6 tips of Dating: मिड-लाइफ डेटिंग

60 वर्षीय महेश एक ओल्ड एज होम के पास रहते थे और वहां रहने वाली राधा को उनके परिवार ने छोड़ दिया था.जिससे उसे वृद्धाश्रम में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा. जल्द ही दोनों दोस्त बन गए, और जैसे-जैसे उन्होंने अपनी-अपनी लाइफ की परेशानियों को शेयर किया, उनके बीच प्यार पनपने लगा . लेकिन वे नहीं समझ पा रहे थे कि किस तरह से एक दूसरे के सामने अपने प्यार का इजहार करें . आसपास के लोगों ने समझाया तो उन्होंने एक-दूसरे से शादी करने का फैसला किया. महेश के बच्चे विदेश में रहते थे. उन्हें भी लगा कि इस उम्र में उन्हें एक सहारे की जरूरत है इसलिए उन्होंने भी इसे खुशी-खुशी मंजूरी दी.

हम जैसे- जैसे बड़े होते है, प्यार को खोजने लगते है. हर उम्र मे हमें एक पार्टनर की जरूरत महसूस होती है. हमें प्यार किसी भी उम्र में हो सकता है और देखा जाए तो आजकल बडी उम्र मे प्यार होना आम बात हो गई है. वैसे तो बड़ी उम्र में डेटिंग करना ज्यादा मायने नहीं रखता है लेकिन 60 साल की उम्र तक पहुंचने के बाद डेटिंग करना आपको मुश्किल लग सकता है.  पर सही सलाह के साथ एक अच्छा निर्णय ले सकते हैं. जिससे आपकी डेटिंग जर्नी अच्छी चल सकती है. रिलेशनशिप को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है, जैसे अपने ऊपर अधिक प्रेशर ना डालें, अपने पार्टनर के साथ अधिक समय व्यतीत करें. आइए जानते हैं कुछ खास टिप्स जो 60 के बाद भी आपकी रिलेशनशिप को स्ट्रॉन्ग बनाती हैं.

आपस में बातचीत करें और इमानदार रहें-

जब हम किसी नए व्यक्ति से बात करते हैं तो बातचीत से ही हम उन्हें समझ पाते हैं इसीलिए एक अच्छा रिश्ता बनाए रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा बातचीत करें. अपनी पसंद नापसंद के बारे में खुलकर बातचीत करें और ईमानदार रहें.

एक दूसरे को समझने के लिए जल्दबाजी ना करें

बड़ी उम्र में अपने पार्टनर से अलग उम्मीदें हो सकती हैं, किसी चीज को देखने का नजरिया अलग- अलग हो सकता है इसीलिए अपने रिश्ते को बनाने के लिए जल्दबाजी ना करें, जिससे आप एक दूसरे को अच्छे से जान ले और रिश्ते को स्वाभाविक रूप से विकसित होने दे.

एक दूसरे के विचारों का सम्मान करें

रिश्ते को लंबे समय तक और अच्छा बनाए रखने के लिए एक दूसरे का सम्मान करना बेहद जरूरी होता है. एक दूसरे की बातें सुने और रियलिस्टिक रहे. एक दूसरे के विचारों को समझे और सम्मान करें.

खुद पर प्रेशर न डालें

मिड-लाइफ डेटिंग आपके लिए कठिन हो सकती है, इसलिए रिश्ते को आगे बढ़ाने में जल्दबाजी ना करें. एक अच्छे पार्टनर को खोजने के लिए खुद को समय दे. किसी प्रेशर में आकर रिश्ते को आगे ना बढ़ाएं. समय लेकर अपने लिए एक बेहतर पार्टनर को चुने.

फिजिकल ओर इमोशनल इंटिमेसी को इंपॉर्टेंस दें

एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें. आप रोमांटिक वेकेशन पर भी जा सकते हैं जिससे आप अपने पार्टनर से जुड़े रहेंगे और अपनी भावनाओं को एक दूसरे से साझा कर पाएंगे.इमोशनल इंटिमेसी के लिए एक दूसरे से बातचीत करें एक दूसरे के सपने और अनुभवों के बारे में बात करें.

अपने रिश्ते को दूसरों से कंपेयर ना करें

अगर आप लंबे टाइम के बाद फिर से डेटिंग कर रहे हैं या एक अच्छा रिश्ता बनाना चाह रहे हैं तो यह बात ध्यान रखनी जरूरी है कि आप अपने पार्टनर की तुलना पहले पार्टनर से ना करें. ऐसा करना आपके रिश्ते को नुकसान पहुंचा सकता है. अपने रिश्ते को कंपेयर करने के बजाय आप अपने रिश्ते को बेहतर बनाने की कोशिश करें.

समाज के डर से स्ट्रेस ना लें

सामाजिक डर से कई बार बड़ी उम्र के लोग डेटिंग करने से डर जाते हैं. डेटिंग करते समय खुले विचार रखना बेहद जरूरी है. अपने रिलेशन के डिसीजन केवल आपके हाथ में है. आपको डेटिंग को पॉजिटिव तरीके से देखना चाहिए और अपने प्यार को पाने के लिए उम्र को बाधक नहीं मानना चाहिए.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें