Monsoon Special: सावन की बरसात में इन जगहों पर मनाएं रोमांटिक वेकेशन

बारिश, हरियाली, झूले, मिट्टी की सौंधी सी खुशबू, मेहंदी, बागों में खिले फूल, चिड़ियों का चहचहाना. यही तो है सावन की पहचान. सावन आते ही प्रकृति की अनोखी छटा बिखर जाती है. ऐसा लगता है मानो प्रकृति ने हरे रंग की चादर ओढ़ ली हो. बागों में झूले लग जाते हैं, लोग गीत गुनगुनाने लगते हैं, पेड़ों से आम लटक जाते हैं और रिमझिम बारिश से मौसम खुशनुमा हो जाता है. यह एक ऐसा मौसम है जिसमें रोमांस और रोमांच दोनों ही है. यह कहना गलत नहीं होगा की सावन एक ऐसा मौसम है जब प्रकृति का असल रूप और सुंदरता देखने को मिलती है.

जब बारिश की बूंदों को आप महसूस करती हैं तभी आपका मन पूरी तरह मस्ती में सराबोर हो जाता है. आप भी अगर ऐसी जगह जाना चाहती हैं जहां जाकर आप इस बेहतरीन मौसम का लुत्फ उठा सकें तो आज हम आपको भारत की ऐसी जगह बता देते हैं जहां जाकर आप सावन का मजा ले सकती हैं.

1. मेघालय

यदि आपको बारिश की फुहारें पसंद हैं तो आपके लिए मेघालय से अच्छी जगह हो ही नहीं सकती. पूरे साल बारिश होने की वजह से इसे ‘बादलों का निवास स्थान’ भी कहा जाता है. धरती पर सबसे ज्यादा नमी कहीं है तो वह मेघालय का चेरापुंजी ही है. यहां की हरियाली और पेड़-पौधों से टपकती बारिश की बूंदें आपका मन मोह लेगी.

2. गोवा

यूं तो गोवा बीचों के लिए जाना जाता है, लेकिन इस मौसम आप गोवा की असली प्राकृतिक खूबसूरती देख सकती हैं. बारिश के मौसम में अगर आप गोवा जा रही हैं तो मौलेम नैशनल पार्क और कॉटिगो सैंक्चुयरी जरूर जाएं. मौनसून के मौसम में गोवा गए और दूधसागर फॉल नहीं देखा तो क्या देखा. ऑफ सीजन होने के कारण आपके पॉकेट पर भी ज्यादा असर नहीं परेगा.

3. केरला

नदियों व पर्वत-पहाड़ियों से घिरा हुआ एक अनोखा पर्यटन स्थल केरला हमेशा ही सैलानियों को अपनी और खींचता रहा है. वर्षा ऋतु के समय इस जगह का महत्व और ज्यादा बढ़ जाता है. केरला में मॉनसून सीजन को ड्रीम सीजन के नाम से भी जाना जाता है.

4. लद्दाख

सिंधू नदी के किनारे बसा लद्दाख की वादियां, सुंदर झील, आसमान छूती पहाड़ियां हर किसी का मन मोह लेते हैं. मॉनसून में इन जगहों की खूबसूरती और आकर्षण और ज्यादा बढ जाता है. भारत में अगर आप स्वर्ग का दर्शन करना चाहती हैं तो लद्दाख जरूर जाएं.

5. द वैली ऑफ फ्लावर नेशनल पार्क

मॉनसून के मौसम में द वैली ऑफ फ्लावर नेशनल पार्क (उत्तराखण्ड)का परिदृश्य देख आप अभिभूत हो जाएंगी.सावन के मौसम में यहां विभिन्न प्रकार के 300 फूल देखना किसी उपलब्धि से कम नहीं है. दृश्य देखकर आपको लगेगा कि पार्क में कोई बड़ा चमकीला कारपेट बिछाया गया है.

6. कुन्नूर

कुन्नूर तमिलनाडु राज्य के नीलगिरि जिले में स्थित एक प्रसिद्ध एवं खूबसूरत पर्वतीय पर्यटन स्थल है. यहां की हरियाली और मनमोहक दृश्य पर्यटकों को खींच लाते हैं. यह स्थान मनमोहक हरियाली, जंगली फूलों और पक्षियों की विविधताओं के लिए जाना जाता है. यहां ट्रैकिंग और पैदल सैर करने का अलग ही आनन्द है.

मौनसून में इन शहरों के नजारे देखने लायक होते हैं इसलिए इस मौसम में यहां घूमने जाना फायदे का सौदा हो सकता है. बिना वक्त जाया किए आप भी इस मौसम में घूमने का प्लान बनाइए और अपने इस सावन को यादगार बनाइए.

Monsoon Special: मौनसून का मजा लेना है तो इन 5 जगह जाना न भूलें

अगर हम बात करे मौनसून में घूमने की तो इसका अपना अलग ही मजा है. हम तो कहेंगे की आप भी इस मानसून इससे चूकिए नहीं. बैगपैक करिये और बारिश का मजा नए अंदाज में उठाइये. हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके मौनसून ट्रेवल को खास बना देंगे.

1. दूधसागर

मौनसून में लोग अक्सर गोवा को औफ सीजन बोलते हैं. पर आप मौनसून में ही गोवा का लुत्फ लेने जरूर जाएं. लोगों से भरे बीचों की जगह आप बारिश की फुहारों और ठंडी हवाओं के साथ साउथ गोवा और कर्नाटक बौर्डर पर दूधसागर झरने का आनंद लें. ये वही झरना है जो फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में भी नजर आया था. जिसके उपर रेलवे ट्रैक था. इस लोकेशन को लोगों ने बहुत सराहा था. घने जंगलों से घिरे दूधसागर को देखने के लिए जून से सितंबर के बीच काफी संख्या में लोग आते हैं. इस झरने को दूर से देखने पर पहाड़ों से दूध का सागर बहता नजर आता है.

2. लोनावला                

लोनावला के पहाड़ों और घाटियों की खूबसूरती देखने के लिए मौनसून से बेहतर कोई मौसम नहीं होता है. इसे इंडिया का स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है. मौनसून के दौरान यहां प्रकृति को बहुत पास से देखा जा सकता है. और हां अगर आप यहा जा रहे हैं तो लोनावला के टाइगर प्वाइंट पर भाजी खाना ना भूलें. यह आपके सफर को रोमांचक बना देगा.

ये भी पढ़ें- 5 TIPS: सोच समझकर खरीदें गहनें

3. उदयपुर

पहाड़ों पर जाने का मन हो तो उदयपुर घूम आइये. मौनसून के दिनों में उदयपुर की खूबसूरती बढ़ जाती है. उदयपुर में आपको रंगीन राजस्थान की खूबसूरत झलक देखने को मिलेगी. राजस्थानी कल्चर और यहां के महल आपकी सारी थकान और परेशानी को दूर कर देंगे. ऊपर से बारिश की गिरती बूंदे आपको दीवाना बना देंगी.

4. आगरा

मानसून के मौसम को रोमांटिक मौसम भी कह सकते हैं. इस मौसम में रोमांटिक फीलिंग भी बढ़ने लगती है. तो फिर आप प्यार की निशानी कहे जाने वाले शहर आगरा घूम आइये. दिल्ली के पास सटे आगरा शहर में देश के सात अजूबों में से एक ताजमहल देख आइये. ताजमहल के अलावा भी यहां कई किले और महल हैं, जो विदेशी पर्यटकों को आगरा आने पर मजबूर करती हैं.

ये भी पढ़ें- गांरटीड नौकरी चाहिए तो करियर को दें अप्रेंटिस का कवच

5. पुडुचेरी

पुडुचेरी में वैसे तो बिन मौसम भी बरसात होती ही रहती है. लेकिन मौनसून की बारिश एक अलग ही मजा देती है. पुडुचेरी देश के टौप पर्यटन स्थल की लिस्ट में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला स्थान है. मौनसून के मौसम में पुडुचेरी की सैर एक अनोखा और यादगार पल होगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें