जानिए इंडिया पोस्ट की मंथली सेविंग स्कीम की पूरी जानकारी

इंडिया पोस्ट अपने ग्राहकों के लिए छोटी बचत योजनाओं के लिए बहुत से औफर्स लाई है. पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार 31 मार्च 2019 के आखिर तिमाही में इंडिया पोस्ट के मंथली इनकम निवेश पर 7.3 फीसदी की ब्याज दर से ब्याज देगा. इस खाते को 1500 रुपये के न्यूनतम राशि के साथ खोला जा सकता है. आइए जानिए इससे जुड़े कुछ जरूरी सवालों के जवाब.

कौन से लोग खुलवा सकते हैं खाता?

व्यस्क से लिए नाबालिग अपना खाता खुलवा सकते हैं.

कितना हो सकता है निवेश?

मंथली इनकम वाले खाते में 1500 रुपये के निवेश की जरूरत होती है. वहीं सिंगल खाते में अधिकतर 4.5 लाख से निवेश और ज्वाइंट खाते में 9 लाख तक का निवेश हो सकता है.

ब्याज दर और मैच्योरिटी?

इसमें निवेशक पांच साल के निवेश पर 7.3 फीसद की दर से ब्याज अर्जित कर सकते हैं।

समय से पहले निकासी?

अगर आप समय से पहले रकम की निकासी चाहते हैं तो इंडिया पोस्ट की शर्तों के बारे में आपको पहले जान लेना होगा. अगर कोई व्यक्ति 3 साल से पहले निकासी करता है तो उसके जमा से 2 फीसद रकम काट ली जाती है। अगर 3 साल के बाद निकासी होती है तो जम का एक फीसदी काटा जाएगा.

ट्रांसफरेबल खातों की संख्या

आपको बता दें कि एमआईएस खाते को किसी भी शाखा से कहीं भी ट्रांस्फर किया जा सकता है. इसके अलावा आप किसी भी शाखा में जा कर अपने लिए खाता खुलवा सकती हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें