बौलीवुड एक्ट्रेसेस जितना अपने काम के लिए समय निकालना जानती हैं उतनी ही अपनी फैमिली के साथ क्वौलिटी टाइम भी बिताना जानती हैं. वहीं आम महिलाओं की बात करें तो वे अपने बच्चों और घरगृहस्थी के बीच बैलेंस बनाने में लगी रहती है. इस कशमकश में कई बार वह मेंटली डिस्टर्ब हो जाती हैं. उनमें चिड़चिड़ापन बढ़ने लगता है, जो कई बार उसे परिवार और बच्चों से दूर ले जाता है. पर आज हम आपको कुछ ऐसी सेलेब्स मौम्स के बारे में बताएंगे जो फिट रहने के साथ-साथ अपनी फैमिली को भी समय देती हैं. साथ ही अपनी खुबसूरती का भी ख्याल रखती हैं.
1. करीना और तैमूर का रिश्ता है अनमोल
बौलीवुड मौम्स में इन दिनों एक्ट्रेस करीना कपूर खान और उनके बेटे तैमूर खान लोगों के बीच काफी पौपुलर हैं. करीना अपनी फिल्मों को लेकर जितना बिजी रहती हैं उतना ही वह अपनी फैमिली और बेटे तैमूर के साथ वक्त बिताती हैं. हाल ही में करीना अपने पति सैफ अली खान के साथ बेटे को लेकर वेकेशन मनाती नजर आईं थीं. इसीलिए हर फैमिली को थोड़े-थोड़े वक्त में घर से बाहर घूमने जाना चाहिए ताकि उनकी फैमिली में एक खास रिश्ता हमेशा कायम रहे.
ये भी पढ़ें- अपने पार्टनर को कितना जानते हैं आप?
2. सोहा भी देती है फैमिली को महत्व
एक्ट्रेस सोहा अली खान भले ही बौलीवुड फिल्मों से दूर हों, लेकिन वे फिटनेस और रैम्प वौक का भी हिस्सा बनी रहती हैं. इसके बावजूद वे अपनी बेटी और पति के साथ टाइम स्पैंड करना नही भूलती. वे हर कोशिश करती हैं कि अपनी बेटी के साथ वे हर कदम पर रहें. इसीलिए महिलाओं को अपने बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहिए ताकि वे तनाव से दूर रह सकें.
3. समीरा रेड्डी रहती हैं हमेशा एक्टिव
समीरा रेड्डी हाल ही में एक बेटी की मां बनी हैं, लेकिन इस बजह से वह अपने बेटे से बिल्कुल भी दूर नही हुईं हैं. वे हर तरह से अपने बेटे के साथ समय बिताना पसंद करती हैं ताकि उनके बेटे के अंदर अपनी बहन के लिए जलन का इमोशन न आए. इसीलिए अगर आप मा बनने वाली हैं तो भी अपने पहले बच्चे पर जरूर ध्यान देना चाहिए ताकि वे आपसे या फैमिली से दूर न हो जाए.