पाल्मैटो नूडल्स

सामग्री

– 150 ग्राम मारियो नूडल्स उबले

– 50 ग्राम मक्खन

– 1 प्याज बारीक कटा

– 1 छोटा चम्मच ओरिगैनो

– 1 कप कद्दू कसा हुआ

– 3 लालमिर्चें साबूत

– 5-6 कलियां लहसुन

– 4 छोटे चम्मच मेयोनीज

– 4 छोटे चम्मच धनियापत्ती कटी

– 10-12 कद्दू के स्लाइस

– 1 छोटा चम्मच नीबू का रस

– लालमिर्च फ्लैक्स स्वादानुसार

– 2 चुटकी कालीमिर्च पाउडर

– नमक स्वादानुसार.

विधि

फ्राइंग पैन में मक्खन गरम कर के कद्दू के स्लाइस शैलो फ्राई कर के अलग रखें.

बचे मक्खन में साबूत मिर्च, लहसुन पेस्ट व प्याज डाल कर हलका सा भूनें.

कद्दू मिला कर चलाएं. इस में दूध, मिर्च, नमक व कालीमिर्च पाउडर डाल कर हलका गाढ़ा होने तक पकाएं.

आंच बंद कर के मेयोनीज, नूडल्स डाल दें. ऊपर से ओरिगैनो, मिर्च फ्लैक्स व नीबू का रस डाल कर कद्दू के पीस डालें और गरमगरम सर्व करें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें