शाही अंदाज में हुई ‘ये रिश्ता…’ की ‘कीर्ति’ की शादी, Photos हुईं वायरल

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ कि ‘कीर्ति’ यानी मोहिना सिंह शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. एक्टिंग करियर से दूर मोहिना ने हरिद्वार में शादी की रस्में निभाईं. वहीं शादी में ये रिश्ता की टीम की बजाय बड़ी संख्या में मोहिना के फैंस नजर आए, लेकिन अपनी शादी में मोहिना के लुक और डांस ने फैंस को काफी एंटरटेन किया.आइए आपको दिखाते हैं मोहिना की रौयल वेडिंग की खास फोटोज…

कुछ इस लुक में नजर आईं मोहिना

रीवा की राजकुमारी मोहिना अपने वेडिंग लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. रौयल लुक में मोहिना रीवा की रौयल राजकुमारी से कम नही लग रही थीं.

ये भी पढ़ें- धूमधाम से हुई ‘ये रिश्ता…’ की ‘कीर्ति’ की मेहंदी सेरेमनी, लेकिन नहीं दिखे ‘कार्तिक-नायरा’

 

View this post on Instagram

 

#mobangaidhulan #sumokishaadi #happymarriedlife ❤️

A post shared by kaira ? (@_kaira_moments_) on

कुछ इस तरह सुयश को पहनाया वरमाला

 

View this post on Instagram

 

❤️ #sumokishaadi #weddingceremony #mobangayidulhania

A post shared by kaira ? (@_kaira_moments_) on

मोहिना के भाईयों ने उन्हें अपने कंधे पर उठा लिया और इस तरह से उन्होंने सुयश को वरमाला पहनाई।

फोड़े गए खूब पटाखे

जैसे ही मोहिना और सुयश ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई, वैसे ही पीछे खूब पटाखे बजने की आवाजें भी आई. मोहिना रीवा की राजकुमारी है और ऐसे उनकी शाही शादी तो होनी ही थी.

 

View this post on Instagram

 

#sumokishaadi ❤️

A post shared by kaira ? (@_kaira_moments_) on


डांस करती नजर आईं मोहिना

डांस रिएलिटी शो डांस इंडिया डांस में मोहिना अपने डांस का जादू पहले ही चला चुकी हैं. ऐसे में भला अपनी शादी पर मोहिना बिना डांस किए कैसे रह सकती थीं. यही वजह है कि, मोहिना कुमारी सिंह शादी के दिन भी खुद को डांस करने से नहीं रोक पाई और मोहिना ने लाल जोड़े में ही खूब ठुमके लगाए. इस दौरान मोहिना के साथ उनके पति सुयश रावत भी ताल से ताल मिलाते नजर आए.

 

View this post on Instagram

 

#sumokishaadi #mobangayidulhan #congratulations newly married couple ❤️

A post shared by kaira ? (@_kaira_moments_) on

शादी में शामिल हुए मोहिना के खास दोस्त

मोहिना की शादी में एक्टर्स और एक्ट्रेस भी शामिल हुए, जिनके साथ वह काम कर चुकी हैं. वहीं मोहिना के साथ रिएलिटी शो में साथ रह चुके कुछ कोरियोग्राफर भी नजर आए.

ये भी पढ़ें- अबोर्शन कराने वाली थी ‘नायरा’, सामने आया ‘वेदिका’ का काला अतीत

बता दें, मोहिना एक्टिंग करियर को अलविदा कह चुकी हैं, वहीं अब वह अपनी लाइफ की शुरूआत भी कर चुकी हैं और अपनी फैमिली को समय देना चाहती हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें