1 जून से बदले पुराने नियम, राशन कार्ड और एलपीजी समेत इन 6 चीजों में होगा बदलाव

कोरोनावायरस के चलते भारत में लॉकडाउन का चौथा चरण भी 31 मई को खत्म हो गया है, जिसके बाद एक जून से रेलवे, रसोई गैस, राशन कार्ड समेत कई सेवाएं से जुडे नियम बदलने जा रहे हैं. जहां धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकार ने कईं छूट दी हैं तो वहीं इसके लिए कुछ सेवाओं में बदलाव का फैसला भी लिया है. आइए आपको बताते हैं कि 1 जून से किन नियमों में बदलाव होने जा रहा है…

1. वन राशन कार्ड की स्कीम होगी शुरू

भारत में एक जून से यानी आज से वन नेशन वन राशन कार्ड की सरकारी स्कीम की शुरुआत हो जाएगी. इस योजना के चलते देशभर में एक राशन कार्ड लागू होगा, जिसमें किसी भी प्रदेश में सरकारी अनाज और राशन ले सकते हैं. वहीं इसका लाभ गरीब वर्ग और प्रवासी मजदूरों को होगा. यह योजना देशभर के 20 राज्यों में लागू होगी.

ये भी पढ़ें- प्लास्टिक के डिब्बों को साफ करने का ये है सबसे आसान तरीका

2. रसोई घर सिलेंडर के दामों में होगा बदलाव

हर महीने की एक तारीख को गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव होता है. इसी के साथ एक जून से एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव करते हुए एक बार फिर से एलपीजी सिलेंडर के दामों में बदलाव किया जाएगा.

3. पेट्रोल-डीजल के दामों में होगी बढ़ोत्तरी

एक जून से कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी होगी. कई राज्यों ने पेट्रोल-डीजल के दाम पर वैट बढ़ाने का फैसला लिया है, जिसके चलते वैट बढ़ने से तेल के दाम बढ़ जाएंगे.

4. भारतीय रेलवे का नया फैसला

देश के विभिन्न इलाकों में मजदूर और प्रवासी फंसे लोगों को अपने घर पहुंचाने के लिए एक जून से रेलवे  200 नई यात्री मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत कर रही है, जिसके बाद अब देश में कुल 230 ट्रेनें चलेंगी. वहीं ट्रेनों के चालन के लिए टाइम टेबल भी जारी की गई है. किस स्टेशन से कितनी ट्रेनें और कौन-कौन सी ट्रेनें कितने बजे चलेंगी. साथ ही तत्काल टिकट और एडवांस रिजर्वेशन को लेकर भी नए नियम जारी कर दिए गए हैं.

5. यूपी रोडवेज की बसें चलेंगी

एक जून से यूपी रोडवेज की बसें चलने लगेंगी. इस दौरान चलने वाली बसों में यात्रियों की संख्या सीमित होगी. साथ ही बस चालकों को निर्धारित गाइडलाइंस का पालन भी करना होगा.

ये भी पढ़ें- Bedroom से लेकर Garden तक कुछ ऐसा है सोनम कपूर अहूजा का ससुराल, Photos Viral

6. गो एयर शुरू करेगी हवाई उड़ान

एयरलाइंस कंपनी गो एयर एक जून से अपनी सेवा दोबारा शुरू कर रही है. जहां सरकार 25 मई से देशभर में उड़ान सेवाएं शुरू करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद गो एयर को छोड़कर करीब सभी एसरलाइंस ने अपनी सेवाएं शुरू कर दी है.

बता दें, देश में दिन पर दिन कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं देश की आर्थिक अर्थव्यवस्था पर भी इस लॉकडाउन का असर हुआ है, जिसके चलते कईं लोगों की नौकरियां चली गई है.

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें