5 टिप्स: इस साल ट्रेंड में रहेंगे ये इंडियन आउटफिट, ऐसे करें Wardrobe Update

इंडियन ऑउटफिट की जब हम बात करते है तो हमारे पास काफ़ी सारे ऑप्शंस होते है. जैसे की बनारसी लहंगा, अनारकली सूट, धोती पैंट, शरारा, प्लाज़ो, एवरग्रीन साड़ी आदि. इंडियन ऑउटफिट एक ऐसा वियर है जो हम हर किसी ओकेज़न पर आराम से पहन सकते है और यह बड़े से लेकर बच्चों हर किसी पर जंचते है. फिर चाहे वो शादी हो, रिसेप्शन , बर्थडे या फिर कोई फॅमिली आउटिंग.

नया ट्रेंड

पिछले साल के मुक़ाबले इस साल का ट्रेंड थोड़ा हटके है. पिछले साल इंडियन ऑउटफिट में  हैवी वर्क वाला ऑउटफिट ट्रेंड में था. लेकिन इस साल आप देखंगे की लोग हलके और लाइट कपडे  पहनना ज्यादा पसंद कर रहे है. चलिए आज हम आपको बताते है की आप अपने वार्डरॉब को कैसे अपडेट करें. जो कि  ईज़ी टू कैरी और ईज़ी टू फ्लॉन्ट हो.

1. पेप्लम टॉप विद प्लेन लॉन्ग स्कर्ट:

पिछले साल की तरह इस साल भी पेप्लम टॉप, ब्लाउज  काफी ट्रेंड में है. यदि आपको ब्राइट कलर्स पहनना पसंद है और आप पर ब्राइट कलर ज्यादा जंचते है तो आप रानी पिंक कलर या फिर रेड कलर का ऑउटफिट पहन सकते है.  इस तरह का ऑउटफिट स्मॉल पार्टीज़ के लिए एक दम परफेक्ट है.आप इस ऑउटफिट के साथ कोई क्लच कैरी न करके एम्ब्रॉइडरी पोटली को कैरी कर सकती है. हल्क़े पीच के साथ गोल्डन चेक वाली पोटली इस ऑउटफिट पर बेहद जचेगी.

ये भी पढ़ें- हेल्दी गर्ल्स के लिए है परफेक्ट लाफ्टर क्वीन भारती के ये फैशन

आप इस तरह के ऑउटफिट में हाई हील्स पहन सकती है और बालों को लूज़ कर्ल्स में स्टाइल कर सकती है. साथ ही इसके  साथ लाइट वेट के झुमके या फिर कुंदन एयरिंग कैरी करें.

2. लेमन कलर लहंगा:

यदि आप  अपने किसी दोस्त की शादी अटेंड करने जा रही हैं तो, आप इस बार लेमन कलर का लहंगा ज़रूर ट्राई करें.  इस बार बैकलैस  ब्लाउज न पहन कर वी-नैक वाला ब्लाउज ट्राई करें. क्योंकि अपने फैशन स्टेटमेंट के साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंट भी तो जरूरी है.  आप चाहे तो इसके साथ छोटे मिरर वर्क वाले इयरिंग को पेयर कर सकती हैं. व साथ में क्लच न कैरी करके इस बार एम्ब्रायडरी स्टफ की पोटली को कैरी करें जिसके किनारों पर रफ्फल काम किया हुआ हो और  गुलाबी कलर का बॉर्डर हो. यकीन मानिए पोटली और लहंगे का कॉम्बिनेशन आपकी पर्सनालिटी में चार चाँद लगा देगा.

3. बनारसी अनारकली:

अक्सर लड़कियों को हल्के रंग  ज्यादा पसंद होते है.  चटक रंग वे किसी खास मौके पर ही पहनती हैं.  अगर आप लहंगा पहनना पसंद नहीं करतीं तो आप  अनारकली सूट ट्राई कर सकती हैं. यदि आपका रंग फेयर है तो आप ऑफ वाइट कलर की ड्रेस पहनें साथ में  सी ग्रीन कलर का दुपट्टा या जैकेट बनारसी कारीगरी की हुई हो.  अगर आपका दुपट्टा हैवी है तो आप सूट लाइट वर्क वाला ही पहनने. हेयर स्टाइल में आप खजुरी  स्टाइल से बाल  बना सकती हैं. साथ में एम्ब्रायडरी जूती पहनकर अपने लुक को पूरा कर सकती हैं. यह एक बेहतरीन इंडियन लुक होगा आपके लिए.

4. प्लेन साड़ी

यदि आप साड़ी की फील्ड में नई बिगनर है तो आप हैवी साड़ी की बजाए  लाइट वर्क वाली साड़ी से शुरुआत करें.  जिन महिलाओं को साड़ी पहनना एक झंझट जैसा लगता है  वे लोग हलके बॉर्डर वाली साड़ी अपने लिए चुन सकती है. अपने मूड को बूस्ट करने के लिए  ब्लैक रंग कैरी कीजिए. वाइब्रेंट फील के लिए आप साड़ी के पल्लू पर खूबसूरत लटकन भी  लगा सकती हैं.  हेयर स्टाइल में आप प्लेन बन बनायें और हलके नेकलेस के साथ लुक को कम्पलीट करें.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Day: फैशन के मामले में बौलीवुड एक्ट्रेसेस से कम नहीं बिग बौस की ये कंटेस्टेंट, आप भी करें ट्राय

5. धोती पैंट:

इस तरह का ऑउटफिट मेहँदी और इंगेजमेंट जैसे  फंक्शन के लिए परफेक्ट ऑप्शन है. आप इसमें ऊपर का टॉप पेप्लम डिज़ाइन  का हो या एक्स्ट्रा  स्पार्क देने  के लिए आप बाजू व नैक पर डिज़ाइन का एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं.  हेयर स्टाइल में आप हॉफ क्लच करके बालों  को स्टाइल करें और फूलो की  ज्वेलरी या फिर जंक ज्वेलरी  से लुक कंप्लीट करें.

Designer Ragini sethi, owner of Amaazissh

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें