क्या करें लिव इन रिलेशन में रहने से पहले

करीब 4 साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद स्मृति ने जब देखा कि उस के बौयफ्रैंड सूरज ने किसी और लड़की से शादी कर ली है, तो उस के पैरों तले धरती खिसक गई.

पिछले कुछ दिनों से वह सूरज के हावभाव में बदलाव देख रही थी. पूछने पर वह अलगअलग बहाने बना देता था. कभी कहता कि औफिस में समस्या है, तो कभी कहता कि तबीयत ठीक नहीं है. एक दिन जब उस ने जोर दिया तो उस ने बताया कि जब वह अपने शहर गया, तो मातापिता ने उस की जबरदस्ती शादी करवा दी. वह अपनी और स्मृति की बात उन्हें इसलिए नहीं बता पाया, क्योंकि वे दोनों के अलगअलग जाति के होने की वजह से इस रिश्ते को मंजूरी नहीं देते.

स्मृति उस की सहजता से कह गई इस बात से हैरान हो गई. फिर उसी दिन वहां से अपनी मां के पास चली गई. फिर वह एक सामाजिक संस्था से मिली और कोशिश कर रही है कि सूरज उसे अपना ले. वह कोर्ट नहीं गई, क्योंकि उसे लगा कि इस से उस की बदनामी होगी. उस का कहना है कि सूरज कोशिश कर रहा है. वह अपनी पत्नी को तलाक दे कर उसे अपनाएगा, क्योंकि यह शादी उस ने अपने मातापिता की जिद से की है.

यहां सवाल यह उठता है कि अब तक सूरज अगर अपने रिश्ते को परिवार की नहीं बता पाया है, तो आगे कैसे बता कर स्मृति के साथ रहेगा? और अपनी पत्नी को छोड़ेगा कैसे? उस के लिए वजह क्या बनाएगा?

लिव इन रिलेशनशिप आज के समय में तेजी से बढ़ रहा है. एक समय ऐसा था जब ऐसे संबंध होने पर लोग खुल कर बात करना पसंद नहीं करते थे. लेकिन आजकल लोग खुल कर इस रिलेशनशिप में रहते हैं खासकर युवा इस रिश्ते को अपनाने में सहजता का अनुभव करते हैं, क्योंकि इस में दायित्व कम होता है.

सैक्स की आजादी

इस बारे में मुंबई की सोशल ऐक्टिविस्ट नीलम गोरहे कहती हैं, ‘‘यह रिश्ता तब तक ठीक रहता है जब तक महिलाओं को कोई समस्या नहीं आती. महिलाएं मेरे पास तब आती हैं जब उन का बौयफ्रैंड उन्हें छोड़ कर चला गया हो या चोरीछिपे शादी कर ली हो. ऐसे में हरेक महिला यही चाहती है कि रिश्ते को मैं ठीक कर दूं. उस लड़के से कहूं कि उसे अपना ले.

‘‘असल में इस रिश्ते के लिए अधिकतर लड़के ही आगे आते हैं, क्योंकि प्यार से अधिक इस में सैक्स की आजादी होती है. यह रिश्ता जितनी आजादी देता है, उतना ही खतरनाक भी होता है. मेरे पास एक मातापिता ऐसे आए जिन की लड़की का मर्डर हो चुका था पर कोई पू्रफ नहीं था. उसे मारने वाला उस का बौयफ्रैंड ही था.

3-4 साल से वह लड़की उस लड़के के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थी, जिस का पता उस के मातापिता को नहीं था. जब पता चला तो मातापिता ने लड़की से उस से शादी करने के लिए कहा. लेकिन वह लड़का तब आनाकानी करने लगा, जिसे देख लड़की ने उस रिश्ते से बाहर निकलना चाहा. यह बात लड़के को जब पता चली तो उस ने उस का मर्डर कर दिया. उस का शव बाथरूम में मिला.

‘‘दरअसल, लड़के को यह लगा था कि अलग होने के बाद लड़की कोर्ट जा सकती है, क्योंकि वह पढ़ीलिखी थी. पू्रफ के अभाव में लड़का अभी बाहर है.’’

लिव इन रिलेशनशिप के अधिकतर मामले महानगरों में पाए जाते हैं, जहां काम या पढ़ाई के लिए युवा घर से दूर रहते हैं. उन के बीच अकसर इस तरह के रिश्ते हो जाते हैं. दरअसल, फ्लैट कल्चर में घर शेयर करने यानी साथ रहने में इन्हें फायदा भी नजर आता है.

इन रिश्तों को लड़के ही अधिकतर तोड़ते हैं, लेकिन रिश्ता टूटने पर भावनात्मक से सहज हो जाना कई बार लड़कियों के लिए मुश्किल हो जाता है, क्योंकि इस में लड़की के परिवार की भूमिका न के बराबर होती है.

नीलम कहती हैं, ‘‘इस तरह के रिश्ते को बढ़ावा देने में धर्म भी कम नहीं. अधिकतर लोग विपरीत धर्म या जाति में शादी करने के लिए इजाजत नहीं देते, इसलिए रिश्ते को छिपाना पड़ता है. कई बार तो लोग दोहरी जिंदगी भी जीते हैं, जो डिप्रैशन, मर्डर, आत्महत्या जैसी कई घटनाओं को जन्म देती है.

‘‘इस रिश्ते को शादी का नाम देने के लिए मातापिता, परिवार व समाज के सहयोग की आवश्यकता होती है, जो आमतौर पर नहीं मिलता. इस रिश्ते में बड़ी समस्या तब आती है जब दोनों के बीच में बच्चा आ जाता है. बच्चा जब स्कूल जाने लगता है तब उत्तरदायित्व समझ में आता है. हालांकि आजकल डी.एन.ए. टैस्ट का प्रावधान हो चुका है, जिस से महिला को काफी राहत मिल रही है.

‘‘शादी करना आजकल काफी खर्चीला भी होता है. इस के लिए समय और संसाधन की भी जरूरत होती है. वहीं अगर शादी असफल हो जाए तो तलाक के लिए कानूनी झंझट से गुजरना पड़ता है. लिव इन रिलेशन दरअसल शादी का प्रिव्यू है जिस से व्यक्ति यह अंदाजा लगा सकता है कि शादी सफल होगी या नहीं.

ठगी की शिकार महिलाएं

सीनियर ऐडवोकेट आभा सिंह कहती हैं कि लिव इन रिलेशनशिप बड़े शहरों में अधिक है और इसे सामाजिक कलंक अभी भी हमारे समाज में माना जाता है. बहुत कम महिलाएं हिम्मत कर अपना कानूनी अधिकार पाती हैं, क्योंकि कोर्ट, वकील की बातें बहुत कठोर होती हैं. उन्हें सह पाना आसान नहीं होता.

बहुत सारी ऐसी घटनाएं हैं जिस में महिलाएं ठगी गईं पर उन्होंने रिपोर्ट नहीं लिखवाई. बौलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना की मौत के बाद उन के बंगले का विवाद सामने आया. उन के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली अनिता आडवाणी को परिवार के लोगों ने धक्के मार कर घर से बाहर निकाल दिया. जबकि वे 8 साल से राजेश खन्ना के साथ रह रही थीं. जब वे मेरे पास आईं, तो मैं ने पहली बात यही पूछी कि आप इतने दिनों तक कहां थीं? पहले क्यों नहीं आईं जब राजेश खन्ना जीवित थे? दरअसल, उन के पास ऐसा कोई पू्रफ यानी सुबूत नहीं था कि वे उन के साथ रह रही थीं, ऐसे केस में पू्रफ के लिए निम्न जगहों पर साथ रहने वाली का नाम होना चाहिए:

– जौइंट अकाउंट में.

– बिजली या मोबाइल बिल में.

– राशन कार्ड में.

ऐसा होने पर ही आप सिद्ध कर सकती हैं कि आप उस व्यक्ति से कुछ पाने की हकदार हैं.

अनिता आडवाणी को 200 करोड़ की प्रौपर्टी में से कुछ भी नहीं मिला. हाई कोर्ट में भी उन की अर्जी खारिज कर दी गई. अब वे सुप्रीम कोर्ट जा रही हैं.

इन शर्तों को जानें

गुजारा भत्ता पाने के लिए भी सुप्रीम कोर्ट ने यह साफ कर दिया है कि लिव इन रिलेशन में निम्न 4 शर्तें पूरी होना जरूरी हैं:

– ऐसे युगल समाज के सामने पतिपत्नी के तौर पर आएं.

– वे शादी की कानूनी उम्र पूरी कर चुके हों.

– उन के रिश्ते कानूनी रूप से शादी करने के लिए वर्जित न हों.

– दोनों स्वेच्छा से लंबे वक्त तक यानी कम से कम 6 साल साथ रहे हों.

रिश्ता खराब नहीं

26 नवंबर 2013 को एक अदालती आदेश में रिलेशनशिप को क्राइम नहीं माना गया. इस से इस रिश्ते को अपनाने वाले युवाओं को काफी राहत मिली. मैरिज काउंसलर संजय मुखर्जी कहते हैं कि ऐसे केसेज में दिनोंदिन बढ़ोतरी हो रही है. यह रिश्ता खराब नहीं है. कई बार शादी के बाद पतिपत्नी में अनबन हो जाती है, इसलिए बहुत से यूथ इसे अपनाते हैं. अधिकतर आत्मनिर्भर महिलाएं ही इस रिश्ते को पसंद करती हैं, क्योंकि इस में सासससुर, ननद, देवर आदि का झंझट नहीं रहता.

यह रिश्ता एक तरह से ऐक्सपैरिमैंटल होता है, जिस में 3-4 महीने तो ठीक ही चल जाते हैं. समस्या 1 साल बाद आती है. मेरे हिसाब से 1 साल तक इस रिश्ते में रहने के बाद महिलाओं को शादी करने के बारे में सोचना चाहिए. इस के अलावा कुछ बातों पर उन्हें खास ध्यान देना चाहिए:

– अगर लड़का शादी न करना चाहे, तो वजह पता करें.

– दोनों अपनी कमाई जौइंट अकाउंट में साथसाथ डालें और दोनों उसी से खर्च करें.

– अगर शादी नहीं करनी है, तो पहले ही वकील से परामर्श कर स्टैंप पेपर पर अपने हिस्से को सुनिश्चित करवा लें.

इस के अलावा संजय कहते हैं कि लिव इन रिलेशन में बच्चे की प्लानिंग न करें ताकि आगे चल कर आने वाले बच्चे को अपराधबोध न हो.

वैसे हर रिश्ते की अपनी अलग अहमियत होती है. लेकिन जहां शादी एक महिला को सुरक्षित जीवन देती है, वहीं लिव इन रिलेशनशिप में असुरक्षा अधिक रहती है. सही यही होगा कि आप अपने रिश्ते को समझने की कोशिश करें और अपने भविष्य में आने वाली परेशानियों से अपनेआप को बचाएं.

बिन फेरे हम तेरे

भारतीय सामाजिक परिवेश में विवाह एक बहुत पुरानी और मजबूत सामाजिक व्यवस्था है परंतु आधुनिक जीवनशैली और नए परिवेश ने भारतीय जनमानस में भी गहरी पैठ बनाई है जिसके कारण एक नई व्यवस्था ने अपनी जगह बनाई है जिसे हम लिव इन रिलेशनशिप के तौर पर जानते हैं. लिव-इन रिलेशनशिप कपल्स के बीच एक नया प्रयोग है. इसमें वयस्क लड़का और लड़की बिना विवाह किए परस्पर सहमति से पति-पत्नी की तरह रहते हैं. कई बड़े शहरों में यह खूब चलन में हैं. रिश्तों को समझने-परखने के लिए लिव-इन रिलेशनशिप एक अच्छा प्रयोग साबित हो रहा है.लिव इन रिलेशनशिप आज के समय में तेजी से बढ़ रहा है. एक समय था जब ऐसे संबंधों पर लोग खुलकर चर्चा करना पसंद नहीं करते थे लेकिन आज लोग खुलकर लिव इन रिलेशन शिप में रह रहे हैं और इस बात को छुपाते नहीं हैं. जैसे हर सिक्के के दो पहलू होते हैं, इस रिश्तें में भी कुछ ऐसा ही है.

लिव इन रिलेशनशिप की सकारात्मकता

इस तरह रहने वाले जोड़ों में धोखा, बेवफाई और व्यभिचार की शंका कम होती है. इस रिश्ते में रहते-रहते आप विवाह के बंधन में भी बंध सकते हैं.दोनों ही अपनी जिम्मेदारियां बिना किसी दबाव के निभाते हैं.यह रिश्ता अधिक बोझिल नहीं होता क्योंकि इसमें दोनों पार्टनर निजी रूप से पूर्णतः आजाद होते हैं.

लिव इन रिलेशनशिप की नकारात्मकता

बंधन में न बंधने की स्वतंत्रता तो होती है, पर लाइफ को पूरी तरह से एन्जॉय नहीं कर पाते, क्योंकि अविश्वास की भावना पनपने के अवसर ज़्यादा होते है.दोनों में से किसी एक के बहकने का भय बना रहता है साथ ही कमिट्मेंट तोड़ने का भी भय रहता है.परिवार का दबाव न होने से रिश्ते में असुरक्षा की भावना बनी रहती है, जिससे तनाव की स्थितियां भी खड़ी हो जाती है.लिव इन रिलेशनशिप में आप परिवार की खुशी का आनंद नहीं ले सकते जिस से शुरूआत में उपजा प्यार और भावनात्मक संबंध स्थायी नहीं रह पाते जिससे बोरियत होने लगती है.

लिव-इन में रहने से पहले आपको कुछ बातें जरूर ध्यान में रखनी चाहिए. विश्वसनीय और मजबूत रिश्ते के लिए यह जरूरी होता है.

ये भी पढ़ें- जब छूट जाए जीवनसाथी का साथ

लिव इन रिलेशनशिप के दौरान ध्यान रखने योग्य बातें

1. आप जिसके साथ लिव-इन में जा रहे हैं उसके बारे में उचित जांच-पड़ताल कर लें. प्रयास करें कि आपका लिव इन पार्टनर पहले से आपका अच्छा दोस्त हो. ऐसे रिश्ते में रहने से पहले लड़कियों को विशेष तौर पर सावधानी बरतनी चाहिए. उन्हें अपने पार्टनर के बारे में अच्छी तरह से पता कर लेना चाहिए. अगर किसी भी तरह का संदेह हो तो उसे दूर किए बिना रिश्ता शुरू करने से बचना चाहिए.

2. रिश्तों में नोंक-झोंक होना सामान्य बात है. इससे रिश्ते को मजबूती भी मिलती है. लिव-इन में रहते हुए भी ऐसा सम्भव है लेकिन इस दौरान गुस्से में कुछ भी कहने से पहले एक बार अवश्य विचार लें अन्यथा ये अलगाव की वजह बन सकती है. कोई भी ऐसी बात कहने से बचें जिससे आपके साथी के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचे.

3. आर्थिक व्यवस्था की किसी भी रिश्ते की सफलता में अहम भूमिका है. महंगाई के इस दौर में एक अकेले व्यक्ति का दो लोगों का खर्चा उठाना कठिन है. ऐसे में अपने पार्टनर से खर्चों की साझेदारी पर बात अवश्य कर लें. कई बार पैसों को लेकर हुई कहासुनी के कारण रिश्ते टूटने की कगार पर आ जाते हैं.

4. लिव-इन में रहने के लिए आपका भावनात्मक रूप से काफी मजबूत होना जरूरी है. कई बार ऐसा होता है कि आपको एक दूसरे की कुछ आदतें पसंद नही आती ऐसे में आपसी बातचीत से इसका हल निकालने का प्रयास करना चाहिए. इस दौरान आपको काफी समझदारी दिखाने की जरूरत होती है. एक दूसरे की वो आदतें जो आपको पसंद नहीं उनकी अनदेखी करना सीखें, इसके लिए आपको दिमागी और भावनात्मक रूप से दृढ़ होने की जरूरत है.

5. लिव-इन के दौरान अगर आपका रिश्ता ठीक से नहीं चल पा रहा है तो आपको अपना दूसरा प्लान तैयार रखना चाहिए. अगर आपको लगता है कि आपका पार्टनर आपकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहा है तो अपनी बात कहने की हिम्मत रखिए. अगर जरूरत पड़े तो रिश्ते को खत्म करने का विकल्प भी खुला हुआ है.

ये भी पढे़ं – औफिस में अफेयर पड़ सकता है भारी

लिव इन रिलेशनशिप और कानून

अब सुप्रीम कोर्ट ने भी इसको कानूनी मान्यता दे दी है एक ऐसे ही मामले में फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि लिव-इन रिलेशनशिप न अपराध है और न ही पाप.शादी करने या न करने और सेक्सुअल रिलेशनशिप बनाने का फैसला पूरी तरह से निजी है.लिहाजा 18 की उम्र पूरी कर चुकी लड़की और 21 की उम्र पूरी कर चुका लड़का लिव-इन में रह सकते हैं.शीर्ष कोर्ट ने लिव-इन को कानूनी मान्यता जरूर दे दी है, लेकिन लिव-इन में रह रही महिला को आज भी वो पूरे कानूनी अधिकार नहीं मिलते हैं, जो एक शादीशुदा महिला को अपने पति की संपत्ति में मिलते हैं. इसके कारण कई बार महिला लिव-इन पार्टनर को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.भारत में लिव-इन को बेहद लूज रिलेशनशिप भी माना जाता है. पहली बात तो यह है कि लिव-इन में रहने वाले लोगों के लिए अपने पार्टनर के साथ रिलेशनशिप होने की बात साबित करना बेहद मुश्किल होता है और किसी तरह ये हो भी जाये तो महिला बस गुजारे भत्ते की माँग कर सकती है.अगर लिव-इन में रहने वाली महिला अपने पार्टनर की संपत्ति पर कानूनी अधिकार चाहती है, तो उसको अपने नाम विल करा लेनी चाहिए अन्यथा लिव-इन में रहने वाली महिला को अपने लिव-इन पार्टनर की संपत्ति में कोई अधिकार नहीं मिलेगा इसके अलावा महिला को इंश्योरेंस पॉलिसी में लिव-इन पार्टनर के नॉमिनी के रूप में खुद को दर्ज करवाना चाहिए.लिव-इन में रहने वाले एग्रीमेंट के जरिए भी लिव-इन पार्टनर की संपत्ति में हक हासिल कर सकते है. इसके लिए लिव-इन में रहने वालों को रजिस्ट्रार ऑफिस में एग्रीमेंट का पंजीकरण करवा लेना चाहिए इस एग्रीमेंट में संपत्ति के हक को लेकर स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए.

लिव-इन में जन्मे बच्चों को मिलते हैं पूरे कानूनी अधिकार

लिव-इन में रहने वाली महिला को लिव-इन पार्टनर की संपत्ति पर भले ही कोई कानूनी हक़ न मिले, लेकिन उनकी जैविक संतान को पूरे हक़ मिलते हैं.हिंदू मैरिज एक्ट के तहत लिव-इन से जन्मे बच्चे को वो सभी कानूनी अधिकार मिलते हैं जो शादीशुदा दंपति से जन्मे बच्चे को मिलते हैं उनका कहना है कि लिव-इन से जन्मा बच्चा अपने बायोलॉजिकल पिता की संपत्ति में हिंदू सक्सेशन एक्ट के तहत हक़दार होता है.

लिव इन रिलेशनशिप की सफलता के सूत्र

आपको अपने पार्टनर के साथ एग्रीमेंट करना चाहिए.आपको साथ निभाने के लिए ट्रेनिंग लेनी चाहिए. आपको अपने सभी हक़ों के बारे में जानकारी होना चाहिए. आपका पार्टनर यदि आपकी मज़बूरी या आपकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ करता है तो उसे रोकने का आपमें साहस होना चाहिए. अपने पार्टनर पर पूरी तरह से विश्वास होना चाहिए व इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि यदि कोई भी निर्णय आपने लिया है तो उस निर्णय को जीवन भर निभाना पड़ेगा. इस रिलेशनशिप के चलते यदि आपको बीच में ही अकेला रहना पड़े तो उसके लिए अपने-आपको पहले से ही मजबूत बना कर रखना होगा तभी आप सफल लिव इन रिलेशनशिप में रह पायेंगे.

ये भी पढे़ं- शादी के बाद हर लड़की को शर्मिंदा करते हैं ये 6 पल

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें