टीवी सीरियल ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ फेम एक्ट्रेस मोना सिंह आज यानी 27 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गई है. मोना सिंह का शादी का लहंगी बौलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा से इंस्पायर्ड है. वहीं मोना भी दुल्हन के लुक में बेहद खुबसूरत लग रही थीं. आइए आपको दिखाते हैं मोना सिंह की शादी की खास फोटोज…
मंडप में दिखी मोना के चेहरे पर खुशी
जानी मानी एक्ट्रेस मोना सिंह शादी के बंधन में बंध चुकी है. शादी के मंडप पर बैठकर मोना के चेहरे की खुशी बता रही है कि उन्हें इस दिन का कब से इंतजार था.
प्रियंका चोपड़ी की तरह लहंगे में नजर आईं मोना
मोना सिंह का शादी का लहंगा एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के शादी के लहंगे की तरह था, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
बालों में पति ने लगाया फूल
मोना सिंह की शादी से सामने आई फोटोज में मोना के बालों में उनके पति फूल लगाते नजर आए, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
मेहंदी पर कुछ ऐसे नजर आई मोना
मोना सिंह ने शादी के लिए अपने हाथों पर मेहंदी से खूबसूरत डिजाइन बनवाया. इसी के साथ मेहंदी पर फ्लावर ज्वैलरी के साथ उनका लुक काफी खूबसूरत लग रहा था.
ये भी पढ़ें- 37 साल की उम्र में हुआ इस TV एक्टर का निधन, करणवीर बोहरा ने जताया दुख
दोस्त के साथ की जमकर मस्ती
मोना सिंह की मेहंदी सेरेमनी की फोटोज में उनके कुछ खास दोस्त और रिश्तेदार भी नजर आ रहे हैं, जिससे साफ दिख रहा है कि उनके दोस्त और रिश्तेदार उनकी इस नई जिंदगी की शुरूआत से कितना खुश है.
इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं पति
View this post on Instagram
Happpy diwali to all #friends #family #happiness #love #food #happyfaces #light
मोना सिंह के पति साउथ इंडिया के रहने वाले हैं और एक इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं, जिनके साथ मोना सिंह 27 दिसम्बर को 7 फेरे लेंगी और जन्मों-जन्मों के बंधन में बंध जाएंगी.
खास दोस्त गौरव गेरा ने की फोटो शेयर
मोना सिंह के खास दोस्त गौरव गेरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी दोस्त की मेहंदी की सेरेमनी की फोटो शेयर की. इसी के साथ दुल्हन के लुक में मोना की बैक साइड फोटो शेयर की है.