Summer Special: समर में कैसी हो लौंजरी

समर सीजन कूल कलर्स के साथ कूल फैब्रिक खासकर महिलाओं को खूब भाता है. उन के लिए तो यह सीजन खुद को सुपर सैक्सी दिखाने का होता है. ऐसे में क्या आप नहीं चाहतीं कि आप के आउटर आउटफिट्स के साथसाथ आप की इनरवियर भी इतनी सैक्सी हो कि जब आप उस पर स्ट्रिप वाली ड्रैस या फिर और कोई हौट सी ड्रैस पहनें तो आप का सुपर सैक्सी लुक लोगों को आप अपना बना दे?

मगर समर सीजन में स्टाइल के साथसाथ कंफर्ट का भी पूरा ध्यान रखना होगा वरना आप का यह फैशन आप को परेशान कर देगा.

आइए, जानें कि समर में आप की लौंजरी कैसी होनी चाहिए:

कौटन फैब्रिक है बैस्ट

आप को मार्केट में डिफरैंट डिजाइन व डिफरैंट फैब्रिक की लौंजरी मिल जाएगी, जिसे देख कर भले आप एक बार में उस के प्रति अटै्रक्ट हो जाएं, लेकिन इस बात का खास ध्यान रखें कि उस का फैब्रिक कौटन का ही हो, क्योंकि इस फैब्रिक की खास बात यह है कि इस में मौइस्चर को अब्सौर्ब करने की क्षमता होती है.

इस से कंफर्ट के साथसाथ पूरा दिन कूल भी फील करती हैं. इस की शरीर को ठंडक देने वाली प्रौपर्टी आप के शरीर पर किसी भी तरह की ऐलर्जी नहीं होने देती. तो फिर कौटन लौंजरी से खुद को रखें सुपर कूल.

साइज का खास ध्यान

जिस तरह हर किसी की फिजिक अलगअलग होती है, उसी तरह सभी को लौंजरी अलगअलग साइज फिट बैठते हैं. इसलिए अपने कप साइज व पैंटी साइज के हिसाब से ही लौंजरी चुनें. करीब 70% महिलाएं गलत साइज की ब्रा का चयन करती हैं.

जहां ज्यादा फिट ब्रा पहनने से स्किन पर रैड निशान पड़ने के साथसाथ ऐलर्जी तक हो जाती है, जो काफी पीड़ादायक होती है. इस से ब्लड सर्कुलेशन भी प्रभावित होता है, जो हैल्थ के लिए बिलकुल सही नहीं होता है, वहीं ढीली ब्रा पहनने से कप्स को सही आकार नहीं मिल पाता है, जिस से धीरेधीरे ब्रैस्ट लटक जाती है, जो आप की फिगर को बिगाड़ने का ही काम करती है. इसलिए जब भी लौंजरी खरीदें तो साइज का ध्यान जरूर रखें.

ये भी पढ़ें- प्रेशर कुकर इस्तेमाल करने का सही तरीका जानती हैं आप

करें न्यूड शेड का चयन

अगर आप गरमियों में न्यूड शेड ब्रा का चयन करेंगी तो आप को काफी कंफर्ट फील होगा, क्योंकि ये कलर्स कूल इफैक्ट देने के कारण आप को टैनिंग से भी दूर रखते हैं. अगर आप ज्यादा डार्क कलर की ब्रा पहनती हैं तो आप को ज्यादा गरमी लगने के साथसाथ स्किन टैन होने का भी डर बना रहता है. हो सकता है कि आप को ब्लैक ब्रा व पैंटी काफी सैक्सी लगे, लेकिन कूलकूल फील करवाने के लिए इस समर न्यूड शेड का ही चयन करें.

लवलैस ब्रा

इस समर सैक्सी दिखने के लिए आप लैस स्टाइल ब्रा चूज करें, क्योंकि एक तो आप इसे लो कट टौप्स, टैंक टौप्स बगैरा के साथ वियर कर सकती हैं, जो आप के स्टाइल को तो ऐन्हांस करने का काम करती है, साथ ही इस की बनावट भी ऐसी होती है कि यह आप की ब्रैस्ट को हलका फील करवाने के साथसाथ इस पसीना भरे मौसम में आप की स्किन को हवा देने का काम भी करती है. तो फिर यह ब्रा आप को देगी स्टाइलिश, सैक्सी और कंफर्ट लुक.

चूज स्टै्रपलैस ब्रा

स्ट्रैपलैस ब्रा जहां हर तरह की हौट ड्रैस के साथ सूट कर जाती है, वहीं इस से कंधों को भी काफी खुलाखुला व रिलैक्स फील होता है. इस से कंधों पर रैडनैस व इरिटेशन नहीं होती है, क्योंकि जब लंबे समय तक ब्रा पहनती हैं तो कप्स को अच्छी तरह होल्ड करने के लिए स्ट्रैप्स का सहारा लिया जाता है, जिस से कंधों पर थोड़ा खिंचाव महसूस होता है.

लेकिन यह भी सच है कि कुछ महिलाओं को स्ट्रैपलैस ब्रा पहनने में काफी अनकंफर्टेबल फील होता है. ऐसे में वे पहले रिमूवेबल स्ट्रैप वाली ब्रा ट्राई करें, जिस में स्ट्रैप्स को रिमूव कर के भी पहन सकती हैं और स्ट्रैप्स के साथ भी. ऐसा करने से धीरेधीरे उन्हें स्ट्रैपलैस ब्रा की आदत पड़ जाएगी और फिर यदि एक बार अगर यह आदत लग गई तो फिर वे इस की दीवानी हो जाएंगी.

टीशर्ट ब्रा है बैस्ट

गरमियों में टीशर्ट ब्रा आप के लिए बैस्ट रहेगी, क्योंकि यह काफी पतले कपड़े से बनी होने के कारण वायरफ्री भी होती है. इस के कारण आप इसे पूरे दिन बिना किसी दर्द व असुविधा के पहन सकती हैं. टीशर्ट ब्रा उन महिलाओं के लिए बैस्ट है, जिन्हें गरमियों में ज्यादा पसीना होने की शिकायत होती है.

ये भी पढ़ें- 18 TIPS: ऐसे चुनें ताजा सब्जी

पैंटीज हो ज्यादा कंफर्ट

जब बात हो समर में पैंटी खरीदने की, तो जरा भी लापरवाही ठीक नहीं, क्योंकि यह एरिया बहुत ही संवेदनशील होता है और साथ ही इस एरिया में ज्यादा पसीना भी आने के कारण स्किन के कटने व रैड पड़ने के चांसेज ज्यादा रहते हैं. इसलिए जब भी पैंटी खरीदें तो ध्यान रखें कि वह नैचुरल फैब्रिक यानी कौटन की बनी हो और उस पर बहुत ही हैवी ऐंब्रौयडरी न की हुई हो, क्योंकि इस से स्किन को नुकसान पहुंच सकता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें