सर्दियों में ड्राय स्किन को मोइश्चराइज करने के आसान 7 टिप्स

सर्दियों के दिनों में स्किन का ड्राई होना एक आम समस्या है. इस समस्या से निजात पाने के लिए आपको अपनी स्किन को मोइस्चराइज करना सबसे ज़रूरी है.

स्किन को मोइश्चराइज किस तरह से करें इस बारे में आसान उपाय बता रहीं हैं, डर्मेटोलॉजी क्लिनिक की, डर्मेटोलॉजिस्ट और संस्थापक और अध्यक्ष, डॉ निवेदिता दादू.

1.समय समय पर अपने स्किन पर लोशन का इस्तेमाल करते रहें. खासकर अपने चेहरे और हाथों पर. हाथों पर आप चाहे तो, हैंड क्रीम का भी इस्तेमाल कर सकती है.

2. सर्दियों में धूप का और सूरज की किरणों से संपर्क बढ़ जाता है. जिसके कारण स्किन पर ड्राईनेस की भो समस्या बढ़ जाती है. इसलिए चाहे गर्मियों का दिन हो या सर्दी का, हमेशा एक अच्छे सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें. जो स्किन को सूरज की हानिकारक युवी रेज़ से बचाता है. कहीँ भी बाहर निकलते समय, एक ब्रॉड स्पेक्ट्रम SPF 15 से अधिक वाले सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें- Winter Wedding के लिए जान लें मेकअप से जुड़ी ये जरूरी बातें

3. सर्दियों के दिनों में स्किन ड्राई नेस को कम करने के लिए हेल्दी डाइट लें. इसके लिए अपने डाइट में ऐसी चीजें शामिल करें जिसमें ओमेगा – 3, ओमेगा -6 फैटी एसिड की मात्रा हो जैसे फिश ऑयल और फ्लैक्स सीड ऑयल

4. सर्दियों के दिनों मे हेल्दी स्किन के लिए जरूरी है कि हम एक हेल्दी स्किन केयर रूटीन का पालन करें. जिससे न केवल स्किन ड्राईनेस से राहत मिलेगी बल्कि स्किन सॉफ्ट और चमकदार भी बनेगी. इसके लिए सर्दियों में क्रीम बेस्ड क्लिनज़र का उपयोग करें. उसके बाद अपने स्किन के हिसाब से टोनर और एस्ट्रिंजेंट्स का भी इस्तेमाल करें. बहुत सारे एस्ट्रिंजेंट्स में एल्कोहल की मात्रा होती है, जो आपकी स्किन को और ड्राई बना सकती है. इसीलिए ऐसे एस्ट्रिंजेंट्स के इस्तेमाल से बचे.

5. सर्दियों के दिनों में गलत साबुन के इस्तेमाल से आपकी स्किन ड्राई हो सकती है. इसलिए सर्दियों में हमेशा अपनी स्किन को बिना खुशबू वाले, एक सॉफ्ट और कोमल मोइस्चराईजिंग क्लिनज़र या जेल से साफ करें.

ये भी पढ़ें- मेरी त्वचा से मेरी उम्र का पता ही नहीं चलता

6. सर्दियों के दिनों में सबसे बड़ी गलती लोग यह करते है कि वो बहुत ज्यादा गर्म पानी से नहा लेते है, जिससे उनकी स्किन और भी ज्यादा ड्राई हो जाती है. इसलिए सर्दियों के मौसम में ज्यादा गर्म पानी से न नहाये. गर्म पानी स्किन की नैचुरल हाईड्रेशन की एवपोरेशन की मात्रा को बढ़ा देता है जिससे स्किन ड्राई हो जाती है.

7. सर्दियों के दौरान अपनी स्किन और बॉडी को हाईड्रैट रखना भी बहुत आवश्यक होता है. क्योंकि हाईड्रेशन का सीधा संबंध स्किन की सेल रिजेनेरेशन से है. इसीलिए सर्दियों के दौरान भी हमें अधिक से अधिक मात्रा में पानी पीना चाहिए.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें