Wedding Special: शादी में ट्राय करें मोनालिसा के ये लुक्स

भोजपुरी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में इन दिनों सुर्खियों में रहने वाली बिग बौस फेम मोनालिसा वेकेशन मना रहीं हैं, जिसकी फोटोज वह सोशलमीडिया पर शेयर करके फैंस से तारीफें बटोर रही हैं. लेकिन क्या आप मोनालिसा के लुक्स को वेडिंग सीजन में ट्राय करना चाहेंगे. तो आइए आपको दिखाते हैं मोनालिसा के वेडिंग सीजन के के लिए खबूसरत कलेक्शन की झलक….

पिक कलर की ड्रैस में मोनालिसा लुक है स्टाइलिश

मोनालिसा का पिंक ड्रैस के साथ स्टाइल उनके लुक को कम्पलीट कर रहा है. तो वहीं उनका हेयरस्टाइल मोनालिसा के लुक पर चार चांद लगा रहा है. इस लुक को आप वेडिंग सीजन हो या कोई पार्टी ट्राय कर सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

2. सिंपल लहंगा है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

इन दिनों सिंपल लहंगा हो या ज्वैलरी सभी को पसंद आ रही हैं. अगर आप भी इस वेडिंग सीजन कुछ सिंपल लेकिन ट्रैंडी ट्राय करना चाहती हैं तो मोनालिसा का ये आसमानी कलर वाला लहंगा आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. इसके साथ आप औक्साइड ज्वैलरी ट्राय कर सकती हैं, जो आपके लुक को कम्पलीट करने में मदद करेगा.

3. फ्लावर प्रिंट लहंगा है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

अगर आप वेडिंग सीजन में फ्लावर प्रिंट कौम्बिनेशन ट्राय करना चाहती हैं तो मोनालिसा का ये फ्लावर प्रिंट लहंगा आपके लिए सही औप्शन साबित होगा. इस लुक के साथ आप हैवी ज्वैलरी ट्राय कर सकती हैं.

4. गोल्डन लहंगा करें ट्राय 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

पिछले दिनों बिग बौस 14 के हाउस में मोनालिसा गोल्डन लहंगा पहने नजर आईं थीं, जिसमें उनका लुक फैंस को काफी पसंद आया था. साथ ही मोनालिसा का उस लुक की तारीफें भी हुई थीं. इसीलिए वेडिंग सीजन में मोनालिसा का ये लुक ट्राय करना बिल्कुल ना भूलें.

5. पलाजो स्टाइल सूट में दिखाएं टशन

मोनालिसा ने हाल ही में शेयर की फोटोज में पलाजो स्टाइल सिंपल सूट पहना हुआ है, जिस पर गुलाबी चुन्नी खूब फब रही है. इस तरह आप सिंपल सूट में भी फैस्टिवल में अपने लुक को चमका सकती हैं. ये लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा. इसके साथ आप मोनालिसा की तरह हैवी इयरिंग्स का कौम्बिनेशन रख सकती हैं. ये आपके लुक को ब्राइट दिखाने में मदद करेगा.

 

View this post on Instagram

 

Do You Ever Look At Me … The Way I Stare At You…. #tuesday #vibes #yellow Outfit: @krishaclothing

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

6. सिंपल सलवार के साथ फ्लावर प्रिंट कुर्ता

अगर आप फ्लावर प्रिंट फैशन का कौम्बिनेशन ट्राय करना चाहती हैं तो मोनालिसा के इस लुक को कौपी करें. सिंपल सलवार के साथ डिफरेंट कट वाला फ्लावर प्रिंट सूट ट्राय करके आप अपने लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं. ये लुक लड़कियों के लिए अच्छा औप्शन है.

दुल्हन बनीं Monalisa, आप भी ट्राय कर सकती हैं उनका ये ब्राइडल लुक

बिग बौस से लेकर ‘नागिन’ (Naagin) सीरियल से फैंस का दिल जीत चुकीं एक्ट्रेस मोनालिसा अपने हौट लुक के लिए छाई रहती हैं. लेकिन हाल ही में मोनालिसा का ब्राइडल लुक वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी अदाओं से फैंस को हैरान कर रही हैं. वहीं ब्राइडल लुक के अलावा भी मोनालिसा के कुछ लुक्स वायरल हो रहे हैं, जिसे आप वेडिंग सीजन में ट्राय कर सकती हैं.

ब्राइडल लुक में छाईं मोनालिसा

नई नवेली दुल्हन के लुक में सजी हुईं मोनालिसा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. रेड कलर का लहंगा पहने हुए वह बेहद खूबसूरत अदाओं वाले कई पोज दे रही हैं. दरअसल, सोशलमीडिया पर मोनालिसा ने ब्राइडल लुक की फोटोज शेयर की हैं, जिसकी फैंस तारीफें करते नही थक रहे हैं.

ये भी पढ़ें- यंग गर्ल्स के लिए परफेक्ट हैं ‘अनुपमा’ की ‘पाखी’ के ये लुक्स

ज्वैलरी से लेकर हेयर स्टाइल है खास

ब्राइडल लुक को खूबसूरत बनाने के लिए जहां बालों में बन बनाकर सुंदर लाल गुलाब लगाए मोनालिसा ने सुंदर लग रही हैं. तो वहीं माथे पर बिंदिया, मांग टीका से लेकर ज्वैलरी तक हर चीज मोनालिसी के लुक लुक में चार चांद लगा रहे हैं.

ब्लाउज और लहंगे में मोनालिसा का जलवा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)


डीप नेक ब्लाउज के साथ हरे रंग से पैच वर्क किए हुए लाल जोड़े पर मोनालिसा की खूबसूरती देखते ही बन रही है. वहीं लहंगे के मैचिंग की ज्वैलरी के लिए ग्रीन और गोल्डन ज्वैलरी का इस्तेमाल मोनलिसा के लुक को स्टाइलिश बना रहा है.

ग्रीन साड़ी में खास था लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

हाल ही में अपनी शादी की सालगिरह मनाते हुए मोनालिसा ने ग्रीन कलर की साड़ी में फोटो शेयर की थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.  माथे पर बिंदी और  हाथों में मैचिंग कलर की चूड़िया उनके लुक को कॉम्प्लिमेंट दे रही थीं.

ये भी पढ़ें- Dance Deewane 3 के लिए ‘धक-धक’ गर्ल Madhuri Dixit ने बदला लुक, देखें फोटोज

गाउन में भी खास था लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

साड़ी और लहंगे के अलावा मोनालिसा ने गाउन में भी कुछ फोटोज शेयर की थीं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

फेस्टिवल्स में ट्राय करें भोजपुरी क्वीन मोनालिसा के ये इंडियन लुक

भोजपुरी फिल्मों और गानों में फैंस का दिल जीतने वाली टीवी स्टार मोनालिसा (Monalisa) अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं, जिनमें उनका इंडियन और मौर्डन फैशन शामिल हैं. हाल ही में मोनालिसा (Monalisa) ने अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. लेकिन इस बार बिकिनी और शार्ट ड्रेसेज में नजर आने वाली मोनालिसा (Monalisa) इंडियन आउटफिट में अपने फैंस का दिल जीत रही हैं. इसलिए आज हम मोनालिसा के कुछ इंडियन आउटफिट के बारे में आपको बताएंगे, जिसे आप इस फैस्टिवल पर घर बैठे आराम से ट्राय कर सकती हैं. आइए आपको दिखाते हैं मोनालिसा के कुछ इंडियन आउटफिट, जिसे हेल्दी गर्ल से लेकर शादीशुदा लेडिज ट्राय कर सकती हैं.

1. पलाजो स्टाइल सूट में दिखाएं टशन

मोनालिसा ने हाल ही में शेयर की फोटोज में पलाजो स्टाइल सिंपल सूट पहना हुआ है, जिस पर गुलाबी चुन्नी खूब फब रही है. इस तरह आप सिंपल सूट में भी फैस्टिवल में अपने लुक को चमका सकती हैं. ये लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा. इसके साथ आप मोनालिसा की तरह हैवी इयरिंग्स का कौम्बिनेशन रख सकती हैं. ये आपके लुक को ब्राइट दिखाने में मदद करेगा.

 

View this post on Instagram

 

Do You Ever Look At Me … The Way I Stare At You…. #tuesday #vibes #yellow Outfit: @krishaclothing

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

ये भी पढ़ें- दुल्हन बनीं Qubool hai फेम एक्ट्रेस सुरभि ज्योति, आप भी कर सकती हैं ट्राय

2. सिंपल सलवार के साथ फ्लावर प्रिंट कुर्ता

अगर आप फ्लावर प्रिंट फैशन का कौम्बिनेशन ट्राय करना चाहती हैं तो मोनालिसा के इस लुक को कौपी करें. सिंपल सलवार के साथ डिफरेंट कट वाला फ्लावर प्रिंट सूट ट्राय करके आप अपने लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं. ये लुक लड़कियों के लिए अच्छा औप्शन है.

3. शादीशुदा लड़कियों के लिए साड़ी है परफेक्ट

अगर आप शादीशुदा हैं और फेस्टिव सीजन में आप अपने लुक को स्टाइलिश दिखाना चाहती हैं तो नेट वाली सिंपल साडी के साथ शाइनी सिल्वर ब्लाउज आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन है.

4. सिंपल लुक भी है ट्रैंड

अगर आप सिंपल रहना पसंद करती हैं तो मोनालिसा की तरह आप प्लाजो के साथ सिंपल कुर्ते वाला सूट ट्राय कर सकती हैं. इसके साथ फ्लावर प्रिंट वाला दुपट्टा आपके लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा और ज्वैलरी की बात करें तो इस लुक के साथ आप हैवी की बजाय कलरफुल ज्वैलरी ट्राय करें.

5. सिंपल साडी संग हैवी ब्लाउज

 

View this post on Instagram

 

💓💓….

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

अगर आपके पास भी कोई सिंपल साड़ी है तो उसके साथ चैक पैटर्न वाला हैवी ब्लाउज ट्राय करें. ये आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा.

ननद की शादी में कुछ यूं नजर आईं Monalisa, देखें फोटोज

बिग बौस (Bigg Boss) फेम भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. कभी अपने डांस को लेकर तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में मोनालिसा (Monalisa) की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहै हैं. आइए आपको दिखाते हैं मोनालिसा (Monalisa) की लेटेस्ट फोटोज…

ननद की शादी में दिखीं मोनालिसा

मोनालिसा (Monalisa) की ननद रिया सिंह (Riya Singh) शादी के बंधन में बंध चुकी है. रिया सिंह (Riya Singh) की शादी पूरे रस्मों रिवाज से पूरी हो गई है और इस दौरान उनकी कई खूबसूरत फोटोज मोनालिसा (Monalisa) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की.

ये भी पढ़ें- Valentine’s से पहले मोहसिन की बजाय इस शख्स के साथ रोमांस करती दिखीं शिवांगी जोशी, Video वायरल

बेहद ही खूबसूरत लग रही मोनालिसा की ननद

मोनालिसा की ननद रिया सिंह उनकी जिंदगी में बेहद ही मायने रखती है और इस शादी को खूबसूरत बनाने में उनका काफी योगदान है. दूसरी तरफ शादी में जितनी मोनालिसा खूबसूरत लग रही थी, उससे ज्यादा सुंदर उनकी ननद रिया सिंह लग रही थीं.

मंडप पर जाने से पहले शरमाती दिखीं रिया

 

View this post on Instagram

 

Meri Pyaari Nanadiya … Banne Ja rahi Dulhania ???…. #riyakishaadi #haldiceremony …. missing you all… love you ?…

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

मोनालिसा (Monalisa) ने अपनी ननद की शादी की जितनी भी तस्वीरें शेयर की है, वह बेहद ही खूबसूरत दिखीं, वहीं इसी बीच रिया शरमाते नजर आईं.  मोनालिसा (Monalisa) ने इस शादी के हर खूबसूरत लम्हें को अपने कैमरे में कैद किया.

खूबसूरत लंहगे में दिखीं मोनालिसा (Monalisa)

 

View this post on Instagram

 

Get set shoot #letsshoot ??

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

ननद की शादी में धमाल मचाने के लिए मोनालिसा (Monalisa)ने पिंक कलर का खूबसूरत लंहगा पहना, जिसमें उनका लुक सभी को पसंद आया. वहीं मोनालिसा (Monalisa) ने जैसे ही इस वेडिंग सेरेमनी में एंट्री मारी. हर किसी की नजर उन पर ही टिक गई.

ये भी पढ़ें- Wedding Reception में भांगड़ा करती दिखीं नई नवेली दुल्हन Kamya Panjabi, देखें VIDEO

बता दें, कलर्स के पौपुलर रियलिटी शो बिग बौस (Bigg Boss) में नजर आने वाली मोनालिसा (Monalisa) ने शो में ही शादी की थी, जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गई थीं. इसी के साथ वह पौपुलर टीवी शो ‘नजर’ (Nazar) का भी हिस्सा बन चुकी हैं, जिसमें फैंस उन्हें काफी पसंद कर चुके हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें