ब्रेकअप की खबरों के बीच मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आए ‘प्रेरणा’ के ‘अनुराग’, देखें फोटोज

टीवी के नए ‘अनुराग’ यानी पार्थ समथान अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में पार्थ और उनकी को स्टार एरिका फर्नांडीज के ब्रेकअप की खबरे सामने आई थीं. वहीं अब सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज में गणेश चतुर्थी के मौके पर पार्थ मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आ रहे हैं. आइए आपको बताते कौन है मिस्ट्री गर्ल…

ट्रैफिक में ऐसे फंसे पार्थ

पार्थ बीती रात पूजा मनाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन वह ट्रैफिक में काफी देर तक फंसे रहे. वहीं ट्रैफिक में इंतजार करते-करते सेल्फी लेते नजर आए.

parth-samthaan

ये भी पढ़ें- बौयफ्रेंड संग क्वौलिटी टाइम बिताती नजर आईं हिना, देखें फोटोज

पार्थ के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल

एक मिस्ट्री गर्ल के साथ पार्थ भी गणेश चतुर्थी का उत्सव मनाने पहुंचे थे. पार्थ और इस मिस्ट्री गर्ल की फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

कौन है ये मिस्ट्री गर्ल

parth

पार्थ के साथ दिखने वाली ये मिस्ट्री गर्ल कोई और नहीं बल्कि ईशान्या महेश्वरी है. ईशान्या कई तेलुगू फिल्मों में एक्ट्रेस के तौर पर नजर आ चुकी है.

करण वाही भी आए नजर

karan-wahi

ईशान्या के गणपति पूजा में सिर्फ पार्थ ही नहीं बल्कि एक्टर करण वाही भी शामिल हुए, वहीं ईशान्या के साथ करण फोटोज खिचवातीं नजर आई.

पार्थ ने शेयर की ये फोटो

 

View this post on Instagram

 

A blissful festival ? Ganpati bappa maurya #aboutyesterday❤

A post shared by Parth Samthaan (@the_parthsamthaan) on

दरअसल पार्थ बीती रात अपने कई दोस्तों के होस्ट किए गए पूजा में शामिल हुए थे और इस दौरान ली गई फोटोज का कोलाज बनाकर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.

ये भी पढ़ें- ‘नायरा-कार्तिक’ ने ऐसे मनाया 3000 एपिसोड्स का जश्न

बता दें, हाल ही में पार्थ और एरिका का ब्रेकअप हो गया था, जिसके बाद पार्थ देश से बाहर वेकेशन के लिए चले गए थे. वहीं दोनों का ब्रेकअप को लेकर कोई बयान सामने नही आया है और दोनो साथ में सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के’ की शूटिंग में बिजी है.

पुरानी ‘कोमोलिका’ से डरे ‘अनुराग-प्रेरणा’, वीडियो वायरल

सीरियल क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर के आइकौनिक टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी का’ का रीबूट वर्जन यानी ‘कसौटी जिंदगी का 2’ लोगों के बीच खासा पौपुलर हो रहा है. वहीं शो के ‘अनुराग-प्रेरणा’ यानी पार्थ समथान और एरिका फर्नौंडिस की जोड़ी भी लोगों के बीच पौपुलर हो गई है. हाल ही में पार्थ और एरिका ‘नच बलिए 9’ के सेट पर पहुंचे, जिसके बाद पुरानी ‘कोमोलिका’ यानी उर्वशी ढोलकिया अपने ‘कोमोलिका’ के कैरेक्टर में अनुराग प्रेरणा को परेशान करती नजर आईं. आइए आपको बताते हैं पूरा किस्सा…

नच बलिए 9 के सेट पर पहुंचे ‘अनुराग-प्रेरणा’

‘कसौटी जिंदगी की 2’ के एक्टर्स पार्थ समथान हाल ही में अपनी को-स्टार एरिका फर्नांडिस के साथ ‘नच बलिए 9’  के सेट पर पहुंचे थे, जिसमें टीवी की दुनिया की ओरिजनल ‘कोमोलिका’ उर्वशी ढोलकिया प्रतियोगी के तौर पर नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- शादी के 2 महीने बाद हनीमून पर नुसरत जहां, फोटोज वायरल

”कोमोलिका” के कैरेक्टर में आई उर्वशी

उर्वशी ढोलकिया ने आज के जमाने के अनुराग और प्रेरणा को सेट पर देखा, वैसे ही उनके अंदर की कोमोलिका जाग उठी और सेट पर सभी की सांसे थम गई, जिसके बाद ‘कोमोलिका’ के अवतार में ‘अनुराग और प्रेरणा’ को परेशान करना शुरू कर दिया.

सोशल मीडिया पर उर्वशी ने शेयर की वीडियो

उर्वशी ढोलकिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है. उर्वशी ने ये वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘भरोसा रखिए ‘कोमोलिका’ ‘अनुराग’ को कभी भी नहीं छोड़ेगी…’ के कैप्शन के साथ शेयर किया है. वीडियो में ‘अनुराग और प्रेरणा’ दोनों मिलकर भी असली ‘कोमोलिका’ का सामना नहीं कर पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाली तीज पर सामने आई नुसरत जहां की ये फोटोज, दिखा रोमांटिक 

बता दें, ‘कसौटी जिंदगी की सीजन 2’ की बात की जाए तो यह औडियंस के बीच काफी पौपुलर हो रहा है. शो हर हफ्ते टीआरपी लिस्ट में भी अपनी जगह बनाने में कामयाब हो रहा है. वहीं ‘कोमोलिका’ के कैरेक्टर में हिना खान भी औडियंस के बीच जगह बना चुकी हैं. साथ ही अब ‘मिस्टर बजाज’ यानी करण सिंह ग्रोवर भी लोगों को अपनी ओर अट्रेक्ट करने में कामयाब हो रहे हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें