9 Tips: लिविंग रूम को बनायें आरामदायक

लिविंग रूम या बैठक का कमरे में बैठकर हम अपने परिवार के साथ समय बिताते हैं. इसलिए लिविंग रूम का कम्फर्टेबल होना बहुत जरूरी है. घर के बैठक के कमरे (लिविंग रूम) को बनाना जरूरी है. इसके साथ ही इसमें मौसम के अनुसार बदलाव करना भी जरूरी है, ताकि हर मौसम में घर आने वाले मेहमान भी आपके लिविंग रूम की तारीफ करें.

इन टिप्स को अपनाकर आप अपने लिविंग रूम को कम्फर्टेबल बना सकती हैं.

1. सोफे और कुर्सियों को दीवारों के साथ लगा कर रखने से बचें. इन्हें सेंटर टेबल या लकड़ी से बने कॉफी टेबल के आसपास रखें. यह आपके घर को आरामदायक सहज माहौल देगा.

2. अगर आपका घर बड़ा है तो फिर आप टेबल व सोफा के बीच पर्याप्त खाली स्थान छोड़ सकती हैं.

3. आंतरिक साज-सज्जा के लिए रंगीन गद्देदार सोफा सेट के साथ वुडन टेबल रखें. आधुनिक डिजाइन के सोफे और कालीन से भी आप अपनी बैठक को सजा सकती हैं.

4. सौम्यता, गर्माहट का पुट देने के लिए दीवारों की पेंटिंग दो टोन वाले रंगों से कराएं. सर्दियों में आप गर्म रंगों जैसे लाल, पीला, क्रीम, नारंगी आदि रंगों से दीवारों को पेंट करा सकती हैं. खुशनुमा माहौल को दर्शाने वाले रंग सफेद या हरा भी पेंट करा सकते हैं.

5. बैठक की आतंरिक साज-सज्जा में प्रकाश की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है. सर्दियों के दौरान आप कमरे में छोटे-छोटे लाइट्स के जरिए बैठक की खूबसूरती बढ़ाने के साथ ही गर्माहट भी ला सकती हैं.

6. बैठक कमरे की छत पर लाइट्स, फ्लोर लैंप या टेबल लैंप के जरिए प्रकाश की उचित व्यवस्था कर आप लिविंग रूम की शोभा बढ़ा सकती हैं. आकर्षक व खुबसूरत सुगंधित मोमबत्तियों से आसपास का माहौल सहज और खुशनुमा बन जाता है.

7. गर्म कवर वाले तकिए, प्रिंटेड कुशन आदि स्वेटर की तरह गर्माहट महसूस कराते हैं. सर्दियों में टाइल्स लगे फर्श काफी ठंडे होते हैं, इसलिए गर्म पायदान या कोई गर्म कपड़ा फर्श पर डाल दें.

8. पारिवारिक सदस्यों के साथ ली गई तस्वीर को बैठक के कमरे की दीवार पर लगाएं. आप फोटो गैलरी बना कर अपने कॉफी टेबल पर भी रख सकते हैं.

9. अलमारी में किताबें या यादगार चीजों को रखें. कमरे के कोनों में लकड़ी से बने स्टैंड या प्लांट रखें जिससे आपका कमरा सबसे आकर्षक लगे.

6 टिप्स: लीविंग रूम सजाते समय न करें ये गलतियां

घर का लिविंग रूम घर की जान होता है. आमतौर पर, लिविंग रूम को सजाते समय हम केवल अपनी पसंद और इच्छा के बारे में सोचते हैं और डिजाइन की नजर से देखा जाए तो लीविंग रूम को सजाते समय होने वाली गलतियों की तरफ हमारा ध्यान नहीं जाता. लिविंग रूम को सजाते वक्त हर छोटी से छोटी बात को ध्यान में रखें और कभी ना करें ये गलतियां.

1. लाइटिंग का रखें खयाल

लाइटिंग अगर सही तरीके से नहीं होगी तो आपके लिविंग रूम की पूरी सजावट खराब हो जाएगी. सुनिश्चित करें की हर तरफ प्रकाश फैला हो. केवल एक लाइट ऊपर लगा देना, सजावट में होने वाली सबसे बड़ी गलती है.

ये भी पढ़ें-किराए के घर में इन 4 चीजों से बचना है जरूरी

2. गलत कालीन का रखें ध्यान

हमेशा ध्यान दें कि आप का कालीन कमरे के आकार और बनावट के साथ अच्छी तरह से मेल खाता हो. रंग का चयन करते समय भी सावधान रहें.

3. पोजिशनिंग भी है जरूरी

सुनिश्चित करें कि सभी फर्नीचर ठीक तरह से रखे गए हैं. गलत जगह पर टीवी लगाना घर की सजावट में होने वाली आम गलतियों में से एक है. सोफा को दीवार से सटाते हुए रखना एक और बड़ी गलती है. आपको लगता है कि इससे कमरा और अधिक बड़ा लगेगा, तो ध्यान दें कि आप अपनी बैठक की सजावट को खराब कर रही हैं.

4. गहरे रंग की दीवार

दीवार पर गहरे रंग का प्रयोग करने से कमरे का आकर छोटा और खराब लगेगा. यदि आप कोई गहरा रंग करना चाहते हैं तो इस का उपयोग किसी एक दीवार पर करें और अन्य सभी दीवारों पर हल्के रंग का उपयोग करें.

ये भी पढ़ें- किचन की सफाई के लिए नींबू है बेस्ट

5. आर्ट गैलरी

लिविंग रूम को आर्ट गैलरी बनाना एक आम गलती है जो ज्यादातर लोग करते हैं. न्यूनतम फर्नीचर का प्रयोग करें और इसे अच्छी तरह से व्यवस्थित करें|

6. पर्दे का भी रखें ध्यान

खिड़की की लंबाई वाले पर्दे अब फैशन से बाहर हो चुके हैं. जमीन तक की लंबाई वाले पर्दे का प्रयोग करें और पर्दे की छड़ को थोड़ा ऊंची जगह पर लगाएं. यह आपकी बैठक को विशाल और शानदार लुक देगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें