Monsoon Fashion Tips in Hindi: इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं सरिता की 10 Best Monsoon Fashion in Hindi 2022. मानसून सीजन में अक्सर हम फैशन का ध्यान रखने के चक्कर में कोई ना कोई मुसीबत मोल ले लेते हैं. चाहे वह कपड़ा हो या जूते हर किसी का अपना महत्व होता है और इनका ध्यान ना रखा जाए तो ये आपके फैशन को खराब कर सकता है. इसीलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं Top 10 Monsoon Fashion in Hindi 2022, जिससे आप मानसून में भी अपने फैशन को फ्लौंट कर सकती हैं. साथ ही मौसम का लुत्फ उठा सकती हैं. तो अगर आपको भी है मौनसून फैशन के बारे में पढ़ने का शौक तो यहां पढ़िए गृहशोभा की Best Monsoon Fashion Tips in Hindi.
1. Monsoon Special: ट्राय करें इन 5 टीवी एक्ट्रेसेस के Flower प्रिंट ड्रेसेस
मानसून सीजन में अक्सर फ्लावर प्रिंट ड्रेसेस ट्रैंड में होती हैं, जिसे हर कोई ट्राय करता है. वहीं अगर बात टीवी एक्ट्रेसेस की जाए तो उनका फैशन हर किसी को पसंद आता है, क्योंकि ये आसानी और किफायती दामों में मिलने वाला फैशन होता है. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की ‘नायरा’ यानी शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) हो या ‘नागिन’ की रश्मि देसाई (Rashmi Desai) हर कोई इनके फैशन को ट्राय करना चाहता है. आज हम आपको मानसून में टीवी की 5 टौप एक्ट्रेसेस के फ्लालर प्रिंटेड ड्रेसेस फैशन के बारे में बताएंगे, जिसे आप घर बैठे मानसून में ट्राय कर सकती हैं…
पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…
2. Monsoon Special: इन 4 टिप्स को फौलो कर रेनी सीजन में भी दिखेंगी स्टाइलिश
मानसून सीजन में अक्सर हम फैशन का ध्यान रखने के चक्कर में कोई ना कोई मुसीबत मोल ले लेते हैं. चाहे वह कपड़ा हो या जूते हर किसी का अपना महत्व होता है और इनका ध्यान ना रखा जाए तो ये आपके फैशन को खराब कर सकता है. मानसून में जरूरी है कि आप फैशन से जुड़ी कुछ बातें जान लें, जिससे आप होने वाले नुकसान से बच जाएं. आइए आपको बताते हैं मानसून में क्या पहनें और क्या नहीं.
पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…
3. Monsoon Special: बौलीवुड एक्ट्रेसेस की इन फ्लोरल ड्रेसेज से पाएं नया लुक
आजकल आपने मार्केट में देखा होगा फ्लोरल ड्रैसेज ट्रैंड में हैं. बौलीवुड से लेकर हौलीवुड एक्ट्रेसेस तक फ्लोरल ड्रैसेज में आए दिन दिखतीं रहती है. साथ ही गरमियों में इन ड्रैसेज का हल्का कपड़ा और पैटर्न आपको ठंडक का एहसास भी दिलाता है. इसलिए फ्लोरल पैटर्न के कपड़े आपके लिए बेस्ट औप्शन हो सकते हैं. मौनसून में खुद को आकर्षक दिखाने के लिए फ्लोरल ड्रैसेज ट्रैंड आपके बहुत काम आएगा. आज हम आपको कुछ ऐसी ही फ्लोरल ड्रैसेज ट्रैंड के बारे में बताएंगे, जो आपकी पर्सनेलिटी को और निखार देगा. तो आइये जानते है इन टिप्स के बारे में.
पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…
4. Monsoon Special: ट्राय करें श्रद्धा कपूर के ये 4 ट्रैंडी लुक्स
अगर आप भी मौनसून में ट्रेंड में रहना चाहते हैं तो श्रद्धा कपूर की ये फ्लावर प्रिंट ड्रेस आपके लिए परफेक्ट है. ब्राउन कलर की फ्लावर प्रिंट ड्रेस के साथ ब्लैक बूट्स आपके लुक को मौनसून में परफेक्ट बनाएगा. ये फैशनेबल के साथ-साथ कम्फरटेबल रहेगा.
पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…
5. Monsoon Special: मौनसून में ऐसे चुनें सही फुटवियर्स
फुटवियर मौसम के हिसाब से पहनना चाहिए. इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आप को मौनसून के फैशन फुटवियर के बारे में बता रहे हैं. जी हां, जब सर्दी और गरमी में फुटवियर फैशन में बदलाव होता है, तो भला बरसात में क्यों नहीं? मौनसून सीजन में बाजार में फुटवियर के ढेरों विकल्प मिल जाएंगे, जो बरसात में भी आप के स्टाइल में चार चांद लगा देंगे.
पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…
6. Monsoon Special: ट्राय करें ये ट्रैंडी मौनसून फैशन
बारिश के मौसम यानी मौनसून में दिल का मयूर रहरह कर नाच उठता है. इस मौसम में कुछ अलग अंदाज के फैशनेबल कपड़े पहनने का मजा ही कुछ और होता है. आशिमा एस कुटोर की संस्थापक और फैशन डिजाइनर आशिमा शर्मा बता रही हैं कि मौनसून के अनुरूप आप के वार्डरोब में किस तरह की ड्रैसेज होनी चाहिए. ये ड्रैसेज स्टाइलिश लुक देने के साथसाथ कंफर्टेबल भी रहेंगी:
पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…
7. Monsoon Special: 18 साल की उम्र में बौलीवुड एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं अवनीत कौर
मानसून में अगर आप कुछ अलग और परफेक्ट लुक चाहती हैं तो नियोन कलर आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. अवनीत की तरह आप नियोन कलर के साथ वाइट का कौम्बिनेशन करके आप अपने लुक को चमका सकते हैं. ये आपके लुक को मानसून में ब्राइट लुक देगा.
पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…
8. Monsoon Special: ट्राय करें ‘कुंडली भाग्य’ की प्रीता के ये लुक
टीवी एक्ट्रेसेस आजकल बौलीवुड पर भारी पड़ रहे हैं. चाहे उनकी सीरियल की पौपुलैरिटी हो या उनका फैशन. आज हम ऐसी ही टीवी सेलिब्रिटी की ही बात करेंगे. जी टीवी के पौपुलर शो में से एक कुंडली भाग्य की प्रीता यानी लीड एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या की. श्रद्धा आर्या अपनी एक्टिंग और कैरेक्टर के साथ-साथ सोशल मीडिया पर अपने हौट फैशन को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर अक्सर आपको सीजन से जुड़ी कईं नई ड्रेसेस और फैशन के बारे में पता चलता है. आज हम आपको उनके हौट और ट्रेंडी मौनसून फैशन के बारे में बताएंगे.
पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…
9. Monsoon Special: मौनसून के लिए परफेक्ट है सोनाक्षी सिन्हा के ये लुक्स
बौलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. बीते दिनों सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले के बाद स्टार किड्स लोगों के निशाने पर आ गए हैं, जिनमें एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा का नाम भी शामिल है. पर आज हम उनके किसी मामले की नहीं बल्कि उनके फैशन की बात करेंगे. सोनाक्षी जितना खुद को फिट रखने की कोशिश करती हैं उतना ही वह अपने फैशन को भी अप-टू-डेट रखना पसंद करती हैं. ये उनके इंस्टाग्राम की फोटोज से साफ नजर आता है. आज हम मौनसून में ड्रेसेस के लिए सोनाक्षी की ड्रेस के बारे में बताएंगे…
पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…
10. Monsoon Special: परफेक्ट हैं एक्ट्रेसेस की ये नियोन ड्रेसेज
मौनसून आते ही बौलीवुड स्टार्स के नए-नए फैशन आ गए हैं. आजकल बौलीवुड एक्ट्रेसेस के बीच मौनसून में नियोन कलर ट्रैंड में हैं. आए दिन कोई न कोई बौलीवुड सेलेब नियोन कलर के कौम्बिनेशन में नजर आ रहें हैं. हाल ही में एक्ट्रेस मलाइका अपने वेकेशन के दौरान नियोन कलर को कैरी करती हूं नजर आईं थीं. ऐसे ही और भी कईं स्टार्स हैं जो नियोन को मौनसून में ट्राय कर चुके हैं, जिसे आप भी मौनसून के दौरान ट्राय कर सकते हैं.
पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…
Top 10 Best Monsoon Romantic Stories In Hindi: टॉप 10 बेस्ट मानसून रोमांटिक कहानियां हिंदी में
Top 10 Monsoon Food Recipes In Hindi: मौनसून की टॉप 10 फूड रेसिपी हिंदी में
Top 10 Monsoon Beauty Tips In Hindi: मौनसून की टॉप 10 ब्यूटी की खबरें हिंदी में