लॉकडाउन में इस TV एक्टर ने किया सुसाइड, कोरोनावायरस के डर से लोगों ने नहीं की मदद

बौलीवुड में जहां बीमारी के कारण कई सितारों का लॉकडाउन में निधन से फैंस दुखी हैं तो वहीं टीवी स्टार्स की आत्महत्या की खबर से सदमे में हैं. दरअसल हाल ही में सीरियल ‘आदत से मजबूर’ (Aadat Se Majboor) में नजर आ चुके एक्टर मनमीत ग्रेवाल (Manmeet Grewal) ने आत्महत्या कर ली है. वहीं हैरानी की बात यह है कि पति के शव को लटका देख जब उनकी पत्नी ने लोगों से मदद मांगी तो उनकी मदद के लिए कोई आगे नही आया. आइए आपको बताते हैं क्या है एक्टर की आत्महत्या की वजह….

आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे मनमीत

जहां पूरा देश और मजदूर आर्थिंक तंगी से जूझ रहे हैं तो वहीं टीवी सितारे भी इसका सामना कर रहे हैं. वहीं मनमीत ग्रेवाल की मौत का खुलासा करते हुए उनके बेस्टफ्रेंड मनजीत सिंह ने बताया कि, ‘बीते कुछ समय से मनमीत ग्रेवाल आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे. ऐसे में उन्होंने टीवी शोज के जरिए अपने हालात सुधारने की कोशिश की लेकिन कोरोना वायरस लॉकडाउन ने सबकुछ बर्बाद कर दिया. वह अंदर से बुरी तरह टूट चुके थे शायद इसलिए उन्होंने आत्महत्या कर ली.’

ये भी पढ़ें- Malaika-Arjun से लेकर Varun-Natasha तक, Lockdown की वजह से टली इन 5 कपल की शादी

मनमीत की पत्नी ने मांगी थी मदद

इसी बीच, मनजीत सिंह ने बताया कि, ‘बीती रात मनमीत ग्रेवाल की पत्नी का मुझे फोन आया था. मनमीत ग्रेवाल की पत्नी ने मुझे बताया कि उनके पति ने फांसी लगी ली है. वह रो रोकर मुझसे मदद मांग रही थी. मैंने भी कई लोगों को फोन किया लेकिन समय पर वहां कोई भी नहीं पहुंच पाया. ऐसे में आधी रात को मैं बाइक लेकर मनमीत ग्रेवाल के घर गया लेकिन तब तक पुलिस और मेडिकल टीम वहां आ गई थी और मनमीत ग्रेवाल मुझे छोड़कर जा चुका था.’

बता दें, लॉकडाउन के बीच आम आदमी ही नहीं टीवी सितारे भी आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं. जहां हाल ही में नागिन फेम एक्ट्रेस सायंतनी घोष ने भी खुलासा किया था कि वह फाइनेंशली परेशान है तो वहीं मनमीत ग्रेवाल की मौत के बाद इसका अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस लॉकडाउन का असर सिर्फ आम आदमी ही नहीं सेलेब्स पर भी पड़ा है.

ये भी पढ़ें- Lockdown: गांव में फंसी TV एक्ट्रेस रतन राजपूत, बिना सुविधाओं के ऐसे कर रही है काम

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें