Pandya Store में आएगा 15 साल का लीप, बदल जाएगी पूरी स्टार कास्ट

अभी हाल ही में स्टार प्लास के सीरियल ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ नया प्रोमो आया था. उस प्रोमो में शो में जनेरेशन लीप को दिखाया गया. शो का प्रोमो दर्शको को पसंज नहीं आया था. प्रोमो में दिखाया गया था कि सत्या और सई की बेटी सवि की कहानी दिखाया जाएगा. लेकिन फैंस को प्रोमो पसंद नहीं आया. वहीं अब स्टार प्लास का सबसे फेमस सीरियल ‘पांड्या स्टोर’ में जल्द ही 15 साल का लीप आने वाला है. शो के मेकर्स 15 साल का लीप लेकर आ रहे है. ऐसे में शो के फैंस को बड़ा झटका लग सकता है. कहा जा रहा है शो के सभी एक्टर्स इस शो को छोड़गे.

15 साल का लीप

बताया जा रहा है 15 साल के लीप के बाद शो की पूरी कहानी बदल जाएगी. शो को मजेदार बनाने के लिए मेकर्स नए-नए ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आते है. ये टीवी शो तमिलियन शो पांडियन स्टोर्स पर बेस्ड है. ये शो जनवरी 2021 में शुरू हुआ था. शो की मुख्य कास्ट की बात करें तो कृतिका देसाई, शाइनी दोशी, किंशुक महाजन, कंवर ढिल्लन, अक्षय खरोडिया, मोहित परमार, एलिस कौशिक जैसे स्टार्स नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by shiny doshi (@shinydoshi15)

सभी एक्टर्स छोड़गे शो

‘शो को अब चेंज की जरूरत है. कुछ समय पहले शो ने 7 साल का लीप लिया था. अब शो की कहानी बच्चों के इर्द-गिर्द घूम रही है तो शो में आगे उन्हीं को फोकस में रखने की प्लानिंग है. शो में 15 साल का लीप आएगा और शो के एक्टर्स शो छोड़ देंगे. क्योंकि शो की पूरी कहानी ही बदल जाएगी. शो में पुरानी कास्ट में से केवल कृतिका देसाई ही नजर आएंगी. मेकर्स नए एक्टर्स की तलाश में हैं.’ वहीं अब इस शो में केवल सास का रोल निभाने वाली कृतिका देसाई ही नजर आएंगी, बाकी एक्टर्स शो को अलविदा कह देंगे.

इस शो के करंट ट्रैक की बात करें तो शो में इन दिनों एलियन का प्लॉट दिखाया जा रहा है.

Pandya Store के ‘शिवा और रावी’ ने बताई असली लव स्टोरी, ऐसे हुई थी शुरुआत

स्टार प्लस के सीरियल ‘पंड्या स्टोर’ की कहानी जीतना दर्शकों को पसंद आती है उतनी है शो में मौजूद लव स्टोरी फैंस का दिल जीतती है. वहीं अगर शो में नजर आने वाली जोड़ी रियल लाइफ में भी साथ हो तो वह फैंस के लिए सोने पर सुहागा वाली बात हो जाती है. इसी बीच शिवा और रावी पांड्या के रोल में नजर आने वाले एक्टर कंवर ढिल्लों (Kanwar Dhillon) और एलिस कौशिक (Alice Kaushik) की डेटिंग की खबरों के बीच एक्टर ने अपनी लव स्टोरी बयां कर दी है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

सेट पर हुई पहली मुलाकात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alice Kaushik (@alicekaushikofficial)

एक्ट्रेस एलिस कौशिक (Alice Kaushik) संग अपनी लव स्टोरी बताते हुए एक इंटरव्यू में एक्टर कंवर ढिल्लों (Kanwar Dhillon) ने कहा “हम दोनों सीरियल के सेट पर मिले थे. जहां वह अपने मॉक शूट के लिए आईं थी, जिसके बाद दोनों ने शूटिंग शुरू कर दी थी. उन्होंने मुझे बताया कि उनकी मम्मी एलिस इन वंडरलैंड देखती थीं, जिसकी वजह से उन्होंने मेरा नाम एलिस रखा. इस बात पर मैंने एक जोक कहा था कि शुक्र है कि मेरी मां ने ‘फिल्नस्टोंस और स्कूबी ढिल्लों’ नहीं रखा, क्योंकि उन्होंने कभी भी वो शो नहीं देखे.”

ऐसे शुरु हुई लव स्टोरी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alice Kaushik (@alicekaushikofficial)

इसके अलावा एक्ट्रेस एलिस ने बताया कि सेट पर पहली मुलाकात के बाद उनकी बातचीत का दौर शुरु हुआ. और मुझे लगता है कि सब चीजें किसी न किसी कारण की वजह से होती है और इसी वजह से मैंने कुछ दिनों बाद शूटिंग शुरू की थी. वह मुझे पूरे दिन हंसाता था और मुझे उनकी आवाज बहुत पसंद है. शो में ऐसे कई सीन थे, शो में कपल होने के कारण रावी और शिवा के कैरेक्टर में हमें आंखों में देखना होता था. लेकिन कंवर के साथ यह ऑर्गेनिक था.” वहीं प्रपोजल के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि “जब हम गजनेर में शूटिंग कर रहे थे तो उन्होंने उस वक्त मुझे प्रपोज किया था. वह ज्यादा कुछ रोमांटिक नहीं कर पाए थे, लेकिन उन्हें मेरी पसंद के बारे में सबकुछ मालूम था. उन्होंने मुझे गुलाब का फूल दिया और मुझे प्रपोज किया, जिससे मैं बहुत खुश हो गई.”

फैंस को पसंद है कैमेस्ट्री

सीरियल पांड्या स्टोरी की बात करें तो शिवा और रावी की कैमेस्ट्री फैंस को काफी पसंद है. वहीं दोनों को फैंस साथ देखने का इंतजार करते हैं और रोमांटिक सीन्स देखने के लिए बेताब रहते हैं.

ट्रोलिंग के बीच छाया Pandya Store की एक्ट्रेस का नया अंदाज, फोटोज वायरल

टीवी सीरियल ‘पांड्या स्टोर'(Pandya Store) की एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप (Simran Budharup) को इन दिनों ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है है. एक्ट्रेस के नेगेटिव किरदार के चलते ट्रोलर्स उन्हें रेप की धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने धमकी की शिकायत पुलिस में कर दी है और ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है, जिसके चलते वह सुर्खियों में हैं. लेकिन आज हम उनके ट्रोलिंग या सीरियल की नहीं बल्कि एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप के फैशन की बात करेंगे. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

सीरियल में दिखती हैं स्टाइलिश

पांड्या स्टोर में अपने नेगेटिव किरदार में सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप अपने लुक का बेहद ख्याल रखती हैं. वहीं सीरियल में एक से बढ़कर एक लुक में नजर आती हैं. फैंस को एक्ट्रेस का इंडियन हो या वेस्टर्न हर अंदाज पसंद आता है.

औफस्क्रीन है कुछ ऐसा लुक

सीरियल में जहां इंडियन अवतार में नजर आने वाली एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप औफस्क्रीन हॉट अंदाज में नजर आती हैं. वहीं ड्रैसेस हो या वेस्टर्न लुक के अलग-अलग अंदाज हर किसी में एक्ट्रेस फैंस के बीच छाई रहती हैं. हालांकि एक्ट्रेस के फैंस उन्हें इंडियन अवतार में देखना ज्यादा पसंद करते हैं.

धरा को देती हैं टक्कर


सीरियल पांड्या स्टोर में धरा यानी शाइनी दोशी के फैशन को एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप टक्कर देती नजर आती हैं. एक से बढकर एक आउटफिट में एक्ट्रेस का लुक फैंस को बेहद पसंद आता है. फैंस उन्हें नए-नए लुक में देखकर अपना दिल हार बेठते हैं.

बता दें, सीरियल पांड्या स्टोर में अपने रोल के चलते आए दिन सुर्खियों में रहती हैं. वहीं नेगेटिव किरदार के कारण एक्ट्रेस को ट्रोलर्स की खरी खोटी सुननी पड़ती हैं. हालांकि वह पहली एक्ट्रेस नहीं हैं, जो ट्रोलर्स के निशाने पर आई हैं. इससे पहले गुम हैं किसी के प्यार में की पाखी के रोल को निभाने वाली एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा भी रेप की धमकी और ट्रोलिंग का शिकार हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- इन 5 स्टाइल से बनाएं साड़ी को मौडर्न

Pandya Store: धरा की सासूमां के साथ हुई छेड़छाड़, एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो

महिलाओं के लिए छेड़छाड़ होना आम बात हो गई है. वहीं स्टार्स भी इनसे अछूते नहीं रह गए हैं. हाल ही में ‘पंड्या स्टोर’ (Pandya Store) सीरियल में धरा की सासूमा के रोल में नजर आ रहीं एक्ट्रेस कृतिका देसाई खान (Kruttika Desai) भी छेड़छाड़ का शिकार हुई हैं, जिसका वीडियो उन्होंने फैंस के साथ शेयर किया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

एक्ट्रेस के साथ हुई छेड़छाड़

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kruttika Desai🌟 (@kruttika_desai)

धरा की सास यानी कृतिका देसाई खान (Kruttika Desai) ने अपने सोशलमीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, मुझे यकीन नहीं हो रहा है. मैं शूटिंग खत्म करके अपने घर जा रही थी. तभी बाइक सवार तीन लोगों ने मुझे रास्ते में रोक लिया और मेरे ड्राइवर को रुकने के लिए कहा. इसी के साथ उन्होंने दावा किया कि वो मेरी कार में ड्रग्स को सर्च करेंगे. इसीलिए मैंने उनसे आई मांगी और उन्होंने मुझे अपनी नकली आईडी दिखाई. उन लोगों ने मेरे साथ बादतमीजी करनी शुरू कर दी. मैंने उनसे लेडी कॉन्सटेबल को लाने के लिए कहा. जब इन लोगों ने मेरी नहीं सुनी तो मैंने इनकी वीडियो बना ली. ये घटना फिल्मसिटी के पास हुई थी. ये लोग मुझसे रुपए लूटना चाहते थे. जब मैंने हंगामा मचाना शुरू किया तो ये लोग भाग गए. मैं कल इन लोगों की शिकायत पुलिस थाने में करने वाली हूं. मैं आप सबसे कहना चाहती हूं कि इस तरह के फ्रॉड लोगों से सावधान रहें. ये लोग मुंबई की और जगहों पर भी लोगों को लूटने की कोशिश करेंगे.

वीडियो में नजर आए लोग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kruttika Desai🌟 (@kruttika_desai)


एक्ट्रेस की शेयर की गई वीडियो में लीन लोग नजर आ रहे हैं, जो उनसे बहस कर रहे हैं. फैंस और स्टार्स ये वीडियो देखकर हैरान हो गए हैं और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. बता दें, एक्ट्रेस कृतिका देसाई खान 54 साल की हैं और कई हिट सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं. वहीं सीरियल पांड्या स्टोर में भी उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता है.

य़े भी पढ़ें- Anupama के परिवार की बेइज्जती करेगी ‘अनुज की भाभी’, देखें वीडियो

Pandya Store की ‘रावी’ ने ‘शिव’ से खुलेआम किया प्यार का इजहार, देखें पोस्ट

टीवी के कलाकार अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में रहते हैं. जहां औनस्क्रीन कैमेस्ट्री फैंस का दिल जीतती है तो वहीं फैंस स्टार्स की औफस्क्रीन कैमेस्ट्री देखने के लिए बेताब रहते हैं. इसी बीच पांड्या स्टोर (Pandya Store) की रावी (Alice Kaushik) ने फैंस के सामने अपने प्यार का इजहार कर दिया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

रावी ने प्यार का किया इजहार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alice Kaushik (@alicekaushikofficial)

सीरियल ‘पांड्या स्टोर’ (Pandya Store) में रावी के रोल में नजर आने वाली ​​एलिस कौशिक (Alice Kaushik) अपने औनस्क्रीन पति शिव यानी एक्टर कंवर ढिल्लों संग डेटिंग की खबरों के कारण सुर्खियों में रहती हैं. इसी बीच एक्टर कंवर ढिल्लों के बर्थडे सेलिब्रेशन के मौके पर एलिस कौशिक ने सोशल मीडिया पर फैंस के सामने प्यार का इजहार कर दिया है.

ये भी पढ़ें- Anupama: मालविका के धोखे से वनराज को लगी शराब की लत! वीडियो वायरल

पोस्ट में लिखी ये बात

अपने रिलेशनशिप को कूबूल करते हुए एलिस कौशिक ने कंवर ढिल्लों के बर्थडे पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘हम दोनों के मिले हुए एक साल हो गया है. उस दिन के बाद से हम दोनों ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा. तुमको जानना एक खूबसूरत एहसास की तरह है. मैंने तुम्हारे साथ बहुत सी यादें बनाईं हैं, जिसके बाद अब तुम मेरी जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा बन चुके हो. क्या तुम आगे भी मुझे इस तरह से ही सपोर्ट करोगे?’ तुम्हारे आने के बाद मुझे यकीन हुआ है कि भगवान भी मुझसे प्यार करता है. तुम मुझे बहुत परेशान करते हो लेकिन मुझे इस बात का बुरा नहीं लगता. मैं बस तुम्हारे साथ रहना चाहती हूं. तुमने इस मुकाम तक आने के लिए बहुत मेहनत की है. तुम मुझे इंस्पायर करते हो.’

बता दें, सीरियल पांड्या स्टोर में रावी और शिव यानी एलिस कौशिक और कंवर ढिल्लों पति-पत्नी के रोल में नजर आते हैं. फैंस को दोनों की कैमेस्ट्री काफी पसंद आती है. वहीं एक्ट्रेस का ये पोस्ट देखने के बाद फैंस दोनों को बधाई देते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Imlie होगी किडनैप, क्या बचा पाएगा आर्यन

Pandya Store की ऋषिता को मिली रेप की धमकी, जानें क्या है मामला

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सेलेब्स अक्सर ट्रोलिंग का शिकार होते रहते हैं. वहीं कई बार बात इतनी बढ़ जाती है कि सेलेब्स को रेप और जान से मारने की धमकी भी मिलने लगती है. हालांकि सेलेब्स इन ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए भी नजर आते हैं. इसी बीच खबरें हैं कि स्टार प्लस के पौपुलर सीरियल में से एक  ‘पांड्या स्टोर’ (Pandya Store) की एक्ट्रेस सिमरन बुधरुप (Simran Budharup) को रेप और जानलेवा हमले की धमकी मिली है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

शिवि के फैंस के चलते ट्रोल हुईं सिमरन

खबरों की मानें तो हाल ही में  ‘पांड्या स्टोर’ (Pandya Store) की ऋषिता यानी एक्ट्रेस सिमरन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें रेप और जान से मारने की धमकी के मेसेजेस का स्क्रीनशॉट था. वहीं इसके साथ एक वीडियो भी शेयर किया. वहीं इस पोस्ट के साथ कैप्शन में सिमरन बुधरूप (Simran Budharup Instagram) ने लिखा, ‘मुझे इस तरह के मेसेज मिल रहे हैं, जिनमें रेप, जान से मारने की धमकियों के साथ गालियां भी दी जा रही हैं. ये मेसेज मुझे सिर्फ शिवि के फैंस की तरफ से आ रहे हैं. और इस लड़की में इतनी हिम्मत भी नहीं थी कि यह अपना चेहरा भी दिखा पाए. मैं यह सुनिश्चित करूंगी इन बच्चों की यह हरकत इनके मां-बाप तक पहुंचे. क्योंकि मां-बाप को पता होना चाहिए कि उनके बच्चे सोशल मीडिया के नाम पर क्या करते हैं. मुझे इन बच्चों पर बहुत दया आती है. अब वक्त आ चुका है कि इनके खिलाफ शिकायत दर्ज की जाए. तुझे तो मैं ढूंढके रहूंगी.’

ये भी पढ़ें- GHKKPM: श्रुति से होगा भवानी और चौह्वाण परिवार का सामना, देखें वीडियो

नेगेटिव रोल के चक्कर में फंसी एक्ट्रेसेस

सीरियल की बात करें तो ऋषिता सीरियल में नेगेटिव रोल करती हुई नजर आ रही हैं, जिसके चलते उनके चाहने वाले जहां उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं ट्रोलिंग भी करते नजर आ रहे हैं. हालांकि यह पहली बार नहीं है कि किसी एक्ट्रेस को ऐसी धमकी मिली हो इससे पहले गुम हैं किसी के प्यार में की पाखी यानी ऐश्वर्या शर्मा को भी अपने किरदार के चलते ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है.

ये भी पढ़ें- Anupama के सामने वनराज ने तोड़ा समर-नंदिनी का रिश्ता, मिला करारा जवाब

दुल्हन बनीं ‘पांड्या स्टोर’ की ‘धरा’ शाइनी दोशी, वायरल हुईं Wedding Photos

जहां एक तरफ इन दिनों बिग बौस 14 फेम राहुल वैद्य और एक्ट्रेस दिशा परमार की शादी की धूम मची हुई है. तो वहीं ‘पांड्या स्टोर’ (Pandya Store) सीरियल में नजर आ रहीं एक्ट्रेस एक्ट्रेस शाइनी दोशी (Shiny Doshi) ने शादी कर ली है. दरअसल, एक्ट्रेस ने 15 जुलाई को मंगेतर लवेश खैरजानी (Lavesh Khairajani) के साथ प्राइवेट फंक्शन में शादी की रस्में अदा की हैं. आइए आपको दिखाते हैं शादी की खास फोटोज…

शादी में शामिल हुए ये सितारे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

‘पांड्या स्टोर’ (Pandya Store) और ‘जमाई राजा’ (Jamai Raja) जैसे टीवी शोज में नजर आईं एक्ट्रेस शाइनी दोशी (Shiny Doshi) ने मंगेतर लवेश खैरजानी (Lavesh Khairajani) के साथ शादी कर ली है, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं. वहीं इस शादी में उनके खास दोस्त नजर आए, जिनमें कुंडली भाग्य के करण यानी धीरज धूपर और उनकी वाइफ से लेकर एक्ट्रेस प्रणिता पंडित शामिल हुए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @today_serial_gossip

ये भी पढ़ें- नहीं रहीं बालिका वधू की ‘दादी सा’, एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी का निधन

कुछ ऐसा था लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by kanwar❤️ (@_shivixalikan_)

जहां शाइनी दोशी और लवेश की शादी की फोटोज (Shiny Doshi) और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए रही हैं तो वहीं फैंस उनके लुक की भी तारीफें कर रहे हैं. दरअसल, शादी में शाइनी दोशी ने लाल रंग की साड़ी और ज्वैलरी पहनी थी तो वहीं उनके पति लवेश वाइट कुर्ता पजामा और पिंक पगड़ी पहने दिखे.

मेहंदी में जमकर नाचीं एक्ट्रेस

एक्ट्रेस प्रणिता पंडित के द्वारा मिलने वाला कपल शाइनी दोशी और लवेश खैरजानी के चेहरे पर शादी की खुशी देखने को मिली. जहां शादी में दोनों एक दूसरे को किस करते नजर आए तो वहीं मेहंदी सेलिब्रेशन में एक्ट्रेस शाइनी दोशी जमकर डांस करती नजर आईं, जिसकी वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल हो रही है.

ये भी पढ़ें- अनुपमा और बेटी पाखी के रिश्तों में बढ़ी कड़वाहट तो काव्या ने बनाया नया प्लान

All Video Credits- Viral Bhayani

दुल्हन को शादी के जोड़े में देख रोने लगे थे ‘पांड्या स्टोर’ फेम एक्टर, पढ़ें खबर

स्टार प्लस का टीवी सीरियल ‘पांड्या स्टोर’ (Pandya Store) फैंस के दिल में जगह बना रहा है. वहीं सीरियल के सितारे भी इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसी बीच  ‘पांड्या स्टोर’ (Pandya Store) एक्टर अक्षय खरोड़िया (Akshay Kharodia) की शादी की फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं. वहीं इस शादी से जुड़े कुछ किस्से भी फैंस को पसंद आ रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं एक्टर अक्षय खरोड़िया की शादी की फोटोज…

 देहरादून में हुई शादी

टीवी शो ‘पांड्या स्टोर’ (Pandya Store) में नजर आ रहे ऐक्टर अक्षय खरोड़िया (Akshay Kharodia ties knot) ने गर्लफ्रेंड दिव्या पुनेठा (Divya Punetha) से 19 जून को देहरादून में शादी की है. हालांकि कोरोना के कारण शादी में केवल 10 परिवार के लोग ही शामिल हुए. वहीं फैंस ने एक्टर को बधाई देने के लिए सोशलमीडिया पर कई फोटोज और वीडियो का कोलाज बनाकर फोटोज वायरल कर दी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kharodia (@akshay_kharodia)

ये भी पढ़ें- कपिल शर्मा ने पहली बार शेयर की बेटे की फोटो, अनायरा संग आए नजर

दुल्हन को शादी के जोड़े में देखकर इमोशनल हुए एक्टर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by shivi (@_pandya_store_8_fp)

शादी की वायरल फोटोज के बीच एक इंटरव्यू में अक्षय खरोड़िया ने अपनी शादी के बारे में बताया कि अपने प्यार दिव्या को दुलहन के जोड़े में देखकर वह इमोशनल हो गए थे. वहीं शादी की बात करते हुए एक्टर ने बताया कि ‘शादी मेरी उम्मीदों से भी कहीं ज्यादा अच्छी तरह से हुई. मेरी और दिव्या की फैमिली ने खूब इंजॉय किया. हालांकि शादी में सिर्फ 10 ही लोग मौजूद थे, जिनमें 5 मेरी तरफ से और 5 दिव्या की तरफ से थे.

शादी के लिए किया ये काम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kharodia (@akshay_kharodia)

कोरोना में शादी को लेकर अक्षय खरोड़िया ने बताया कि उन्होंने और दिव्या ने अपनी शादी में कुछ अलग और हटकर किया. दरअसल, अक्षय ने अपनी शादी के वचन खुद लिखे और एक-दूसरे से निभाने का वादा किया. वहीं शूटिंग से वक्त निकालने वाले एक्टर अक्षय ने बताया कि उन्हें शादी के लिए सिर्फ 7 दिनों की छुट्टी मिली है और शादी के तुरंत बाद ही वह अपने शो ‘पांड्या स्टोर’ की शूटिंग में बिजी हो जाएंगे. इसलिए उन्होंने अभी हनीमून का भी कोई प्लान नहीं बनाया है.

ये भी पढे़ं- अनुपमा के घरवालों की लाइफ में हलचल मचाएगी नई एंट्री, काव्या का है नया प्लान

बता दें, पांड्या स्टोर में देव के रोल में नजर आ रहे एक्टर अक्षय खरोड़िया की रील लाइफ में भी शादी हो चुकी है, जिसके चलते सीरियल में नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं.

रियल लाइफ में काफी बोल्ड है पंड्या स्टोर की धरा, फोटोज देख हो जाएंगे हैरान

स्टार प्लस का सीरियल पांड्या स्टोर इन दिनों काफी सुर्खियों बटोर रहा है. सीरियल की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. वहीं इसमें नजर आने वाली धरा के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस शाइनी दोशी की फैन फौलोइंग बढ़ती जा रही है. वहीं खबरे हैं कि संस्कारी बहू के रोल में नजर आने वाली धरा यानी शाइनी दोशी जल्द शादी करने वाली हैं, जिसके सोशलमीडिया पर उनकी फोटोज वायरल हो रही हैं. हालांकि आज हम एक्ट्रेस शाइनी दोशी की लव लाइफ या नहीं प्रोफेशनल लाइफ की नहीं बल्कि उनकी बोल्डनेस और फैशन की करेंगे. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

धरा से काफी अलग हैं शाइनी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by shiny doshi (@shinydoshi15)

सीरियल पांड्या स्टोर में संस्कारी बहू के रोल में नजर आने वाली धरा काफी बोल्ड हैं. वह आए दिन अपनी हौट और स्टाइलिश फोटोज सोशलमीडिया पर शेयर करती हैं, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं. वहीं पार्टी हो या वेकेशन हर ओकेजन पर उनका अलग अंदाज देखने को मिलता है. हालांकि हर लुक में वह बेहद खूबसूरत नजर आती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by shiny doshi (@shinydoshi15)

ये भी पढ़ें- एकता कपूर की ‘नागिन’ बनने के लिए परफेक्ट है Niyati Fatnani, स्टाइल के मामले में किसी से कम नहीं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lavesh Khairajani (@lavesh_k)

कूल लुक करते हैं फौलो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by shiny doshi (@shinydoshi15)

समर में हर कोई कूल और कंफरटेबल लुक ट्राय करना पसंद करता है. वहीं धरा यानी शाइनी भी अपने समर कलेक्शन में कूल और सिंपल ड्रैसेस कैरी करना पसंद करती हैं. हालांकि वह सिंपल लुक को भी स्टाइलिश बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by shiny doshi (@shinydoshi15)

बौयफ्रेंड संग लुक होता है खास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by shiny doshi (@shinydoshi15)

एक्ट्रेस शाइनी दोशी के समर कलेक्शन में फ्लावर प्रिंट पैटर्न देखने को मिलता है. वह आए दिन फ्लावर प्रिंट ड्रैस हो या गाउन, ट्राय करती हुईं नजर आती हैं. हालांकि बौयफ्रेंड संग जब वह क्वालिटी टाइम बिताती हैं तब भी उनका फ्लावर पैटर्न लव देखने को मिलता है.

फैशन के मामले में कम नहीं हैं शाइनी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by shiny doshi (@shinydoshi15)

साड़ी हो या ड्रैस, हर लुक में शाइनी दोशी का लुक देखने लायक होता है. फैंस उनके हर लुक को पसंद करते हैं. वहीं सीरियल में उनका धरा लुक भी फैंस को काफी पसंद आता है. लेकिन समर कलेक्शन के लिए शाइनी का ये कलेक्शन बेहद काम का साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें- दूसरी शादी के लिए ज्वाला गुट्टा ने चुना था शाही जोड़ा, फोटोज हुई वायरल

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें