लौंग डिस्टेंस रिलेशनशिप में इन बातों का रखें ध्यान

क्या आप लौंग जिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं वैसे ये कोई पूछने वाला सवाल लगता नहीं क्योंकि 50 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो लौंग डिस्टेंस रिलेशनशिप में होते हैं, लेकिन तब उसको रिश्ता कायम रखना मुश्किल होता है. रिलेशन में अक्सर ऐसा होता है जब दो लोग साथ होकर भी दो अलग-अलग जगह पर रहते हैं. एक-दूसरे से दूर रहते हैं. अक्सर ऐसा होता है कि जब महीने दो महीने या फिर उससे भी ज्यादा समय बाद दोनों मिलते हैं. फिर भी उनका रिश्ता बना रहता है, लेकिन अगर उस रिश्ते को अच्छा बना कर रखना है और हमेशा साथ रहना रहना है तो आपको कुछ ऐसी बातों पर ध्यान देना होगा जो आपके रिश्ते को मजबूत रखेगी… हम आपको बताएंगे की कौन सी ध्यान देने वाली मुख्य बातें हैं…

1. एक-दूसरे पर रखें भरोसा हमेशा

अगर आप अपने पार्टनर से दूर हैं तो उसमें सबसे जरूरी बात होती है भरोसा. आप दूर होकर अगर भरोसा नहीं कर सकतीं तो फिर आपका रिश्ता सिर्फ नाम का रिश्ता है, क्योंकि लौंग डिस्टेंस रिलेशनशिप भरोसे पर ही टिका होता है. लोग तमाम बातें कहतें हैं, आपको भड़काने का काम करते हैं कि अरे वो तो तुम्हारा फोन ही नहीं उठा रहा है तो ऐसे में आपको चौकन्ना रहने की जरूरत है. मैं ये नहीं कहती की सब लड़के अपनी जगह सही होते हैं, लेकिन भरोसे नाम की भी एक चीज होती है,जो आपके रिश्ते को मजबूती प्रदान करती है.

ये भी पढ़ें- जब बहुएं ही देती हैं धमकी…..

2. शक को कम करना है जरूरी

अक्सर ऐसा होता है जब आपका पार्टनर फोन नहीं उठाता या आपको प्रौपर समय नहीं दे पाता तो आपके दिमाग में ये खयाल आता है कि कहीं वो मुझे इग्नोर तो नहीं कर रहा, कहीं वो मुझे धोखा तो नहीं दे रहा, कहीं किसी और के साथ तो नहीं है या उसे कोई और पसंद आ गया. ये सभी खयाल आपके रिश्ते को अन्दर से खोखला कर देते हैं और रिश्ता कमजोर पड़ने लगता है. अगर आप शक कम करेंगी तो आपका रिश्ता अच्छा बना रहेगा.

3. झगड़ा करें कम

अक्सर आप अपने पार्टनर से लड़ाई-झगड़ा करने लगती हैं अगर वो आपका फोन नहीं उठाता या आपको समय नहीं दे पाता तो इसका मतलम ये नहीं की हर वक्त आप उससे झगड़ा ही करेंगी एक तरह से ये भी आपके रिश्ते को कमजोर करता है और फिर उस रिश्ते में कुछ नहीं रह जाता है. अब ये आपके उपर डिपेंड करता है की आप कितना झगड़ा करेंगी और कितनी प्यार से रहकर अपने रिश्ते को मजबूत रखेंगी.

4. रिलेशनशिप में दिखाएं समझदारी

जिस तरह आप अपनी जिंदगी में सेटल होने की कोशिश करती हैं और लाइफ में कुछ अच्छा करना चाहती हैं उसी तरह आपका पार्टनर भी अपनी लाइफ में स्टैंड होने की कोशिश कर रहा होता है जिसके कारण वो आपको समय नहीं दे पाता पर इसका मतलब ये नहीं की वो आपसे प्यार नहीं करता हां कुछ रिश्ते झूठे होते हैं आपका पार्टनर आपको धोखा दे रहा होता है लेकिन हर रिश्ता ऐसा हो ये जरूरी नहीं इसलिए आपको समझदारी दिखानी जरूरी होती है.

ये भी पढ़ें- रिलेशनशिप से जुड़ी इन 5 बातों का रखें ध्यान

5. पार्टनर को समझना है जरूरी

कभी-कभी आपका पार्टनर बहुत उदास होता है उसे अकेलापन सा महसूस होता है ऐसे में अपना मन और दिल हल्का करने के लिए  वो आपको ही फोन करता है तो आप उसे कुझ बोलें नहीं,झगड़े नहीं कि आप तो फोन ही नहीं करते जब खुद मन हो तो करते हैं बल्कि आप उसे समझें, उसकी प्रॉब्लम को समझें. उसका साथ दें, उसके अकेलेपन को दूर करें.

ये सभी वो तरीके हैं जिससे आप आपने रिश्ते को मजबूत कर सकतीं हैं. इन सभी तरीकों को अपनी जिंदगी में अपना कर देंखें यकीन मानें एक अच्छा रिश्ता बनाने में मदद मिलेगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें