औयली फेस के कारण तेज धूप में चेहरा काला सा दिखने लगता है, मैं क्या करुं?

सवाल

मेरी उम्र 19 साल है. मेरी स्किन बहुत औयली है. तेज धूप में तो चेहरा मेकअप के 1-2 घंटे बाद ही काला सा दिखने लगता है. इस के अलावा बहुत चिपचिपा भी हो जाता है. कृपया कोई घरेलू उपाय बताएं?

जवाब

आप मेकअप के केवल वाटरप्रूफ प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें. इस से मेकअप बहेगा नहीं और चेहरा भी बिलकुल फ्रैश दिखाई देगा. इस के अलावा पर्स में टू वे केक या लूज पाउडर को भी टचअप के लिए रख सकती हैं. 1 चम्मच मुलतानी मिट्टी में नारियल पानी डाल कर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं. इस पैक से पोर्स बंद हो जाएंगे और पसीना भी नहीं आएगा.

ये भी पढ़ें-

हमारी त्‍वचा में औयल ग्‍लैंड होता है जो प्राकृतिक रुप से त्‍वचा को नमी प्रदान करने के लिए तेल प्रड्यूस करता है. पर जब यह ग्रंथी हाइपर एक्‍टिव हो जाती है तो इससे ज्‍यादा मात्रा में तेल निकलने लगता है जिससे चेहराऔयली हो जाता है.

औयली स्‍किन दूसरी त्‍वचा के मुकाबले काफी संवेदनशील होती है जिसकी देखभाल करने की बहुत जरुरत होती है. मुंह पर ज्‍यादा तेल होने से त्‍वचा के रोम छिद्र बंद हो जाते हैं जिससे उन में गंदगी भर जाती है. आज हम आपको कुछ ऐसे फेस पैक बताएंगे जिसको बना कर लगाने से औयली त्‍वचा से छुटकारा पाया जा सकता है.

ऐसे तैयार करें फेस पैक

1. स्‍ट्राबेरी-दही:

एक कटोरे में साफ और पकी हुई स्‍ट्राबेरी लें और उसे कूंट लें. इसके बाद इसमें एक चम्‍मच ताजी दही मिलाएं और दोनों को पेस्‍ट बना लें. इसको चेहरे पर 10 से 15 मिनट तक लगा रहने दें और सूखने के बाद हल्‍के गरम पानी से धो लें. यह फेस पैक आपकी डेड स्‍किन को निकालेगा और चेहरे को चमकदार बना देगा.

पूरी खबर पढ़ने के लिए- औयली स्किन के लिए फायदेमंद हैं ये 4 फेस पैक

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें