाइनी बनाने का काम करती है, बल्कि यह आप की आईब्रो को भी मोटा बनाने में सहायक होती है, क्योंकि यह स्किन को मौइस्चर और हाइड्रेट रखने का काम करती है.

इस में मिनरल औयल होने के कारण यह स्किन को न्यूट्रिशन भी प्रदान करती है और जब इसे आईब्रोज पर अप्लाई करती हैं तो यह उन्हें मौइस्चर प्रदान करने के कारण बालों को घना बना कर उन्हें हैवी लुक देने का भी काम करती है, जिस से आईब्रोज धीरेधीरे परफैक्ट शेप में आने लगती हैं.

ये भी पढ़ें- प्रैग्नेंसी में भी स्किन रहे बेदाग

अंडे का पीला भाग

बाल, फिर चाहे वे सिर के हों या आईब्रोज के, वे केराटिन से बने होते हैं. लेकिन जब इस प्रोटीन के उत्पादन में कमी होने लगती है तो बालों झड़ने व आईब्रोज के पतला होने की समस्या का सामना करती हैं, जबकि अंडे का पीला भाग बायोटिन का अच्छा स्रोत माना जाता है, जो बालों की ग्रोथ व उन्हें मौइस्चर प्रदान करने का काम करता है.

इसलिए अपनी घनी आईब्रोज के लिए हफ्ते में इस का पेस्ट आईब्रोज पर आधा घंटा लगाए रखें. आप को 2-3 महीने में ही बदलाव नजर आने लगेगा.

औलिव औयल

यह नैचुरली आईब्रोज को घना बनाने का काम करता है. इस में मौइस्चराइजिंग प्रौपर्टीज बालों को झड़ने से रोकती है, जिस से हेयर ग्रोथ अच्छी तरह होने के कारण आईब्रोज मोटी नजर आने लगती हैं.

अनेक रिसर्च में यह साबित हुआ है कि इस में मौजूद ओलुओपेन, जो बालों की ग्रोथ में मदद करता है. इसलिए आप इसे रोजाना कुछ मिनट अपनी आईब्रोज पर अप्लाई कर के पाएं कुछ ही महीनों में घनी आईब्रोज.

बादाम का तेल

बादाम में लोवर फैट कोलैस्ट्रौल होने के कारण यह सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. इस में विटामिन ई, मैग्नीशियम और पोटैशियम होने के कारण यह न्यूट्रिएंट्स और औक्सीजन को रक्त के माध्यम से आसानी से शरीर में पहुंचाने का काम करता है.

यही नहीं, इस में ओमेगा 3 फैटी ऐसिड होने के कारण यह बालों को नरिश कर उन्हें मजबूती प्रदान करने का काम करता है. आप अगर अपनी आईब्रोज को मोटा बनाना चाहती हैं तो रोजाना रात को सोते वक्त बादाम के तेल से मसाज करें. कुछ ही दिनों में आप को सुधार नजर आने लगेगा.

प्याज का रस

शायद ही कोई प्याज का रस अपनी स्किन या फिर बालों में लगाना पसंद करता होगा. लेकिन जब आप इस के फायदे जानेंगी तो आप भी खुशीखुशी इसे अपनी आईब्रोज पर लगाने के लिए तैयार हो जाएंगी. बता दें कि इस में सल्फर, विटामिन बी, ई और मिनरल्स होने के कारण यह आईब्रोज की हेयर ग्रोथ के लिए काफी असरदार माना जाता है, क्योंकि जब कोलेजन की मात्रा काफी कम हो जाती है तो बाल कमजोर हो कर टूटने लगते हैं.

लेकिन प्याज के रस में सल्फर की मौजूदगी कोलेजन के पुनर्निर्माण और फौलिकल्स को मजबूती प्रदान करने का काम करता है. आप इस के रस को कौटन की मदद से आईब्रोज पर अप्लाई कर के आधे घंटे के लिए लगा छोड़ दें. ऐसा हफ्ते में 2-3 दिन करने पर आप को दिखने लगेगा सुधार.

परमानैंट तरीका

आप परमानैंट तरीके से भी अपनी आईब्रोज को घना व खूबसूरत बना सकती हैं. इस के लिए आप परमानैंट आईब्रोज बनवा सकती हैं.

ये भी पढ़ें- टीनएजर्स ऐसे निखारें अपनी स्किन

इस से आप को फायदा यह होगा कि जिस तरह आप रोज खुद से घर पर जब पैंसिल से शेप बनाती हैं तो वह पसीने के कारण हटने या फिर हमेशा एकजैसी शेप में नहीं आ पाती हैं.

ऐसे में परमानैंट आईब्रोज बैस्ट सोल्यूशन होता है. इस में खास तरह के एफडीए से अप्रूव कलर्स होते हैं, जिन्हें मशीन के जरीए स्किन में इंसर्ट किया जाता है. इस प्रक्रिया में सब से पहले पैंसिल से आईब्रोज को मनचाही शेप दी जाती है. उस के ऊपर स्किन को नम करने के लिए ऐक्सटर्नली ऐनेस्थीसिया लगाया जाता है और फिर आईब्रोज को परमानैंट बना दिया जाता है.

इस में 2 सिटिंग्स दी जाती हैं, ताकि दूसरी सिटिंग में परफैक्ट शेप दी जा सके. बस इस में हाइजीन का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. इस बात का ध्यान रखें कि हर बार नया कलर व नीडल लें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें