Pandya Store के ‘शिवा और रावी’ ने बताई असली लव स्टोरी, ऐसे हुई थी शुरुआत

स्टार प्लस के सीरियल ‘पंड्या स्टोर’ की कहानी जीतना दर्शकों को पसंद आती है उतनी है शो में मौजूद लव स्टोरी फैंस का दिल जीतती है. वहीं अगर शो में नजर आने वाली जोड़ी रियल लाइफ में भी साथ हो तो वह फैंस के लिए सोने पर सुहागा वाली बात हो जाती है. इसी बीच शिवा और रावी पांड्या के रोल में नजर आने वाले एक्टर कंवर ढिल्लों (Kanwar Dhillon) और एलिस कौशिक (Alice Kaushik) की डेटिंग की खबरों के बीच एक्टर ने अपनी लव स्टोरी बयां कर दी है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

सेट पर हुई पहली मुलाकात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alice Kaushik (@alicekaushikofficial)

एक्ट्रेस एलिस कौशिक (Alice Kaushik) संग अपनी लव स्टोरी बताते हुए एक इंटरव्यू में एक्टर कंवर ढिल्लों (Kanwar Dhillon) ने कहा “हम दोनों सीरियल के सेट पर मिले थे. जहां वह अपने मॉक शूट के लिए आईं थी, जिसके बाद दोनों ने शूटिंग शुरू कर दी थी. उन्होंने मुझे बताया कि उनकी मम्मी एलिस इन वंडरलैंड देखती थीं, जिसकी वजह से उन्होंने मेरा नाम एलिस रखा. इस बात पर मैंने एक जोक कहा था कि शुक्र है कि मेरी मां ने ‘फिल्नस्टोंस और स्कूबी ढिल्लों’ नहीं रखा, क्योंकि उन्होंने कभी भी वो शो नहीं देखे.”

ऐसे शुरु हुई लव स्टोरी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alice Kaushik (@alicekaushikofficial)

इसके अलावा एक्ट्रेस एलिस ने बताया कि सेट पर पहली मुलाकात के बाद उनकी बातचीत का दौर शुरु हुआ. और मुझे लगता है कि सब चीजें किसी न किसी कारण की वजह से होती है और इसी वजह से मैंने कुछ दिनों बाद शूटिंग शुरू की थी. वह मुझे पूरे दिन हंसाता था और मुझे उनकी आवाज बहुत पसंद है. शो में ऐसे कई सीन थे, शो में कपल होने के कारण रावी और शिवा के कैरेक्टर में हमें आंखों में देखना होता था. लेकिन कंवर के साथ यह ऑर्गेनिक था.” वहीं प्रपोजल के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि “जब हम गजनेर में शूटिंग कर रहे थे तो उन्होंने उस वक्त मुझे प्रपोज किया था. वह ज्यादा कुछ रोमांटिक नहीं कर पाए थे, लेकिन उन्हें मेरी पसंद के बारे में सबकुछ मालूम था. उन्होंने मुझे गुलाब का फूल दिया और मुझे प्रपोज किया, जिससे मैं बहुत खुश हो गई.”

फैंस को पसंद है कैमेस्ट्री

सीरियल पांड्या स्टोरी की बात करें तो शिवा और रावी की कैमेस्ट्री फैंस को काफी पसंद है. वहीं दोनों को फैंस साथ देखने का इंतजार करते हैं और रोमांटिक सीन्स देखने के लिए बेताब रहते हैं.

ट्रोलिंग के बीच छाया Pandya Store की एक्ट्रेस का नया अंदाज, फोटोज वायरल

टीवी सीरियल ‘पांड्या स्टोर'(Pandya Store) की एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप (Simran Budharup) को इन दिनों ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है है. एक्ट्रेस के नेगेटिव किरदार के चलते ट्रोलर्स उन्हें रेप की धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने धमकी की शिकायत पुलिस में कर दी है और ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है, जिसके चलते वह सुर्खियों में हैं. लेकिन आज हम उनके ट्रोलिंग या सीरियल की नहीं बल्कि एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप के फैशन की बात करेंगे. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

सीरियल में दिखती हैं स्टाइलिश

पांड्या स्टोर में अपने नेगेटिव किरदार में सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप अपने लुक का बेहद ख्याल रखती हैं. वहीं सीरियल में एक से बढ़कर एक लुक में नजर आती हैं. फैंस को एक्ट्रेस का इंडियन हो या वेस्टर्न हर अंदाज पसंद आता है.

औफस्क्रीन है कुछ ऐसा लुक

सीरियल में जहां इंडियन अवतार में नजर आने वाली एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप औफस्क्रीन हॉट अंदाज में नजर आती हैं. वहीं ड्रैसेस हो या वेस्टर्न लुक के अलग-अलग अंदाज हर किसी में एक्ट्रेस फैंस के बीच छाई रहती हैं. हालांकि एक्ट्रेस के फैंस उन्हें इंडियन अवतार में देखना ज्यादा पसंद करते हैं.

धरा को देती हैं टक्कर


सीरियल पांड्या स्टोर में धरा यानी शाइनी दोशी के फैशन को एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप टक्कर देती नजर आती हैं. एक से बढकर एक आउटफिट में एक्ट्रेस का लुक फैंस को बेहद पसंद आता है. फैंस उन्हें नए-नए लुक में देखकर अपना दिल हार बेठते हैं.

बता दें, सीरियल पांड्या स्टोर में अपने रोल के चलते आए दिन सुर्खियों में रहती हैं. वहीं नेगेटिव किरदार के कारण एक्ट्रेस को ट्रोलर्स की खरी खोटी सुननी पड़ती हैं. हालांकि वह पहली एक्ट्रेस नहीं हैं, जो ट्रोलर्स के निशाने पर आई हैं. इससे पहले गुम हैं किसी के प्यार में की पाखी के रोल को निभाने वाली एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा भी रेप की धमकी और ट्रोलिंग का शिकार हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- इन 5 स्टाइल से बनाएं साड़ी को मौडर्न

Pandya Store: धरा की सासूमां के साथ हुई छेड़छाड़, एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो

महिलाओं के लिए छेड़छाड़ होना आम बात हो गई है. वहीं स्टार्स भी इनसे अछूते नहीं रह गए हैं. हाल ही में ‘पंड्या स्टोर’ (Pandya Store) सीरियल में धरा की सासूमा के रोल में नजर आ रहीं एक्ट्रेस कृतिका देसाई खान (Kruttika Desai) भी छेड़छाड़ का शिकार हुई हैं, जिसका वीडियो उन्होंने फैंस के साथ शेयर किया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

एक्ट्रेस के साथ हुई छेड़छाड़

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kruttika Desai🌟 (@kruttika_desai)

धरा की सास यानी कृतिका देसाई खान (Kruttika Desai) ने अपने सोशलमीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, मुझे यकीन नहीं हो रहा है. मैं शूटिंग खत्म करके अपने घर जा रही थी. तभी बाइक सवार तीन लोगों ने मुझे रास्ते में रोक लिया और मेरे ड्राइवर को रुकने के लिए कहा. इसी के साथ उन्होंने दावा किया कि वो मेरी कार में ड्रग्स को सर्च करेंगे. इसीलिए मैंने उनसे आई मांगी और उन्होंने मुझे अपनी नकली आईडी दिखाई. उन लोगों ने मेरे साथ बादतमीजी करनी शुरू कर दी. मैंने उनसे लेडी कॉन्सटेबल को लाने के लिए कहा. जब इन लोगों ने मेरी नहीं सुनी तो मैंने इनकी वीडियो बना ली. ये घटना फिल्मसिटी के पास हुई थी. ये लोग मुझसे रुपए लूटना चाहते थे. जब मैंने हंगामा मचाना शुरू किया तो ये लोग भाग गए. मैं कल इन लोगों की शिकायत पुलिस थाने में करने वाली हूं. मैं आप सबसे कहना चाहती हूं कि इस तरह के फ्रॉड लोगों से सावधान रहें. ये लोग मुंबई की और जगहों पर भी लोगों को लूटने की कोशिश करेंगे.

वीडियो में नजर आए लोग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kruttika Desai🌟 (@kruttika_desai)


एक्ट्रेस की शेयर की गई वीडियो में लीन लोग नजर आ रहे हैं, जो उनसे बहस कर रहे हैं. फैंस और स्टार्स ये वीडियो देखकर हैरान हो गए हैं और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. बता दें, एक्ट्रेस कृतिका देसाई खान 54 साल की हैं और कई हिट सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं. वहीं सीरियल पांड्या स्टोर में भी उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता है.

य़े भी पढ़ें- Anupama के परिवार की बेइज्जती करेगी ‘अनुज की भाभी’, देखें वीडियो

Pandya Store की ऋषिता को मिली रेप की धमकी, जानें क्या है मामला

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सेलेब्स अक्सर ट्रोलिंग का शिकार होते रहते हैं. वहीं कई बार बात इतनी बढ़ जाती है कि सेलेब्स को रेप और जान से मारने की धमकी भी मिलने लगती है. हालांकि सेलेब्स इन ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए भी नजर आते हैं. इसी बीच खबरें हैं कि स्टार प्लस के पौपुलर सीरियल में से एक  ‘पांड्या स्टोर’ (Pandya Store) की एक्ट्रेस सिमरन बुधरुप (Simran Budharup) को रेप और जानलेवा हमले की धमकी मिली है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

शिवि के फैंस के चलते ट्रोल हुईं सिमरन

खबरों की मानें तो हाल ही में  ‘पांड्या स्टोर’ (Pandya Store) की ऋषिता यानी एक्ट्रेस सिमरन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें रेप और जान से मारने की धमकी के मेसेजेस का स्क्रीनशॉट था. वहीं इसके साथ एक वीडियो भी शेयर किया. वहीं इस पोस्ट के साथ कैप्शन में सिमरन बुधरूप (Simran Budharup Instagram) ने लिखा, ‘मुझे इस तरह के मेसेज मिल रहे हैं, जिनमें रेप, जान से मारने की धमकियों के साथ गालियां भी दी जा रही हैं. ये मेसेज मुझे सिर्फ शिवि के फैंस की तरफ से आ रहे हैं. और इस लड़की में इतनी हिम्मत भी नहीं थी कि यह अपना चेहरा भी दिखा पाए. मैं यह सुनिश्चित करूंगी इन बच्चों की यह हरकत इनके मां-बाप तक पहुंचे. क्योंकि मां-बाप को पता होना चाहिए कि उनके बच्चे सोशल मीडिया के नाम पर क्या करते हैं. मुझे इन बच्चों पर बहुत दया आती है. अब वक्त आ चुका है कि इनके खिलाफ शिकायत दर्ज की जाए. तुझे तो मैं ढूंढके रहूंगी.’

ये भी पढ़ें- GHKKPM: श्रुति से होगा भवानी और चौह्वाण परिवार का सामना, देखें वीडियो

नेगेटिव रोल के चक्कर में फंसी एक्ट्रेसेस

सीरियल की बात करें तो ऋषिता सीरियल में नेगेटिव रोल करती हुई नजर आ रही हैं, जिसके चलते उनके चाहने वाले जहां उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं ट्रोलिंग भी करते नजर आ रहे हैं. हालांकि यह पहली बार नहीं है कि किसी एक्ट्रेस को ऐसी धमकी मिली हो इससे पहले गुम हैं किसी के प्यार में की पाखी यानी ऐश्वर्या शर्मा को भी अपने किरदार के चलते ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है.

ये भी पढ़ें- Anupama के सामने वनराज ने तोड़ा समर-नंदिनी का रिश्ता, मिला करारा जवाब

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें