New Couple शादी की धूमधाम पर नहीं बल्कि फ्यूचर के लिए ऐसे करें बचत

शादी जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पल होता है. भारत में शादी की कई रस्में निभाई जाती है. देखा जाए, तो ये रस्में महीनेभर चलती है. शादी से जुड़े फंक्शन मेंहदी, संगीत, प्री वेडिंग, हल्दी जैसे कई फंक्शन होते हैं. ऐसे में हर कोई चाहता है कि हमारे घर की यादगार शादी हो कि लोग इसे हमेशा याद रखें.

सेलिब्रिटीज की शादियों में लाखोंकरोड़ों खर्च होते हैं, हालांकि उनके पास पैसों की कमी नहीं है, तो कितने भी पैसे खर्च हो जाए, इससे फर्क नहीं पड़ता.. लेकिन मीडिल क्लास फैमिली भी शादी में बहुत पैसे खर्च करती है. आपने आसपास लोगों से सुना होगा या अपने घर में भी देखा होगा कि गार्डियन शादी में अपनी औकात से ज्यादा खर्च करते हैं. कुछ लोग शादी में खर्चे करने के लिए ही पैसे बचाते हैं, तो वहीं कुछ लोग कर्ज लेकर भी शादी में खर्च करते हैं. इतना ही नहीं जब शादी का बजट बढ़ने लगता है, तो लोग बैंक से भी लोन ले लेते हैं.

Affectionate indian couple celebrating propose day together

वेडिंग डेस्टिनेशन पर खर्च

मीडिल क्लास भारतीय पेरेंट्स की सोच होती है कि उनके बेटे या बेटी की शादी आलीशान हो. शादी की डेस्टिनेशन के अलग खर्चे होते हैं. लोकेशन के आधार पर इसके लागत भी अलगअलग होती है. छोटे बैंक्वेट, फाइवस्टारहोटल, हाल से लेकर फार्महाउस तक, इन जगहों की कीमत अलग होती है. लोग घर पर शादी के फंक्शन करने के बजाय वेडिंग डेस्टिनेशन का चुनाव करते हैं. अगर बड़े शहरो में आप शादी के लिए डेस्टिनेशन का चुनाव करते हैं, तो इसके लिए 25 से 50 लाख या इससे ज्यादा भी खर्च हो सकते हैं.

A wedding ceremony with a white tablecloth on the table and a white tablecloth.

डेकोरेशन पर खर्च

एक डेकोरेशन का खर्च अलग, कई प्रकार के लैंप, मोमबत्तियों और सेंटरपीस से एंट्री को बेहतर बनाने से लेकर स्टेज और मंडप को कई फूलों की सजावट से लेकर कई तरह के औप्शन हैं.कुछ लोग तो एक्स्ट्रा डेकोरेशन भी करवाते हैं, हर बैंक्वेट या होटल सिल्वर से लेकर प्लैटिनम तक अलगअलग प्लान उपलब्ध कराता है और लोग अपनी पसंद के अनुसार चुनते हैं. इसमें भी लाख रुपए तक खर्च हो सकते हैं.

The Wedding Stage of Indian Marriage

कैंटरिंग पर खर्च

शादी का कोई भी फंक्शन अच्छे खाने के बिना पूरा नहीं होता है. मेहमानों के स्वागत का अहम हिस्सा खाना होता है. कैंटरिंग में भी लोग जमकर पैसा खर्च करते हैं. स्ट्रार्टर से लेकर लंच या डिनर तक की व्यवस्था होती है. भारतीय शादियों में खाने से कोई समझौता नहीं किया जाता है. शादियों में सिर्फ इंडियन फूड ही नहीं बल्कि अलगअलग जैसे स्ट्रीट फूड स्टौल से लेकर इटैलियन फूड भी शामिल होता है. कैटरिंग का खर्च प्लेट की संख्या के हिसाब से अलग-अलग होता है. इसमें भी 2 लाख तक खर्च हो ही जाता है, अगर ज्यादा मेहमान आते हैं, तो खर्च ज्यादा भी हो सकते हैं.

Dessert table of delicious snacks on wedding reception.

कपड़े और गहने पर खर्च

खास तौर पर दूल्हा और दुल्हन के लिए पहनावे पर ज्यादा खर्च किए जाते हैं. लोग अपनी शादी के कपड़ों  पर उतना ही खर्च करते हैं जितना वे केटरिंग पर करते हैं. ब्राइडल लहंगा और सूट के खर्चे से आप अंजान नहीं होंगे. मार्केट में ब्राइडल लहंगा की कीमत 20,000 से लेकर शुरू होती है, पसंद पर निर्भर करता है, लड़कियां 1 लाख रुपए के लहंगे भी खरीदती हैं. तो वहीं शेरवानी की कीमत भी महंगे होते हैं. शादियों में कपड़े खरीदना दूल्हादुल्हन तक सीमित नहीं है. इसमें एकदूसरे के परिवार और रिश्तेदारों को गिफ्ट देना होता है.

Couple Praying At A Beautifully Wallpaper

शादी ज्वेलरी के बिना पूरा नहीं होता है. मातापिता शादी के लिए बचपन से ही अपने बच्चों के लिए ज्वेलरी की व्यवस्था शुरू कर देते हैं. हालांकि दुल्हन के लहंगे के हिसाब से भी ब्राइडल सेट आता है, जो काफी महंगे मिलते हैं. शादी में और भी कई बड़ेछोटे खर्चे होते हैं, जिन्हें गिनाना मुश्किल है.

Colorful decorative objects in the shape of a heart

कुल मिलाकर ये कह सकते हैं कि भारतीय शादी पैसे की बर्बादी होती है. हालांकि लोग अपने शौक से करते हैं, तो ये उनका निजी मामला है, लेकिन न्यू कपल को इसमें समझदारी दिखानी चाहिए.

कई बार शादी में होने वाले खर्च की वजह से रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित होती है. ऐसे में शादी में बेफिजूल की खर्च न कर दैनिक जरूरतों पर ध्यान दें.

  • न्यू कपल को जहां रहना है, उस जगह पर खर्च करें, अपने घर के लुक को चेंज करें.
  • किचन या बाथरूम में जिस चीज की जरूरत है, उस पर खर्च करें.
  • शादी में खर्च होने वाले पैसे को सेव करें, आपके फ्यूचर में काम आ सकता है.
  • शादी के लिए छोटा फंक्शन रखें, मेहमानों की लिस्ट भी कम ही रखें. इससे आपका बचत होगा.
  • शादी में पैसे बहाने के बजाय आप खुद की जरूरतों को समझें. कई बार पैसे की कमी के कारण कपल में खटास आने लगती है. ऐसे में आप बचत करें, जिससे इन परेशानियों से निपट सकें.

जानें क्या हैं Married Life के 9 वचन

समय के साथसाथ परिवर्तन भी जरूरी है. आज के युग में दंपतियों विशेषकर नवविवाहित जोड़ों को अपने वैवाहिक जीवन की खुशहाली के लिए अपने विचारों, अपनी भावनाओं का नजरिया थोड़ा बदलना ही चाहिए. पहले विवाह का मतलब सिर्फ प्यार और समर्पण था, जिस में ज्यादातर पत्नियां ही पति और उस के घरपरिवार के लिए समर्पित रहने में अपने जीवन की सार्थकता मानती थीं और त्याग व कर्तव्य की प्रतिमा बनीं सारा जीवन खुशीखुशी गुजार देती थीं. घरपरिवार में इसी से उन्हें इज्जत भी मिला करती थी.

पुरुष भी ऐसी पत्नी पा कर खुश होते थे. उन की सोच भी औरतों के लिए बस यही थी. पर आज हालात बदल गए हैं. स्त्रीपुरुष दोनों इस बात को समझ चुके हैं. आज औरतें भी पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिला कर हर क्षेत्र में काम कर रही हैं, आगे बढ़ रही हैं. आज प्यार और समर्पण की शक्ल प्यार और साझेदारी ने ले ली है, जो व्यावहारिक भी है.

वरवधू शादी के समय रस्म के तौर पर 7 वचन लेते हैं और शायद बहुत जल्दी भूल भी जाते हैं पर दंपती सर्वेक्षण के आधार पर निष्कर्ष स्वरूप निकले इन वचनों को शादी के बाद भी लें, इन्हें याद रखें और निभाएं भी. विवाह का यह प्यारा बंधन प्यार, विश्वास और साझेदारी का ही तो है, जहां पतिपत्नी दोनों ही घरबाहर के काम करते हैं, तो दोनों को ही एकदूसरे के काम में सहयोग द्वारा तालमेल बैठा कर चलने की जरूरत है, जिस में ये सब के विचार मंथन से निकले निम्न वचन बड़े काम के हैं:

जो मेरा है वह तुम्हारा भी

लखनऊ के आर्किटैक्ट सुहास और उन की पत्नी सीमा में शुरूशुरू में छोटीछोटी बातों को ले कर अकसर अनबन हो जाती थी. सीमा कहती है, ‘‘जैसे मायके से मिले महंगे बैड कवर, क्रौकरी आदि को अगर सुहास अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के लिए इस्तेमाल करते, तो मुझे बिलकुल भी अच्छा नहीं लगता. इसी तरह इन्हें भी मेरे रिश्तेदारों, सहेलियों द्वारा इन के म्यूजिक सिस्टम, नौवलों से छेड़छाड़ एकदम नागवार गुजरती. फिर एक दिन हम ने तय किया कि हम एक हैं, तो एकदूसरे की चीजों का इस्तेमाल क्यों न करें? उस दिन से सारा परायापन दूर हो गया.’’

ये भी पढ़ें- हमेशा बुरी नहीं जलन

जैसे मुझे अपने मम्मीपापा, भाईबहन, दोस्तरिश्तेदार प्यारे हैं वैसे ही तुम्हें भी अपने

जयपुर के डा. राजेश और उन की होममेकर पत्नी ईशा ने इस बात का खुलासा किया कि पतिपत्नी दोनों के परिवारों का, रिश्तेदारों का घर में बराबर का सम्मान जरूरी है. राजेश ने अपनी बहन रीमा के घर में अपने व अपने मातापिता के बारबार अपमानित होने की घटना बताई. बहन अपने पति के इस अपमानित व्यवहार से आहत रहती है.

इस से उन के आपसी रिश्ते कभी मधुर नहीं हो पाए. यह तो गलत अपेक्षा है कि केवल पत्नी पति के घर वालों को पलकों पर बैठाए और पति उस के पीहर के लोगों को सम्मान न दे कर जबतब अपमानित करता फिरे. पति का भी उतना ही फर्ज है. पत्नी अर्धांगिनी है, सहचरी है कोई गुलाम नहीं.

जैसे मेरी जरूरतें जरूरी वैसे तुम्हारी भी

सुजाता एक कौरपोरेट औफिस में काम करती है. अकसर उसे घर आने में देर हो जाती है. घर पर भी कभीकभी उसे औफिस का काम निबटाना पड़ता है. इस पर पति विशाल चिड़चिड़ करता था. एक दिन सुजाता ने उसे बैठा कर अच्छी

तरह समझाया कि विशाल मैं ने शादी के पहले ही तुम्हें बता दिया था. तब तो तुम्हें मेरे अच्छे पैकेज के आगे सब मंजूर था. जब तुम अपनी बिजनैस मीटिंग से लेट आते हो तब मुझे तो कोई आपत्ति नहीं होती. फिर तुम क्यों नहीं समझते? मैं नौकरी नहीं छोड़ सकती. मां का हर महीने ब्लड ट्रांसफ्यूजन मैं नहीं रोक सकती. बेशक तुम मुझे छोड़ सकते हो. मुझे इस में भी कोई आपत्ति नहीं. मैं तलाक के लिए तैयार हूं.

मैं कल ही कहीं और शिफ्ट हो जाती हूं. पर सोचो मेरी मां की जगह तुम्हारी मां होती तो भी तुम यही कहते? अपनीअपनी जौब, जरूरत व जिम्मेदारी पूरी करने में एकदूसरे का सहयोग होगा तभी संबंधों में मधुरता आएगी और संबंध बना रहेगा वरना अपनेअपने रास्ते जाना ही बेहतर है.

उस दिन से विशाल समझ गया. अब बड़ीबड़ी क्या मेरी भूखप्यास, नींद जैसी छोटी जरूरतों को भी तवज्जो देने लगा है. मेरा दर्द, मेरी थकान उसे सब समझ आता है. लाइफ पार्टनर बने हैं तो यह जरूरी भी है.

अपनी आदतें, शौक, संस्कार जैसे मेरे वैसे तुम्हारे

पतिपत्नी अलग परिवारों से अलग परवरिश से आते हैं पर दूसरे से अपने जैसा व्यवहार, रहनसहन की ही अपेक्षा रखते हैं या अलग देख मखौल उड़ाते हैं तो वह ठीक नहीं, बल्कि हल ढूंढ़ना उचित है. स्कूल टीचर दीप्ति अपने बैंक मैनेजर पति शिखर के नंगे पांव घर में घूमने के बाद बिस्तर में घुसने से परेशान रहती थी, तो शिखर उस के कहीं से आने के बाद कपड़े चैंज कर बिस्तर पर छोड़ देने से परेशान रहता था. आखिर एक दिन बैठ कर दोनों ने समस्या का हल निकाला. अब पैरों की गंदगी से बचने के लिए शिखर ने कारपेट बिछा दिया तो दीप्ति ने भी शिखर की देखादेखी कपड़े सलीके से हैंग करने शुरू कर दिए. उन की जिंदगी फिर से गुनगुनाने लगी है.

दूसरों के सामने एकदूसरे की मीनमेख या मखौल नहीं

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश की माला पहली बार विवाह के बाद हवाईयात्रा कर रही थी. पति अंश पेशे से चार्टर्ड अकाउंटैंट था. उस का एक दोस्त भी सपत्नीक उन के साथ था. सब किसी तीसरे दोस्त की शादी में जा रहे थे. बैल्ट बांधने की घोषणा हुई तो माला ने जल्दी से बगल वाली सीट की बैल्ट उठा ली और लगाने की कोशिश करने लगी. यह देख अंश हंस पड़ा, ‘‘अकल घास चरने गई है क्या? इतना भी नहीं आता क्या?’’ यह देख सब मुसकराने लगे तो माला को बहुत बुरा लगा. अत: बोली, ‘‘तुम्हें हंसने के बजाय मेरी मदद करनी चाहिए थी या इन की तरह अमीर घर की पत्नी लाते.’’

ये भी पढ़ें- Relationship Tips: शादी से पहले आखिर क्यों जरूरी है मैडिकल जांच

अंश को अपनी गलती का एहसास हुआ कि उसे ऐसा नहीं कहना चाहिए था.

इसी तरह बरेली निवासी गीता के भैयाभाभी उस से मिलने आए तो पति दीपक बोतल से ही पानी पी रहा था. उस ने भैया को भी पानी की वही बोतल औफर कर दी.

‘‘रुकिए, मैं गिलास लाती हूं. हमारे यहां कोई गंवारों जैसे नहीं पीता,’’ गीता बोली.

दीपक को उस की बात चुभ गई. बोला, ‘‘और हमारे यहां भी पति से ऐसे कोई बात नहीं करता.’’

‘‘भैया ने गीता को टोक कर बात संभाली. बाद में दोनों ने एकदूसरे को सौरी बोला और दूसरों के सामने एकदूसरे का मखौल न उड़ाने और मीनमेख न निकालने का वादा किया.’’

जैसी मेरी सोशल बौंडिंग वैसी तुम्हारी भी

दीपांकर की पत्नी जया शादी से पहले के ही बड़ी सोशल रही है. सब के दुखसुख, उत्सवत्योहार इत्यादि में शामिल होती आई है. औफिस हो या पड़ोसरिश्तेदार सब से निभाती आई है और अब भी निभा रही है. दीपांकर भी उसे सहयोग करता है, सो जया भी दीपांकर के सामाजिक रिश्तों को निभाने में कोई गुरेज नहीं करती.

जैसे मुझे कुछ स्पेस चाहिए वैसे ही तुम्हें भी

पारुल ने बताया सारा दिन तो वह पति रवि के सिर पर सवार नहीं रहती. कुछ वक्त उसे अकेला छोड़ देती है ताकि वह अपना कुछ काम कर सके. पति भी इस बात का ध्यान रखता है कि मुझ को स्पेस मिलता रहे. दोनों में इस बात को ले कर कभी कोई तकरार नहीं होती. अगले दिन के लिए अपना होमवर्क भी आसानी से कर लेते हैं. साथ होते हैं तो खूब छनती है.

जैसी मेरी कुछ सीक्रेट्स न बताने की मेरी इच्छा वैसी ही तुम्हारी भी

शादी के पहले क्या हुआ था पति के साथ या पत्नी के साथ या उन के घरखानदान में. यदि यह बात कोई नहीं बताना चाहता है तो ठीक है, कुरेदकुरेद कर पूछना क्यों? शक में रहना बेकार है. कालेज के अंगरेजी के व्याख्याता डा. नगेंद्र और उन की हिंदी की व्याख्याता पत्नी नीलम का यही मानना है. उन के अनुसार रिश्ते की प्रगाढ़ता के लिए यह आवश्यक है. वर्तमान को देखें, एकदूसरे का आत्मसम्मान बना रहने दें.

पौकेट मनी खर्च पर नो रोकटोक

‘‘अपन दोनों की मस्त लाइफ का यही तो सीधा फंडा है. घर खर्च में हम सहमति से बराबर शेयर करते हैं और पौकेट मनी पर एकदूसरे की नो टोकाटोकी,’’ स्टेट बैंक कर्मी प्रिया और उन के असिस्टैंट मैनेजर पति करण ने अपनी मजेदार बातों में एक और महत्त्वपूर्ण वचन भी बता दिया.

तो अब देर किस बात की. शादी के समय 7 वचन लिए हैं, तो शादी के बाद पतिपत्नी दोनों इन वचनों को आत्मसात कर लें और फिर प्रेमपूर्वक निभाएं यह रिश्ता.

ये भी पढ़ें- शादी का मतलब खुद को खोना नहीं

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें