दो बच्चों की मां ऐक्ट्रैस Neha Dhupia ने डेढ़ साल में 23 किलो कम किया वजन, जानें कैसे?

ग्लैमर वर्ल्ड में खूबसूरती का मतलब होता है स्लिम ट्रिम फिगर, एक बार भले शक्ल अच्छी ना हो लेकिन फिगर अच्छा होना बहुत जरूरी है, क्योंकि शक्ल को मेकअप से सुधारा जा सकता है लेकिन अगर फिगर खराब हो तो ग्लैमर इंडस्ट्री में काम मिलना मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही कुछ बौलीवुड हीरोइन और जानी मानी टीवी एंकर नेहा धूपिया (Neha Dhupia) को भी झेलना पड़ा जब उनका वजन काफी बढ़ गया था नेहा के अनुसार उनके दो बच्चों की डिलीवरी के बाद वह बहुत मोटी हो गई थी.

मोटापे के साथ ग्लैमर वर्ल्ड में काम मिलना मुश्किल होता है इसलिए उन्होंने अपना वजन कम करने की प्रौपर प्लानिंग की. सबसे पहले उन्होंने वजन कम करने के लिए अपने रनिंग कोच और योगा इंस्ट्रक्टर से हेल्प ली. नेहा के अनुसार सुबह से पूरे दिन का रूटीन फौलो करना बहुत मुश्किल होता है. रूटिंग फौलो करने के लिए उनको बहुत सारी परेशानियां झेलनी पड़ी. परिवार बच्चे और खुद के साथ समय निकालना आसान नहीं था.

सबसे ज्यादा मुश्किल डाइट फौलो करना होता है. डाइट फौलो करने के लिए उन्होंने ग्लूटेन और चीनी खाना छोड़ दिया. उसके अलावा डाइटिशियन द्वारा बताई गई पूरी डाइट फौलो की. जिसके तहत उन्होंने 14 घंटे तक कुछ ना खाने पीने की डाइट फौलो की उसके बाद सुबह से रात तक का डाइट प्लान फौलो किया , जिसका उनको बेहद फायदा मिला. नेहा के अनुसार उन्होंने डेढ़ साल के अंदर 23 किलो वजन कम कर लिया. नेहा ने लोगों से अपील की है कि वह अपने आप को प्यार करें तभी वह अपने शरीर को खूबसूरत और स्वस्थ बनाने के लिए मेहनत करेंगे और सुंदर जीवन पाएंगे.

दूसरी बार मां बनने वाली हैं नेहा धूपिया, पति और बेटी के साथ फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

बीते कई दिनों शादी से लेकर नए मेहमान का घर में आने का सिलसिला जारी है. हालांकि इस दौरान इंडस्ट्री से बुरी खबर भी सुनने को मिली थी. इसी बीच बौलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने अपनी दूसरी प्रैग्नेंसी की खबर से फैंस को चौंका दिया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

बेबी बंप की शेयर की फोटो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia)

एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने फैंस को अपनी दूसरी प्रैग्नेंसी की खुशखबरी दी है.  दरअसल, नेहा धूपिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह पति अंगद बेदी और बेटी मेहर के साथ नजर आ रही हैं. वहीं फोटो में उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia)

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta… से हुई Karan Kundra की छुट्टी, कार्तिक-सीरत की लाइफ से दूर होगा रणवीर

फोटो के साथ लिखा खास मैसेज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANGAD BEDI (@angadbedi)

प्रैग्नेंसी की खबर शेयर करते हुए नेहा धूपिया ने लिखा, ‘इस फोटो का कैप्शन सोचने में 2 दिन लग गए. सबसे बेहतरीन कैप्शन जो हम सोच पाए. वो था, ‘थैंक यू गॉड.’ वहीं नेहा के पति अंगद ने भी फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘घर का नया प्रोडक्शन जल्द ही आ रहा है.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia)

बता दें, रोडीज में नजर आने वाली नेहा धूपिया मिस इंडिया भी रह चुकी हैं. वह कई बौलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.  वहीं 10 मई 2018 को नेहा धूपिया ने अंगद बेदी संग शादी की थी, जिसके बाद उनकी बेटी मेहर का जन्म हुआ था. हांलांकि नेहा धूपिया कई बार सोशलमीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार भी हो चुकी हैं. लेकिन उनका मानना है कि उन्हें इस ट्रोलिंग से कोई फर्क नही पड़ता.

ये भी पढ़ें- रिसेप्शन में छाया Rahul Vaidya-Disha Parmar का रोमांटिक डांस, Aly-Jasmin की शानदार एंट्री

Femina Miss India 2020: Grand Finale में ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं बॉलीवुड हसीनाएं, देखें फोटोज

फेमिना मिस इंडिया 2020 का हाल ही में ग्रैंड फिनाले मनाया गया, जिसमें मौडल्स ने जहां अपने लुक से फैंस को दिवाना बनाया तो वहीं बौलीवुड एक्ट्रेसेस ने अपने ग्लैमरस अंदाज में बिजलियां गिराई. दरअसल, शो में वाणी कपूर, नेहा धूपिया और चित्रांगदा सिंह ने अपने हुस्न से फैंस को दिवाना बनाया, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं फेमिना मिस इंडिया 2020 में एक्ट्रेसेस के लुक की खास फोटोज…

हौट लुक में पहुंची वाणी कपूर

बौलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर (Vaani Kapoor) ने फेमिना मिस इंडिया 2020 में डांस परफौर्मेंस में जमकर अपने हुस्न की बिजलियां गिराती नजर आईं. डार्क पर्पल कलर के आउटफिट में मीडिया के सामने वाणी जमकर पोज देती नजर आईं, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया छाई हुई हैं.

ये भी पढ़ें- वेलेंटाइन डे से पहले रेड कलर की ड्रैस में नजर आईं सुरभि चंदना, फोटोज वायरल

फैंस का चित्रांगदा सिंह ने जीता दिल

फैशन के खास इवेंट में चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh) बेहद खूबसूरत लुक में नजर आईं. चित्रांगदा सिंह ने येलो कलर का आउटफिट पहना था, जिसमें उनका लुक बेहद खास लग रहा था. वहीं उनके साथ बॉलीवुड एक्टर पुल्कित सम्राट भी नजर आए.

नेहा धूपिया ने लूटी महफिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia)

स्टाइलिश अंदाज में फेमिना मिस इंडिया 2020 का हिस्सा बनने के लिए नेहा धूपिया भी पहुंची थीं, जिसमें उनका लुक काफी खूबसूरत था. लौंग ड्रैस के साथ कोट का कौम्बिनेशन नेहा के लुक को बेहद खूबसूरत बना रहा था.

ये भी पढ़ें- शादी की खबरों के बीच ट्रैडिशनल लुक में छाईं Mouni Roy, PHOTOS VIRAL

मौडल्स का लुक भी था खास

फैशन से जुड़े इस शो में कंटेस्टेंट्स ने अपने लुक से फैंस का दिल जीता. नए-नए आउटफिट में उनका लुक स्टाइलिश और हौट लग रहा था. वहीं तेलंगाना की मानसा वाराणसी ने फेमिना मिस इंडिया 2020 का खिताब जीत लिया है, जिसमें उनका लुक काफी खूबसूरत लग रहा था.

प्रोड्यूसर होना एक बच्चे को जन्म देने जैसा है– नेहा धूपिया

 साल 2002 में मिस युनिवर्स इंडिया की ताज पहन चुकी नेहा धूपिया को बचपन से ही कुछ अलग और चुनौतीपूर्ण काम करने की इच्छा थी. जिसमें साथ दिया उसकी माता पिता ने. साल 2003 में उसने फिल्म ‘क़यामत’ से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखी, पर इस फिल्म को अधिक सफलता नहीं मिली. उसे असल कामयाबी फिल्म जुली, शीशा, क्या कूल है हम, शूट आउट ऐट लोखंडवाला आदि फिल्मों से मिली.

नेहा ने फिल्मों के अलावा टीवी पर भी कई शो की एंकरिंग की है. वह एक अभिनेत्री ही नहीं, एक जानी-मानी मॉडल और एक बेटी मेहर धूपिया बेदी की माँ भी है. काम के दौरान उन्होंने अभिनेता अंगद बेदी से शादी की. नेहा स्पष्टभाषी है और इसका प्रभाव उसके कैरियर पर भी पड़ा, पर वह इसे अधिक महत्व नहीं देती. जियो सावन और बिग गर्ल प्रोडक्शन के साथ वर्क फ्रॉम होम एडिशन की शो ‘नो फ़िल्टर नेहा सीजन 5’ शुरू हो चुका है, जिसे लेकर नेहा बहुत खुश है,कैसे उन्होंने बच्चे के साथ इस शो को बनायीं है, आइये जाने उन्ही से.

सवाल-इस शो का 5वा सीजन कर रही है, कितनी उत्सुक है?

मुझे ये शो बहुत अच्छा लगता है, इसमें छोटी-छोटी बातें जिसे आज तक किसी ने जाना नहीं है उसके बारें में बात की जाती है, थोड़ी हंसी, थोड़ी मस्ती और कई विषयों पर बातें की जाती है, इसके अलावा इस शो के ज़रिये हम लोगों को डोनेट करने के लिए भी कहते है,ताकि गरीब बच्चियों की पढ़ाना,चाइल्ड मैरिज को रोकना, उनके सपनों को पूरा करना आदि कई विषयों का समाधान किया जा सकें.

सवाल-एक्ट्रेस होकर एक पत्रकार की तरह एंकरिंग करना कितना सहज और मुश्किल होता है?

मैं ऐसी शो पहले भी होस्ट कर चुकी हूं. किसी भी काम को करने से पहले उस पर रिसर्च करना हमेशा जरुरी होता है. पत्रकार भी किसी बात को लिखने से पहले शोध करते है. इसमें ह्युमन साइड को अधिक बताने की कोशिश की जाती है, फिर चाहे वह सौरभ गांगुली, सैफ अली खान, कबीर खान या सोनू सूद कोई भी हो उसकी जर्नी में जो सफलता मिली है उसकी छोटी-छोटी जानकारियाँ देने की कोशिश की जाती है. ये बातचीत होती है, न्यूज़ नहीं, लेकिन ये भी ध्यान रखा जाता है कि बातचीत रोचक और रियल हो.यही वजह है कि इसे लोग पसंद कर रहे है. अभी घर से सब हो रहा है, इसलिए खुद को ही सबकुछ करना पड़ता है, इसलिए मेहनत इतनी होती है कि एक रिकॉर्डिंग के बाद मैं थक जाती हूं, जबकि एक्टिंग में अपनी भूमिका निभाकर घर आ जाना पड़ता है जो आसान होता है.

ये भी पढ़ें- रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद दो हिस्सों में बंटा बॉलीवुड, सपोर्ट में आए सोनम-करीना और ये सेलेब्स

सवाल-आपके जीवन पर इस शो का प्रभाव क्या रहा और इस शो की यू एस पी क्या है?

इस शो के प्रोड्यूसर होने के नाते मुझे बहुत उत्साह मिला है. जिससे मुझे नई-नई चीजों को ट्राय करने का हौसला मिला. हमरे पास एक अच्छी टीम है. सारे यंग है और उनसे मुझे बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है. इसके अलावा अगर मैं गेस्ट की बात करूँ तो वही इस शो की यू एस पी है, क्योंकि जब मैं उनके साथ बात करती हूं तो बहुत सारे शोध उनपर करने पड़ते है, जिससे मैं उनके बारें में छोटी-छोटी जानकारियाँ पाती हूं, जिसे मैं पहले नहीं जानती थी. इससे मुझे अनुशासन, दूसरों के लिए काम करने की इच्छा, नए लोगों से जुड़ना आदि सब मेरे अंदर आ गया  है. क्रिकेटर हरभजन सिंह के साथ मैंने बात की थी और आज भी उसके साथ जुडी हूं. नए लोगों के साथ जुड़ने का यह एक अच्छा मौका मुझे मिल जाता है. ये एक तरह से मेरे लिए एडवेंचर होता है, जो मुझे बहुत पसंद है.

सवाल-किसके साथ आपको बात करने में बहुत अच्छा लगा?

सभी के साथ बातचीत करने में अच्छा लगता है. सौरभ गांगुली की अगर बात करूँ तो मैं उसकी बहुत बड़ी फैन हूं. वह एक टीम के कैप्टेन रहे है. वे बहुत ही सुलझे हुए इंसान है. उन्होंने क्रिकेट को गोल्डन इरा में ले जाने में सफल हुए थे. उनके बारें में जानना मुझे बहुत अच्छा लगा. उनका क्रिकेट के अलावा फूटबाल को पसंद करना, शो को होस्ट करना आदि कई बातें है, जिसे हम सब नहीं जानते, यही वजह है कि इस शो को मैं बहुत एन्जॉय करती हूं.

सवाल-किस सेलेब्रिटी के लिए सबसे अधिक रिसर्च करना पड़ा? क्या प्रश्न पूछते समय ये भी ध्यान रखना पड़ता है कि सेलेब्रिटी आपके प्रश्न का उत्तर देने में असहज न हो?

सबके लिए बहुत रिसर्च करनी पड़ती है. राणा दूगुबाती के लिए काफी शोध करने पड़े, क्योंकि उनके बारें में जानकारियाँ कम थी. रणवीर सिंह, विद्या बालन और सोनाक्षी सिन्हा के लिए भी बहुत रिसर्च करने पड़े थे, क्योंकि कुछ लोग खुलकर बात करते है कुछ नहीं. कुछ तो जानकारी कहाँ से मिली इस बारें में भी पूछते है. इसलिए हर चीज को बहुत सावधानीपूर्वक करनी पड़ती है. ये ध्यान रखना पड़ता है और उसकी रुपरेखा पहले से ही तैयार कर ली जाती है और उन्हें शो का फॉर्मेट भी बता दिया जाता है. उनकी सहजता का ध्यान हमेशा रखा जाता है.

 

View this post on Instagram

 

Watch us take centre stage in #rishikesh on #roadiesrevolution tonight … only on @mtvroadies @mtvindia at 7pm 📸 @rjdeigg

A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia) on

सवाल-बच्चे के साथ काम करना कितना कितना मुश्किल था?

बहुत अधिक मुश्किल था, क्योंकि वह दो साल की होने वाली है, वह बार-बार शूट के फ्रेम में आ जाती है. ऑडियो, विडियो, एडिटिंग, मेकअप आदि सब बहुत मुश्किल था, लेकिन मैंने ये सब करते हुए ये जाना कि अगर आप किसी काम को करना चाहती है, तो कोई आपको रोक नहीं सकता. मैंने इस शो को करने से पहले भी 3 दिन तक सोचा था और अंत में करने को ठानी. इस शो को घर से करना आसान नहीं था, क्योंकि आप ऑफिस को घर पर ला रहे है, ऐसे में पूरा परिवार घर पर होता है. बेटी का बार-बार घूमना, मेरी बातों को बच्चे द्वारा नक़ल करना, बर्तनों की आवाज, अंगद का इधर-उधर जाना आदि कई समस्याएं आई, पर मैंने इन सबके बीच काम किया. मैं सुस्मिता सेन, शाहरुख़ खान और दिलजीत दोसांज को अपने शो में लाना चाहती हूं.

सवाल-क्या इस शो को करते हुए आपने अपने पुराने दिनों को याद किया?

मुझे पिक्चर खिचवाना बहुत पसंद था. इसके बाद मैं जब मिस इंडिया बनी तो तस्वीरों के खीचने की झड़ी लग गयी थी. वह दौर मेरे लिए सबसे अधिक सुनहरा था. ये सब मेरी यादगार पहलू है.

आज मेरे लिए उम्र कोई बड़ी बात नहीं होती. आप कैसे अपनी जिंदगी बिता रहे है वह अधिक मायने रखती है. जब आपको किसी काम को करने की इच्छा हो आप कर सकती है. इस शो के दौरान मैं नीना गुप्ता से बहुत प्रभावित हुई. उनकी कॉन्फिडेंस मुझे आगे बढ़ने में सहायता करती है.


ये भी पढ़ें- नायरा पर टूटेगा दुखों का पहाड़, कार्तिक होगा लापता

सवाल-प्रोड्यूसर होने का प्रेशर कितना रहता है?

एक्ट्रेस से प्रोड्यूसर होने का प्रेशर बहुत अधिक रहता है. प्रोड्यूसर होने का अर्थ एक बच्चे को जन्म देने की तरह होता है. मैं एक माँ भी हूं और जानती हूं कि एक बच्चे को जन्म देना कितना कठिन होता है. एक शो को लाने के लिए बहुत अधिक मेहनत और लगन की जरुरत होती है, क्योंकि आप दर्शकों से सीधे जुड़ते है और आप उस शो के जवाबदेही होते है. पूरे प्रोडक्ट का दायित्व आप पर होता है. एक्ट्रेस होने पर आपको इतना अधिक प्रेशर लेना नहीं पड़ता. सारी चीजे कई लोगों में बाँट दी जाती है. प्रोड्यूसर होने पर बहुत सारे चीजे आप सीखते है.

सवाल-इंडस्ट्री बहुत ख़राब दौर से गुजर रही है, इस बारें में आपकी सोच क्या है?

ओटीटी या सिनेमा कही जाने वाली नहीं है. कई बड़ी फिल्में आने वाली है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे है. कुछ दिनों बाद ये अवश्य ठीक होगा. कंटेंट किसी भी फॉर्म में अडॉप्ट किया जा सकता है. दर्शकों को क्या पसंद है, ये उन्हें ही तय करना होता है.

#Lockdown: Neha Dhupia ने पति और बेटी के साथ ऐसे मनाई 2nd Wedding Anniversary

बॉलीवुड के सबसे बिंदास कपल्स में से एक एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) और अंगद बेदी (Angad Bedi) अपनी सोशल मीडिया पर पर्सनल लाइफ को लेकर को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं. वहीं उनके फैंस भी उनका साथ देते हैं. हाल ही में लॉकडाउन के बीच नेहा धूपिया (Neha Dhupia) और अंगद बेदी (Angad Bedi) ने अपनी वेडिंग एनिवर्सिरी सेलिब्रेट की है, जिसकी फोटोज दोनों ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. आइए आपको दिखाते हैं नेहा धूपिया (Neha Dhupia) और अंगद बेदी की लॉकडाउन में एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की खास फोटोज….

घर पर किया सेलिब्रेशन

 

View this post on Instagram

 

Lockdown celebrations … #mothersday and #weddinganniversary … #family #satnamwaheguru 😇😍🙏

A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia) on

एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने घर पर ही अपनी शादी की सालगिरह का सेलिब्रेशन किया. इस दौरान पति पत्नी और उनकी बेटी ही इस पार्टी के मेहमान और मेजबान थे. वहीं नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने अपनी गोद में बेटी मेहर को रखकर पति अंगद बेदी को केक खिलाया.

ये भी पढ़ें- कोरोनावायरस लॉकडाउन की वजह से हुई इस टीवी एक्ट्रेस की ऑनलाइन गोदभराई, देखें फोटोज

नजर आया बेटी मेहर का चेहरा


नेहा (Neha Dhupia) अक्सर सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी बेटी का चेहरा छिपा देती हैं. लेकिन सेलिब्रेशन के दौरान नेहा और अंगद (Angad Bedi) की बेटी मेहर का चेहरा काफी हद तक नजर आया.

 

View this post on Instagram

 

Having a fan moment … 😍😛 our baby girl #17monthsold @mehrdhupiabedi @angadbedi

A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia) on

जमकर लुटाया प्यार

 

View this post on Instagram

 

Piece of (he)-art ❤️

A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia) on

सेलीब्रेट करते हुए नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने अपने पति अंगद बेदी पर जमकर प्यार लुटाया है. दोनों ने अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मनाई है, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

पिंक थीम में किया सेलिब्रेशन

नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने अपनी पार्टी की थीम को पूरी तरह से पिंक रखा था, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये उनकी बेटी मेहर के चलते किया गया है.

ये भी पढ़ें- #coronavirus: Cannes में डेब्यू नही करेंगी Shivangi Joshi, फैंस का टूटा दिल

बता दें, बीते साल नेहा धूपिया (Neha Dhupia) और अंगद बेदी (Angad Bedi) ने गुरुद्वारे में फैमिली और करीबी दोस्तों के बीच शादी की थी, जिससे उनके फैंस और फिल्मी सितारे चौंक गए थे.

नेहा धूपिया के सपोर्ट में आए पति अंगद बेदी, शेयर की 5 गर्लफ्रेंड्स के साथ फोटो

नेहा धूपिया को इन दिनों शो रोडीज में अपने 5 गर्लफ्रेंड्स के बयान को लेकर ट्रोलिंग का सामना कर पड़ रहा है. इतना ही नहीं, नेहा को अपने बयान की वजह से काफी बातें सुननी पड़ रही है. अब नेहा के इस बयान पर पति अंगद बेदी का रिएक्शन सामने आया है.

अंगद ने अपनी 5 गर्लफ़्रेंड्स की फोटो शेयर की है. अंगद ने दरअसल नेहा के साथ अपनी 5 फोटोज शेयर की हैं. अंगद ने फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, सुन ये हैं मेरी 5 गर्लफ्रेंड्स. उखाड़ लो जो उखाड़ना है. अंगद की इस फोटो पर यूज़र्स के मिक्स रिस्पॉन्स आ रहे हैं.

क्या था मामला…

हाल ही में शो में एक कंटेस्टेंट आया था जिसने कहा कि  उसकी गर्लफ़्रेंड 5 लड़कों के साथ रिलेशनशिप में थीं और वह सबको धोका दे रही थीं. उस कंटेस्टेंट ने आगे बताया था कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड को बुलाया और उसके सभी पांच बॉयफ्रेंड को भी वहीं बुलाया. इसके बाद उसने सभी लड़कों के सबके सामने अपनी गर्लफ्रेंड को जोरदारा थप्पड़ मारा. वीडियो में देखा गया कि नेहा ये बात सुनकर ग़ुस्सा में आ जाती हैं और उस कंटेस्टेंट को कहती हैं कि उसे किसी भी लड़की पर हाथ उठाने का कोई हक नहीं और वो उसकी चॉइस है कि वह किसे डेट करे.

ये भी पढ़ें- Coronavirus से हुआ ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को बड़ा फायदा, पढ़ें पूरी खबर

नेहा ने दी थी ये सफाई…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia) on

नेहा ने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘मैं पिछले 5 साल से रोडीज का हिस्सा हूं. इसने मुझे देश के सभी हिस्सों से एक टीम बनाने का मौका दिया. लेकिन पिछले 2 हफ्तों से जो कुछ ही हो रहा है उसे मैं एक्सेप्ट नहीं करती हूं. हाल ही में एक एपिसोड में मैंने हिंसा के खिलाफ आवाज उठाई. एक लड़के ने बताया कि उसकी पार्टनर ने उसे धोखा दिया था. इसके बदले में लड़के ने लड़की के साथ मारपीट की. ये बात मुझे गलत लगी. मैं चीटिंग  का सपोर्ट नहीं करती हूं लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि मेरी बातों को गलत तरीके से पेश किया गया.’

ये भी पढ़ें- Coronavirus Effect: US में लगी इमरजेंसी के बीच सुहाना खान ने शेयर की ये फोटोज

नेहा ने आगे लिखा था, ‘हर शख्स की अपनी पसंद है. उसे इसका पूरा हक है कि वो अपनी पसंद-नापसंद के मुताबिक चले. मगर किसी के साथ मारपीट करना सही नहीं है. पिछले दो हफ्ते से मेरे पेज पर ही नहीं बल्कि मेरे परिवार, दोस्तों और टीम मेट्स को भी गाली वाले मैसेज आ रहे हैं. मेरे पिता का व्हाट्सएप भी गालियों से भरा पड़ा है. यहां तक कि मेरी बेटी के पेज पर लोग गालियां लिख रहे हैं और ये मुझे मंजूर नहीं है.’

नेहा धूपिया: मां बनने के बाद अपने आप को नहीं भूलें, खुद से भी करें प्यार

2002 में ‘मिस यूनिवर्स इंडिया’ का ताज पहन चुकीं नेहा धूपिया की बचपन से ही कुछ चुनौतीपूर्ण काम करने की इच्छा थी, जिसमें उन का साथ दिया उन के मातापिता ने. 2003 में नेहा ने फिल्म ‘कयामत’ से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा, पर फिल्म को ज्यादा सफलता नहीं मिली. उन्हें असल कामयाबी फिल्म ‘जूली’, ‘शीला’, ‘क्या कूल हैं हम’, ‘शूट आउट ऐट लोखंडवाला’ आदि फिल्मों से मिली. नेहा ने फिल्मों के अलावा कई टीवी शोज में एकरिंग भी की है.

अंगद बेदी से शादी करने के बाद नेहा ने एक बेटी मेहर को जन्म दिया. मेहर का पालनपोषण अच्छी तरह हो सके, इस के लिए नेहा ने कुछ समय के लिए काम से ब्रेक लिया था. काम पर वापस लौटने के बाद भी उन्होंने अपना शैड्यूल इस तरह मैनेज किया कि वे अपनी बेटी के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकें. नेहा बेटी के साथ काम को कैसे संभालती हैं, आइए जानें उन्हीं से:

सवाल- बेटी के साथ काम को एडजस्ट कैसे करती हैं और अंगद बेदी बेटी के बड़े होने में किस तरह का सहयोग देते हैं?

मां बनना मेरे लिए बड़ी बात है, जिसे मैं ऐंजौय करती हूं. काम की प्लानिंग पहले से करनी पड़ती है. कब क्या करना है, इस की जानकारी मेरे बाद जो भी इस की देखभाल करते हैं, उन्हें होती है. मेरे पति अंगद इसमें बहुत सहयोग देते हैं ताकि मैं अपना काम आसानी से कर सकूं. जितना समय मैं बेटी को देती हूं उतना ही वे भी देते हैं. इसीलिए मेरा काम करना आसान हो जाता है.

ये भी पढ़ें- फैमिली फंक्शन में पति संग जमकर मस्ती करतीं नजर आईं नुसरत जहां, PHOTOS VIRAL

सवाल- आप की फिटनैस का राज क्या है?

रोज थोड़ी देर वर्कआउट अवश्य करती हूं. समय अधिक होने पर ज्यादा देर तक करती हूं. इस के अलावा डाइट पर भी ध्यान देती हूं.

 सवाल- क्या फिल्मों, वैब सीरीज, शौर्ट फिल्मों में आने की इच्छा है?

मुझे अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश है. मैं सबकुछ करना चाहती हूं, क्योंकि अब कलाकारों के लिए कई मंच खुल चुके हैं और मैं भी इस का लाभ उठाना चाहती हूं. जब मैं प्रैगनैंट थी तो बहुत सारे अच्छे काम थे, जिन्हें मुझे छोड़ना पड़ा. लेकिन अब मैं फिर से काम पर लौट चुकी हूं. मैं ने कई शोज किए हैं, जिन्हें दर्शकों का बहुत प्यार मिला. मेरा खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है.

सवाल- पहले एक फिल्म बनने में सालों लगते थे, अब फिल्में फटाफट बनती हैं. इंडस्ट्री में आए इस बदलाव को कैसे लेती हैं?

मुझे यह दौर अच्छा लगता है, क्योंकि इस में सब को काम मिल रहा है. कलाकार से ले कर टैक्नीशियन तक सभी व्यस्त हो गए हैं. यह बेहतर दौर है.

 

View this post on Instagram

 

The twenties never looked better … #happy2020 ? #happynewyear

A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia) on

 सवाल- किस तरह की फिल्में करने की इच्छा रखती हैं?

मैंने हर तरह की फिल्मों में काम किया. कुछ लीक से हट कर भी थीं. मुझे जो स्क्रिप्ट पसंद आती है, मैं उसे कर लेती हूं. मैं ने कोई खास ड्रीम नहीं रखा है. मेरे लिए वह भूमिका खास होती है, जो दर्शकों को अच्छी लगे.

ये भी पढ़ें- पति के साथ यहां 2nd Anniversary मना रही हैं पंखुरी अवस्थी, देखें फोटोज

सवाल- न्यू मौम्स के लिए क्या संदेश देना चाहेंगी?

मैं महिलाओं से कहना चाहती हूं कि बच्चे होने के बावजूद वे काम पर जाएं, हाइजीन का ध्यान रखें ताकि कोई बीमारी न हो. अपनेआप से अधिक प्यार करें. मां बनने के बाद अपने आप को भूलें नहीं. अपनी सेहत का ध्यान अवश्य रखें. सब से बातचीत करें. खुश रहें. औफिस में भी खुद का ध्यान रखें अगर कोई समस्या हो तो डाक्टर की सलाह लें.

39वें बर्थडे पर कुछ यूं नजर आई नेहा धूपिया, पति संग ऐसे किया सेलिब्रेट

बौलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया हाल ही में 39 साल की हो चुकी हैं, जिसके चलते वह अपना बर्थडे धूमधाम से वेकेशन पर पति अंगद बेदी संग मना रही हैं. नेहा ने अपने बर्थडे की खास फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की, जो तेजी से वायरल हो रही हैं आइए आपको दिखाते हैं उनके बर्थडे वेकेशन की खास फोटोज…

मालदीव में कर रही हैं इंजौय

अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के चलते नेहा इन दिनों मालदीव में रिलेक्स कर रही हैं. जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसकी फैंस तारीफें कर रहे हैं.

neha

ये भी पढ़ें- ‘कायरव’ की खातिर एक हुए ‘कार्तिक-नायरा’ ! ये रहा सबूत

इस अंदाज में दिखा नेहा का अंदाज

फोटोज में नेहा लेमन यैलो कलर के आउटफिट में समंदर किनारे पोज देती हुई नजर आई. फोटोज से साफ है कि, नेहा की यह ड्रेस काफी कम्फरटेबल लग रही हैं. अपने इस लुक के साथ नेहा ने लाइट मेकअप का इस्तेमाल किया है.

पति अंगद के कुछ ऐसे किया बर्थडे विश

फोटोज में नेहा पति अंगद के कंधे की सवारी करती नजर आ रही हैं. वहीं अंगद ने भी बड़े ही प्यार से नेहा को संभाल रखा है. साथ ही दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं. अंगद ने अपनी और नेहा की रोमेंटिक फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर करके जन्मदिन की मुबारकबाद दी. वहीं फैंस ने भी अंगद की इस पोस्ट पर कमेंट्स करते हुए नेहा को विश किया.

ये भी पढ़ें- ‘नच बलिए 9’ के सेट पर रो पड़ीं रवीना टंडन, फिर इस बात की मांगी माफी

फैंस ने कुछ ऐसे किया कमेंट

नेहा धूपिया को फैंस फिल्मों में ही नही रोडिज शो से भी पसंद करते हैं, जिसके कारण उनकी फैन फौलोइंग अच्छी है. इसीलिए फैंस उनकी हर तस्वीर को बेहद पसंद करते हैं. साथ ही उनकी फोटोज पर भी कमेंट करना नही भूलते.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें