कभी न करें शेयर लिप प्रोडक्ट

मैं अपना लिपस्टिक भूल गयी हूँ. क्या मैं तुम्हारा ले सकती हूँ? लिपस्टिक का यह रंग मेरे ऊपर अच्छा नहीं लग रहा, मुझे तुम्हारा लिपस्टिक दे दो. इस प्रकार से अपना लिपस्टिक सबके साथ शेयर करना बंद करें.

और निश्चित रूप से किसी अजनबी के साथ क्योंकि आप नहीं जानते कि उसके होंठ कैसे हैं. यहां लिपस्टिक शेयर न करने के पीछे कुछ विलक्षण कारण बताए गए हैं.

लिप बाम के उपयोग के दो ही तरीके हैं – या तो व्यक्ति सीधे इसे अपने होंठों पर रगड़े या अपने बैक्टीरिया युक्त हाथों की उँगलियों में लेकर इसे लगाए. दोनों ही तरीके खराब हैं.

आप यह जानकर चौंक जायेंगे कि होंठों से संबंधित उत्पादों को शेयर करने से वास्तव में क्या होता है? बैक्टीरिया एक जगह से दूसरी जगह जाना पसंद करते हैं यह एक महत्वपूर्ण कारण है जिसके कारण आपको अपना लिप बाम किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए.

आपके होंठों की सतह के नीचे विशाल रक्त वाहिकाएं होती हैं. आप इस पतली झिल्ली पर जो कुछ भी लगाते हैं वह अपने आप ही रक्त के माध्यम से आपके शरीर में चला जाता है जिसमें बैक्टीरिया भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Holi Special: रंग खेलने से पहले और बाद में स्किन और बालों को रखें सुरक्षित

बिजी लड़कियों के लिये आसान ब्‍यूटी ट्रिक्‍स वायरस कई सप्ताह तक जीवित रहते हैं भले ही आपकी सहेली ने कई दिनों पहले आपके लिपस्टिक का उपयोग किए हो, परन्तु इस बात का ध्यान रखें कि वायरस लिपस्टिक पर चिपक जाते हैं तथा कई सप्ताह तक जीवित रहते हैं.

तो यदि दुर्भाग्य से जिस व्यक्ति ने पहले इसका उपयोग किया है उसे यदि थोड़ा बहुत भी जुकाम हो तो इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि यह वायरस आप को भी प्रभावित कर दे.

हर्पीस की चेतावनी लिप बाम शेयर न करने का यह एक दूसरा घातक कारण है. यदि वह व्यक्ति जिसने आपके लिप बाम का उपयोग किया है और उसके होंठों की त्वचा यदि कहीं से कटी हुई हैं या उसके होंठ फटे हुए हैं या उसके मुंह में छाले हुए हैं या उसके होंठों पर हर्पीस के वायरस हों तो इस बात की पूरी संभावना है कि आप भी इन सब से ग्रसित हो जाएं.

लिपस्टिक की ऊपरी सतह को पोंछकर फी उसका उपयोग करना काफी नहीं होता. उसे फेंक दें तथा यदि आप ऐसा नहीं कर सकती तो लिपस्टिक के ऊपरी भाग को काट डालें.

मेकअप आर्टिस्ट को उनके लिपस्टिक का उपयोग न करने दें यदि आप दुल्हन बनने वाली हैं और शादी के दिन अच्छा मेकअप करना चाहती हैं तो आपके लिए एक छोटी सी सलाह है. मेकअप आर्टिस्ट द्वारा लाये गए लिपस्टिक का उपयोग कभी न करें. इस बात की पूरी संभावना है कि आपके पहले 10 लोगों ने इसका उपयोग किया हो.

ये भी पढ़ें- जब खरीदें लिपस्टिक

इसका सही तरीका यह है कि लिप कलर लगाने के लिए एक साफ़ लिप ब्रश या रुई के टुकड़े का उपयोग करें. यदि आप ब्यूटी पार्लर जाती हैं तो भी लिपस्टिक के लिए यही नियम लागू होता है. तो अब आप समझ गए कि लिपस्टिक शेयर करना क्यों गलत है?

हाथों में भी रोगाणु पनप सकते हैं लोग सोचते हैं कि उंगलियां साफ होती हैं तथा लिप बाम शेयर करने का यह एक सुरक्षित तरीका है. वास्तव में ऐसा नहीं है. यदि आपके होंठों पर 40% बैक्टीरिया हैं तो आपके हाथों में 80% बैक्टीरिया होते हैं. इसका कोई सुरक्षित तरीका नहीं है. सबसे अच्छा होगा आप अपने लिप प्रोडक्ट्स को अपने उपयोग तक ही सीमित रखें.

होठों की देखभाल के लिए बेस्ट हैं ये 4 तरह के लिप प्रोडक्ट

लेखिका- दीप्ति गुप्ता

जिस तरह हम अपने चेहरे का ख्याल रखते हैं, उसी तरह हमारे होठों को भी देखभाल की जरूरत होती है. फटे हुए होंठ आपके अच्छे खासे मेकअप का लुक बिगाड़ देते हैं. वैसे तो होठों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए बाजार में कई प्रोडक्ट्स की कमी नहीं हैं. जैसे होठों को मॉइश्चराइज करने के लिए मार्केट में लिप ऑयल, लिप बाम, लिप मास्क जैसे विकल्प मौजूद हैं. लेकिन समस्या यह है कि लोग इन सबको लेकर कंफ्यूज्ड हैं. वे नहीं जानते कि किस लिप प्रोडक्ट का यूज होठों की किस तरह की समस्या के लिए करना चाहिए. तो अगर आपको भी लिप ऑयल, लिप मास्क , लिप बाम और लिप बटर के बीच कंफ्यूजन है, तो यहां हम आपको इन सभी के बीच अंतर बता रहे हैं. इससे आपको समझने में आसानी होगी कि आपको अपने होठों की देखभाल के लिए आखिर इनमें से किसकी जरूरत है.

1. लिप मास्क-

लिप मास्क किसी भी मास्क की तरह ही होता है, तो आपकी त्वचा पर टिका रहता है और होठों को हाइड्रेट करता है. अगर आपके होंठ जरूरत से ज्यादा रूखे हैं, तो आपको लिप मास्क की जरूरत पड़ती है. देखा जाए, तो लिप मास्क एक तरह का थिक और क्रीमी फॉर्मूला है, जिसे आपको रातभर अपने होठों पर लगाए रखना होता है. यदि आप अपने होठों की सुंदरता बढ़ाना चाहते हैं और चाहते हैं कि इन पर बढ़ती उम्र का असर ना दिखे, तो सप्ताह में दो से तीन बार इसका इस्तेमाल करें. बता दें कि मार्केट में आपको लिप मास्क की तमाम वैरायटीज मिल जाएंगी, जिसमें आप शीट और क्रीम दोनों का विकल्प चुन सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Wedding Season के लिए बड़े कमाल के हैं ये 5 Makeup Hacks

2. लिप बटर-

होठों की देखभाल के लिए महिलाएं लिप बटर का भी इस्तेमाल करती हैं. लिप बटर एक मास्क की तरह ही होता है, लेकिन यह बहुत जल्दी अवशोषित हो जाता है, इसलिए इसे धोने की जरूरत नहीं पड़ती. ध्यान रखें, इसे लगाने के बाद होठों पर हल्की सी फिल्म बन जाती है, लेकिन कुछ ही देर में होंठ गीले हो जाते हैं. इसे लगाने से होंठ मुलायम और कोमल ही नहीं होते, बल्कि इन्हें अच्छा पोषण भी मिलता है. फटे और रूखे होठों पर यह बहुत अच्छे से काम करता है. होठों को मॉइस्चराइज करने के लिए आप लिप बटर को दिन में दो से तीन बार भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

3. लिप बाम-

लिप बाम आपके होठों के लिए जाना माना मॉइस्चराइजर है. जब भी हमें लगे कि होंठ परतदार हो रहे हैं, तो बाम का इस्तेमाल कर सकते हैं. बाम में मोम होता है, जो हमारे होठों को हाइड्रेट करता है. बाम बाजार में कई तरह की पैकेजिंग और फ्लेवर्स में मिलता है. कोशिश करें कि जो लिप बाम आप खरीद रहे हैं, उसमें शिया बटर और मोम हो. आमतौर पर आपको ऐसा लिप बाम खरीदना चाहिए , जिसमें कोई अतिरिक्त सुगंध, लैनोलिन और डाई ना हो. सबसे जरूरी बात जो आपको ध्यान रखनी चाहिए वो ये कि बहुत ज्यादा लिप बाम का इस्तेमाल होठों को खराब कर सकता है. इसलिए होठों की परत से निजात पाने के लिए दिन में इसे केवल दो बार ही अप्लाई करें.

4. लिप ऑयल-

होठों पर ग्लॉसी लुक पाने के लिए अक्सर लिप ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है. लिप ऑयल होठों की नाजुक त्वचा के लिए पोषक कंडीशनर का काम करता है. आपके होंठ बहुत ज्यादा फटे और रूखे हैं तो आप रात में सोते समय होठों पर लिप ऑयल लगा सकते हैं. इससे आपके होंठ मुलायम और नर्म हो जाएंगे. आप चाहें,तो लिप ऑयल को दिन में दो बार लगाएं और लॉक करने केे बाद लिप बाम लगा लें.

उम्मीद है आपको लिम बाम, ऑयल, मास्क और बटर के बीच का फर्क समझ आ गया होगा. इसलिए अपनी होठों की जरूरत से हिसाब से इनका ठीक से चुनाव करें और हर हफ्ते कुछ समय निकालकर अपनी त्वचा की देखभाल करें.

ये भी पढ़ें- खूबसूरत स्किन के लिए Homemade Facepack

जब भी मैं अपने लिप्स पर लिपस्टिक अप्लाई करती हूं तो वो क्रैक लुक देने लगते हैं?

सवाल-

मेरी स्किन के साथसाथ मेरे लिप्स भी काफी ड्राई हो गए हैं,  जिससे जब भी मैं अपने लिप्स पर लिपस्टिक अप्लाई करती हूं तो वो क्रैक लुक देने लगते हैं ? इसका सोलूशन बताएं और साथ ही हम  लिपस्टिक में कैसे इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल करें,  जिससे ये समस्या न हो?

जवाब-

कहते हैं न कि लिपस्टिक के बिना मेकअप अधूरा माना जाता है.  लेकिन अगर लिप्स पर लिपस्टिक अप्लाई करने के बाद भी  लिप्स की ड्राईनेस व उनके  क्रैक होने के कारण वो बात न आए तो सारे मेकअप पर पानी फिर जाता है. ऐसे में अगर आपके लिप्स पर ड्राईनेस व उन पर क्रैक की प्रोब्लम है तो आपके लिए बेस्ट है कि आप बीटरूट के रस में थोड़ी सी मलाई मिलाकर उससे लिप्स पर 10 मिनट तक मसाज करें,  इससे आपके लिप्स पिंकिश कलर में नजर आने के साथसाथ उनकी ड्राईनेस भी धीरेधीरे खत्म होने लगेगी. क्योंकि जहां बीटरूट न्यूट्रिएंट्स से भरपूर होता है,  वहीँ मलाई में मॉइचरीज़िंग प्रोपर्टीज होने के कारण ये लिप्स के लिए काफी लाभकारी है.

वहीं आप ग्रीन टी बैग भी अप्लाई कर सकती हैं.   इसे हलका गरम होने पर ही अपने लिप्स पर इस्तेमाल करें. इससे आपके लिप्स के क्रैक होने की समस्या का निदान होगा. क्योंकि  इसमें बहुत सारे एन्टिओक्सीडैंट्स होने के साथ टैनिन्स होते हैं,  जो स्किन को हील करने के साथ उन्हें स्मूद और हाइड्रेट करने का काम करते हैं.

ये नुस्खा भी आपके बड़े काम का साबित होगा. इसके लिए आप आधा चम्मच मलाई में 4 – 5 बूंदे शहद में 3 पत्ती गुलाब को डालकर उन्हें अच्छे से मैश कर लें,  फिर इससे अपने होठों पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें,  फिर अच्छे से मसाज करें. इससे लिप्स की ड्राईनेस दूर होने के साथसाथ लिप्स खूबसूरत भी बनते हैं. असल में शहद में लिप्स को एक्सपोलियते करने वाली प्रोपर्टीज होती हैं,  वहीं गुलाब की पत्तियों से लिप्स के डार्क स्पोट्स दूर होने के साथसाथ लिप्स सोफ्ट व स्मूद बनते हैं.

ये भी पढ़ें- मै अपनी दोस्त को पसंद करता हूं, मुझे क्या करना चाहिए?

बता दें कि जब भी हम कोई भी लिपस्टिक का इस्तेमाल करते हैं तो उसमें आमतौर पर तीन चीजें रहती हैं,  बीज  वैक्स,  कोईकोई न कोईकोई आयल और तीसरा होता है कलर. इन्हीं सब को मिलाकर एक लिपस्टिक तैयार की जाती है. बहुत ही महंगी लिपस्टिक में  बीज  वैक्स और आयल के साथसाथ रेड वाइन भी डाली जाती है. बीज वैक्स बेस्ट होती है,  जो हनी बी से मिलती है. लेकिन जो लोग एनिमल की चीज़े इस्तेमाल करना नहीं चाहते,  उनके लिए लिपस्टिक में कोनोवा वैक्स डाली जाती है,  वो प्लांट बेस्ड यानि पाम ट्री से निकलती है. वो भी लिप्स के लिए अच्छी मानी जाती है. कोई भी अच्छा आयल आप इस्तेमाल कर सकते हैं. लिपस्टिक की कीमत उसमें इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोडक्ट्स पर निर्भर करती है. जैसे कोई उसमें मिनरल आयल इस्तेमाल करता है,  कोई कोको बटर यूज़ करता है,  कोई कैस्टर आयल,  कोई जोजोबा आयल,  कोई ओलिव आयल. इनमें कौन सा आयल इस्तेमाल किया गया है और वो कितना महंगा है ,  इस पर किसी लिपस्टिक की कीमत निर्भर करती है. दोनों ही वैक्स बेस्ट है,  ये आपके लिप्स को शेप देने का काम करता है. वहीं आयल आपके लिप्स की हैल्थ व उसे मोइस्चर प्रदान करता है. बता दें कि जिस लिपस्टिक में आयल ज्यादा होता है,  वो ज्यादा ग्लोसी नजर आती है,  वहीं जिस लिपस्टिक में  वैक्स ज्यादा होगी,  तो उसमें ग्लोस कम और कलर यानि थिकनेस ज्यादा दिखेगी. खास बात ये है कि लिपस्टिक में पिगमेंट्स कौन से डाले गए हैं.  क्योंकि अच्छे पिगमेंट्स से लिपस्टिक अपने वास्तविक कलर में नजर आती है.

लिपस्टिक में प्रीसेर्वटिवे का भी खास ध्यान रखना चाहिए. जैसे कुछ लोग हनी,  क्ले को प्रेसेर्वटिवेस के रूप में इस्तेमाल करते हैं,  लेकिन ये थोड़ी देर तक ही चलती है. उनकी शैल्फ लाइफ कम होती है.  लेकिन जब ज्यादा प्रीसेर्वटिवे व खुसबू डाली जाती है,  तो वो हमारे लिए नुकसानदायक होते हैं. इनमें पेराबीन,  मिथाइल पेराबीन , पोलिपेरा बिन डलता है. ये बहुत ही थोड़ी क्वांटिटी में डलता है,  तो नुकसान नहीं करता. बस आप इसे लिप्स के जरिए खाए नहीं. लिपस्टिक में लेड का इस्तेमाल हानिकारक होता है,   ये लिपस्टिक में ज्यादा देर तक स्टे करने के लिए डाला जाता है. इसलिए कोशिश करें कि लिपस्टिक में   पेराबीन,  मिथाइल पेराबीन , पोलिपेरा बिन,  लिड न हो. इसकी बजाय सोडियम बेंज़ोएट,  रेटिनोल,  साल्ट,  क्ले,  हनी हो,  क्योंकि ये अच्छे प्रीसरवाटिव्स माने जाते हैं. इस तरह आप अपने लिप्स को डॉयनेस से बचाने के साथसाथ उनकी हैल्थ का ध्यान रख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- 15 वर्ष पहले बीए किया था, लेकिन मैं अब तक बेरोजगार हूं?

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem
अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें