अफेयर की खबरों के बीच मिजान की फिल्म देखने पहुंचीं नव्या नवेली

बौलीवुड एक्टर जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी इन दिनों अपनी फिल्म के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में हैं. बीती रात यानी गुरुवार रात हुई मीजान की फिल्म मलाल की स्पेशल स्क्रीनिंग में बौलीवुड के फेमस सेलेब्स के बीच उनकी खास दोस्त अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नजर आईं. आइए आपको दिखाते हैं फिल्म स्क्रिनिंग से जुड़ी खास फोटोज…

अफेयर की खबरों की बीच स्क्रीनिंग में पहुंची नव्या

 

View this post on Instagram

 

#navyanaveli snapped at malaal screening last night #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

बौलीवुड में अफेयर की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या अपने खास दोस्त मिजान की फिल्म मलाल की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंची.

ये भी पढ़ें- समीरा रेड्डी ने बेबी बंप के साथ कराया अंडरवौटर फोटोशूट, देखें फोटोज

कैमरे से बचती नजर आईं नव्या

 

View this post on Instagram

 

Besties #navyananda and #meezanjaffery today for the Screening of film #malaal in #mumbai . #yogenshah yogenshah_s

A post shared by yogen shah (@yogenshah_s) on

स्क्रीनिंग पर पहुंची नव्या कैमरे के सामने आने से बचती नजर आईं तो वहीं मिजान के चेहरे पर नव्या के आने की खुशी साफ दिखी.

मां श्वेता भी स्क्रीनिंग का बनीं हिस्सा

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली के साथ मां श्वेता भी मीजान की फिल्म स्क्रीनिंग का हिस्सा बनती दिखीं.

ये भी पढ़ें- संजय दत्त की बेटी के बौयफ्रेंड का निधन, लिखा ये इमोशनल मैसेज

अक्सर जुड़ता है नव्या के साथ मीजान का नाम

navya-naveli

मलाल फिल्म से बौलीवुड में डेब्यू करने जा रहे मीजान इन दिनों अपनी खास दोस्त नव्या नवेली के साथ अफेयर के चलते सुर्खियों में छाए हुए हैं.

फिल्म स्क्रीनिंग में कईं सितारें आए नजर

malaal-film-screening

मलाल फिल्म की स्क्रीनिंग पर मिजान के अलावा फिल्म के दूसरे सितारे भी नजर आए. जिनमें शार्मिन सेगल का नाम भी शामिल है.

बता दें, मलाल फिल्म एक्टर मीजान के पिता एक्टर जावेद जाफरी हैं, जिसके कारण अक्सर उनकी एक्टिंग को उनके पिता की एक्टिंग से कम्पेयर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- 5 साल की डेटिंग के बाद स्वरा भास्कर ने तोड़ा बौयफ्रेंड से रिश्ता

‘‘पद्मावत’’ के विरोध से मीजान को मिली सीख, कही ये बात…

बौलीवुड में आए दिन किसी न किसी मसले को लेकर फिल्मों का विरोध होता रहता है. मगर जब किसी बड़े बजट की फिल्म के साथ कोई विवाद उठता है, तो उस फिल्म से जुड़ा हर इंसान प्रभावित होता है, फिल्म का वह विवाद फिल्म से जुड़े लोगों को एक नई सीख देता है. हाल ही में जब मीजान जाफरी से एक्सक्लूसिव मुलाकात हुई तो उन्होंने फिल्म‘पद्मावत’को लेकर जो विवाद हुए,उस वक्त आप क्या सोच रहे थे? के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस विवाद से उन्हें सीख मिली है.

एक्सक्लूसिव मुलाकात में कहा ये…

मीजान जाफरी ने स्पष्ट रूप से कहा-‘‘उस वक्त तक हम संजय सर और उनकी टीम के काफी करीब हो चुके थे.तो मुझे यह समझ में आया कि इंसान किस तकलीफ से गुजर रहा है. मेरा मानना है कि एक कलाकार के तौर पर भी इस बात को समझना बहुत जरुरी है. मैने उस वक्त उनके सीखा कि जब चौतरफा आपके उपर दबाव पड़ रहा हो, तो आप किस तरह खुद को संयत व शांत रखें.

ये भी पढ़ें- नोबलमेन फिल्म रिव्यू: बोर्डिंग स्कूलों की बंद दुनिया का भयावह कड़वा सच का सटीक चित्रण

मैने उनसे सीखा कि अपने कंविंक्शन के साथ किस तरह निडरता के साथ डटे रहना चाहिए. मेरी राय में संजय सर की जगह कोई दूसरा इंसान होता, तो वह यह सब न झेल पाता. मैंने संजय सर से इस दौरान जो कुछ सीखा, वह पूरी जिंदगी नहीं भुला सकता. उनके अंदर जो हौसला है,वह काबिले तारीफ है. उन्होंने हमें सिखा दिया कि हम हमेशा अपने सपने और अपने प्रोजेक्ट के साथ डटकर जुड़े रहना है.’’

पांच जुलाई को रिलीज हो रही फिल्म ‘‘मलाल’’ के हीरो मीजान जाफरी इससे पहले फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित की गयी फिल्म ‘‘पद्मावत’’में बतौर सहायक निर्देशक  काम किया था. जिसको लेकर कर्णी सेना ने जबरदस्त विरोध किया था. वहीं इस विवाद के दौरान भी मीजान जाफरी  संजय लीला भंसाली के साथ डटे रहे.

ये भी पढ़ें- आर्टिकल 15 फिल्म रिव्यू: आयुष्मान की एक्टिंग से सजी सामाजिक विषमता पर बेहतरीन फिल्म’’

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें