जब खरीदें लिपस्टिक

लिपस्टिक हर महिला की मेकअप लिस्ट में शामिल होती है क्योंकि इस के बिना मेकअप अधूरा सा लगता है. चाहे महिलाएं हैवी आई मेकअप कैरी करें या फिर लाइट मेकअप, ऐसा हो ही नहीं सकता कि वे लिपस्टिक से मेकअप को फाइनल टचअप न दें क्योंकि यह उन के मेकअप की जान बन कर जो उभरती  है.

ऐसे में मार्केट में ढेरों लोकल से ले कर ब्रैंडेड उत्पाद उपलब्ध हैं, जो सस्ते से ले कर महंगी लिपस्टिक देने तक का औप्शन देते हैं और आज हर लड़की या महिला हर दिन कुछ नया ट्राई करने की चाह में रोजाना लिपस्टिक के नए शेड्स ट्राई करने के चक्कर में अधिकांश बार सस्ती लिपस्टिक के विकल्प को चुनना ज्यादा बेहतर समझती है, जो भले ही उसे स्टाइलिश व ट्रैंडी दिखाने का काम करे, लेकिन क्या महिलाएं जानती हैं कि ऐसा कर के वे अपने लिप्स की हैल्थ के साथ खिलवाड़ कर रही हैं.

इसलिए जरूरी है लिपस्टिक खरीदते वक्त ब्रैंड व लिपस्टिक में होने वाले इनग्रीडिऐंट्स को ध्यान में रखना.

लिपस्टिक में क्या देखना है जरूरी

बनी हो नैचुरल इनग्रीडिऐंट्स से:

आज दुनियाभर में मेकअप प्रोडक्ट्स की बाढ़ सी आई हुई है और साथ ही मेकअप प्रोडक्ट्स कैमिकल्स से भी भरे होते हैं, जिन्हें अगर बिना सोचेसम?ों खरीद लें तो वे हैल्थ के लिए हानिकारक साबित होते हैं. इसलिए जब भी लिपस्टिक खरीदें तो देखें कि उस में पौलीइथिलीन ग्लाइकोल नामक पैट्रोलियम तत्त्व व अन्य कैमिकल्स न हों क्योंकि ये नर्वस सिस्टम के लिए हानिकारक साबित होते हैं, साथ ही इन से स्लीप डिसऔर्डर, उलटी, पेट में दर्द, पेट फूलना जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं.

ऐसे में शिया बटर, जोजोबा औयल, और्गन औयल, कैस्टर औयल युक्त लिपस्टिक्स का चयन करें क्योंकि ये लिप्स को हाइड्रेट रखने के साथसाथ उन्हें हील कर के उन्हें सौफ्ट व स्मूद बनाने का काम भी करते हैं.

ह्यलूरोनिक ऐसिड है बैस्ट:

ह्यालूरोनिक ऐसिड इनग्रीडिऐंट न सिर्फ फेशियल सीरम या फिर फेशियल क्रीम के लिए जरूरी होता है, बल्कि यह बैस्ट लिपस्टिक्स का भी मुख्य इनग्रीडिऐंट माना जाता है क्योंकि यह नैचुरल हुमेक्टैंट होने के कारण स्किन को हाइड्रेट रखने के साथसाथ उस की इलास्टिसिटी को भी बनाए रखने में मदद करता है. साथ ही इस से लिप्स प्लंप व ज्यादा रिफ्रैश लगने के कारण पूरे लुक को उभारने का काम करते हैं.

अवौइड करें पैराबेंस:

अधिकांश कौस्मैटिक प्रोडक्ट्स में खतरनाक पैराबेंस का इस्तेमाल किया जाता है, जिस के बारे में अनजान रहने के कारण इस से युक्त कौस्मैटिक प्रोडक्ट्स जिन में लिपस्टिक भी शामिल है खरीद लेती हैं. लेकिन आप को बता दें कि पैराबेंस लिप्स के जरिए आसानी से शरीर में प्रवेश कर के आप के हारमोंस को प्रभावित करने के साथ फर्टिलिटी पर भी विपरीत प्रभाव डालने का काम करते हैं, स्किन इरिटेशन का कारण बनते हैं, साथ ही ब्रैस्ट कैंसर का भी. इसलिए जब भी लिपस्टिक खरीदें तो देखें कि उस में पैराबेंस का इस्तेमाल न हुआ हो. 

हों सेफ प्रिजर्वेटिव्स:

मेकअप प्रोडक्ट्स जैसे लिपस्टिक की सैल्फ लाइफ को बढ़ाने के लिए कैमिकल प्रिजर्वेटिव्स का इस्तेमाल किया जाता है, तो उस से स्किन ऐलर्जी, कैंसर, नर्वस सिस्टम प्रभावित होने के साथसाथ हारमोंस का संतुलन बिगड़ने की वजह से महिलाएं जीवनभर पेरैंट्स बनने के सुख से भी वंचित रह सकती हैं.

ऐसे में जरूरी है कि कैमिकल प्रिजर्वेटिव की जगह सेफ प्रिजर्वेटिव्स वाली लिपस्टिक्स का इस्तेमाल करें, जिस में शामिल हैं रोजमैरी, विटामिन इ, जोजोबा एस्टर्स. इन में ऐंटीबैक्टीरियल प्रौपर्टीज होती हैं, जो सेफ होने के साथसाथ लिप्स को ऐक्सफौलिएट और उन्हें स्मूद बनाने का काम करती हैं.

बचें हैवी मैटल्स से:

अगर आप में भी लिपस्टिक लगाने की दीवानगी है अगर उस में लेड या फिर अन्य हैवी मैटल्स जैसे क्रोमियम, कैडमियम, ऐल्यूमिनियम इत्यादि हैं तो सावधान हो जाएं क्योंकि लेड की जरा सी भी मात्रा कंज्यूम करने से आप के व्यवहार व आप की सीखने की क्षमता पर सीधा असर पड़ता है. लेड एक न्यूरोटौक्सिन होता है, जो नर्वस सिस्टम को नुकसान पहुंचाता है, साथ ही इस में मौजूद हैवी मैटल्स से शरीर के अंगों पर भी बुरा प्रभाव पड़ने पड़ता है.

इसलिए इन के खतरे से बचने के लिए हमेशा लेड फ्री लिपस्टिक्स ही खरीदें. कोशिश करें कि लाइट शेड्स की लिपस्टिक लगाएं क्योंकि उस में हैवी मैटल्स नहीं होते हैं. अगर आपको डार्क लिपस्टिक शेड्स लगाने का शौक है तो हर्बल व ब्रैंडेड लिपस्टिक ही खरीदें.

सिलिकौन फ्री लिपस्टिक हो:

लिपस्टिक को ग्लौसी व लौंगलास्टिंग कलर देने के लिए उस में सिलिकौन का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन यह स्किन पर न्यू सैल्स को बनने से रोकने का काम करता है, जिस से डैड स्किन रिमूव नहीं हो पाती है, जो लिप्स की डलनैस, उन के डार्क होने का कारण बनती है. साथ ही यह कैमिकलयुक्त होने के कारण हैल्थ के लिए किसी खतरे से कम नहीं होती है. इसलिए ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें जो सिलिकौन फ्री हों.

फ्रैगरैंस फ्री हैं अच्छे:

कौस्मैटिक्स में अरोमा या उस के फ्लेवर को बढ़ाने के लिए उस में फ्रैगरैंस का इस्तेमाल किया जाता है, जिस में ढेरों कैमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो लिप्स के जरीए शरीर में जा कर ऐलर्जी, कैंसर व रिप्रोडक्टिव सिस्टम पर बुरा प्रभाव डालने का काम करते हैं. इसलिए आजकल ब्रैंडेड लिपस्टिक्स में फ्रैगरैंस के लिए ऐसैंशियल औयल प्लांट लीव्स, फ्रूट्स आदि से एक्सट्रेक्ट किया जाता है, जो नैचुरल फ्रैगरैंस के लिए अच्छा व सेफ औप्शन है.

रेटिनोल पेल्मिट न हो:

यह एक सिंथेटिक विटामिन ए है. इस का इस्तेमाल लिपस्टिक में ऐंटीऔक्सीडैंट के रूप में किया जाता है. यह कैंसरकारी इनग्रीडिऐंट माना जाता है. यह लिप्स के जरीए आसानी से शरीर में अब्जौर्ब हो कर सब से पहले रेटिनोल और फिर रेटिनोइड ऐसिड में परिवर्तित हो जाता है, जो टौक्सिन कैमिकल्स बना कर डीएनए को नुकसान पहुंचाने का काम करता है. इसलिए लिपस्टिक में इस इनग्रीडिऐंट से दूरी बना कर रखें.

टौप 5 नौनटौक्सिन लिपस्टिक ब्रैंड्स

100% प्योर: यह नेचुरल, पैराबेन व सल्फेट फ्री है, जो हैल्दी फू्रट पिगमैंट्स व कोको बटर, शिया बटर व विटामिन ई से बनी होने के कारण पूरी तरह से सेफ है, साथ ही लिप्स को कलर व मौइस्चराइज करने का भी काम करती है.

सौल्ट्री आयुर्वेदिक:

अगर आप अपने लिप्स को कैमिकल्स से दूर रखना चाहती हैं तो यह लिपस्टिक आप के लिए बैस्ट है क्योंकि यह टैक्स्चर में रिच होने के साथसाथ 100% लेड फ्री है. यह और्गेनिक इनग्रीडिऐंट्स जैसे क्लैरीफाइड बटर, हनी व आमंड औयल से बनी है. बस आप को अपनी पसंद के शेड को चूज करने की.

एनन:

यह शिया बटर, जोजोबा, अैर्गन व कैस्टर औयल जैसे नैचुरल इनग्रीडिऐंट्स से बनी होने के कारण लिप्स के लिए सेफ है व उन्हें सुपर हाइड्रेट व खूबसूरत बनाने का भी काम करती है.

रूबी और्गेनिक:

इस में शिया बटर, मैंगो बटर, टोकोफैरोल जैसी नैचुरल चीजों का इस्तेमाल किया गया है. इसे लिप्स की हैल्थ का खास ध्यान रख कर बनाया गया है.

बायोटिक नैचुरल मेकअप दिवा पाउट लिपस्टिक:

इस का क्रीमी टैक्स्चर होने के साथ यह लिप्स पर लंबे समय तक स्टे करती है. यह ऐसैंशियल औयल से बनी होने के कारण आप बिना सोचेसमझें इसे अपनी मेकअप किट में शामिल कर सकती है. इसलिए अब जब भी लिपस्टिक खरीदें तो ब्रैंडेड व इनग्रीडिऐंट्स देख कर कर ही लिपस्टिक खरीदें ताकि लिप्स खूबसूरत भी दिखें और सुरक्षित भी रहें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें