Mother’s Day 2024: मां को दें कौनसा स्पेशल गिफ्ट

हर साल आप मदर्स डे पर सोचते होंगे कि अपनी मां को ऐसा क्या गिफ्ट दें जो उनके काम भी आए और उनके लिए लाइफ में एक यादगार मोमेंट बन कर रह जाए. हम जानते हैं कि आप अपनी मां को एक सुंदर गिफ्ट देना चाहते हैं, लेकिन एक अच्छा गिफ्ट ढूंढना आपके लिए भारी काम हो सकता है. इसीलिए, आपकी मदद करने के लिए, हम लेकर आए हैं कुछ गिफ्ट् टिप्स, जिसे आप अपनी मां को देकर अपने इमोशन को जाहिर कर सकते हैं…

1 साड़ी है बेस्ट औप्शन

अगर आपकी मम्मी को भी साड़ियों से प्यार है और आप उन्हें अच्छी और क्लासी साड़ी गिफ्ट देना चाहते हैं तो इन दिनों कई साड़िया ट्रैंड में है जैसे रफ्फल साड़ी, सिल्क साड़ी, प्लाजो साड़ी, धोती साड़ी, स्कर्ट साड़ी आदि. इनमें से कोई भी आप अपनी मां को दे सकती हैं.

2 मां को दे सकते है मेकअप का तोहफा

हर कोई चाहता है कि जिस तरफ हर लड़की या औरत अपनी स्किन का ख्याल रखती है. उसी तरह आपकी मां जो दिन भर आपके लिए काम करती है वह भी किसी खास ओकेशन पर आपके साथ सज कर या मेकअप करके जाए. तो इस बार अपनी मम्मी को गिफ्ट करें मेकअप किट.

3 हर लेडीज को होता है ज्वैलरी का क्रेज

शादी हो या फंक्शन, आपकी मम्मी ज्वैलरी पहने बिना नहीं निकलती. इसीलिए आप चाहें तो अपनी मां को ट्रैंडी ज्वैलरी गिफ्ट कर सकती हैं, जिसे वह शादी या फंक्शन में फ्लौंट कर सकती हैं.

4 मां को परफ्यूम देकर बनाएं नया ट्रैंड

कौन कहता है कि मां परफ्यूम नही लगातीं या परफ्यूम लगाना पसंद नही करती. इस मदर्स दे आप अपनी मां को परफ्यूम देकर एक नया ट्रैंड शुरू कर सकतें हैं.

5 हेयर और बौडी स्पा का वाउचर

आपकी मां हर दिन आपके दिए भागदौड़ करती हैं, चाहे वह खाना हो या आपके कपड़ों को संभालना. हर चीज में आप मां को याद करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी अपनी मां को आराम करते देखा. नहीं न, तो इस बार आप अपनी मां को हेयर और बौडी स्पा का तोहफा दे सकते हैं. मदर्स डे पर काफी सारे औफर चलते हैं, जिसमें आप चाहे तो हेयर और बौडी स्पा का तोहफा देकर अपनी मां को खुश कर सकते हैं.

 

Mother’s Day 2024: मां को दें ये 5 ट्रैंडी गिफ्ट्स

Mother’s Day 2023: मां को दें सेहत का तोहफा

हर मां अपने बच्चों के लिए दिनभर भागदौड़ करती है अपना ख्याल रखे बिना. और अगर आपकी मां बीमार पड़ जाए तो ऐसा लगता है कि आपके सारे काम रूक गए हो. इसीलिए आपकी हेल्थ के साथ-साथ आपकी मां की हेल्थ भी अच्छी होना जरूरी है. तो इस मदर्स डे अपनी मां की हेल्थ का ख्याल रखने के लिए आप उन्हें हेल्थ से जुड़े कुछ तोहफे गिफ्ट कर सकते हैं जो आपके मां की हेल्थ का ख्याल रखने के साथ-साथ उन्हें फिट भी बनाएगा.

  1. सुबह वौक के लिए गिफ्ट करें वौकिंग शूज 

running-shoes

अगर आपकी मां को सुबह वौक पर जाना पसंद है, लेकिन वह डेली वियर के स्लीपर पहन कर जाती हैं, तो इस मदर्स डे आप अपनी मां को शूज यानी जूते गिफ्ट कर सकते हैं.

  1. योगा मैट यानी चटाई करें गिफ्ट

yoga-mat

सुबह योगा करने से हमारी हेल्थ अच्छी रहती है. हर कोई चाहता है कि वह थोड़ा समय निकालकर योगा करें और अगर आपकी मम्मी भी योगा करने की शौकीन है, लेकिन वह बिना योगा मैट के योगा करती हैं. तो इस मदर्स डे आप अपनी मम्मी को योगा मैट गिफ्ट कर सकते हैं, जिसे वह सुबह शाम योगा करने के लिए इस्तेमाल कर पाएंगी.

  1. हैल्थ वौच का है जमाना

health-watch

हेल्थ वौच से आप अपने डेली रूटीन और आप कितना वौक कर रहे हैं, आपकी हार्ट बीट कितनी है, इस पर ध्यान दे सकते हैं. यह आपकी मां के लिए एक बेस्ट गिफ्ट है, जिससे आप अपनी मां की हेल्थ का ख्याल बिना सामने रहे कर सकते हैं.

  1. नैक पिलो यानी गर्दन को आराम देने के लिए तकिया करें गिफ्ट

neck-pillow

अगर आपकी मां को गर्दन में दर्द की प्रौब्लम रहती हैं या आपकी मां वर्किंग वुमन है तो ये आपकी मां के लिए एक बेस्ट तोहफा होगा. इसे आप डेली लाइफ के लिए अपनी मां को गिफ्ट कर सकती हैं.

  1. घुटनों की प्रौब्लम के लिए गिफ्ट करें नी-पैड

knee-pad

अक्सर बुढ़ापा आने के साथ ही कई बीमारियां बौडी को घेर लेती है. जिनमें घुटनों की प्रौब्लम बहुत सुनने को मिलती हैं. इसलिए अगर आपकी मां को भी घुटनों की प्रौब्लम है तो अपनी मां को नी पैड जरूर गिफ्ट करें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें