होठों की देखभाल के लिए बेस्ट हैं ये 4 तरह के लिप प्रोडक्ट

लेखिका- दीप्ति गुप्ता

जिस तरह हम अपने चेहरे का ख्याल रखते हैं, उसी तरह हमारे होठों को भी देखभाल की जरूरत होती है. फटे हुए होंठ आपके अच्छे खासे मेकअप का लुक बिगाड़ देते हैं. वैसे तो होठों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए बाजार में कई प्रोडक्ट्स की कमी नहीं हैं. जैसे होठों को मॉइश्चराइज करने के लिए मार्केट में लिप ऑयल, लिप बाम, लिप मास्क जैसे विकल्प मौजूद हैं. लेकिन समस्या यह है कि लोग इन सबको लेकर कंफ्यूज्ड हैं. वे नहीं जानते कि किस लिप प्रोडक्ट का यूज होठों की किस तरह की समस्या के लिए करना चाहिए. तो अगर आपको भी लिप ऑयल, लिप मास्क , लिप बाम और लिप बटर के बीच कंफ्यूजन है, तो यहां हम आपको इन सभी के बीच अंतर बता रहे हैं. इससे आपको समझने में आसानी होगी कि आपको अपने होठों की देखभाल के लिए आखिर इनमें से किसकी जरूरत है.

1. लिप मास्क-

लिप मास्क किसी भी मास्क की तरह ही होता है, तो आपकी त्वचा पर टिका रहता है और होठों को हाइड्रेट करता है. अगर आपके होंठ जरूरत से ज्यादा रूखे हैं, तो आपको लिप मास्क की जरूरत पड़ती है. देखा जाए, तो लिप मास्क एक तरह का थिक और क्रीमी फॉर्मूला है, जिसे आपको रातभर अपने होठों पर लगाए रखना होता है. यदि आप अपने होठों की सुंदरता बढ़ाना चाहते हैं और चाहते हैं कि इन पर बढ़ती उम्र का असर ना दिखे, तो सप्ताह में दो से तीन बार इसका इस्तेमाल करें. बता दें कि मार्केट में आपको लिप मास्क की तमाम वैरायटीज मिल जाएंगी, जिसमें आप शीट और क्रीम दोनों का विकल्प चुन सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Wedding Season के लिए बड़े कमाल के हैं ये 5 Makeup Hacks

2. लिप बटर-

होठों की देखभाल के लिए महिलाएं लिप बटर का भी इस्तेमाल करती हैं. लिप बटर एक मास्क की तरह ही होता है, लेकिन यह बहुत जल्दी अवशोषित हो जाता है, इसलिए इसे धोने की जरूरत नहीं पड़ती. ध्यान रखें, इसे लगाने के बाद होठों पर हल्की सी फिल्म बन जाती है, लेकिन कुछ ही देर में होंठ गीले हो जाते हैं. इसे लगाने से होंठ मुलायम और कोमल ही नहीं होते, बल्कि इन्हें अच्छा पोषण भी मिलता है. फटे और रूखे होठों पर यह बहुत अच्छे से काम करता है. होठों को मॉइस्चराइज करने के लिए आप लिप बटर को दिन में दो से तीन बार भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

3. लिप बाम-

लिप बाम आपके होठों के लिए जाना माना मॉइस्चराइजर है. जब भी हमें लगे कि होंठ परतदार हो रहे हैं, तो बाम का इस्तेमाल कर सकते हैं. बाम में मोम होता है, जो हमारे होठों को हाइड्रेट करता है. बाम बाजार में कई तरह की पैकेजिंग और फ्लेवर्स में मिलता है. कोशिश करें कि जो लिप बाम आप खरीद रहे हैं, उसमें शिया बटर और मोम हो. आमतौर पर आपको ऐसा लिप बाम खरीदना चाहिए , जिसमें कोई अतिरिक्त सुगंध, लैनोलिन और डाई ना हो. सबसे जरूरी बात जो आपको ध्यान रखनी चाहिए वो ये कि बहुत ज्यादा लिप बाम का इस्तेमाल होठों को खराब कर सकता है. इसलिए होठों की परत से निजात पाने के लिए दिन में इसे केवल दो बार ही अप्लाई करें.

4. लिप ऑयल-

होठों पर ग्लॉसी लुक पाने के लिए अक्सर लिप ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है. लिप ऑयल होठों की नाजुक त्वचा के लिए पोषक कंडीशनर का काम करता है. आपके होंठ बहुत ज्यादा फटे और रूखे हैं तो आप रात में सोते समय होठों पर लिप ऑयल लगा सकते हैं. इससे आपके होंठ मुलायम और नर्म हो जाएंगे. आप चाहें,तो लिप ऑयल को दिन में दो बार लगाएं और लॉक करने केे बाद लिप बाम लगा लें.

उम्मीद है आपको लिम बाम, ऑयल, मास्क और बटर के बीच का फर्क समझ आ गया होगा. इसलिए अपनी होठों की जरूरत से हिसाब से इनका ठीक से चुनाव करें और हर हफ्ते कुछ समय निकालकर अपनी त्वचा की देखभाल करें.

ये भी पढ़ें- खूबसूरत स्किन के लिए Homemade Facepack

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें