Lingerie स्टोर करने के 5 आसान टिप्स

कभी व्यस्तता के चलते तो कभी आलस के कारण ज्यादातर महिलाओं का वार्डरोब अस्तव्यस्त रहता है. ऐसे में सब से ज्यादा मुश्किल आती है अंडरगारमैंट्स को मैनेज करने में.

जानिए, कुछ टिप्स जो अंडरगारमैंट्स के रखरखाव में आप के काम आएंगे.

1. पुरानी लिंजरी हटा दें

अगर ब्रा अब आप को फिट नहीं आती, अंडरवियर आप को चुभ रही है या एक अच्छे फिट के लिए आप को लगातार ब्रा को ऐडजस्ट करना पड़ता है, तो समझ लें कि इन्हें विदाई देने का समय आ गया है. वैसे भी फिटनैस और सेहत को ध्यान में रखते हुए लिंजरी को निश्चित अंतराल पर बदलते रहना चाहिए.

2. 2 समूहों में विभाजित करें

अधिकतर महिलाओं के पास 2 प्रकार की ब्रा होती हैं- मोल्ड के साथ या उस के बिना. इन दोनों प्रकार की ब्रा को व्यवस्थित करने से आधी समस्या का हल हो जाएगा. बस अपनी ब्रा को 2 समूहों में विभाजित करें. बिना मोल्ड की ब्रा को फोल्ड कर के रखना आसान होता है. लेकिन मोल्ड वाली ब्रा को फोल्ड करते समय सावधानी बरतें, क्योंकि वह नाजुक होती है. दोनों को अलग अलग सैट बना कर रखें.

3. दराज में व्यवस्थित करें

हालांकि ब्रा के एक कप को दूसरे में डालना और फिर सारी ब्रा एकसाथ रखना आकर्षक हो सकता है. लेकिन ऐसा न करें. ऐसा करने से ब्रा के मोल्ड का आकार बिगड़ सकता है. अपनी सभी मोल्ड वाली ब्रा को एकदूसरे के आगेपीछे लगा कर पंक्तिबद्ध करें और उन्हें दराज में व्यस्थित करें.

4. लिंजरी ट्रैवल बैग

यदि आप यात्रा में अपने सभी पसंदीदा अंतर्वस्त्र ले जाना चाहती हैं, तो लिंजरी के लिए बनाए गए ट्रैवल बैग्स में इन्हें स्मार्टली पैक करें. इस विशेष बैग में आप की लिंजरी का शेप भी नहीं बिगड़ेगा.

5. एकसाथ लटका दें

दराज में जगह की कमी है, तो आप ब्रा अलमारी में एकसाथ लटका सकती हैं. आप को बस इतना करना होगा कि कपड़ों के हैंगर को एकदूसरे के नीचे हुक कर दें. जब भी आप अलमारी खोलेंगी तो आसानी से इन्हें इस्तेमाल के लिए निकाल सकेंगी.

ये भी पढ़ें- बच्चों में डालें अच्छी आदतें

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें