लिपस्टिक गेम चेंजर

आमतौर पर हम फेस मेकअप पर ध्यान देते हैं और लिपस्टिक को इग्नोर कर देते हैं जिस से चेहरे पर वो रौनक व ग्लो नहीं आ पाती जो आनी चाहिए थी. जबकि लिपस्टिक का मेकअप में महत्त्वपूर्ण रोल होता है. सिंपल लिपस्टिक भी पूरे चेहरे की रंगत बदल कर रख देती है. तो ऐसे में जरूरी है कि मेकअप को फाइनल टच दें लिपस्टिक से.

मेकअप ऐक्सपर्ट भी मानते हैं कि लिपस्टिक गेम चेंजर की तरह होती है. भले ही हम इसे आखिर में लगाते हैं लेकिन यह सब से महत्तवपूर्ण व जरूरी स्टेप होता है, जो पूरे चेहरे की रंगत को बदलने का काम करता है.

आजकल मार्केट में ढेरों लिपस्टिक की वैराइटी हैं जो चेहरे पर अलगअलग इफैक्ट डालती हैं. इसलिए यह आप पर निर्भर करता है कि आप अपनी लाइकिंग व फिनिशिंग के हिसाब से कौन सी लिपस्टिक यूज करना चाहती हैं.

लिपस्टिक के टाइप

मैट लिपस्टिक, टिके लंबे समय तक: मैट लिपस्टिक अलग ही प्रभाव डालती है. खासकर इस का मैट फिनिश वैलवटी टैक्स्चर व बेहतर कलर आउटपुट महिलाओं को काफी पसंद आता है.

यह लिपस्टिक खास कर पिगमैनटिड लिप्स के लिए काफी बैस्ट है. इस के लिए नायका बताता है कि आप नायका सो मैट लिपस्टिक कलैक्शन का यूज कर सकती हैं.

लिप क्रीम दे ऐक्स्ट्रा मौइश्चर: कई बार मौसम में आए बदलाव के कारण हमारे लिप्स ड्राई हो जाते हैं जिस के लिए जरूरत है लिप्स को मौइश्चर प्रदान करने की और उस के लिए लिप्स क्रीम से बैस्ट कुछ नहीं. क्योंकि उस में वैक्स व हाई औयल कंटैंट होने के कारण ये लिप्स को ऐक्स्ट्रा मौइश्चर प्रदान करने का काम करते हैं. इसे आप रोजाना लगा कर काफी अच्छा फील कर सकती हैं.

इस के लिए नायका का सुझाव है कि आप शुगर नेवर से ड्राई क्रीम लिपस्टिक का यूज करें.

लिप क्रेयोन से पाएं स्मूद टच: मेकअप प्रोडक्ट्स किसे पसंद नहीं होते. ऐसे में लिप क्रेयोन काफी अच्छे रहते हैं क्योंकि एक तो स्मूद फिनिश के साथ इन का टैक्स्चर बहुत सौफ्ट होता है वहीं आप इन्हें लिप लाइनर के तौर पर या फिर लिप्स को कलर करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

इस के लिए नायका का सुझाव है कि आप लेक्मे एनरिच लिप क्रेयोन का इस्तेमाल कर सकती हैं.

लिप ग्लोस से पाएं ग्लोसी लिप्स: ग्लोसी लिप्स जहां दिखने में अच्छे लगते हैं वहीं उन का आउटफिट्स के ग्रेस को बढ़ाने में भी अहम रोल होता है. आजकल लिपस्टिक में लिप ग्लोस डिमांड पर हैं क्योंकि इस से जहां पतले व छोटे लिप्स सही आकार में नजर आते हैं वहीं ड्राई लिप्स की ड्राईनैस भी दूर होती है. क्योंकि इस में मौइश्चर बहुत ज्यादा होता है. साथ ही इस की सेमी शीर फिनिश ग्लोस के लुक को और अधिक बढ़ा देती है.

इस के लिए नायका बताता है कि आप वैट एन वाइल्ड मैगरस्टिक्स लिप ग्लौस का यूज करें.

लिक्विड लिपस्टिक टिके लंबे समय तक: यह अपने टैक्स्चर में ग्लोसी होने के साथ लगाने के बाद आप को मैट या सेमी मैट फिनिश देगा और लंबे समय तक टिका भी रहेगा.

इस के लिए नायका का सुझाव है कि आप नायका मैट टू लास्ट लिक्विड लिपस्टिक  लगाएं.

लिप स्टेन: यह लिक्विड व जैल फौर्म में होता है, जो जल्दी सूखने के साथ लंबे समय तक टिका रहता है.

इस के लिए नायका का सुझाव है कि आप कलरबार किस पू्रफ स्टेन का इस्तेमाल कर सकती हैं.

लिप लाइनर से दें परफैक्ट शेप: आमतौर पर हम लिप लाइनर को लिपस्टिक व ग्लोस को परफैक्टली शेप देने के लिए यूज करते हैं. न्यू ऐज के मेकअप लवर्स लिप लाइनर को टू इन वन यानी लिप्स को आउटलाइन करने के साथ उन्हें फिल करने के लिए भी यूज करते हैं.

इस के लिए नायका का कहना है कि आप मिस क्लेयर ट्रू कलर कंटोलर वाटरपू्रफ लिप लाइनर का यूज करें.

लिपस्टिक लगाने का राइट वेकई बार हम अच्छे से अच्छा शैड खरीदते हैं लेकिन फिर भी वो लिप्स पर वो गेटअप नहीं ला पाते जो लानी चाहिए थी.

ऐसे में सही तरीके से लिपस्टिक लगाने की जरूरत है. इस के लिए इन बातों को जरूर अपनाएं.

  • जिस तरह चेहरे के लिए ऐक्स्फोलीऐशन जरूरी है ताकि डैड स्किन सैल्स रिमूव हो सके उसी तरह लिप्स के लिए भी ताकि लिप्स सौफ्ट नजर आ सके.

इस के लिए नायका बताता है कि सब से पहले लिप्स पर कीको मिलानो लिप स्क्रब अप्लाई करें.

  • लिप प्राइमर लिप्स को स्मूद बनाने के साथ आप के शैड को लंबे समय तक टिकाए रखने का काम करते हैं और आप भी ऐसा ही चाहेंगी.

इस के लिए नायका बताता है कि आप एनवाईएक्स  प्रोफैशनल मेकअप लिप प्राइमर को ट्राई करें.

  • प्राइमर के बाद भी अगर आप के पिंगमैनटेटिड लिप्स हैं तो उस पर कंसीलर अप्लाई करें.

इस के लिए नायका के अनुसार आप इननिसफ्री टेपिंग लिप कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं.

  • परफैक्ट पाउट देने के लिए आप का फेस हमेशा रेडी रहे इस के लिए जरूरी है लिप्स को शेप देना.

इस के लिए नायका का सुझाव है कि आप वैट एन वाइल्ड परफैक्ट पाउट लिप लाइनर – रैड द सीन लगाएं.

  • आखिर में अपने लिप्स को कलरबार वैल्वेटमैट लिपस्टिक फ्यूशिया से फाइनल टच दें.

अब आप जान गई होंगी कि लिपस्टिक को सही तरीके से लगाने पर कितना अमेजिंग लुक मिल पाता है.

लेकिन कई ऐसे सवाल जो अकसर लिपस्टिक लगाते समय हमारे सामने आते हैं और हम उन्हें समझ नहीं पाते कि ऐसी स्थिति से कैसे निपटें. आइए जानते हैं उस से जुड़े सौल्यूशन.

लिपस्टिक को लंबे समय तक स्टे कैसे रखा जा सकता है?

लिपस्टिक को लंबे समय तक टिकाए रखने के लिए आप सब से पहले लिपस्टिक लगाओ. फिर अपने लिप्स के बीच में ब्लोटिंग पेपर लगा कर दोनों लिप्स प्रैस करो. फिर उसे निकाल कर दोबारा लिपस्टिक लगाओ. आप पाउट पर टिश्यू पाउडर लगा कर लिपस्टिक की दूसरी लेयर अपलाई कर सकते हो.

लिप ग्लोस को मैट लुक कैसे दें?

सब से पहले लिप ग्लोस लगाएं. फिर लिप्स के बीच में ब्लोटिंग पेपर ले कर हलका दबाएं. इस के बाद स्पोंज ऐपलीकेटर से लूज पाउडर लगाएं.

इस प्रक्रिया को तब तक दोहराएं जब तक आप को मनचाहा मैट लुक न मिल जाए.

मैट लिपस्टिक से कैसे पाएं ग्लोसी टच?

मैट लिपस्टिक पर थोड़ा सा क्लीयर लिप बाम व ग्लोस लगाने से आप को ग्लोसी लुक मिल सकता है.

क्या हम लिपस्टिक को अन्य मेकअप प्रोडक्ट्स के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं?

बिलकुल. आप लिपस्टिक को ब्लश या फिर आईशैडो के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं. आप न्यूड शैड्स को फेस कोंटूर और वाइब्रेंट शैड्स को कलर करैक्टर के तौर पर प्रयोग कर सकती हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें